E Disha 2023: edisha Haryana registration and application status check

ई-दिशा पोर्टल से सरकार नागरिकों को ऑनलाइन कार्यों को पूरा करने की सुविधा प्रदान दे रही है। पोर्टल से नागरिक अपने सभी प्रमाण-पत्र जैसे कि ऑनलाइन विवाह प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र इत्यादि बनाने के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इसके लिए खुद को पोर्टल पर लॉगिन करना है इसके बाद ही पोर्टल की विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। हरियाणा सरकार द्वारा आरम्भ किए गए पोर्टल को NIC (नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेण्टर) ने डेवेलप किया है। इस लेख में पोर्टल पर लॉगिन एवं आवेदन करने की जानकारी दी जा रही है।

Haryana E Disha Details
Haryana E Disha Details

Table of Contents

ई दिशा हरियाणा पोर्टल 2023

देश के डिजिटलीकरण और जरुरी जानकारियों को कम्प्यूटरीकृत करने में राज्य सरकारे नए पोर्टल शुरु कर रही है। ऐसे ही एक पोर्टल का आरम्भ हरियाणा सरकार ने “ई दिशा पोर्टल” नाम से आम नागरिकों की सुविधा के लिए किया है।

ई दिशा पोर्टल से आम लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ एक ही जगह मिलेगा जिसमे नागरिक बहुत से महत्त्वपूर्ण दस्तावेज बनाने का आवेदन कर सकेंगे। इससे बार-बार ऑफिस जाकर समय बर्बाद नहीं होगा और सभी कार्य आसानी से ऑनलाइन पूरे हो सकेंगे।

इसमें लोगों को केवल अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। पोर्टल में ऑनलाइन लॉगिन करके नागरिक सरकारी सेवाओं का लाभ एक ही इंटरफ़ेस विंडो में लेंगे। उन्हें अलग-अलग वेबसाइट में जाकर दस्तावेजों का आवेदन नहीं करना होगा।

ई दिशा हरियाणा पोर्टल 2023: Details

पोर्टल का नाम ई-दिशा पोर्टल हरियाणा
विकसित किया गया NIC (National Informatics centre)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन प्रमाण पत्रों को बनवाने की
सुविधा उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइट edisha.gov.in

ई दिशा हरियाणा पोर्टल के उद्देश्य

राज्य सरकार का ई दिशा पोर्टल से डिजिटली आम नागरिकों को जरुरी सेवाएँ एक ही जगह उपलब्ध करवाना है। किसी भी योजना में आवेदन करने, स्कूल कॉलेजों में एडमिशन लेने व सरकारी नौकरियों के आवेदन में आय, जाति या मैरिज प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती है। इन्हे बनवाने में काफी परेशानी होती है। कार्यालयों में भीड़ होने के कारण उनके कार्य पूरे नहीं हो पाते थे। किसी भी प्रमाण-पत्र में पहचान पत्र के लिए हरियाणा परिवार पहचाना आईडी के लिए दे सकते है।

ई दिशा हरियाणा पोर्टल के लाभ

  • पोर्टल पर नागरिकों सभी दस्तावेजों को बनवाने की सुविधा एक ही जगह उपलब्ध हो सकेगी।
  • नागरिक बड़ी ही आसानी से खुद को पंजीकृत करके अपने आय, जाति, जन्म, विवाह प्रमाण पत्र आदि को बनाने का आवेदन कर सकेंगे।
  • पोर्टल पर सेवाएँ 24 घंटे जारी रहेंगी जिससे यूजर इंटरफ़ेस से कार्य आसानी से पूरे होगे।
  • नागरिक घर से ही मोबाइल पर आवेदन कर सकेंगे और जिससे उन्हें कार्यालयों के बार-बार चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • नागरिकों की जानकारी ऑनलाइन सुरक्षित होने से कार्यों में पारदर्शिता आयेगी और फर्जी प्रमाण पत्रों को बनाने वाले दलालों को रोका जा सकेगा।

ई दिशा हरियाणा पोर्टल की लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले ई दिशा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहाँ अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड दर्ज और कैप्चा कोड को दर्ज करके “Submit” बटन क्लिक करना है।ई-डिस्ट्रिक्ट-पोर्टल-लॉगिन
  • इस तरह पोर्टल पर आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पोर्टल पर सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ई दिशा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब होम पेज मे आपको Verification of Certificate विकल्प पर क्लिक करना है। ई-दिशा हरियाणा सर्टिफिकेट-वेरिफिकेशन
  • अब आपको “सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन” की जानकारियाँ जैसे एप्लीकेशन का चयन, E Disha Transaction Id, CIDR or family Id दर्ज़ करके “Print Certificate” बटन पर क्लिक करना है।ई-दिशा-सर्टिफिकेट-वेरिफिकेशन
  • इस तरह सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पोर्टल में आवेदन की स्थिति देखना

  • आवेदन स्थिति देखने के लिए “ई दिशा/ सरल दिशा आईडी” होनी जरुरी है
  • आवेदक को सबसे पहले ई दिशा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

e-Disha portal application status check

  • होम पेज पर आपको नीचे Status of Application विकल्प चुनना है।
  • अब आपने अगले पेज मे अपनी E Disha/ Saral ID और Mobile Number/ Citizen Id/ Family Id में से एक को दर्ज करके “Search” बटन क्लिक करना है।
  • आपको अपना “आवेदन स्टेटस” खुलकर मिल ।

पोर्टल पर हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले हरियाणा मैरिज रजिस्ट्रेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://shaadi.edisha.gov.in पर विजिट करना है।
  • होम पेज पर “Account” सेक्शन में क्लिक करके Register विकल्प चुनना है।

हरियाणा मैरिज-रजिस्ट्रेशन-पोर्टल

  • अगले पेज में “रजिस्ट्रेशन फॉर्म” खुलकर आएगा।

हरियाणा-मैरिज-पंजीकरण ऑनलाइन पंजीकरण

  • फॉर्म में अपना यूजर नेम, ईमेल आईडी, न्यू पासवर्ड दर्ज करके “कन्फर्म” करना है।
  • अब मोबाइल नंबर देकर “Send OTP” बटन दबाना है।
  • मिले ओटीपी को OTP बॉक्स में दर्ज करना है ।
  • अब आप अपनी ईमेल आईडी में मिले लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कन्फोर्मशन डिटेल्स पा सकेंगे।
  • इस तरह से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मैरिज पोर्टल पर लॉगिन होना

  • सबसे पहले आपको हरियाणा मैरिज रजिस्ट्रेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट- shaadi.edisha.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर आपको Account के सेक्शन में क्लिक करके “Sign in” विकल्प चुनना होगा।
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म आएगा।

मैरिज-रजिस्ट्रेशन-पोर्टल-हरियाणा

  • अपना यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Sign in” बटन दबाना होगा।
  • इस तरह आपकी मैरिज पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले हरियाणा मैरिज रजिस्ट्रेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://shaadi.edisha.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज मे आपको “sign in” करना होगा।
  • अगले पेज में आपको “Regsiter Marriage” विकल्प चुनना है ।
  • आपके सामने मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा। hariyana e disha marriage-registration-form
  • यहाँ पूछी गई जानकारियों जैसे Marriage Register District, Marriage Details, Groom Details, Bride Details को ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी “अपलोड” करनी है। हरियाणा मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म
  • इसके बाद डिक्लेरेशन बॉक्स में “I Agree” टिक करके “Submit” बटन दबाना होगा।
  • अब आपको पेमेंट करने के लिए “My Registrations” विकल्प चुनकर “View tab” विकल्प चुनना होगा।
  • अब आपको नए पेज में “Proceed payment” विकल्प चुनना है।
  • अगले पेज में Payment Details दर्ज करके बैंक चुनकर “Pay” टैब को चुनकर अपनी पेमेंट का भुगतान करना है।
  • अब आप मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए “Appointment Scheduling” कर सकेंगे।
  • इसके लिए आपको मेन्यू में “My Regsitration” विकल्प चुनकर “View” विकल्प चुनना होगा।
  • अब “load Appointment Schedule” विकल्प चुनकर करके आप अपॉइंटमेंट तय करगे।
  • आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मैरिज सर्टिफिकेट हरियाणा एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करना

  • सबसे पहले मैरिज रजिस्ट्रेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://shaadi.edisha.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर “Track Application” विकल्प पर क्लिक करना है । मैरिज-रजिस्ट्रेशन-एप्लीकेशन-ट्रैक
  • अगले पेज पर अपनी Registration Id दर्ज करके “Get Record” बटन क्लिक कर दें।
  • आपके एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी सामने होगी।

ई दिशा पोर्टल हरियाणा से जुड़े प्रश्न/उत्तर (E Disha 2023)

ई दिशा पोर्टल क्या है ?

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया पोर्टल है जिसके माध्यम से सरकर राज्य के नागरिकों को यूज़र इंटरफ़ेस द्वारा ऑनलाइन माध्यम से उनके सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को बनवाया जा सकेगा।

ई दिशा पोर्टल आवेदन की पात्रताएँ निर्धारित है ?

इस पोर्टल पर आवेदन के लिए आवेदक केवल हरियाणा के स्थाई निवासी होने आवश्यक है।

ई दिशा पोर्टल का आवेदक फॉर्म कहाँ से प्राप्त करना है ?

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आपको Download Application Form लिंक पर क्लिक करना होगा।

ई दिशा हरियाणा पोर्टल पर हरियाणा मोमेंट पास कैसे प्रिंट करें?

सबसे पहले हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आपको “प्रिंट हरियाणा मूवमेंट पास” के फॉर्म में Application Id/ Name और मोबाइल नंबर दर्ज करके “Print Movement Pass” बटन दबाना है।

ई दिशा पोर्टल की हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ई दिशा पोर्टल की किसी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-3968-400 हैं।

Leave a Comment

Join Telegram