SBI Balance Check | SBI Missed Call Balance Check Number 2023

एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया) के खाताधारकों को अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए ब्राँच जाने की जरुरत नहीं होगी। आप अपना बैलेंस मिस कॉल से चेक कर सकते हैं।

बैंक ग्राहकों के लिए अपने खाते के बैलेंस की जानकारी के लिए एसबीआई मिस कॉल, एसएमएस एवं ऐप की सुविधा दे रहा है। अब ग्राहक बड़ी आसानी बिना बैंक जाए बैलेंस की जानकारी ले सकते है।

खाताधारक अपने बैलेंस को घर बैठे मोबाइल फोन से कुछ ही सेकेंड में चेक कर सकेंगे। ग्राहक एसबीआई मिस्ड कॉल सेवा या एसएमएस से अपने अकाउंट की कई जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

SBI Missed Call Balance Check Number
SBI Missed Call Balance Check Number

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के डिटेल्स

SBI बैंक की स्थापना वर्ष 1995 में
मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र )
क्षेत्र बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र
भारत में कुल शाखाएं 22141

एसबीआई बैलेंस चेक करना

  • SMS बैंकिग
  • मिस्ड कॉल बैंकिंग
  • SBI ऑनलाइन
  • SBI क्विक
  • पासबुक
  • नेट बैंकिंग द्वारा
  • ATM
  • SBI कार्ड बैंलेंस इन्क्वायरी
  • SBI के मोबाईल बैंकिंग ऐप द्वारा SBI एनिवेयर
  • SBI एनिवेयर सरल (SBI एम-पासबुक)

मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस में OTR जरूरी है

एसबीआई मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा में खाताधारकों का OTR जरुरी है। आपको कोई भी सेवा पाने में जैसे – अपने बैंक बैलेंस को चेक करने के लिए सबसे पहले रजिस्टर करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सिर्फ अपने अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। इसकी प्रक्रिया निम्न होगी –

  • सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबंर के द्वारा SMS करना होगा।
  • आपको अपने फ़ोन के SMS बॉक्स में जाकर “REG<space>बैंक अकाउंट नंबर” को लिखना है।
  • अब इस एसएमएस को 09223488888 नंबर पर भेजना है।
  • आपको SBI बैंक से ‘रजिस्ट्रेशन कन्फर्म हो गया है’ ऐसा सन्देश मिलेगा।
  • अब आप SBI अकाउंट बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, चैक बुक रिक्वेस्ट आदि की जानकारी आसानी से ले सकेंगे।

SBI Missed Call Balance Check Number 2023

‎ग्राहक अपने रजिस्टर्ड नंबर से एसबीआई मिस कॉल को टोल-फ्री नंबर पर SMS भेजकर अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल ले सकते है। ‎एसबीआई खाताधारक अपने बैलेंस की जाँच ‎‎+91 9223766666 ‎‎नंबर से कर सकते हैं आपको इस नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी। आप चाहें तो इस नंबर पर SMS सन्देश द्वारा भी अपना बैलेंस जान सकते हैं। एसबीआई बैंक ने ग्राहकों को ब्रांच कोड जानने की ऑनलाइन सुविधा भी दी है।

SBI Balance Check Number 2023

SBI BALANCE ENQUIRY NUMBER
balance Enquiry through SMSSMS Balance to 9223766666
Balance Enquiry through NET Banking Http;//retail.onlinesbi.com/retail/login.htm
Balance Enquiry through Missed CallGive miss call on 9223766666
Balance Enquiry through USSDenter *99*41 #
For Registration SMS REG <स्पेस>Account Number to 9223488888

SBI बैलेंस इन्क्वारी (पूछताछ) नंबर

‎SBI खाताधारक अपने शेष राशि (अकाउंट बैलेंस) की जाँच इस 5676791 नंबर पर SMS भेजकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

SMS से बैलेंस चेक करें

यदि आप SMS द्वारा अपना बैंक अकाउंट बैलेंस (शेष राशि) जानना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने रजिस्टर्ड (पंजीकृत) मोबाइल नंबर से SMS BOX में BAL टाइप करके 09223766666 नंबर पर भेजना होगा। कुछ ही सेकेंड में पूरी जानकारी SMS से प्राप्त हो जाएगी।

SMS से जानें SBI मिनी स्टेटमेंट

यदि आपको अपने एसबीआई अकाउंट का मि​नी स्टेटमेंट चाहिए तो इसके लिए आपको SMS बॉक्स में “MSTMT” टाइप करके 09223866666 नंबर पर भेजना होगा।

SMS द्वारा चेकबुक आवेदन ऐसे करें

यदि एसबीआई चेक बुक के लिए आवेदन करना है तो आपको अपने मोबाइल के SMS बॉक्स में जाकर CHQREQ टाइप करके 09223588888 नंबर पर भेजना है।

‎SBI मोबाइल बैंकिंग‎ एप्लीकेशन

‎ग्राहकों को विभिन्न मोबाइल ऐप से बैंकिंग सेवाएं आसानी से मिल सकेगी। ग्राहक अपने मोबाइल फ़ोन में SBI बैंक की एप्लीकेशन डाउनलोड करके बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। SBI की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके SBI बैंक डिटेल्स देनी है। इसके बाद आप पूछताछ, खाता विवरण की जानकारी, ऋण, आदि अनेक सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।

मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को एक्सेस करने के लिए एसबीआई ग्राहकों को सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा। आप मोबाइल बैंकिंग सेवा को नजदीकी बैंक शाखा या ATM से भी एक्टिवेट करा सकते हैं।

  • SBI ONLINE
  • YONO BUSINESS
  • SBI QUICK
  • YONO LITE SBI
  • SBI ANYWHERE

ये एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएँगी।

कस्टमर केयर नंबर (SBI बैलेंस इन्क्वायरी)

SBI बैंक अकाउंट बैलेंस के बारे में आप कस्टमर केयर नंबर 1800112211 और 18004253800 पर भी कॉल करके आसानी से जान सकते हैं।

USSD से एसबीआई बैलेंस इन्क्वायरी

USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) है जो की एक GSM संचार तकनीक है जिसका उपयोग मोबाइल फ़ोन और एप्लीकेशन के मध्य सूचना के आदान-प्रदान के लिए किया जाता है।

SBI खाताधारक करंट सेविंग बैंक अकाउंट रखने वाले USSD कोड द्वारा इन सभी जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे –

  • आप अपने अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर सकते हैं
  • मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकेंगे (पिछली 5 ट्रान्जेक्शन)
  • मोबाइल रिचार्ज
  • अकाउंट का बैंलेस जान सकेंगे
  • OTP जेनेरेट कर सकेंगे
  • IFSC से पैसे भेज सकेंगे
  • MPIN चेंज कर सकेंगे

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का USSD CODE *99*41# है जिसके द्वारा आप बैंक अकाउंट से बैलेंस पता करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड नंबर होना चाहिए।

SBI Missed Call Balance Check Number 2023 FAQ

एसबीआई खाते में हम अपनी शेष राशि कैसे जान सकेंगे ?

टोल फ्री नंबर 09223766666 पर SMS भेजकर एसबीआई खाते में अपनी शेष राशि को चेक बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं।

SBI का USSD कोड क्या है ?

SBI का USSD कोड *99*41# है।

एसबीआई बैलेंस इंक्वारी के लिए टोल फ्री नम्बर क्या है ?

एसबीआई बैलेंस इंक्वारी के लिए टोल फ्री नम्बर 09223766666 है।

एसबीआई से किन मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को ले सकते है ?

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए YONO BUSINESS, SBI QUICK, SBI ONLINE, YONO LITE SBI आदि सेवाओं को प्रदान किया है।

USSD से आप किन-किन जानकारियों को पा सकते हैं ?

आप अपने अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकेंगे (पिछली 5 ट्रान्जेक्शन), मोबाइल रिचार्ज, अकाउंट का बैंलेस आदि जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram