इग्नू बीएड एडमिशन भारत में सबसे प्रतिष्ठित दूरस्थ शिक्षा माध्यम के विश्विद्यालय की तरह इग्नू (IGNOU) की पहचान है। वर्ष 1985 में संसद के अधिनियम के द्वारा इग्नू की स्थापना की गयी थी। यदि हम गौर करें तो इग्नू लगभग प्रत्येक विषय के मास्टर्स, बैचलर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स में बड़ी संख्या में छात्रों को प्रवेश देता है। हमारे देश में नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए बहुत अच्छे अंकों के साथ भारी फीस भी अदा करनी होती है, जो हर छात्र के परिवार के बजट में नहीं आ पाती है।
किसी भी विषय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एक विद्यालय स्तर के शिक्षक बनने की चाह रखने वाले छात्र इग्नू बीएड एडमिशन (IGNOU B.Ed Admission 2023) की प्रक्रिया में शामिल होने सभी जानकारी प्राप्त कर लें।

इग्नू बीएड एडमिशन 2023 (IGNOU B.Ed Admission 2023)
इग्नू बीएड एडमिशन-इग्नू में बीएड, एम.एड, एमबीए आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वर्ष में दो बार ओपनमैट परीक्षा का आयोजन करता है। पिछले कुछ वर्षो में इग्नू ने छात्रों के सभी कार्य ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से करवाना शुरू किया है। अतः छात्रों को पहले की तरह प्रवेश पाने के लिए रीजनल सेंटरों में जाकर कागजी कारवाही नहीं करनी होगी। जो छात्र इग्नू की बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें इस लेख के अंतर्गत इग्नू बीएड एडमिशन से सम्बंधित जानकारी दी जा रही है।
यह भी देखें :- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
लेख का विषय | इग्नू बीएड एडमिशन |
सम्बंधित विभाग | कार्यक्रम समन्वयक (बी.एड.) शिक्षा स्कूल, इग्नू, नई दिल्ली-68 |
लाभार्थी | उमीदवार छात्र एवं अन्य |
श्रेणी | सरकारी योजना |
अधिकारिक वेबसाइट | sedservices.ignou.ac.in |
इग्नू बीएड कार्यक्रम के उद्देश्य
- वर्तमान समय की भारतीय शिक्षा के बारे में समझ को विकसित करना।
- किसी कक्षा में पाठ्यक्रम के अंतर्गत विविध भाषा एवं शिक्षण में इसकी महत्व की संवेदना का विकास करना।
- विद्यालय पाठ्यकम में अनुशासनात्मक ज्ञान के विषय में पैटर्नों के बदलाव की समझ को विकसित करना।
- कक्षा, विद्यालय, पाठ्यक्रम, पुस्तकों एवं सामाजिक परिवेश में लैंगिक असमानताओं को पहचानना एवं चुनौतीपूर्ण तरीके से काबू में लाना।
- सीखने की प्रक्रिया अनुभवों को व्यवस्थित करने में छात्र-शिक्षकों दक्षता पाने में सक्षम करना।
- सीखने की सुविधा के लिए सही मूल्यांकन रणनीति के चुनाव एवं उसके उपयोग छात्र-शिक्षकों के मध्य दक्षता का विकास करना।
- बच्चों, समुदायों, विद्यालय एवं स्वयं को भिन्न-भिन्न पाठ्यचर्या क्षेत्रों में घनिष्ठता बनाने ले लिए छात्र-शिक्षकों सम्मिलित करना।
इग्नू बीएड पाठ्यक्रम के मुख्य बिन्दु
- बीएड कोर्स में प्रवेश पाने के बाद प्रत्येक छात्र को 2 वर्ष तक अध्ययन एवं परीक्षा पूर्ण करने होंगे।
- इसके अतिरिक्त किसी भी छात्र को पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए अधिकतम पाँच वर्ष दिए जायेंगे।
- छात्र कोर्स के लिए हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा माध्यम चुन सकता है।
- एक बीएड कोर्स की फीस 55 हज़ार रुपए है।
इग्नू बीएड पाठ्यक्रम के लिए पात्रता का विवरण
- उम्मीदवार किसी भी आयु का हो सकता है।
- उम्मीदवार ने 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/वाणिज्य/ मानवता वर्ग से स्नातक की उपाधि पूर्ण की हो।
- विज्ञान एवं गणित विषयों में विशेषज्ञता सहित इंजीनियरिंग अथवा टेक्नोलॉजी में स्नातक पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- वे उमीदवार जिन्होंने प्रारंभिक शिक्षा में सेवारत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।
- उम्मीदवार जिन्होंने आमने-सामने मोड के माध्यम से।
- वे उम्मीदवार जिन्होंने एनसीटीई (NCTE) से मान्यता प्राप्त शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम आमने-सामने माध्यम से पूरा किया है।
- एससी/ एसटी/ ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) एवं विकलांग आवेदकों को संवैधानिक नियमों के अंतर्गत न्यूनतम पात्रता अंकों में 5 प्रतिशत अंकों का आरक्षण और रिहायत मिलेगी।
- कश्मीर प्रवासी एवं युद्ध विधवा आवेदकों को विश्वविद्यालय की नियमावली के अंतर्गत आरक्षण मिलेगा।
प्रवेश परीक्षा आवेदन शुल्क की जानकारी
- आवेदन शुल्क प्रति कोर्स 1,000 रुपए है।
- शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते है।
- पंजीकरण के लिए दिए शुल्क को किसी दशा में लौटाया अथवा समायोजित नहीं किया जा सकेगा।
- दोहरा भुगतान होने पर शुल्क वापसी के लिए ईमेल आईडी entrytest@ignou.ac.in पर लिखना अथवा हेल्पलाइन नंबर 011-29572209 पर संपर्क करना होगा।
इग्नू परीक्षा का पैटर्न
इग्नू में बीएड परीक्षा के लिए परीक्षा का पैटर्न निम्न प्रकार से होगा –
- परीक्षा पेन एवं उत्तर पुस्तिका के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से होगी।
- प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
- प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा।
- परीक्षा में नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं होगा।
- प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
- एक प्रश्न पत्र को चार भागों में बाँटा जायेगा – सामान्य जानकारी, मात्रात्मक क्षमता, तार्किक क्षमता एवं अंग्रेजी भाषा।
- परीक्षा की समय अवधि तीन घंटे की होगी।
इग्नू बीएड परीक्षा के लिए प्रमुख तिथियाँ
इग्नू बीएड पाठ्यक्रम के लिए वर्ष में दो बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। इन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जनवरी एवं जुलाई सत्र के लिए पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है। यह ध्यान रखे कि इग्नू अपने परीक्षा कार्यक्रमों में तिथि एवं माह का बदलाव करता रहता है। इसकी जानकारी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से लेते रहे। इग्नू बीएड पाठ्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ निम्न प्रकार से है –
बिंदु | माह |
आवेदन पत्र जमा करने का समय | मार्च से अप्रैल तक |
प्रवेश परीक्षा बुलावा पत्र (हॉल टिकट) का समय | अप्रैल के अंत से |
परीक्षा तिथि की घोषणा | मई माह में |
परीक्षा परिणाम | मई के अंत में |
इग्नू बीएड एडमिशन (IGNOU B.Ed Admission 2023) की आवेदन प्रक्रिया
बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए देश के सभी उम्मीदवारों को एक प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है। सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर समझ लेना चाहिए। आवेदन पत्र भरने का विवरण निम्न प्रकार से है –
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://sedservices.ignou.ac.in/entrancebed/#end को ओपन करें।
- इग्नू की वेबसाइट की होम मेनू पर “General Instruction ” विकल्प को चुन लें।
- आपके स्क्रीन पर आवेदन करने से सम्बंधित सभी निर्देश होंगे, इन्हे ध्यान से पढ़ें।
- वेबसाइट के होम पेज पर “Register Yourself” विकल्प को चुन लें।
- आपको अपना उपयोगकर्ता नाम एवं पासवर्ड को तैयार करना होगा।
- अनिवार्य जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर देने के बाद “Submit” बटन को दबा दें।
- आपके ईमेल आईडी पर उपयोगकर्ता नाम एवं पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्क्तिगत एवं शैक्षिक जानकारी भरकर “submit” बटन दबा दें।
- अंत में अपनी स्कैन फोटो (100 केबी तक साइज़) और हस्ताक्षर (50 केबी तक साइज) को अपलोड कर दें।
- इसके बाद आपको अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग से 1000 रुपए शुल्क का भुगतान करना है।
- इसके बाद “Next” बटन दबाकर अपने फॉर्म के लिए “प्रीव्यू” विकल्प चुनकर फॉर्म को देखें और इसका प्रिंट प्राप्त कर लें।
प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र की जानकारी
प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को आवेदक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करेंगे। किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से मुद्रित प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा। परीक्षा होने की तिथि से कुछ दिन पहले ही प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के बाद आवेदन को इसके प्रिंटआउट में अपना नवीनतम फोटो लगाकर परीक्षा केंद्र के राजपत्रिक अधिकारी से सत्यापित करवाना है।
प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने वाले आवेदक की उम्मीदवारी प्राधिकरण रद्द कर सकता है। परीक्षा केंद्र पर अपने प्रवेश पत्र के साथ पहचान प्रमाण पत्र जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की एक मूल प्रति अवश्य लाये।
इग्नू-बीएड प्रवेश परीक्षा के सिलेबस की जानकारी
- सामान्य जानकारी – वर्तमान घटनाए, उपलब्धियाँ, राज्यों की जानकारी, इतिहास, कानून, अर्थव्यवस्था, भूगोल, राजनैतिक घटनाएँ, देश-विदेश, प्रसिद्ध हस्तियाँ, वैश्विक अर्थव्यवस्था, आयत-निर्यात, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान की सामान्य जानकारी, व्यापारिक सूचनाएँ इत्यादि।
- वैचारिक एवं तार्किक क्षमता – प्रतीकात्मक समस्याएँ, अभिकथन एवं कारण, कार्य कारण प्रभाव, परिवार वृक्ष, कथन एवं निष्कर्ष, दृश्य तर्क, कोडिंग एवं डिकोडिंग करना, गंभीर तर्क।
- मात्रात्मक क्षमता – संख्या प्रणाली, अनुपात प्रश्न, लाभ-हानि, माध्य मान, लसपा, मासपा, प्रतिशत, ब्याज गणना, अंक गणित, ज्यामिति, बीज गणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति,
- अंग्रेजी भाषा – रिक्त स्थान भरना, एक शब्द प्रतिस्थापन करना, गलत वाक्य सही करना, वोकबलरी, एक्टिव-पैसिव, त्रुटिपूर्ण वाक्य सुधारण, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द इत्यादि।
इग्नू-बीएड प्रवेश परीक्षा विषय पैटर्न
विषय | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक | समय |
टीचिंग-लर्निंग एंड स्कूल | 25 | 25 | 2 घण्टे |
विषय जागरूकता | 20 | 20 | 2 घण्टे |
सामान्य अंग्रेजी | 10 | 10 | 2 घण्टे |
लॉजिकल रीजनिंग | 20 | 20 | 2 घण्टे |
शैक्षिक और सामान्य जागरूकता | 25 | 25 | 2 घण्टे |
इग्नू बीएड एडमिशन (IGNOU B.Ed Admission 2023) से सम्बंधित प्रश्न
इग्नू में बीएड कार्यक्रम पूर्ण करने में कितना समय लगता है?
सभी परीक्षाएँ सही प्रकार से उत्तीर्ण करने के बाद एक छात्र 2 वर्षों में अपना पाठ्यक्रम पूर्ण कर लेता है। इसके अतिरिक्त विश्विद्यालय की ओर से 5 वर्ष में कोर्स पूर्ण करने की सीमा राखी गयी है।
इग्नू के बीएड कार्यक्रम को पूरा करने में कितना खर्च आता है?
इग्नू में बीएड पाठ्यक्रम के लिए 55 हज़ार फीस निर्धारित की है परन्तु अन्य गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए कोर्स पूरा करने में 60 हज़ार तक खर्चा हो सकता है।
जिन छात्रों के स्नातक (Graduation) में 50 प्रतिशत अंक ना हो वे बीएड कोर्स कैसे प्रवेश लेंगे?
इस प्रकार के छात्र इग्नू से बीए-बीएड, बीएससी-बीएड का चार वर्षीय संयुक्त कोर्स कर सकते है। साथ ही विभिन्न आरक्षित वर्गों को संवैधानिक रूप से आरक्षण के अंतर्गत अंक प्रतिशत में छूट दी जाती है।
इग्नू-बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र के सम्बन्ध में पूछताछ का संपर्क नंबर क्या है?
आवेदक अपने परीक्षा केंद्र या हॉल टिकट से संबंधित पूछताछ के लिए ईमेल आईडी bhavana@ignou.ac.in पर लिखें अथवा दूरभाष नंबर 011-29572202 पर संपर्क करें।