सहज जन सेवा केंद्र : MP Sahaj ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगइन, Sahaj Portal टोल फ्री नंबर

मध्य प्रदेश सरकार लायी बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर जिससे आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से एक सर्विस सेण्टर खोलकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। सहज जन सेवा केंद्र एक तरह से कॉमन सर्विस सेंटर की तरह काम करता है।अगर आप भी जन सेवा केंद्र खोलकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आप मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू सहज जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर अपना Sahaj Jan Seva Kendra खोल सकते हैं इसके लिए आपके पास अपनी दुकान, एक कंप्यूटर और तेज हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आप अगर कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान रखते हैं तो आप भी अपना जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं

यह भारत सरकार के सीएससी सेण्टर जैसा ही है जिसमें केवाईसी वेरिफिकेशन, आधार कार्ड, बिजली बिल पेमेंट, इंश्योरेंश कवर, बैंकिंग सर्विस जैसी सेवाएं देनी होती हैं। इस तरह के Sahaj Jan Seva Kendra को चलाने वाले को कहा जाता है “सहज मित्र” तो आइये जान लेते हैं की क्या है पूरी प्रकिया अपना Sahaj Jan Seva Kendra खोलने की।

सहज जन सेवा केंद्र : MP Sahaj ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सहज जन सेवा केंद्र : MP Sahaj ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
वेब पोर्टल का नाम सहज पोर्टल
आधिकारिक वेबसाइट https://retail.sahaj.co.in
सेवा केंद्र का उद्देश्यमध्य प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों और शहर के लोगों तक ऑनलाइन माध्यम से
भारत सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाना।
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-419-0250

सहज जन सेवा केंद्र के लिए पात्रता क्या हैं

  • आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को बेसिक कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए।
  • जन सेवा केंद्र को सही तरीके से चलाने के लिए आवेदक के पास अच्छा नेटवर्क कनेक्शन होना बहुत जरुरी है।
  • आवेदक को हिंदी व अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना जरूरी है।

सहज जन सेवा केंद्र के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक खाते का विवरण
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. दसवीं का प्रमाण पत्र
  6. बारवीं का प्रमाण पत्र
  7. कंप्यूटर बेसिक का प्रमाण पत्र
  8. पुलिस वेरिफिकेशन का प्रमाण पत्र
  9. राशन कार्ड
  10. कैंसिल चेक

Sahaj Jan Seva Kendra में दी जाने वाली सर्विसेस क्या हैं

इस तरह के जन सेवा केंद्र में आधार कार्ड, केवाईसी वेरिफिकेशन, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, बैंकिंग सर्विसेज, ई- लर्निंग, फास्टटैग, जमीनी कागज़ के रजिस्ट्रेशन को ऑनलाइन माध्यम से करने की सुविधा दी जाती है इसके अंतर्गत पांच तरह की सर्विसेज आती हैं।

1.सहज मित्र बैंकिंग सर्विस

इस सर्विसेज में नागरिकों को सहज मित्र के द्वारा बैंकिंग सर्विसेज दी जाती हैं जैसे – पैसे अकाउंट में जमा करना , पैसे निकालना , एफडी करवाना आदि।

2.सहज मित्र पे सर्विस

इस सर्विसेज में नागरिकों को सहज मित्र के द्वारा मोबाइल रिचार्ज , टीवी डिश रिचार्ज , बिजली – पानी का बिल जमा करने आदि को ऑनलाइन करने की सुविधा दी जाति है।

3.सहज गवर्नमेंट सर्विस

सहज गवर्नमेंट सर्विस के माध्यम से गवर्नमेंट सेवाओं का लाभ लिया जा सकता हैं जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, फास्टैग की सुविधा, राशन कार्ड आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन।

4.सहज मित्र शिक्षा सर्विस

सहज मित्र शिक्षा सर्विस के अंतर्गत राज्य का कोई भी नागरिक ई – लर्निंग शिक्षा का लाभ ले सकता है जिसमें आप कम्पुयटर का बसिक ज्ञान , किसी संबंधित विषय के वीडियो लेक्चर आदि।

5 .सहज मित्र सुरक्षा सर्विस

सहज मित्र सुरक्षा सर्विस के अर्तगत नागरिकों को बीमा कवर , इंस्युरेन्स पालिसी खरीदना , प्रीमियम भुगतान , हेल्थ इंस्युरेन्स , मोटर इंस्युरेन्स जैसी सुविधाओं का लाभ मिलता है।

सहज जन सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सर्वप्रथम सहज जन केंद्र की ऑफिशल वेबसाइट retail.sahaj.co.in पर जाईये।
  • होम पेज पर “रजिस्ट्रेशन” के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप “न्यू रजिस्ट्रेशन” के लिंक को सिलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा , फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को सावधानी से भरें
  • इसके बाद “सब्मिट ” के बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका Sahaj Jan Seva Kendra के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा। धन्यवाद।

सहज जन सेवा केंद्र के लिए संपर्क?

Regd. Office: 45, Radhanath Chowdhury Road,
Tangra, Industrial Estate II (Near Bengal Potteries)
Kolkata – 700015
Phone: +91 33 6618 9161
Email: [email protected]

यह भी देखें
मध्य प्रदेश जन सुनवाई योजना
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल

सहज जन सेवा केंद्र में दी जाने वाली सर्विसेस क्या हैं ?

सहज मित्र बैंकिंग सर्विस
सहज मित्र पे सर्विस
सहज मित्र शिक्षा सर्विस
सहज मित्र सुरक्षा सर्विस
सहज गवर्नमेंट सर्विस

सहज जन सेवा केंद्र के लिए कहाँ संपर्क करें ?

Regd. Office: 45, Radhanath Chowdhury Road,
Tangra, Industrial Estate II (Near Bengal Potteries)
Kolkata – 700015
Phone: +91 33 6618 9161
Email: [email protected]

सहज जन सेवा केंद्र के लिए पात्रता क्या हैं ?

इसके लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष के कम नहीं होनी चाहिए ,कम्प्यूटर बेसिक का ज्ञान होना चाहिए ,और मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

सहज जन सेवा केंद्र के क्या फायदे हैं ?

सहज जन सेवा केंद्र का सबसे बड़ा फायदा यह है की भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए जो युजननायें शुरू की गयी है. उनका लाभ बिना किसी भ्रष्टाचार के आम आदमी तक पहुँच सके।

सहज जन सेवा केंद्र के लिए क्या महत्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए ?

इसके लिए क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए इसकी सूचि हमने ऊपर आर्टिकल में दे रखी है। आप पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram