मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन 2023 | MP Bijli Bill Check Kaise Kare

आज मध्य प्रदेश के लगभग प्रत्येक घर में बिजली का कनेक्शन है और राज्य के सभी क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास हो रहा है। एमपी राज्य के लोगों को कई बिजली कम्पनियाँ बिजली की आपूर्ति कर रही है। जिन नागरिकों के घर में बिजली आपूर्ति हो रही है उन्हें प्रत्येक माह बिजली खर्चे के अनुसार बिजली बिल का भुगतान करना होता है।

बिजली आपूर्ति कंपनी अपने कनेक्शन वाले घरों में बिजली मीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करती है। विभाग की तरफ से एक कर्मचारी आकर बिजली मीटर की रीडिंग लेकर बिजली बिल की जानकारी देता है। परन्तु कुछ उपभोक्ता ये नहीं जानते है कि बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें।

इस लेख में मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन देखने की बहुत सी प्रक्रिया बताई जा रही है।

MP Bijli Bill Check Kaise Kare - मध्य प्रदेश बिजली बिल
MP Bijli Bill Check Kaise Kare

Table of Contents

मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें?

मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी के बिल का समय पर भुगतान करना अति आवश्यक है। बिल ना भरने की दशा में कंपनी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन समाप्त कर सकती है। परन्तु बहुत समय उपभोक्ता को बिजली का बिल नहीं मिलता है। इस स्थिति में उपभोक्ता परेशान हो जाता है कि क्या करें और बिजली के बिल की राशि का कैसे पता करें?

परन्तु डिजिटल युग में किसी बिजली उपभोक्ता को परेशान होने की जरुरत नहीं है चूँकि एक उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से बड़ी आसानी से अपना बिजली बिल देख सकता है। मध्य प्रदेश सरकार किसानो को खेतो की सिचाई के लिए मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना से सोलर पम्प का लाभ दे रही है।

मध्य प्रदेश बिजली बिल देखना

लेख का विषयमध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें
सम्बंधित विभागएम.पी.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड
लाभार्थीएमपी बिजली उपभोक्ता
माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.mpez.co.in

एमपी बिजली बिल चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • उपभोक्ता की विद्युत खाता संख्या (अकाउंट आईडी)।
  • एक इंटरनेट सुविधा के साथ कंप्यूटर अथवा स्मार्टफ़ोन।

उपभोक्ता बिजली बिल खाता संख्या जानना

  • पहला, यदि आपके घर में बिजली मीटर लगा है तो आप अपने मीटर रीडिंग के लिए आने वाले बिजली कर्मचारी से मिलने वाले बिजली बिल पर्ची से अकाउंट नंबर देख सकते है। बिजली बिल अकाउंट नंबर को IVRS भी कहते है।
  • यदि आपको बिजली बिल की रशीद नहीं मिल रही हो तो आप अपने समीप के बिजली कार्यालय में जाकर कनेक्शन लेने की पर्ची को दिखाएंगे तो कर्मचारी आपको अकाउंट नंबर दे देगा।

एमपी में बिजली बिल भुगतान के तरीके

  • पहला, आप बिजली कर्मचारी से बिल की पर्ची पाकर अपने बिजली केंद्र कार्यालय में बिजली का बिल अदा कर सकते है।
  • दूसरा, अपने क्षेत्र के जन सेवा केंद्र (सीएससी) में आवश्यक दस्तावेज़ ले जाकर बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।
  • इसके अतिरिक्त उपभोक्ता अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकता है।

एमपी राज्य में बिजली की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी

क्रमाँकमध्य प्रदेश बिजली बिल कंपनी का नामकंपनी का पूरा नाम
1MPPKVVCLमध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड
2MPPKVVCLमध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड
3MPMKVVCLमध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड

एमपी पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड का ऑनलाइन बिल देखना

  • सबसे पहले MPPKVVCL विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpez.co.in में जाए।
  • होम मेनू में “coustomer services” विकल्प चुने।MP Bijli Bill Check Kaise Kare - choosing customer service
  • नए पेज के बाई ओर “View Bill Summery” विकल्प चुने।MP Bijli Bill Check Kaise Kare - choosing view bill summery option
  • अब उपभोक्ता को ऑनलाइन बिल पेमेंट मेनू में सभी आवश्यक डिटेल्स टाइप करके “Submit” बटन दबाना है।
  • नए पेज में अपने बिल के डिटेल्स में नाम, पता, बिल का महीना इत्यादि दिखेंगे। MP Bijli Bill Check Kaise Kare - filling details in online bill payment menu.pngchoosing view bill option
  • यदि बिजली बिल का पूरा विवरण चाहते हो तो आप “view bill” विकल्प चुने।

एमपी मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड की बिजली बिल देखना

  • सबसे पहले MPMKVVCL विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://portal.mpcz.in में जाए।
  • होम पेज में नीचे की ओर “Click Here to Pay” विकल्प चुने।MP Bijli Bill Check Kaise Kare - choosing click here to pay option
  • ऑनलाइन बिल पेमेंट मेनू में अपने IVRS नंबर अथवा मोबाइल नंबर टाइप करके “sent OTP” बटन दबाए।MP Bijli Bill Check Kaise Kare - filling online bill payment menu details
  • स्क्रीन में बिजली बिल प्राप्त होगा। बिल में आपको अपने द्वारा खर्च की गयी यूनिट एवं उसके कुल पैसों की डिटेल्स मिलेगी।

एमपी पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड की बिजली बिल करना

  • सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpwzservices.mpwin.co.in में जाए।
  • होम मेनू पर “ऑनलाइन पेमेंट” विकल्प चुने।MP Bijli Bill Check Kaise Kare - choosing online bill payment option
  • नए टैब में चार प्रकार के बिजली बिल के विकल्प मिलेंगे।
  • इन चार विकल्पों में से अपने “बिजली कनेक्शन” के विकल्प को चुने। विकल्प इस प्रकार से है – एलटी खुदरा बिल भुगतान, एलटी कॉपोरेट भुगतान, सरकारी विभाग (खजाना) भुगतान, एलटी उपभोक्ता बिल देंखे।
  • इन विकल्पों के नीचे दिए गए बॉक्स में अपना “IVRS” नंबर टाइप करके “view & pay energy bill” बटन दबा दें।MP Bijli Bill Check Kaise Kare - entering IVRS number
  • अपने बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी मिलेगी।
  • बिजली बिल को डाउनलोड करके सुरक्षित भी कर सकते है।

मोबाइल से एमपी बिजली बिल देखना

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ‘Paytm app” को इनस्टॉल कर लें।
  • चूँकि यह ऐप आपको बिजली बिल देखने एवं भुगतान में सहायता देगा।
  • नए उपयोगकर्ता ऐप में अपना खाता बना लें।
  • जिन उपभोक्ताओं के पास पेटीएम खाता नहीं है वे ऐप से अपना बिजली बिल देख सकेंगे परन्तु जमा नहीं कर सकेंगे।
  • अब ऐप को ओपन करके अपना मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी डालकर लॉगिन करें।
  • ऐप के मेन इंटरफ़ेस मे से रिचार्ज पे के अंतर्गत “Electricity” विकल्प चुने।
  • एक नए पेज में अपने राज्य को चुने।
  • अपने राज्य (एमपी) का चुनाव करने के बाद बिजली आपूर्ति इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड को चुने।
  • इसके बाद अपने जिले का चुनाव करें।
  • ग्रामीण क्षेत्र के निवासी होने पर “Rural” चुन लें अन्यथा शहरी होने पर “Urban” विकल्प चुने।
  • अब अपना अकाउंट नंबर या उपभोक्ता नंबर टाइप करके “Procced” बटन दबा दें।
  • अपना उपभोक्ता नंबर अपने पुराने बिजली बिल से प्राप्त कर सकते है।
  • स्क्रीन पर बिजली का बिल मिलेगा जिसमे बकाये बिल के पैसे लिखे होंगे।
  • बिजली बिल की राशि के नीचे “Procced” बटन दबाना है।
  • डेबिट कार्ड से बिजली बिल भुगतान का विकल्प मिलेगा, डेबिट कार्ड की सही डिटेल्स भरकर “Pay Now” बटन दबा दे।
  • इसके बाद बिजली बिल की राशि को भरकर बिल का भुगतान कर दें।

मध्य प्रदेश बिजली बिल से जुड़े प्रश्न

क्या एमपी के नागरिकों को बिजली का वितरण क्षेत्र में अनुसार अलग-अलग होता है?

जी हाँ, एमपी राज्य में क्षेत्र के अनुसार बिजली वितरण कम्पनियाँ बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।

एमपी में बिजली की प्रति यूनिट का कितना पैसा है?

एक महीने में 150 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले नागरिकों को 5 रुपए प्रति यूनिट के अनुसार पैसे देने होंगे।

बिजली बिल की जाँच करते समय किसकी आवश्यकता होती है?

कोई ऐसा दस्तावेज़ अवश्य होना चाहिए जिसमे उपभोक्ता का अकाउंट नंबर (IVRS) हो।

मध्य प्रदेश बिजली उपभोक्ता के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उपभोक्ता को बिजली बिल की अन्य प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 1800-233-1266 एवं 1912 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram