हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना का शुभारम्भ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए किया गया है, इसके तहत हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को योजना के माध्यम से सूक्ष्म और लघु विभाग में नौकरी उपलब्ध करायी जाएगी।
हरियाणा सरकार राज्य की महिलाओं, बच्चों आदि के लिए तो अनेको योजनाएं संचालित करती रहती है, परन्तु इस बार सरकार के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी पहल शुरू की गयी है।
योजना के माध्यम राज्य के युवाओं का जीवन बेहतर किया जाएगा, और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए नए अवसर प्रदान किये जाएंगे। योजना के शुरू होने से राज्य में सभी युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त होंगे, जिससे युवाओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक और बेहतर योजना शुरू की गयी है, जिसमे युवा अपनी रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण केंद्र में भाग लेकर एक अच्छा और कुशल रोजगार प्राप्त कर सकते है।
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर जी के द्वारा हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है। कोरोना वायरस आने की वजह से देश में बहुत अधिक युवाओं की नौकरी चली गयी है।
जिसकी वजह से देश के पढ़े लिखे युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। इन्ही सब समस्या के निपटान के लिए हरियाणा राज्य सरकार ने योजना की घोषणा की है।
योजना के तहत राज्य के छोटे बड़े उद्योग के द्वारा बेरोजगार युवा को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रतिमाह 3000 हज़ार रूपये की धनराशि मुहैया करायी जाएगी। सरकार द्वारा मिलने वाली इस प्रोत्साहन राशि से राज्य के युवाओं को अधिक रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
यह धनराशि सरकार कंपनी को तब प्रदान करेगी जब कंपनी बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान करेगी। हरियाणा सरकार के द्वारा कंपनी को यह पैसे 3 साल तक दिए जाएंगे, जब वो बेरोजगार युवाओं को रोजगार देगी।
हरियाणा सरकार के मुताबिक राज्य में 1.20 लाख लघु और सूक्ष्म उद्योग है, और 2415 बड़े और मध्यम उद्योग है, इनका सालाना एक्सपोर्ट लगभग 9 करोड़ के आस पास है।
जब राज्य के बड़े उद्योगों में रोजगार उत्पन्न होंगे तो, राज्य के प्राइवेट सेक्टर्स में भी रोजगार की समस्या खुद ही समाप्त हो जाएगी, जिससे राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नए नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना मुख्य बिंदु
योजना | हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
उद्देश्य | राज्य में बेरोजगारी कम करना |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द जारी की जाएगी |
लाभ | कंपनी को 3 वर्ष तक प्रतिमाह 3 हज़ार रूपये |
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना उद्देश्य
कोरोना माहमारी आने के बाद तो पुरे देश के लगभग युवा बेरोजगार हो गए थे, और इसी प्रकार से हरियाणा राज्य में भी बेरोजगारी का प्रकोप फ़ैल गया था। अधिकतर युवा रोजगार की तलाश में है, परन्तु उनको रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
इन सब समस्याओं को देखते हुए ही हरियाणा सरकार ने योजना को शुरू किया है।
योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग में युवाओं को रोजगार के नए नए अवसर प्रदान करना। जिससे राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी आएगी, और प्रदेश का भी विकास होगा।

युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना लाभ
- शिक्षित बेरोजगार युवाओ को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त होगा।
- योजना का लाभ राज्य के युवाओं के साथ साथ उद्योगपतियों को भी होगा।
- योजना के माध्यम से राज्य के लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग / इंडस्ट्री / कंपनी के द्वारा युवाओ को रोजगार देने पर तीन वर्ष तक प्रतिमाह 3 हज़ार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे।
- राज्य में बेरोजगारी समाप्त होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा।
- योजना का लाभ हरियाणा राज्य के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के सभी युवा उठा सकते है।
- युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, और राज्य के युवा आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना पात्रता एवं मापदंड
- योजना में आवेदन सिर्फ हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी ही कर सकते है।
- राज्य का बेरोजगार युवा ही योजना में आवेदन कर सकता है।
- बेरोजगार युवा को उसकी योग्यता के अनुसार ही रोजगार दिया जाएगा।
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना आवेदन प्रक्रिया
हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवा जो योजना में आवेदन करना चाहते है, उनको अभी कुछ समय का और इंतजार करना होगा। क्यूंकि हरियाणा सरकार के द्वारा अभी सिर्फ योजना की ही घोषणा की गयी है।
योजना से संबंधित कोई भी आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल लांच नहीं किया गया है, जैसे ही सरकार के द्वारा योजना से सम्बंधित कोई भी अपडेट आती है।
हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आप तक सभी जानकारी पहुंचा देंगे। योजना की अपडेटस को जानने के लिए हमारे लेख को समय समय पर पढ़ते रहें।
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना क्या है?
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने वाली कंपनियों को तीन वर्ष तक प्रतिमाह 3000 हज़ार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
युवा प्रोत्साहन योजना में कौन आवेदन कर सकता है ?
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना में सिर्फ हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते है।
योजना में आवेदन प्रक्रिया क्या है ?
प्रोत्साहन योजना में आवेदन से सम्बंधित कोई भी अपडेट नहीं आयी है।
प्रोत्साहन योजना किस राज्य से सम्बंधित है ?
युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना हरियाणा राज्य से सम्बंधित है।