Agniveer Bharti 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 46000 इंडियन आर्मी Agniveer Recruitment

Agniveer Bharti 2023 भारत के नौजवानों में भारतीय सेना में कार्य करने का उत्साह हमेशा ही रहता हैं। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सेना के तीनो भागो थल सेना, जल सेना, वायु सेना में जवानो की भर्ती के लिए अग्निवीर भर्ती योजना को तैयार किया हैं। बहुत से नौजवान सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे थे परन्तु कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 से 3 वर्षो में भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पाई थी। इस कारण से युवाओं में अग्निवीर योजना को लेकर काफी जोश देखा जा रहा हैं। सरकार द्वारा बहुत ही कम समय में योजना की रूप रेखा तैयार की गयी हैं। साथ ही इस बात का भी ध्यान दिया गया हैं कि Agniveer Bharti Yojana के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्रता से पूरी कर ली जाए।

Table of Contents

Agniveer Bharti 2023

Agniveer Bharti 2023 Recruitment
Agniveer Bharti Recruitment – अग्निवीर भर्ती योजना की जानकारी

यह भी देखें :- Indian Army Salary: Check rank-wise salary structure

Agniveer Bharti 2023

योजना का नामअग्निपथ भर्ती योजना
सम्बंधित विभागरक्षा मंत्रालय
लाभार्थीभारत के युवा
योजना का उद्देश्यसेना में नौकरी देना
आवेदन माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mod.gov.in/

अग्निवीर भर्ती योजना के मुख्य बिंदु Agniveer Bharti 2023

  • अग्निवीर भर्ती योजना में अभ्यर्थी को Army Act 1950 के अनुसार नियुक्ति मिलेगी
  • भर्ती के समय अभ्यर्थी को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूर्ण करना होगा
  • सरकार अग्निवीरों को नियुक्ति के बाद किसी भी रेजिमेंट में नियुक्ति दे सकती हैं
  • अग्निवीरों के लिए किसी भी प्रकार की पेंशन और gratuity नहीं मिलेगा
  • सेवाकाल के समय अग्निवीर को महँगाई भत्ता अथवा सेना भत्ता नहीं मिलेगा
  • भत्ते के रूप में सिर्फ खतरे एवं कठिन कार्य भत्ता, वर्दी भत्ता एवं यात्रा भत्ता ही दिया जायेगा।
  • सेवा काल का समय पूर्ण होने के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में स्थाई रूप से नियुक्त किया जायेगा।
  • स्थाई रूप से नियुक्ति होने वाले जवानो को अगले 15 वर्षो तक कार्य करने का अवसर मिलेगा
  • दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सेवा में आने वाले अग्निवीर को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
  • Community से सम्बंधित अभ्यर्थी को टैटू बनवाने की आज्ञा होगी

अग्निवीर भर्ती योजना की विशेषताएँ Agniveer Bharti 2023

  • योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले नौजवानो को “अग्निवीर” कहा जायेगा।
  • भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थी को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूर्ण करना हैं
  • योजना के अंतर्गत सेना में शामिल होने वाले जवानो को 4 वर्षो तक सेना की वर्दी पहननी होगी
  • सेना में शामिल होने वाले जवानो को प्रशिक्षण लेना होगा
  • नौकरी के समय अग्निवीर को 30 वार्षिक छुट्टी और बीमारी अवकाश मिलेगा
  • अग्निवीर को सेवा काल के दौरान सेना सेवा अस्पताल में चिकित्सा सुविधा मिलेगी
  • अग्निवीर का 48 लाख रुपयों बीमा किया जायेगा।
  • इस वर्ष योजना के अंतर्गत 46 हज़ार अग्निवीर नियुक्ति होंगे
  • चयनित अग्निवीरों को सेना में 4 वर्षो तक सेवा देनी होगी
  • सेना में 4 वर्षो तक सेवा प्रदान करने के बाद अग्निवीरों को सेवानिवृत किया जायेगा।
  • अग्निवीर का प्रथम वर्ष मासिक वेतन 30 हज़ार, दूसरे वर्ष 33 हज़ार, तीसरे वर्ष 36500 और चौथे वर्ष 40 हज़ार रूपए होगा
  • अग्निवीर सेवा काल के दौरान अन्य सैनिको के समान लाभ प्राप्त करेंगे
  • अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए आवदेक की आयु 17.5 से 23 वर्ष होनी चाहिए
  • 4 वर्षो तक सेवा काल पूर्ण होने के बाद सेवा निधि मिलेगी, इसके अंतर्गत 11.71 लाख रुपए दिए जायगे
  • सेवानिवृत होने के बाद सरकार द्वारा अन्य स्थानों पर रोज़गार के अवसर मिलेंगे

अग्निवीर भर्ती योजना में पात्रताएँ

  • आवदेक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
  • जनरल ड्यूटी के लिए हाई स्कूल परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हो
  • ग्रेडिंग प्रणाली के अंतर्गत हाई स्कूल परीक्षा कुल मिलाकर C2 ग्रेड एवं प्रत्येक विषय में D ग्रेड के साथ उत्तीर्ण हो
  • अग्निवीर तकनीकी (एविएशन/ एमूयेशन) के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा फिज़िक्स, गणित, अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंको में उत्तीर्ण हो
  • लिपिक/स्टोरकीपर तकनीकी पदों के लिए इंटरमीडिएट में 60 प्रतिशत अंक हो और अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो
  • ट्रेडमैन पद के लिए हाई स्कूल और आठवीं उत्तीर्ण के लिए अलग-अलग भर्ती होगी

भर्ती के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र

  • आवेदक का प्रवेश पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट फोटो
  • आवदेक का आधार कार्ड
  • आवेदक के शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र
  • अविवाहित प्रमाण पत्र (21 वर्ष से कम आयु वाले आवेदक के लिए)
  • रिलेशनशिप प्रमाण पत्र
  • एनसीसी प्रमाण पत्र
  • खेल प्रमाण पत्र
  • बोनस अंको का प्रमाण पत्र

नियुक्ति पदों का विवरण

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी
  • अग्निवीर तकनीकी (एविएशन/ एमूयेशन)
  • अग्निवीर लिपिक/स्टोरकीपर तकनीकी
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं उत्तीर्ण
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं उत्तीर्ण

अग्निवीर भर्ती में ऑनलाइन आवेदन

थल सेना के लिए

  • सबसे पहले आवदेक भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in को ओपन करें Agniveer Bharti Recruitment - entering army website by capcha code
  • आपको स्क्रीन पर भारतीय सेना की वेबसाइट में जाने के लिए कॅप्टचा कोड टाइप करने “Enter Website” बटन दबाना होगा
  • आपको भारतीय सेना की वेबसाइट के होम पेज पर “अग्निवीर भर्ती” विकल्प को चुनना हैं
  • आपको नई विंडो में भर्ती के लिए आवदेन प्रपत्र प्राप्त होगा
  • आवेदन प्रपत्र में मांगी जा रही सभी जानकारियों को सही प्रकार से भर दें
  • सभी जानकारियों को टाइप करने के बाद आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड कर दें
  • एक बाद फिर से डाली गयी जानकारियों को जाँच लें और “Submit” बटन दबा दें
  • इस प्रकार के चरणों में अभ्यर्थी का थल सेना अग्निवीर आवदेन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

वायु सेना के लिए

  • सबसे पहले आवदेक भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/ ओपन करेंAgniveer Bharti Recruitment - indian air force home page
  • वेबसाइट के होम पेज पर अग्निवीर भर्ती से सम्बंधित विकल्प को चुन लें
  • आपको एक नई विंडो में आवदेन प्रपत्र मिलेगा
  • आवदेन प्रपत्र में सभी जानकारियाँ सही प्रकार से भर दें
  • आवदेन प्रपत्र के साथ मांगे जा रहे प्रमाण पत्रों को अपलोड कर दें
  • सभी जानकारियों को सही प्रकार से जांचने के बाद “Submit” बटन को दबा दें
  • इस प्रकार से अभ्यर्थी का भारतीय वायु सेना अग्निवीर आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

नौसेना के लिए

  • सबसे पहले आवेदक को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://indiannavy.nic.in/ ओपन करेंAgniveer Bharti Recruitment - opening indian navy home page
  • वेबसाइट के होम पेज पर अग्निवीर भर्ती आवदेन विकल्प को चुन लें
  • आपको एक नई विंडो में आवेदन प्रपत्र प्राप्त होगा
  • अभ्यथी को आवेदन प्रपत्र में सभी सम्बंधित जानकारियाँ जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भर देनी हैं
  • अंत में अपने प्रमाण पत्रों को सही स्थान पर अपलोड करना हैं
  • अपने द्वारा आवेदन प्रपत्र में टाइप की गयी जानकारियों को जाँच लें और “Submit” बटन दबा दें
अग्निवीर भर्ती योजना में भर्ती संख्या विवरण
क्रमांकसेनाप्रथम वर्षद्वितीय वर्षतृतीय वर्ष
1थल सेना40,00045,00050,000
2वायु सेना350044005300
3जल सेना300030003000

अग्निवीर भर्ती की चुनाव प्रक्रिया

  • अग्निवीर भर्ती को सामान्य स्थिति में सैनिको की भर्ती की तरह ही पूर्ण किया जायेगा।
  • सबसे पहले सेना के द्वारा भर्ती की “सूचना” सार्वजानिक की जायेगी।
  • भर्ती में शामिल होने से पहले “सूचना” को ध्यानपूर्वक पढ़कर समझना होगा
  • बताए गए निर्देशों के अनुसार आवदेन करना होगा
  • इसके बाद आवेदकों से लिखित परीक्षा ली जायेगी।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार देना होगा
  • इस परीक्षाओं के आधार पर मेरिट सूची को तैयार किया जायेगा।
  • मेरिट में नाम पाने वाले अभ्यर्थियों को सेना में शामिल होने के लिए नियुक्ति मिलेगी

सामान्य प्रवेश परीक्षा का विवरण

  • भर्ती के अंतर्गत चिकित्सा मानदंडों को पूर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सामान्य प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Test) देना होगा।
  • सामान्य प्रवेश परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी अभ्यर्थी को बता दी जायेगी।
  • परीक्षा में नकारात्मक अंक देने का प्रावधान रहेगा

भर्ती के अंतर्गत छूट के प्रावधान

  • भर्ती के अंतर्गत एनसीसी प्रमाण पत्र धारको को बोनस अंक मिलेंगे।
  • आवदेक के पास एनसीसी के A सर्टिफिकेट होने पर 5 अंक मिलेंगे, B प्रमाण पत्र होने पर 10 अंक और C प्रमाण पत्र होने पर 15 अंको का बोनस प्रदान किया जायेगा।
  • एनसीसी प्रमाण पत्र धारको को जनरल सेवा/लिपिक/स्टोरकीपर पद में सामान्य प्रवेश परीक्षा में छूट प्रदान की जायेगी।
  • सेना में सर्विसमैन या एक्स-सर्विसमैन के बच्चे होने पर 20 अंक बोनस दिया जायेगा।
  • NIELIT से 1 जनवरी 2020 को या उसके बाद ‘O’ लेवल (आईटी) पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र रखने वाले आवदेकों को 15 अंको का बोनस दिया जायेगा।
  • NIELIT से उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम (‘ए’, ‘बी’ एवं ‘सी’ स्तर) के प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी भी मान्य होंगे।

खेल प्रमाण पत्र धारकों के लिए अंको का विवरण

  • यदि आवदेक ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं तो 20 अंक प्राप्त होंगे
  • राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने राज्य का सीनियर अथवा जूनियर स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो, व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक प्राप्त किया हो, टीम स्पर्धा में 8वे स्थान तक पहुँचने पर 15 अंक मिलेंगे
  • अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में कॉलेज या विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने पर 10 अंक मिलेंगे
  • किसी व्यक्तिगत चिकित्सा प्रतिस्पर्धा में जीते हो अथवा टीम प्रतिस्पर्धा में छठवे स्थान प्राप्त किया हो तो 10 अंक मिलेंगे
  • राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो, व्यकितगत रूप से पदक प्राप्त किया हो, टीम स्पर्धा में छठा स्थान रहा हो तो 10 अंक मिलेंगे
  • राज्य स्तर पर किसी प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्तर पर कोई पदक प्राप्त किया हो अथवा टीम स्पर्धा में चौथा स्थान आया हो तो 5 अंक मिलेंगे
  • यदि अखिल भारतीय विद्यालय खेल महासंघ के कार्यक्रम में राज्य की पूरी टीम का प्रतिनिधित्व किया हो और व्यक्तिगत स्पर्धा में अथवा टीम स्पर्धा में छठा स्थान तक कोई पदक मिला हो तो 5 अंक मिलेगें
  • खेल प्रमाण पत्र जारी होने की दिनांक से 2 सालों तक ही मान्य होंगे

अग्निवीर भर्ती रैली की जानकारियाँ

  • इच्छुक अभ्यर्थी को भर्ती रैली में सही तारीख एवं समय पर उपस्थित होना हैं
  • रैली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को अपना आधार कार्ड लाना जरुरी हैं
  • भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों के लिए एक Grievance Cell की सुविधा रखी जायेगी।
  • अभ्यर्थी को रैली में भाग लेते समय सही प्रकार से बाल एवं दाढ़ी को कटवाकर आना होगा
  • अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों की जाँच सरकारी एजेंसी करेंगी
  • भर्ती रैली में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जायेगा।
  • अभ्यर्थी के चरित्र प्रमाण पत्र पर फोटो होना आवश्यक हैं
  • भर्ती में किसी भी प्रकार की “प्रदर्शन वर्धक दवा” का प्रयोग करना वर्जित होगा
  • भर्ती स्थल पर अभ्यर्थी की दो से तीन बार रिपोर्टिंग होगी
  • भर्ती में शामिल होने के लिए वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी ले कर आना होगा
  • लिखित परीक्षा के परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट से चेक करना होगा
  • भर्ती रैली से 5 दिन पूर्व प्रवेश पत्र प्राप्त ना होने पर सेना भर्ती अधिकारी से संपर्क करना होगा
  • एक अभ्यर्थी सिर्फ एक केटेगरी के अंतर्गत आवेदन कर सकता हैं

अग्निवीर की मृत्यु या शारीरिक क्षति होने पर हर्ज़ाना

  • नौकरी के समय मृत्यु होने पर – जवान को 48 लाख का बीमा कवर, 44 लाख धनराशि एक बार में दी जायेगी और 4 वर्षो तक वेतन सेवा निधि के साथ मिलेगा
  • सामान्य मृत्यु होने पर – जवान की सामान्य मृत्यु होने पर 48 लाख का बीमा कवर और सेवा निधि फण्ड सरकारी अंशदान और ब्याज के साथ दिया जायेगा।
  • नौकरी के कारण अक्षमता होने पर – जवान पूरा वेतन सेवा निधि के साथ दिया जायेगा। और सेवा निधि फण्ड सरकारी अंशदान और ब्याज के साथ मिलेगा

सेवा निधि पैकेज सम्बन्धी तथ्य

  • 4 वर्षो का सेवा काल पूर्ण कर लेने के बाद सैनिको को 10.04 लाख रुपयों का सेवा निधि पैकेज दिया जायेगा।
  • इसमें सरकार एवं अग्निवीर के द्वारा सामान रूप से अंशदान किया जायेगा।
  • स्थाई रूप से नियुक्त होने वाले अग्निवीरों को उनके अंशदान की राशि ही दी जायेगी।
  • सेवाकाल समय से पहले इस्तीफा देने वाले अग्निवीर को उनके द्वारा जमा किया गया अंशदान ही दिया जायेगा।
  • सैनिक का सेवा निधि पैकेज आयकर से मुक्त रहेगा
  • सेवाकाल पूर्ण करने वाले अग्निवीरों को सेवा निधि राशि अदा कर दी जायेगी।

अग्निवीर भर्ती योजना से सम्बंधित मुख्य प्रश्न Agniveer Bharti 2023

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कब होंगे?

इसकी जानकारी लेने के लिए समय-समय पर तीनो विभागों की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज नोटिस देखते रहें

क्या अग्निवीरों को सम्मान एवं पुरस्कार दिया जायेगा?

कार्य सेवा से सम्बंधित सशस्त्र बलों के वर्तमान दिशा-निर्देशों के अनुसार सम्मान एवं पुरस्कार पाने के अधिकारी होंगे

अग्निवीरों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी?

सेवा काल के समय अग्निवीर सेवा अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा के साथ सीएसडी प्रावधानों को पा सकेंगे

क्या अग्निवीर अपनी इच्छा के अनुसार पहले ही सशस्त्र बलों को छोड़ सकता हैं?

नियमानुसार अग्निवीर को 4 वर्षो से पूर्व सेवा छोड़ने की आज्ञा नहीं हैं। परन्तु खास स्थिति में सक्षम प्राधिकारी सही प्रकार से जांच के बाद अनुमति दे सकते हैं

Leave a Comment

Join Telegram