मेरा Email ID Address क्या है कैसे पता करें (3 आसान तरीके)

आज के दौर में मोबाइल नंबर की ही तरह ईमेल की आईडी भी जरुरी हो गयी है। एक ईमेल आईडी के विभिन्न फायदे यूजर को मिलते है। किन्तु अगर कोई यूजर अपनी ईमेल आईडी को भूल गया है या उसका मोबाइल फोन ही खो गया है तो यूजर चाहे तो अपने मोबाइल नंबर से ही अपनी ईमेल आईडी का पता लगा सकते है।

इंटरनेट की सभी जरुरी सेवाएँ जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, जीमेल एवं प्ले स्टोर इत्यादि सभी ईमेल आईडी की मदद से ही चलती है। इस लेख में आप जानेंगे Email ID Address क्या है ? 3 सबसे आसान तरीकों से जाने सभी जानकारी।

मेरा Email ID Address क्या है कैसे पता करें (3 आसान तरीके)
मेरा Email ID Address क्या है ?

ईमेल आईडी क्या है?

वर्तमान समय में करीबन हर व्यक्ति के पास स्मार्टफ़ोन होता ही है और स्मार्टफोन में बहुत सी ऐसी ऐप होती ही है जिनके उपयोग के लिए ईमेल आईडी का होना जरुरी हो जाता है। ऐसे में यूजर्स को अपनी ईमेल आईडी से सम्बंधित विभिन्न बातों की जानकारी रखने की जरूरत हो जाती है।

जैसे कैसे यूजर अपनी ईमेल आईडी को वापिस प्राप्त करें और बहुत से फोटो, फाइल्स, वीडियो एवं आवश्यक चीजों के खोने पर इन डेटा को किस प्रकार से वापिस प्राप्त करना है। सभी यूजर CEIR पोर्टल के द्वारा अपने चोरी हुए फोन को आसानी से खोज सकते है।

यूजर का ईमेल क्या है?

सबसे पहले तो इस बारे में जानकारी लेने की जरुरत है कि ईमेल आईडी क्या है? तो जब कभी भी कोई यूजर अपना गूगल खाता क्रिएट करता है तो उसको एक यूजर नाम एवं पासवर्ड की आवश्यकता होती है। यूजर अपने ईमेल नेम को अपने नाम अथवा काम के नाम पर लिखना पसंद करते है।

ईमेल आईडी के माध्यम से किसी भी इंटरनेट डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से किसी दूसरे ईमेल आईडी यूजर को जरुरी दस्तावेज़ भेज सकते है।

ईमेल क्या होती है?

ईमेल यानी कि इलेक्ट्रॉनिक मेल एक ऐसा तकनीकी तरीका है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति इसके डिवाइस का इस्तेमाल करके अन्य ईमेल यूजर के ईमेल पते पर टेक्स्ट, फोटो और दस्तावेज़ को इंटरनेट से भेज सकेगा। ईमेल का यूजर इस ईमेल आईडी को किसी भी इंटरनेट डिवाइस में दर्ज़ करके इसका सही पासवर्ड देने के बाद सेवा ले सकते है।

ईमेल को बनाने के लिए यूजर को अक्षर, स्पेशल चैरेक्टर एवं नंबर को दर्ज़ करना होता है और इन्ही सभी का जोड़ ईमेल होता है। ईमेल के अंत में सेवा प्रदाता कम्पनी के नाम का शार्ट फॉर्म भी होता है और साथ में .com या .in भी जुड़ा रहता है।

अपने फ़ोन की सेटिंग से ईमेल आईडी को जानना

  • यदि एक बार अपने स्मार्टफोन में किसी ईमेल आईडी से लॉगिन करके ईमेल आईडी को भूल चुके है।
  • ऐसे में सबसे पहले यूजर को अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर “Account & Sync” विकल्प का चयन करना है। choosing account option
  • इसमें “Google” विकल्प को चुनना है।
  • आपके इस विकल्प को चुनते ही स्मार्टफोन में जो भी ईमेल आईडी लॉगिन हुई होगी वो मोबाइल पर दिखने लगेगी। getting login email id in phone
  • यूजर के मोबाइल फ़ोन में जितनी भी ईमेल आईडी लॉगिन होगी उनको वह रिमूव कर सकता है।

मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी जानना

  • सबसे पहले स्मार्टफोन के ब्राउज़र में “Find Your Gmail Account” टाइप करके सर्च करना है।
  • स्क्रीन पर मिले परिणाम मे से पहले वाले रिसल्ट को चुने।
  • नए पेज मे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड को पूछा जायेगा।
  • यदि यूजर को अपना पासवर्ड मालूम है तो वह मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड को दर्ज़ कर सकते है।
  • यूजर ने दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ करके “Next” बटन दबाना है। giving mobile number
  • ईमेल के पासवर्ड की जानकारी न होने पर यूजर ने “Forget Email” विकल्प चुनना है। choosing forgot email option
  • अगले पेज में अपना पहला एवं अंतिम नाम दर्ज़ करें, जिसमे वही नाम दर्ज़ करेंगे जोकि ईमेल को पहली बार बनाते समय दर्ज़ किया था।
    entering name and sub name
  • इसके बाद आपके एक OTP प्राप्त होगा जिसको सही प्रकार से दर्ज़ करके सत्यापित करना होगा। entering otp code
  • ओटीपी के सत्यापन के बाद उस आईडी का पता चल जायेगा जोकि आपने मोबाइल नंबर से जुडी होगी।

प्ले स्टोर से ईमेल आईडी जानना

  • सबसे पहले आपने मोबाइल फ़ोन में अपने गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  • ऐप के इंटरफ़ेस में से सीधे मेन मेनू में जाकर “Profile” विकल्प चुने।
  • email id on google play store menu
  • स्क्रीन पर उन सभी ईमेल आईडी की जानकारी मिलेगी जोकि इस फोन में लॉगिन है।

Youtube App से ईमेल आईडी जानना

यूजर को सबसे पहले अपने फ़ोन में यूट्यूब ऐप को ओपन करना है। इसके बाद ऐप के दायी ओर “Icon” को चुनना है और आपको दिख रही मेनू में सबसे ऊपर अपनी ईमेल आईडी दिखेगी।

मेरा ईमेल आईडी एड्रेस से जुड़े प्रश्न

ईमेल आईडी क्या होती है ?

इंटरनेट के यूजर्स अपने स्मार्टफोन अथवा कंप्यूटर से किसी अन्य यूजर को लिखित सन्देश, फोटो, वीडियो एवं अन्य जरुरी डॉक्यूमेंट भेजने के लिए ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते है। विभिन्न ईमेल सेवा प्रदाता कम्पनी इस सेवा को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के प्रदान करती है।

यूजर को ईमेल आईडी की जरुरत क्यों होती है?

आज के दौर में स्मार्टफोन के यूजर को विभिन्न ऐप को इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में ईमेल आईडी की जरुरत होती है। साथ ही ईमेल आईडी सभी पेशेवर एवं गैर-पेशेवर इंटरनेट यूजर को विभिन्न प्रकार के टेक्स्ट मैसेज और डॉक्यूमेंट भेजने की सुविधा मिलती है।

एक से ज्यादा ईमेल खातों की डिटेल्स को किस तरह से जाने?

यदि यूजर ने स्मार्टफोन में एक से ज्यादा ईमेल आईडी लॉगिन कर डाली है तो वह फ़ोन की सेटिंग में जाकर अकाउंट विकल्प से लॉगिन हुए ईमेल खातों की जानकारी ले सकते है।

1 thought on “मेरा Email ID Address क्या है कैसे पता करें (3 आसान तरीके)”

Leave a Comment

Join Telegram