समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे जोड़े?| Samagra ID Me Aadhar Number Kaise Jode

मध्य प्रदेश सरकार से नागरिको को अपने परिवार की समग्र आईडी एवं परिवार के मेंबर्स की आईडी मिल रही है। इस समग्र आईडी से प्रदेश सरकार की विभिन्न लाभकारी स्कीमो का फायदा आसानी से मिल जाता है। किन्तु इन सभी योजना के लाभार्थी बनने के लिए नागरिको को अपनी समग्र आईडी से अपने आधार नम्बर को लिंक करना अनिवार्य है।

समग्र आईडी धारक बहुत आसान प्रक्रिया से अपने आधार नम्बर को अपनी समग्र आईडी से जोड़ सकते है। मध्य प्रदेश सरकार ने नागरिको को समग्र आईडी से अपना आधार नम्बर जोड़ने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम दिए है। इस प्रकार से नागरिक अपनीसमग्र आईडी से घर बैठे ही अपना आधार नम्बर जोड़ सकते है।

इस लेख के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश समग्र आईडी में अपना आधार नम्बर लिंक करने की प्रक्रिया, जरुरी दस्वावेज एवं अन्य जरुरी डिटेल्स इत्यादि की जानकारी दी जा रही है।

Samagra ID Se Aadhar Number Jodna  - समग्र आईडी में आधार नंबर जोड़ना
Samagra ID Se Aadhar Number Jodna

समग्र आईडी में आधार नंबर जोड़ना

मध्य प्रदेश सरकार ने समग्र पोर्टल शुरू करके नागरिको को एक विशिष्ट पहचान आईडी दी है। यह आईडी राज्य के नागरिको को बहुत सी सरकारी सेवाओं का लाभ देती है। साथ ही नागरिको को अपनी इस समग्र आईडी में आधार नम्बर को लिंक करने की भी जरूरत पड़ती है।

ये काम न होने पर समग्र आईडी से योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते है। प्रदेश सरकार ने कुछ सरल सी प्रक्रिया से समग्र आईडी में आधार नम्बर जोड़ने की सुविधा दी है। मध्य प्रदेश सरकार श्रम सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दे रही है।

समग्र आईडी में आधार नंबर लिंक

लेख का विषयसमग्र आईडी से आधार नम्बर लिंक करना
सम्बंधित मिशनसमग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, एमपी
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यसमग्र आईडी में आधार नम्बर जोड़ना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://samagra.gov.in/

समग्र आईडी में आधार नंबर जोड़ने के लाभ

  • आधार नम्बर लिंक होने के बाद सभी सरकारी योजनाओं के लाभ मिल सकेंगे।
  • आधार के समग्र आईडी से लिंक होने से ऑनलाइन ही आधार नम्बर की सहायता से समग्र आईडी की ट्रैकिंग हो सकेगी।
  • समग्र आईडी में लिंक आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में सरकारी स्कीमो की लाभ राशि प्राप्त होगी।
  • बायोमेट्रिक एवं फिंगरप्रिंट से सत्यापित हुए आधार कार्ड ही समग्र पोर्टल आईडी से लिंक करने होते है।

समग्र आईडी से आधार नम्बर जोड़ने में जरुरी प्रमाण-पत्र

  • 9 अंको की समग्र सदस्य आईडी
  • आधार संख्या
  • पंजीकृत मोबाइल नम्बर
  • बायोमैट्रिक और फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन की जरूरत हो सकती है।

समग्र आईडी में ऑनलाइन आधार नंबर लिंक करना

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए।
  • होम पेज पर ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ सेक्शन में “e-KYC करें” विकल्प को चुने। Choose e-KYC option
  • नए पेज में आधार नम्बर को समग्र आईडी से लिंक करने दिशा-निर्दशों को सही से पढ़ लें।
  • नीचे बॉक्स में अपनी 9 अंको की समग्र आईडी को प्रविष्ट करें।Entering samgr id and capcha code
  • दूसरे बॉक्स में एक बार फिर से समग्र आईडी और कैप्चा कोड दर्ज़ करके “खोजे” बटन दबा दें।
  • यहाँ उस ही सदस्य की समग्र आईडी दर्ज़ करें जिसमे आधार नम्बर लिंक करना है।
  • समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • ओटीपी को सही प्रकार से सत्यापित करने के बाद आधार e-KYC शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी।
  • नए पेज में जिस सदस्य की समग्र आईडी से आधार अपडेट करना है उसी का आधार नम्बर दर्ज़ करें।
  • फिर नीचे दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज़ करके “Request OTP From Adhaar” बटन दबा दें। Entering adhaar number and capcha code
  • अब दर्ज़ किये आधार कार्ड के मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • मिले ओटीपी को “OTP Received on Your Mobile” के बॉक्स में दर्ज़ करे।
  • फिर दिख रहे कैप्चा कोड को टाइप करके “SUBMIT” बटन दबा दें। Seeding otp number

समग्र आईडी से आधार नम्बर लिंक करने की ऑफलाइन प्रक्रिया

इसके लिए सबसे पहले समग्र ई-केवाईसी सीएससी केंद्र में जाए। सीएससी सेन्टर में अपना आधार कार्ड, आधार में लिंक मोबाइल नम्बर, समग्र आईडी और समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नम्बर साथ लेकर जाना है।

जन सेवा केंद्र में अपने सभी प्रमाण पत्र दें दे और उनको अपना आधार नम्बर समग्र आईडी से लिंक करने के लिए कहे। इन सभी प्रमाण-पत्रों के साथ सीएससी केंद्र के कर्मचारी आपका आधार नम्बर बिना किसी परेशानी के 10 मिनट में समग्र आईडी से लिंक कर देंगे। ध्यान रहे सीएससी सेण्टर में आपको कुछ फीस भी देनी होगी।

समग्र आईडी में आधार नंबर जोड़ने से सम्बंधित प्रश्न

समग्र आईडी से आधार लम्बे कैसे लिंक करें?

इसके लिए समग्र पोर्टल पर जाकर ‘e-KYC करें’ विकल्प चुनकर जरुरी डिटेल्स एवं ओटीपी को दर्ज़ करना है।

आधार नम्बर को समग्र आईडी से क्यों लिंक करना है?

समग्र आईडी के लिए मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी से आधार नम्बर लिंक होना अनिवार्य है।

आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करने में जरुरी प्रमाण-पत्र क्या है ?

समग्र आईडी से आधार लिंक करने में नागरिक का आधार कार्ड, इससे लिंक मोबाइल नम्बर और समग्र आईडी, इससे लिंक मोबाइल नम्बर की जरुरत होती है।

Leave a Comment

Join Telegram