प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे – कैसे संपर्क करे : यहाँ जानें विस्तार से (Pradhanmantri Ko Patra Kaise Likhe)

प्रधानमंत्री को पत्र – दुनियाभर में डिजिटल क्रांति के बाद पत्र लेखन एक दुर्लभ कला है और बात प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की तो यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के अंतर्गत लिखा जाता है। पीएम को पत्र लिखने का मुख्य उद्देश्य अपनी समस्या को बताकर उसके जल्दी समाधान की कोशिश करना है। किन्तु अधिकतर भारतीय नागरिक यह नहीं जानते है कि प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का सही तरीका क्या है। एक आधिकारिक पत्र में आपको शब्दों के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को अपनी सभी बातें विस्तार से बतानी होती है। यदि पत्र सही तरीके से लिखा गया हो तो यह पढने वाले व्यक्ति पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

Pradhanmantri Ko Patra Kaise Likhe - प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे
Pradhanmantri Ko Patra Kaise Likhe

Table of Contents

प्रधानमंत्री को पत्र

भारत के प्रधानमन्त्री एक विशेषाधिकार प्राप्त व्यक्ति है उनसे बहुत से लोग मिलने की इच्छा रखते है किन्तु समय के अभाव में पीएम सभी लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं कर सकते है। ऐसी स्थिति में पत्र एक अच्छा माध्यम हो सकता है अपनी बात या समस्या को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए। इस लेख के अंतर्गत आपको देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के विषय में जानकारी दी जाएगी।

प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखना है?

PM Ko Letter Kaise Likhe

प्रेषक

किसी भी पत्र को लिखते समय भेजने वाले के विषय में जानकारी देना अनिवार्य है। और प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में प्रेषक की जानकारी देना अति आवश्यक हो जाता है। प्रेषक के अंतर्गत आपको अपना पता एवं मोबाइल नंबर लिखना है। इसी के अनुसार आवश्यकता होने पर आपसे संपर्क किया जायेगा।

शिकायती पत्र का हिंदी प्रारूप

यदि आप किसी शिकायत के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखना चाहते है तो आपको एक विशेष प्रारूप में पत्र को लिखा होगा। इसके लिए नीचे एक प्रारूप का उदाहरण दिया जा रहा है –

सेवा में,

माननीय प्रधानमंत्री जी,

विषय – इस स्थान पर आपको पत्र लिखने का मुख्य कारण लिखा है।

माननीय महोदय,

यहाँ पर आपने अपनी शिकायत के विषय में विस्तृत जानकारी लिखनी है। इस जगह पर आपने अपनी शिकायत को प्रधानमंत्रीजी को अच्छे से समझाना है। आप किसी भी भाषा में अपना पत्र लिख सकते है किन्तु आपको यह ध्यान रखना है कि आपकी भाषा के शब्द एवं वाक्य सरल एवं सुलझे हुए होने चाहिए। आपको अपने विषय को एकदम सटीक एवं सरल शब्दों में रखना है जिससे प्रधानमंत्री आपकी बात के तर्क को अच्छे से समझ सकें।

धन्यवाद

(आपके हस्ताक्षर)

(आपका नाम)

(पत्राचार पता)

(आपका मोबाइल नंबर/ फ़ोन नंबर)

प्रधानमंत्री को पत्र भेजने का पता

प्रधानमंत्री को पत्र भेजने का पता निम्न प्रकार से होगा –

  • आवासीय पता – श्री नरेंद्र मोदी, 7 लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली 110001, भारत
  • कार्यालय पता – पीएमओ, ई ब्लॉक, सेन्ट्रल सेकट्रियल, नई दिल्ली 110011, भारत
  • संसद – संसद घर कमरा संख्या 1, दक्षिण ब्लॉक, रायसीना हिल्स, नई दिल्ली 110011, भारत

प्रधानमंत्री को संपर्क करने के अन्य माध्यम

आवश्यकता होने पर आप प्रधानमंत्री को निम्न अन्य तरीकों से भी संपर्क कर सकते है –

  • प्रधानमंत्रीजी का कार्यालय फ़ोन नंबर – +91-1123012312
  • प्रधानमंत्रीजी का फैक्स नंबर – +91-1123019545, 2301685
  • फेसबुक – www.facebook.com/narendramodi
  • ट्वीटर : https://twitter.com/narendramodi
  • गूगल प्लस: plus.google.com/+NarendraModi

ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र लिखना

आप चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से भी प्रधानमंत्री को पत्र को भेज सकते है, ऑनलाइन पत्र लिखने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपने प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmindia.gov.in/hi/ को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की ओर “प्रधानमंत्री को लिखें” विकल्प को चुनना है।प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे - कैसे संपर्क करे : यहाँ जानें विस्तार से (Pradhanmantri Ko Patra Kaise Likhe)
  • नए वेब पेज पर अपने मांगी जा रही डिटेल्स को दर्ज़ करना है।
  • यहाँ पर आपने मोबाइल नंबर, ईमेल, कॅप्टचा कोड दर्ज़ कर दें और “ओटीपी प्राप्त करें” बटन को दबा दें।प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे - कैसे संपर्क करे : यहाँ जानें विस्तार से - pradhanmantri ko patra kaise likhe - filling details and get otp
  • इसके बाद आपको शिकायत कैटेगरी को चुनना है।
  • अब दिए हुए बॉक्स में अपनी शिकायत अथवा अन्य बात (अपना नाम, पोस्टल पता, प्रदेश) को विस्तृत रूप से लिख दें।
  • आप यहाँ पर अपनी शिकायत/ सुझाव को पीडीएफ प्रारूप की फाइल में भी अपलोड कर सकते है।
  • प्रदर्शित हो रहे कॅप्टचा कोड को सही स्थान पर टाइप कर दें।
  • अब अंतिम रूप से अपने पत्र को अच्छे से चेक कर लें और “Submit” कर दें।
  • पत्र को सब्मिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर पत्र की सभी डिटेल्स प्राप्त होगी।
  • आपके द्वारा लिखे गए पत्र की शिकायत एवं सुझाव पर जो कार्यवाही हो रही है, इसके बारे में भी आपको एसएमएस ईमेल से नोटिस आते रहेंगे।

यह भी पढ़ें :- PM Modi Health Card – पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2022

प्रधानमंत्री को पत्र लिखते समय इन बिंदुओं पर ध्यान दें

  • पत्र में सिर्फ जरुरी बातों को ही शामिल करें।
  • अपने पत्र में किसी भी प्रकार की गलत जानकारी को शामिल न करें।
  • यदि आपकी परेशानी थोड़ी बड़ी है तो इसको बिंदुवार तरीके से लिखे इससे उसे समझने में आसानी हो जाएगी।
  • अपने पत्र में अपने सम्बन्ध में पूरी जानकारी जैसे – अपना नाम, पता, तारीख एवं मोबाइल नंबर आदि को जरूर दें।
  • यदि पत्र का विषय किसी विभाग से जुड़ा है तो आपको पत्र में इस विभाग की सही जानकारी देनी चाहिए।
  • प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में उनके पते को सही प्रकार से लिखना चाहिए।

प्रधानमंत्रीजी के सोशल मिडिया एकाउंट्स

यदि आप सोशल मिडिया पर सक्रीय हो तो आप विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी शिकायत और सुझाव पीएम तक पहुँचा सकते हो। ये सभी सोशल मिडिया पते निम्न प्रकार से है –

  • प्रधानमन्त्रीजी के कार्यालय का ट्वीटर अकाउंट पता – twitter.com/PMOIndia
  • प्रधानमंत्रीजी का ट्वीटर अकाउंट पता – twitter.com/narendramodi
  • मोदीजी का एंड्राइड ऐप – Narendra Modi App

प्रधानमंत्री को पत्र सम्बंधित प्रश्न

प्रधानमंत्री जी को ईमेल कैसे लिखना है?

आपको ईमेल भेजने के लिए पीएम इण्डिया वेबपोर्टल को ओपन करके “प्रधानमंत्री को लिखें” विकल्प को चुनना है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद अपनी बात भेजनी है।

प्रधानमंत्री को पत्र के अतिरिक्त किन माध्यमों से शिकायत भेज सकते है?

लिखित पत्र के अतिरिक्त आप चाहे तो ट्वीटर, फेसबुक एवं यूट्यूब जैसे ऑनलाइन माध्यमों से भी पीएम को अपनी बात पहुँचा सकते है।

प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की आवश्यकता क्यों होती है?

यदि आप किसी सामाजिक एवं व्यक्तिगत समस्या से परेशान है या फिर आप अपने इलाके के किसी घोटाले के बारे मने जानकारी रखते है। ऐसी स्थिति में आपको प्रधानमंत्री के पास पत्र जरूर भेजनी चाहिए।

क्या प्रधानमंत्री को पत्र लिखने पर जान-माल की हानि हो सकता है?

चूँकि किसी भ्रष्टाचार की जानकारी देने पर आपको जानमाल की हानि का खतरा हो सकता है तो आपकी सुरक्षा के लिए आपकी निजी जानकारियों को गोपनीय रखा जायेगा।

Leave a Comment

Join Telegram