SBI Yono में Registration कैसे करे 2023 | योनो रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जिन भी लोगो का एसबीआई बैंक में अकाउंट है उनको अपने अकाउंट पर इंटरनेट बैंकिंग सेवा का प्रयोग करने के लिए अपने स्मार्टफोन में SBI Yono ऐप को इनस्टॉल करना होगा। सभी एसबीआई खाताधारको को अपने योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन को करने के बाद अपना बैंक खाता नंबर एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर अपने साथ रखना होगा। चूँकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान आपको मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा। इस ओटीपी को अपने अपने मोबाइल से सत्यापित करवाना है। इसके बाद आप अपने एसबीआई खाते से इंटरनेट सेवाओं को सक्रिय करके लाभ ले सकते है।

लेख का विषयएसबीआई योनो रजिस्ट्रेशन
सम्बंधित बैंकस्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
उद्देश्यखाताधारक को इंटरनेट बैंक की सुविधा देना
लाभार्थीएसबीआई बैंक ग्राहक
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.onlinesbi.sbi/

Table of Contents

SBI Yono ऐप क्या है?

साल 2017 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के मोबाइल सर्विस एप्लिकेशन (Yono App)को जारी किया था। यह एक प्रकार का बैंकिंग एप्लिकेशन है जिसे स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया ने लॉन्च किया है। यह एक सुरक्षित ऐप है जिसको बैंक के खाताधारक अपनी सभी बैंकिंग सेवा को इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। यदि कोई बैंक खाताधारक अपने स्मार्टफोन में योनो ऐप इनस्टॉल कर लेता है तो वह अपने एसबीआई बैंक खाते को बड़ी सुविधा से मैनेज कर सकता है। इसके अतिरिक्त यूजर को विभिन्न लेनदेन, बिल भुगतान, NEFT, रेल टिकट बुकिंग इत्यादि की सेवा भी ऐप के माध्यम से मिल जाएगी।

SBI Yono ऐप को डाउनलोड करना

अगर आप एसबीआई योनो ऐप को अपने मोबाइल पर इस्टॉल करना चाहते है तो आपने अपने स्मार्टफोन पर प्ले स्टोर को ओपन करके Yono SBI को सर्च बॉक्स में टाइप करके सर्च करना है। इसके बाद मिली ऐप के नीचे “Install” बटन को दबाना है। इस प्रकार से यह ऐप आपके मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगी।

SBI Yono का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना

इस ऐप को एसबीआई खाताधारक 3 तरीको से अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकता है। ये सभी तरीके निम्न प्रकार से है –

  • इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा
  • एटीएम कार्ड से
  • अपने खाते के विवरण देकर

इन तीनो में से किसी भी एक तरीके से बैंक ग्राहक अपने मोबाइल SBI Yono ऐप इनस्टॉल करने के बाद अपने घर से ही बैंक की सभी सर्विस एवं गतिविधियों को कर सकता है।

इंटरनेट बैंकिंग से SBI Yono ऐप इनस्टॉल करना

जो भी एसबीआई खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से SBI Yono ऐप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना चाहते है, उनको नीचे दिए चरणों को फॉलो करना है –

Yono ऐप ओपन करना

सबसे पहले अपने योनो एसबीआई ऐप को ओपन कर लेना है।’

‘Existing Customer’ विकल्प चुनना

How to register in SBI Yono - choosing existing customer

इसके बाद अपने ऐप के इंटरफ़ेस में “Existing Customer” बटन को दबा देना है।

यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज़ करना

How to register in SBI Yono - entering user name and password

मिले लॉगिन बॉक्स में अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालकर “Submit” बटन को दबाना है।

टर्म एन्ड कंडीशन एग्री करना

How to register in SBI Yono - tick marking condition

अब आपने ऐप की टर्म एन्ड कंडीशन को एग्री करने के लिए टिक करना है।

MPIN दर्ज़ करना

How to register in SBI Yono - setting mpin number

इसके बाद आपने 6 अंको का MPIN नंबर को दर्ज़ करना है। आपने हमेशा याद रहने वाले MPIN को ही डालना है चूँकि MPIN को भूल जाने की दशा में आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

OTP प्राप्त करना

How to register in SBI Yono - getting otp

अब आपके एसबीआई में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।

OTP वेरिफिकेशन करना

How to register in SBI Yono - entering otp number

मिले ओटीपी को सत्यापित कर लें।

‘NEXT’ विकल्प चुनना

How to register in SBI Yono - congratulation message

अब “NEXT” बटन को दबाने के बाद आपको “Congratulation” संदेश मिलेगा और आपको OK विकल्प को चुनना है।

Yono SBI का पंजीकरण होना

इस प्रकार की प्रक्रिया को करने के बाद आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा Yono SBI में पंजीकृत हो चुके है।

एटीएम से SBI Yono ऐप इनस्टॉल करना

  • सबसे पहले आपने अपने मोबाइल में एसबीआई योनो ऐप को ओपन करना है।
  • ऐप के इंटरफ़ेस में आपने “Existing Customer” बटन को दबाना है।
  • अब आपने अपने बैंक खाते के विवरण को देना है जैसे – नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर इत्यादि।
  • अपने एसबीआई बैंक खाते से पंजीकृत मोबाइल नंबर एक OTP प्राप्त होगा।
  • मिले ओटीपी को आपने दर्ज़ करने के बाद “Next” बटन को दबाना है।
  • आपको स्क्रीन पर अपने खाते का IFSC कोड दिखेगा।
  • इस कोड के नीचे आपको तीन विकल्प मिलेगी – View, Limited, Full
  • इनमे से आपने “Full” विकल्प को चुनना है।
  • अब अगले पेज में आपने बॉक्स में अपने ATM कार्ड के अंतिम 6 अंको को दर्ज़ कर देना है।
  • अपना यूजरनेम एवं पासवर्ड बन जाने के बाद अपने “Confirm” विकल्प को चुनना है।
  • इस प्रकार से आपका Yono SBI खाता सक्रिय हो जायेगा।
  • आपको “Set MPIN” विकल्प को चुनकर 6 अंको का MPIN बनाना है।
  • पिन को बना लेने के बाद आपने “टर्म एन्ड कंडीशन” को स्वीकृति दे देनी है।
  • नए बॉक्स में आपने आने द्वारा बनाये गए 6 अंको के MPIN को दर्ज़ करना है।
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • जब आप यह OTP सत्यापित कर देंगे तो आपको “Successfullu Registered” सन्देश मिलेगा।
  • आप SBI Yono ऐप को अपना यूजेरनेम एवं पासवर्ड डालने के बाद इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़ें :- SBI Balance Check | SBI Missed Call Balance Check Number 2023

अकाउंट डिटेल्स से SBI Yono ऐप इनस्टॉल करना

  • मोबाइल में अपना Yono ऐप ओपन कर लें।
  • ऐप के इंटरफ़ेस में आपने “Existing Customer” विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपने “Register With Account Details” विकल्प को चुनना है।
  • आपसे बैंक खाते के विवरण के अंतर्गत खाता संख्या एवं जन्मतिथि पूछी जाएगी, इन्हे दर्ज़ कर दें।
  • बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP मिलेगा।
  • अलगे पेज पर इस OTP को सही दर्ज़ करके सत्यापित करना है।
  • अब “Full Trasction Rights” को चुनकर “Continue” विकल्प को चुनना है।
  • दिए बॉक्स में आपने यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज़ करना है।
  • यह यूजरनेम एवं पासवर्ड एक बार फिर से दर्ज़ करके सत्यापित करना है।
  • आपके “Confirm” विकल्प को चुन लेने के बाद आपको एक “Reference Number” मिल जायेगा।
  • अपने Reference Number का स्क्रीन शॉट ले अथवा इसके कही नोट कर लें।
  • आपने 7 दोनों के भीतर ही अपनी एसबीआई बैंक शाखा में जाकर इस Reference Number को देकर खाता सक्रिय करवाना है।
  • बैंक शाखा द्वारा आपके Reference Number को सक्रिय करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक “एक्टिवेशन कोड” प्राप्त होगा।
  • ये एक्टिवेशन कोड आपके अपने Yono मोबाइल ऐप में दर्ज़ करके खाते को सक्रिय करना है।

SBI Yono ऐप के लाभ

डिजिटल इण्डिया के दौर में एसबीआई बैंक के इस ऐप ने लोगों को बैंक शाखा के चक्कर लगाने से काफी हद तक मुक्ति प्रदान कर दी है। इस प्रकार से बैंकिंग कार्यों को काफी आसानी से कर सकते है। योनो ऐप के अन्य लाभ निम्न प्रकार से है –

  • आप अपना एसबीआई खाता ऑनलाइन माध्यम से खोल सकते है और खाते के विवरण को ऑनलाइन घर से ही चेक भी कर सकते है।
  • यह ऐप करीबन 60 से अधिक ई-कॉमर्स वेबसाइट को सपोर्ट करता है। इस कारण ऐप के यूजर को इन वेबसाइट से एक एसबीआई खाताधारक एक रूप में अच्छे ऑफर्स मिल जाते है।
  • यदि आप कोई तत्काल लोन चाहते हो तो आप ऐप पर अपने दस्तावेज अपलोड और सटेपित करने के बाद बड़ी आसानी से लोन के पैसे बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है।
  • यदि आपके पास एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड नहीं है तो आप ऐप से कार्डलेस ट्रांसक्शन कर सकते है।
  • एटीएम कार्ड के खो जाने की दशा में आप ऐप की मदद से इस खोये कार्ड को बड़ी आसानी से ब्लॉक कर सकते है।

SBI Yono को एक्टिवेट करना

  • Yono SBI ऐप को ओपन करना।
  • यहाँ पर “I have Activate Code” विकल्प को चुने।
  • अपन अपना यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज़ करना है।
  • अपने मोबाइल नंबर पर एक्टिवेशन कोड डालने के बाद “Next” बटन को दबाना है।
  • आपको Successfully का सन्देश मिलेगा।
  • इसके बाद आपने Go To Yono Home विकल्प को चुनना है।

SBI ट्रांसेक्शन राइट्स क्या है?

यह एक प्रकार का खाता चलने के कण्ट्रोल है जिसमें आपको 3 स्टेप मिलेंगे। अगर आपके पास यह राइट नहीं है तो आप अपने खाते को पूरी तरह से नहीं चला सकते है। अपना अकाउंट बनाते समय आपको तीन प्रकार के ट्रांसक्शन राइट मिल जाते है। यह है – View, Limited एवं Full

SBI Yono बैंकिंग ऐप से जुड़े प्रश्न

SBI Yono ऐप से क्या-क्या कर सकते है?

आप अपने एसबीआई बैंक खाते का बैलेंस देखना, खाते की स्टेटमेंट, पैसे हस्तांतरण, FD करना, चेक बुक एवं ATM के लिए आवेदन करना, ATM ब्लॉक करना।

Yono ऐप के रजिस्ट्रेशन में एक्टिवेशन कोड की जरुरत होगी?

जी नहीं, अगर आप अपने बैंक खाते के विवरण से अपना पंजीकरण कर रहे है तो आपको एक्टिवेशन कोड की जरुरत नहीं होगी।

SBI Yono ऐप में अपना यूजरनेम कैसे बनाना है?

सबसे पहले आपने onlinesbi.com वेबसाइट को ओपन कर लेना है। यहाँ पर लॉगिन विकल्प को चुनने के बाद अपना यूजरनेम एवं पासवर्ड बनाये। अपना प्रोफाइल पासवर्ड सेट कर लें। अपनी जन्मतिथि एवं मोबाइल नंबर दर्ज़ कर दें।

Leave a Comment

Join Telegram