प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 pmayg Nic in list

केंद्र सरकार पीएम ग्रामीण आवास योजना में ग्रामीण नागरिकों की लाभार्थी सूची जारी हुई है। कच्चे मकान में रह रहे पात्र आवेदकों को पक्के मकान का लाभ मिलगा। जो आवेदक अपना नाम ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।

पीएम ग्रामीण आवास योजना में देशभर के ग्रामीण नागरिको को कच्चे घरों से पक्के मकान बनाने का मौका मिलता है। साथ ही योजना के लाभार्थी लोगो की लिस्ट ऑनलाइन देखकर आगे की प्रक्रिया कर सकते है।

PMAY-G लिस्ट 2023 की जारी सूची में आप किस प्रकार अपना नाम घर बैठे लिस्ट में देख सकेंगे, इससे जुडी सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

prdhanmantri gramin aawas-yojana labharthi list - प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट
prdhanmantri gramin aawas-yojana labharthi list

Table of Contents

पीएम आवास ग्रामीण लिस्ट 2023

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में अपना नाम घर बैठे ही ऑनलाइन देखने के लिए सरकार लिस्ट जारी करती है। योजना में अभी तक नागरिकों को 1.26 करोड़ घर उपलब्ध हुए हैं।

वर्ष 2023 तक सरकार ने नागरिकों को PMAY-G से 1 करोड़ पक्के मकान देने लक्ष्य रखा है। सभी पात्र नागरिक अपने नाम योजना की लाभार्थी लिस्ट में आसानी से मोबाइल ऐप डाउनलोड करके देख सकेंगे। अब कार्यालय जाकर अपना समय बर्बाद नहीं होगा और पैसे की भी बचत होगी। पीएम आवास योजना के योग्य नागरिक जल्दी अपनी ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

Pradhanmantri Aawas Yojana List 2023: Details

आर्टिकल प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट
संबंधित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
उद्देश्य नागरिकों को पक्के मकानों की सुविधा उपलब्ध करवाना
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in

पीएम ग्रामीण आवास योजना क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 25 जून 2015 में PMAY-G का आरम्भ किया था। योजना से सरकार देश आर्थिक रूप से कमजोर और झुग्गी झोपड़ियों (कच्चे मकानों) के नागरिकों को पक्के मकान देगी। मैदानी व पर्वतीय क्षेत्रों के नागरिकों के बजट में उन्ही को योजना लाभ मिलेगा जिन्होंने आवेदन किया होगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का बजट

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत सरकार ने पक्के घरों के लिए 1,30,075 करोड़ रूपये का बजट जारी किया है। जिससे योजना समय पर पूरी होगी और केंद्र व राज्य सरकार मिलकर अपना योगदान देगी। केवल तीन पर्वतीय राज्य जिनमे जम्मू, उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश को ही 90:10 का योगदान करना होगा और अन्य राज्य सरकारों का 60:40 तक योगदान रहेगा।

PMAY-G से अभी तक देशभर में 1.26 करोड़ मकान बने हैं और जल्द ही जारी 1 करोड़ मकानों को भी बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
  • मध्यम वर्ग 1
  • मध्यम वर्ग 2
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति
  • महिलाएँ (किसी भी धर्म या जाति की)
  • कम आय वाले लोग

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • योजना में आवेदको की सूची को सुविधा के लिए ऑनलाइन जारी की गई है।
  • लिस्ट में शामिल सभी पात्र नागरिकों को सरकार से पक्के मकान मिलेगे।
  • आवास निर्माण की जगह को 20 मीटर से 25 मीटर कर दिया गया है जिसमे रसोई का क्षेत्र शामिल है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में मकान निर्माण हेतु 1.30 करोड़ रूपये और शहरी क्षेत्रों में मकान निर्माण के लिए 1.20 करोड़ रूपये सरकार ने जारी किए हैं।
  • सभी नागरिक अब घर बैठे योजना की सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकेंगे।
  • देश में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सुरक्षित व पक्के मकान मिलेगे।
  • ऑनलाइन सूची से नागरिकों को अब सरकारी कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा, इससे उनके समय व पैसे की बचत होगी।
  • सरकार ने योजना में 1,30,075 करोड़ रूपये का बजट नए मकानों के लिए जारी किया है।
  • योजना में नागरिकों को पक्के मकान बनवाने के लिए बैंकों से ऋण भी मिलेगा और ब्याज पर सब्सिडी भी मिलेगी।
  • नागरिकों को ऋण पूरे 30 वर्षों की अवधि के लिए मिल सकेगा जिसका भुगतान 65 वर्ष की आयु तक करना होगा।

पीएम ग्रामीण आवास योजना में पात्रताएँ

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो।
  • योजना में SEC 2011 के आंकड़ों के अनुसार बिना आवास या कच्चे मकान में रह रहे नागरिकों की सूची में शामिल लोग ही लाभार्थी होंगे।
  • आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये इससे अधिक न हो।
  • PMAYG सूची में शामिल लोगो को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • परिवार का कोई भी व्यस्क सदस्य 16 से 59 वर्ष का ना हो पर परिवार की मुखिया महिला आवेदक हो सकेगी।
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • केवल भूमिहीन या कच्चे मकानों में रह रहे कमजोर वर्ग के नागरिक ही लाभार्थी होंगे।

पीएम ग्रामीण आवास योजना में जरुरी दस्तावेज

1. आवेदक का आधारकार्ड 5. बैंक की पासबुक
2. पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड) 6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
3. आय प्रमाण पत्र 7. मोबाइल नंबर
4. मूल निवास प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट के उद्देश्य

सरकार ऑनलाइन लिस्ट जारी करके आम नागरिकों को डिजिटल माध्यम से घर बैठे ही लाभार्थी सूची देखने की सुविधा दे रही है। आवेदको को लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए कार्यालयों की लम्बी कतारों में खड़े नहीं होना पड़ेगा। वह घर बैठे ही आवेदन के साथ-साथ सूची में नाम देख सकेंगे। इससे सरकारी कार्य और भी आसान होगे और योजना में पारदर्शिता भी आयेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में नाम देखना

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर “स्टेकहोल्डर” विकल्प क्लिक करें।पीएम-आवास-ग्रामीण-योजना-ऑफिसियल
  • अब “IAY/PMAYG Beneficiary” विकल्प क्लिक करें।
  • नए पेज मे आपको अपना “रजिस्ट्रेशन नंबर” दर्ज करके “Search” बटन क्लिक करना है।
  • यदि रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो “Advance Search” विकल्प क्लिक करें। PMAGY-लाभार्थी-सूची
  • अब अगले पेज पर फॉर्म ओपन मिलेगा जिसमे सभी जानकारी जैसे आपका राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, नाम, वित्तीय वर्ष आदि भरकर “Submit” बटन क्लिक कर दे।
  • आपके सामने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट आ जाएगी।
  • जिसमे आप अपना नाम देखकर इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।

भुगतान स्थिति देखना (FTO Tracking)

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • होम पेज में Awaasofft सेक्शन में “FTO Tracking” विकल्प चुनना है।
  • अगले पेज मे आपको अपना “FTO स्टेटस नंबर या फिर PFMS आईडी नंबर” में से किसी एक नंबर को दर्ज करना होगा।
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” विकल्प क्लिक कर दें।
  • आपके भुगतान स्थिति के डिटेल्स आ जायेंगे।

SECC फैमिली मेंबर डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in पर जाए।
  • होम पेज में Stakeholders सेक्शन में “SECC Family Member details” विकल्प पर क्लिक करें। SECC-फैमिली-मेंबर-डिटेल्स
  • आपके सामने अगला पेज होगा जिसमे आपको अपने राज्य और 7 नंबर की PYAMID डिजिट नंबर को दर्ज करना है।
  • इसके बाद “Get Family Member Details” विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • आपकी स्क्रीन पर फैमिली मेंबर्स की सभी डिटेल्स होगी।

पीएम ग्रामीण आवास योजना सब्सिडी कैलकुलेट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाए।
  • होम पेज पर “सब्सिडी कैलकुलेट” विकल्प क्लिक करें।
  • नए पेज मे पूछी गई सभी जानकारी जैसे लोन की अवधि, रकम, ब्याज दर आदि दर्ज कर है।
  • आपकी स्क्रीन पर सब्सिडी कैलकुलेट आ जाएगी।

पीएम ग्रामीण आवास योजना से संबंधित डाटा एवं आंकड़े

वर्ष योजना के अंतर्गत प्रदान किये गए घरों की संख्या
2016 – 17 39,63,978
2017 – 1829,66,371
2018 – 1924,25,135
2019 – 2049,50,157
2020 – 2131,16,730
2021 – 226,52,954
वर्ष 2021 – 22 से अब तक 1,80,75,325

जन शिकायत (Public Grievance) दर्ज करना

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाए।
  • होम पेज पर “Public Grievance” विकल्प क्लिक करें।
  • नए पेज के ग्रीवेंस सेक्शन में “Lodge Grievance” ऑप्शन क्लिक करें।पीएम-आवास-ग्रामीण-योजना-शिकायत-दर्ज
  • यदि आप रजिस्टर हैं तो लॉगिन करे या रजिस्टर्ड नही हैं तो पहले खुद को रजिस्टर करें।
  • आपके सामने शिकायत पंजीकरण फॉर्म आएगा जिसमे अपनी शिकायत दर्ज करके “सबमिट” कर दे।
  • ऐसे आप पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

शिकायत स्टेटस चेक करना

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको “Public Grievance” विकल्प क्लिक करना है।
  • अब नए पेज के ग्रीवेंस सेक्शन में “View Status” ऑप्शन पर क्लिक करें।PMAYG-आवेदन-स्थिति
  • आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे अपना Registration Number, Email ID या Mobile Number दर्ज़ कर दें।
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन क्लिक कर दे।
  • आपकी शिकायत की स्थिति स्क्रीन पर होगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में ई पेमेंट चेक करना

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाए।
  • होम पेज पर “Awassoft” विकल्प मे आपको “e Payment” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने PMAYG e-Payment डैशबोर्ड फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इसमें अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करके “Generate OTP” विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा जिसे सत्यापित करके “सबमिट” कर दे।
  • आपके सामने e-Payment की सभी जानकारी आ जाएगी।

PMAY-G मोबाइल ऐप डाउनलोड करना

  • सबसे पहले PMAY-G की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर “Google Play” विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर PMAY-G Aawas App आ जाएगा जिसमे “Install” विकल्प क्लिक करना है।आवास-एप्प-डाउनलोड
  • ऐप डाउनलोड होने पर आप योजना में जारी लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे।

AwaasApp को डाउनलोड करने का गूगल प्ले स्टोर लिंक :- यहां क्लिक करें

AwaasApp को डाउनलोड करने का Apple App स्टोर लिंक :- यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट से जुड़े प्रश्न/उत्तर

पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in है।

PMAYG List के लाभार्थियों को क्या लाभ होगा ?

उन्हें सरकार द्वारा पक्के मकान उपलब्ध कराएगी। कच्चे मकानों वाले नागरिकों को पक्के मकान के लिए 30 वर्षों की अवधि तक ब्याज दरों पर सब्सिडी वाला ऋण भी मिल सकेगा।

पीएम ग्रामीण आवास योजना में कौन लाभार्थी होंगे?

राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, माध्यम वर्ग, कम आय वाले, किसी भी वर्ग की महिला, SECC 2011 की सूची में शामिल नागरिक योजना के लाभार्थी होंगे।

पीएम ग्रामीण आवास योजना में हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

योजना में किसी भी तरह की समस्या या जानकारी पाने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8111 पर संपर्क करना है।

Leave a Comment

Join Telegram