आज के दौर में मोबाइल नंबर की ही तरह ईमेल की आईडी भी जरुरी हो गयी है। एक ईमेल आईडी के विभिन्न फायदे यूजर को मिलते है। किन्तु अगर कोई यूजर अपनी ईमेल आईडी (Email ID Address) को भूल गया है या उसका मोबाइल फोन ही खो गया है तो इस लेख की जानकारी को अच्छे से पढ़ना चाहिए। ऐसे यूजर चाहे तो अपने मोबाइल नंबर से ही अपनी ईमेल आईडी का पता लगा सकते है और अपनी ईमेल के पासवर्ड को भी बड़ी सरलता से जान सकते है।
इस समय शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन होगा जोकि ईमेल आईडी के बगैर चलाया जा रहा होगा। इंटरनेट की सभी जरुरी सेवाएँ जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, जीमेल एवं प्ले स्टोर इत्यादि सभी ईमेल आईडी की मदद से ही चलती है।

ईमेल आईडी क्या है?
Email ID Address वर्तमान समय में करीबन हर व्यक्ति के पास स्मार्टफ़ोन होता ही है और स्मार्टफोन में बहुत सी ऐसी ऐप होती ही है जिनके उपयोग के लिए ईमेल आईडी का होना जरुरी हो जाता है। ऐसे में यूजर्स को अपनी ईमेल आईडी से सम्बंधित विभिन्न बातों की जानकारी रखने की जरूरत हो जाती है। जैसे किस प्रकार से यूजर अपनी ईमेल आईडी को वापिस प्राप्त करें और बहुत से फोटो, फाइल्स, वीडियो एवं आवश्यक चीजों के खोने पर इन डेटा को किस प्रकार से वापिस प्राप्त करना है।
यूजर का ईमेल क्या है?
सबसे पहले तो इस बारे में जानकारी लेने की जरुरत है कि ईमेल आईडी क्या है? तो जब कभी भी कोई यूजर अपना गूगल खाता क्रिएट करता है तो उसको एक यूजर नेम एवं पासवर्ड की आवश्यकता होती है। यूजर अपने ईमेल नेम को अपने नाम अथवा काम के नाम पर लिखना पसंद करते है। ईमेल आईडी के माध्यम से किसी भी इंटरनेट डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से किसी दूसरे ईमेल आईडी यूजर को जरुरी डॉक्यूमेंट भेज सकते है।
ईमेल क्या होती है?
ईमेल यानी कि इलेक्ट्रॉनिक मेल एक ऐसा तकनीकी तरीका है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति इसके डिवाइस का इस्तेमाल करके अन्य ईमेल यूजर Email ID Address को टेक्स्ट, फोटो और डॉक्यूमेंट को इंटरनेट से भेज सकेगा। ईमेल का यूजर इस ईमेल आईडी को किसी भी इंटरनेट डिवाइस में दर्ज़ करके इसका सही पासवर्ड देने के बाद सेवा ले सकता है। ईमेल को बनाने के लिए यूजर को अक्षर, स्पेशल चैरेक्टर एवं नंबर को दर्ज़ करना होता है और इन्ही सभी का जोड़ ईमेल होता है। ईमेल के अंत में सेवा प्रदाता कम्पनी के नाम का शार्ट फॉर्म भी होता है और साथ में .com या .in भी जुड़ा रहता है।
ईमेल एवं जीमेल आईडी में अंतर
कुछ यूजर यह नहीं जानते है कि एक ईमेल आईडी एवं जीमेल आईडी में क्या फर्क होता है। इसको आप एक उदाहरण से जान सकेंगे की जैसे मोबाइल यूजर अपने फ़ोन में सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है। उसी प्रकार से इंटरनेट पर ईमेल आईडी ‘सिम’ की तरह ही होता है। जैसे आप अपने फ़ोन में किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम जैसे वोडाफ़ोन, आईडिया, जियो, बीएसएनएल इत्यादि को गूगल अपनी सेवा निःशुल्क प्रदान करता है। गूगल अपनी ईमेल आईडी के पीछे Gmail कीवर्ड जरूर रखता है। इसी प्रकार से अन्य ईमेल सेवा प्रदाता जैसे Yahoo, Hotmail एवं rediffmail भी अपने की-वर्ड से ईमेल देते है।
अपने फ़ोन की सेटिंग से ईमेल आईडी को जानना
Email ID Address
अब आपको कुछ स्टेप्स के द्वारा अपने Email ID Address को सरलता से खोजने की विधि बता रहे है। आपको इन सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ते हुए फॉलो करना होगा –
- यदि आप एक बार पाने स्मार्टफोन में किसी ईमेल आईडी से लॉगिन कर चुके है और ईमेल आईडी को भूल भी चुके है।
- ऐसे में आपने सबसे पहले तो यूजर को अपने स्मार्टफोन की सेटिंग को ओपन करना है और यहाँ पर “Account & Sync” विकल्प को खोजना है।
- यहाँ पर आपने “Accounts & Sync” विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद आपको Google का विकल्प प्राप्त होगा और आपने इस विकल्प को चुनना है।
- आपके इस विकल्प को चुनते ही स्मार्टफोन में जो भी ईमेल आईडी लॉगिन हुई होगी वो मोबाइल पर दिखने लगेगी।
- यूजर के मोबाइल फ़ोन में जितनी भी ईमेल आईडी लॉगिन होगी उनको वह रिमूव कर सकता है।
मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी जानना
यदि किसी ईमेल यूजर को अपनी ईमेल आईडी के बारे में जानकारी नहीं है। यूजर को अपने मोबाइल नंबर से भी ईमेल आईडी को खोजने की सुविधा मिलती है, इसके लिए उनको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले अपने अपने स्मार्टफोन के इंटरनेट ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में “Find Your Gmail Account” टाइप करके सर्च करना है।
- आपको स्क्रीन पर बहुत से परिणाम मिलेंगे जिसमे से आपने पहले वाले रिसल्ट को चुनना है।
- इसके बाद आपको नया पेज मिलेगा जिसमे आपसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड को पूछा जायेगा।
- यदि यूजर को अपना पासवर्ड मालूम है तो वह मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड को दर्ज़ कर सकते है।
- यूजर ने दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ करके “Next” बटन दबाना है।
- ईमेल के पासवर्ड की जानकारी ना होने पर यूजर ने “Forget Email” विकल्प को चुनना है।
- इसकी अगले पेज में आपको अपना पहला एवं अंतिम नाम दर्ज़ करना होगा, जिसमे आप वही नाम दर्ज़ करेंगे जोकि आपने ईमेल को पहली बार बनाते समय दर्ज़ किया था।
- इसके बाद आपके एक OTP प्राप्त होगा जिसको सही प्रकार से दर्ज़ करके सत्यापित करना होगा।
- ओटीपी के सत्यापन के बाद आपको अपनी उस आईडी का पता चल जायेगा जोकि आपने मोबाइल नंबर से जुडी होगी।
यह भी पढ़ें :- [Track] CEIR Portal चोरी हुए फोन खोजें
प्ले स्टोर से ईमेल आईडी जानना
ऊपर बताये गए दोनों तरीको के अलावा भी एक अन्य तरीका है जिससे यूजर अपनी ईमेल आईडी को जान सकते है। यूजर चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से भी ईमेल आईडी का पता लगा सकते है। इसके लिए नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपने मोबाइल फ़ोन में अपने गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है। सभी स्मार्टफोन यूजर को यह ऐप बड़ी आसानी से अपने फोन में इनस्टॉल मिलता है।
- ऐप के इंटरफ़ेस में से सीधे मेन मेनू में जाकर आपने “Profile” विकल्प को चुनना है।
- आपको स्क्रीन पर उन सभी ईमेल आईडी की जानकारी मिलेगी जोकि आपके डिवाइस में लॉगिन है।
Youtube App से ईमेल आईडी जानना
स्मार्टफोन के यूजर अपने फ़ोन में इनस्टॉल यूट्यूब ऐप से भी भूली Email ID Address को जान सकते है। ऐसा करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने फ़ोन में यूट्यूब ऐप को ओपन करना है। इसके बाद ऐप के दायी ओर “Icon” को चुनना है और आपको दिख रही मेनू में सबसे ऊपर अपनी ईमेल आईडी दिखेगी।
ईमेल आईडी के पासवर्ड को जानना
बहुत से ईमेल यूजर अपनी आईडी का पासवर्ड भी भूल जाते है तो पहले तो अपने ईमेल के पासवर्ड को सुरक्षित जगह पर नोट करके रखना चाहिए। किन्तु ईमेल आईडी का पासवर्ड पूरी तरह खो जाने पर यूजर को एक नया पासवर्ड बनाना होता है –
- सबसे पहले यूजर को अपने इंटरनेट ब्राउज़र पर गूगल ईमेल लॉगिन वेबसाइट को ओपन करना है।
- यूजर को क्रोम ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में “Google Account” दर्ज़ करके सर्च करना है।
- इसके बाद नए पेज में रिसल्ट मिलेंगे जिसमे से यूजर ने “Go to google account” विकल्प को चुनना है।
- अगले पेज में यूजर को “Sign In” विकल्प को चुनना है।
- मिले बॉक्स में यूजर को अपनी ईमेल आईडी को दर्ज़ करना है जिसका वे पासवर्ड भूल गए है।
- यूजर को उस ईमेल आईडी को दर्ज़ करने के बाद “Next” बटन को दबाना है।
- इसके बाद यूजर से पासवर्ड की मांग होगी और यहाँ पर नीचे की तरफ “Forget Password” विकल्प को चुनना है।
- अब यहाँ पर “Try another way” विकल्प को चुनना है।
- यूजर को सामने “Yes और No” सन्देश प्राप्त होगा जिसमे से “Yes” विकल्प को चुनना है।
- अब स्क्रीन पर “Requests to reset a password” विकल्प को चुनना है।
मेरा ईमेल आईडी एड्रेस से जुड़े प्रश्न Email ID Address
यूजर को ईमेल आईडी की जरुरत क्यों होती है?
आज के दौर में स्मार्टफोन के यूजर को विभिन्न ऐप को इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में ईमेल आईडी की जरुरत होती है। साथ ही ईमेल आईडी सभी पेशेवर एवं गैर-पेशेवर इंटरनेट यूजर को विभिन्न प्रकार के टेक्स्ट मैसेज और डॉक्यूमेंट भेजने की सुविधा मिलती है।
ईमेल एवं जीमेल खाते में क्या अंतर है?
जीमेल की सेवा को गूगल के द्वारा दिया जाता है और इसकी सहायता से विभिन्न सन्देश अथवा डॉक्यूमेंट को दूसरे किसी भी ईमेल आईडी पर भेज सकते है। इसी प्रकार से अन्य ईमेल सेवा प्रदाता कम्पनी भी अपने यूजर को सन्देश एवं डॉक्यूमेंट भेजने की सेवा देते है।
एक से ज्यादा ईमेल खातों की डिटेल्स को किस तरह से जाने?
यदि यूजर ने स्मार्टफोन में एक से ज्यादा ईमेल आईडी लॉगिन कर डाली है तो वह फ़ोन की सेटिंग में जाकर अकाउंट विकल्प से लॉगिन हुए ईमेल खातों की जानकारी ले सकते है।
ईमेल आईडी क्या होती है?
इंटरनेट के यूजर्स अपने स्मार्टफोन अथवा कंप्यूटर से किसी अन्य यूजर को लिखित सन्देश, फोटो, वीडियो एवं अन्य जरुरी डॉक्यूमेंट भेजने के लिए ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते है। विभिन्न ईमेल सेवा प्रदाता कम्पनी इस सेवा को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के प्रदान करती है।