NCVT MIS Marksheet Download: ITI का मार्कशीट यहाँ से डाउनलोड करें

किसी भी संस्थान से आईटीआई का प्रमाण-पत्र प्रशिक्षण पाने वाले प्रशिक्षुओं के लिए अपनी आईटीआई NCVT MIS मार्कशीट को डाउनलोड करने की जानकारी लेना काफी जरुरी होता है। जिन छात्रों ने अपने सेमेस्टर की परीक्षा सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है और रिजल्ट की प्रतीक्षा में है। ऐसे छात्र अपने कोर्स की मार्कशीट पाना चाहते है।

इस लेख के अंतर्गत एनसीवीटी एमआईएस ऑनलाइन पोर्टल से आईटीआई मार्कशीट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया जायेगा।

NCVT MIS Marksheet Download: ITI का मार्कशीट यहाँ से डाउनलोड करें
NCVT MIS Marksheet Download

आईटीआई मार्कशीट डाउनलोड करना

एनसीवीटी आईटीआई का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के किसी भी सेमेस्टर के छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है। ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण लेकर छात्र अच्छा करियर बना सकते है।

एनसीवीटी एमआईएस मार्कशीट डाउनलोड करना

लेख का विषयआईटीआई मार्कशीट डाउनलोड करना
सम्बंधित बोर्ड का नामकौशल विकास एवं एंटरप्रेंयूर्शिप मंत्रालय
उद्देश्यआईटीआई मार्कशीट ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थीसभी राज्य के आईटीआई छात्र
आधिकारिक वेबसाइटncvtmis.gov.in

आईटीआई मार्कशीट डाउनलोड का पोर्टल

कौशल विकास एवं उधमिता मंत्रालय देशभर में आईटीआई परीक्षा आयोजित करता है। जो भी छात्र इन परीक्षाओं में भागीदारी कर चुके है वे अपना रिसल्ट आने पर NCVT पोर्टल से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है।

पोर्टल में अपनी डिटेल्स दर्ज़ करके छात्र सेमेस्टर या वार्षिक मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है। ध्यान दे वे सिर्फ आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट से ही मार्कशीट और प्रमाण-पत्र डाउनलोड करने की सुविधा पा सकेंगे।

एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल के लाभ

  • पोर्टल से सभी आईटीआई प्रशिक्षु अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है।
  • आईटीआई में पहले से चौथे सेमेस्टर के छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है।
  • पोर्टल से ही आप अपना सेमस्टर रिजल्ट भी देख सकते है।
  • आईटीआई प्रमाण-पत्र एवं मार्कशीट के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को जानना है।

आईटीआई मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करना

  • सबसे पहले एनसीवीटी की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाए।
  • होम पेज की मेनू में “Verification” विकल्प चुने।
  • नए पेज में तीन विकल्प मिलेंगे e-Certificate Verification, Certified Trainee Search, Marksheet Download, इनमे से “Marksheet Download” विकल्प चुने।
  • नए पेज में कुछ डिटेल्स जैसे – रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज़ करके “Search” बटन दबाएं।
  • इसके बाद ड्राप लिस्ट में Exam System एवं Semester चुनकर “Search” बटन दबाए।
  • स्क्रीन पर NCVT MIS Mark Sheet प्राप्त होगी।
  • फिर अपने सभी सेमेस्टर की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है।

आईटीआई सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करना

  • सबसे पहले एनसीवीटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ncvtmis.gov.in/ में जाए।
  • होम पेज की मेनू में ‘Trainee’ टैब में “Trainee Profile” विकल्प चुने।choosing trainee option
  • नए पेज में कुछ विवरण जैसे रजिस्ट्रेशन संख्या, पिता का नाम, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज़ करके “Submit” बटन दबाए।feeding education details
  • नए पेज में प्रोफाइल खुलकर आ जाएगी।
  • पेज में नीचे की ओर अलग-अलग सेमेस्टर्स एवं मार्कशीट के विकल्प मिलेंगे।
  • जिस भी सेमेस्टर के परिणाम एवं मार्कशीट देखना है उसका चुनाव करें।
  • चुनते ही परिणाम प्राप्त होंगे।
  • अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए पीछे पेज में आकर “Certificate” विकल्प चुने।
  • नए पेज में आईटीआई सर्टिफिकेट प्रदर्शित होगा जो कि रंगीन होगा इसको प्रिंट करना है।
  • प्रमाण-पत्र को देखने के बाद ‘प्रिंट’ विकल्प चुनकर प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर ले।

पोर्टल पर शिकायत (ग्रीवांस) दर्ज़ करना

  • सबसे पहले एनसीवीटी एमआईएस की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in में जाए।
  • होम पेज की मेनू में “Complaint Tool” विकल्प चुने।
  • नए पेज में आपको दो विकल्प प्राप्त होंगे – Complaint Tool और Grievance।
  • इनमे से “Grievance” विकल्प चुने।
  • फिर दो नए विकल्प मिलेंगे – Log Grievance और Grievance View।
  • इनमे से “Log Grievance” विकल्प को चुने।
  • नए पेज में “Grievance Details” दर्ज़ करने का विकल्प मिलेगा।
  • इसमें “Trainee Name” दर्ज़ करके Grievance Type चुने।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करने के बाद सेमेस्टर/ ईयर को चुनकर “Next” बटन दबाना है।
  • ऐसे शिकायत (ग्रीवांस) दर्ज़ कर सकेंगे।

आईटीआई मार्कशीट डाउनलोड से जुड़े प्रश्न

एनसीवीटी आईटीआई मार्कशीट की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सभी आईटीआई छात्र एनसीवीटी एमआईएस मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए ncvtmis.gov.in वेबसाइट पर जायेंगे।

एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

सबसे पहले आपने एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल की वेबसाइट को ओपन करके होम पेज पर ‘लॉगिन’ विकल्प को चुनकर जरुरी डिटेल्स दर्ज़ करके “Login” बटन को दबाना है।

ऑनलाइन आईटीआई परीक्षा परिणाम कैसे देखना है?

परीक्षा सम्पन्न होने के बाद एक समय-सीमा के बाद एनसीवीटी के पोर्टल ncvtmis.gov.in पर रिजल्ट अपलोड होते है। पोर्टल पर रिजल्ट विकल्प चुनकर जरुरी डिटेल्स देकर रिजल्ट देख सकते है।

ऑनलाइन पोर्टल पर आईटीआई सर्टिफिकेट कैसे देखे?

एनसीवीटी एमआईएस के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करें और अपना रोल नम्बर दर्ज़ करके “Search” बटन दबाना है। इसके बाद आईटीआई सर्टिफिकेट के डिटेल्स मिलेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram