श्रमिक कार्ड वेरिफाई कैसे करवाएं | How to verify shramik Card | labour card verifies kaise karein

श्रमिक लोगो के लिए मजदूर कार्ड बहुत ही आवश्यक है जिससे श्रमिकों को अनेक प्रकार की योजनाओ के लाभ मिलते है। श्रमिक कार्ड से ट्रीटमेंट के लिए चिकित्सा राशि, दुर्घटना होने पर सहायता, मातृत्व लाभ, एजुकेशन हेल्प और पेंशन आदि योजनाओ का लाभ मिलते है।

मजदूर कार्ड का वेरिफिकेशन होना अत्यन्त आवश्यक है। अगर श्रमिक आधार सत्यापन हो रखा है तो श्रमिक को सभी योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सकता है।

इस लेख में मजदूर कार्ड वेरिफिकेशन करवाने, इसके लिए जरुरी डॉक्युमेंट और वेफिकेशन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जा रही है।

labour card verifies kaise karein - श्रमिक कार्ड वेरिफाई कैसे करवाएं
labour card labour card aadhar satyapan

श्रमिक कार्ड वेरिफाई

अगर श्रमिक आधार सत्यापन नहीं हुआ है तो सभी योजना का लाभ लेने से वंचित रहना पड़ेगा है। अगर श्रमिक के पास भी लेबर कार्ड है लेबर कार्ड वेरिफाई नहीं हुआ है तो श्रमिक कार्ड वेरिफिकेशन करवाने की जानकारी ले लें। विभिन्न श्रमिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिक को श्रमिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

श्रमिक कार्ड वेरिफिकेशन कैसे करवाएँ

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक नागरिकों की सुविधा के लिए श्रमिक आधार सत्यापन की ऑनलाइन सुविधा दी गई है। इससे अब राज्य के वह श्रमिक जिन्होंने अभी तक अपना लेबर कार्ड का वेरिफिकेशन नहीं किया है वह अब आसानी से ऑनलाइन श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने श्रमिक कार्ड वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

आवेदक चाहे तो ऑफलाइन भी सीएससी सेंटर से वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। इससे राज्य के वह श्रमिक जिन्हे अभी तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था वह भी ऑनलाइन श्रमिक कार्ड वेरिफिकेशन करके योजना का लाभ ले सकेंगे। जिससे कोई भी पात्र श्रमिक योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहेगा।

श्रमिक कार्ड वेरिफाई डिटेल्स

आर्टिकल श्रमिक कार्ड वेरिफिकेशन कैसे करवाएँ
लाभार्थी राय के सभी असंगठित क्षेत्रों से जुड़े श्रमिक
उद्देश्य नागरिकों को श्रमिक कार्ड वेरिफिकेशन के
माध्यम से योजनाओं का लाभ प्रदान करना
माध्यमऑनलाइन/ ऑफलाइन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट www.upbocw.in

श्रमिक कार्ड वेरिफिकेशन हुआ है या नहीं देखना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट www.upbocw.in में जाए।
  • होम पेज स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन में से “पंजीयन की स्थिति” पर क्लिक करें। LEBOUR CARD VERIFAAI HUA HAI YA NAHI KEISE CHEACK KREN
  • नए पेज मे कुछ जानकारी जैसे आधार नंबर, आवेदन संख्या ,पंजीयन संख्या ऑप्शन आयेगा, आधार नम्बर दर्ज करके “सर्च” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर लेबर कार्ड से रिलेटेड सभी जानकारी आ जायेगी।
  • नीचे स्क्रॉल करने पर “श्रमिक का सत्यापन” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर श्रमिक के सत्यापन के सामने “हाँ” लिखा है तो लेबर कार्ड वेरिफाई हुआ है। और अगर श्रमिक के सत्यापन पर “नहीं” लिखा है तो सत्यापन नहीं हुआ है।

श्रमिक कार्ड वेरिफाई में जरुरी प्रमाण-पत्र

  • श्रमिक कार्ड का फोटोकॉपी
  • आधार कार्ड का फोटोकॉपी

मजदूर कार्ड वेरिफिकेशन करना

मजदूर कार्ड धारक को सभी योजनाओ का लाभ लेने के लिए वेरिफिकेशन कराना आवश्यक है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मजदूर कार्ड वेरिफिकेशन करा सकते है।

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड ऑनलाइन वेरिफाई करना

  • सबसे पहले श्रमिक आधार सत्यापन की ऑफिसियल साइट www.upbocw.in में जाए।
  • होम पेज पर “श्रमिक पंजीयन संसोधन” ऑप्शन पर क्लिक करें।LEBOUR CARD VERIFIY KEISE KREN UP
  • कुछ जानकारी जैसे – मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, डिस्ट्रिक, और मंडल आदि जानकारी दर्ज करके “आवदेन संसोधन करें” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर मिले ओटीपी को सत्यापित करें।
  • स्क्रींन पर “प्रमाणित करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज मे लेबर कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी आ जायेगी।
  • स्क्रॉल करने पर स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिनमे से “पंजीयन राशि नवीनीकरण राशि” ऑप्शन आयेगा। lebour card verifiy keise kren
  • लेबर कार्ड आवेदन करवाते समय आपको वर्ष सेल्क्ट करना होता हैं। अगर 1 वर्ष सेलेक्ट करते है तो पंजीयन राशि में 0 रूपये शो हो रहा है नवीनीकरण राशि में 0 रूपये शो होता है। अगर 2 या 3 वर्ष चुनते है आपको नवीनीकरण राशि शो हो जायेगी।
  • अगर पंजीयन राशि में 0 रूपये शो हो रहा है, नवीनीकरण राशि में 40 रूपये शो हो रहा है तो “40 रूपये भुगतान करें” ऑप्शन को क्लिक करें।
  • अगर पंजीयन राशि 0 नवीनीकरण राशि 0 शो हो रही है तो “पंजीकरण अपडेट करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से श्रमिक कार्ड वेरिफाई की प्रक्रिया पूरी होती है।

ऑफलाइन श्रमिक कार्ड वेरिफिकेशन करना

  • सबसे पहले अपने डॉक्युमेंट्स लेकर नजदीक के सीएससी सेंटर में जाए।
  • अब अधिकारी को पूरी जानकारी दे।
  • डॉक्युमेंट चैक करने के बाद अधिकारी के माध्यम से मजदूर कार्ड वेरिफिकेशन कर दिया जायेगा।

श्रमिक कार्ड वेरिफिकेशन से जुड़े प्रश्न

मजदूर कार्ड वेरिफाई कराने से क्या होता है ?

मजदूर कार्ड वेरिफाई कराने से श्रमिकों को बहुत प्रकार की योजनाओ के लाभ मिलते है।

लेबर कार्ड का प्रयोग कौन-कौन कर सकता है ?

प्रदेश के सभी श्रमिक इस लेबर कार्ड का प्रयोग कर सकते है।

ऑफलाइन वेरिफाई कराने के लिए क्या करना होगा ?

श्रमिक कार्ड को ऑफलाइन वेरिफाई कराने के लिए आपको सीएससी सेंटर में जाना होगा।

क्या लेबर कार्ड वेरिफाई कराना आवश्यक होता हैं ?

जी हाँ, लेबर कार्ड वेरिफाई कराना बहुत जरूरी है जिसके माध्यम से अनेक प्रकार की योजनाओ का लाभ श्रमिकों को समय समय पर मिलता रहता है।

लेबर कार्ड वेरिफिकेशन हुआ है या नहीं जानने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

लेबर कार्ड वेरिफिकेशन हुआ है या नहीं, यह जानने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.upbocw.in है।

Leave a Comment

Join Telegram