Job Application Letter Format – Check Out How to Write and Sample Letters

अगर आप किसी सरकारी अथवा निजी कंपनी के कार्यालय में या फिर किसी दुकान में नौकरी का आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके प्रारूप की जानकारी होना जरुरी होता है। इसके लिखने की शुरुआत और इसको समाप्त करना आना चाहिए।

इस लेख के अंतर्गत जॉब के आवेदन पत्र लेखन से जुडी सही जानकारी और जॉब एप्लीकेशन के कुछ उदाहरण दिए जा रहे है ।

Job Application Letter Format
Job Application Letter Format

जॉब एप्लीकेशन लेटर फॉर्मेट

नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखना एक औपचारिक काम होता है और इसी वजह से सही आवेदन पत्र लिखना बहुत जटिल कार्य लगता है। नयी नौकरी का आवेदन करने पर पुरानी नौकरी से औपचारिक त्याग-पत्र देने की जानकारी होनी चाहिए।

नौकरी के आवेदन पत्र में जरुरी बिंदु

सबसे पहले तो आपने यह जानकारी प्राप्त करनी है कि जिस भी कंपनी, संस्थान या शॉप में आप नौकरी के लिए आवेदन कर रहे है उसका नाम क्या है। साथ ही आपको उसके एचआर एवं मैनेजर का भी नाम जान लेना है। यह इसलिए जरुरी है चूँकि आप नौकरी के आवेदन को उस कंपनी के नाम से सम्बंधित एचआर एवं मैनेजर लिखेंगे।

आपने अपने पत्र में शुरू से लेकर अंत तक भाषा में शिष्टता बनाये रखनी है। आवेदन पत्र की भाषा इसको पढ़ने वाले व्यक्ति को बहुत आसानी से समझ आनी चाहिए। इसके साथ ही आपने अपने आवेदन में आकर्षण का पुट भी देना है जिससे वह अधिकारी अन्य आवेदनों के बीच आपके पत्र पर ध्यान दें।

नौकरी के लिए आवेदन पत्र – पहला नमूना

सेवा में,

प्रबंधक महोदय

सुधा ग्रुप्स प्राइवेट लिमिटेड

कानपुर, उत्तर प्रदेश

विषय – नौकरी हेतु आवेदन पत्र

महोदय/ महोदया,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम राजेश कुमार है और मैं एक अकाउंटेंट हूँ। दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से मुझको आपकी कंपनी का नौकरी सम्बंधित विज्ञापन देखने को मिला। विज्ञापन के अनुसार आपकी कंपनी में एक जूनियर अकाउंटेंट की पोस्ट पर रिक्ति है।

मैं आपकी कंपनी में जूनियर अकाउंटेंट की पोस्ट के लिए आवेदन कर रहा हूँ। इस समय में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म में अकाउंटेंट के रूप में नौकरी कर रहा हूँ। इस समय तक मुझे अकाउंट के क्षेत्र में 3 वर्षों का कार्य अनुभव हो चुका है। मैंने अपने रिज्यूमे को इस आवेदन पत्र के साथ में ही संलग्न कर दिया है।

अंत में मुझे यह आशा है कि आप मुझे अपनी कंपनी में काम करने का मौका अवश्य ही प्रदान करेंगे। मेरे आग्रह को स्वीकारने के के लिए मैं हमेशा आपका ऋणी रहूँगा।

धन्यवाद

दिनाँक – ______ भवदीय

नाम – राजेश कुमार

मोबाइल नंबर – ________

नौकरी के लिए आवेदन पत्र – दूसरा नमूना

सेवा में,

प्रबंधक महोदय/ महोदया

ज्योति भारत प्राइवेट लिमिटेड

हरिद्वार, उत्तराखण्ड (कम्पनी का पूर्ण पता लिखें)

विषय – नौकरी के लिए आवेदन पत्र

महोदय/ महोदया,

आपसे निवेदन है कि मेरा नाम रमेश शर्मा है और मैं एक मैकेनिकल इंजीनियर हूँ। मैंने दैनिक समाचार पत्र के द्वारा आपकी कंपनी में नौकरी के लिए निकाला गया विज्ञापन में देखा है। इस विज्ञापन में बताया गया है कि आपकी कंपनी में एक मैकेनिकल इंजीनियर का पद रिक्त है। इसी के सन्दर्भ में मै यह आवेदन पत्र भेज रहा हूँ।

मुझे अपने क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव और मुझे मित्तल इण्डिया लिमिटेड कंपनी में 5 वर्षों का अनुभव एक मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में है। मैं हमेशा की ही तरह इस पद पर कार्य करने के लिए उत्सुकता से भरा हूँ। मेरा आपसे यही आग्रह है कि मैं इस पद पर काम करने की इच्छा रखता हूँ।

श्रीमान जी से विनम्र विनती है कि अपनी कंपनी के इस पद पर मुझको काम करने का अवसर दे जिससे मुझे अपने काम, अनुभव एवं परिश्रम का प्रदर्शन से कंपनी में भागीदारी मिल सके। मैं आपकी कंपनी के काम को आगे ले जाऊँगा यदि आपकी बड़ी कृपा मुझ पर होती है।

धन्यवाद,

दिनाँक – _______

भवदीय – _______

नाम – _________

मोबाइल नम्बर – ________

पता – ________

Job-Application format

नौकरी के लिए आवेदन पत्र – तीसरा नमूना

विषय – सर्वोदय लिमिटेड कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर आवेदन

महोदय/ प्रिय श्री/ श्रीमान/ श्रीमती ( पाने वाले का नाम)

श्रीमान जी यह सेल्स मैनेजर के पद के लिए आपकी कंपनी में नौकरी के सन्दर्भ में है। मेरा दृढ विश्वास है कि मेरी योग्यताएँ एवं अनुभव इस नौकरी में मुझको एक उपर्युक्त आवेदक सिद्ध करेंगे।

मैंने श्रीराम कॉलेज ऑफ मैनेजेंट से सेल्स एन्ड मार्केटिंग में एमबीए की पूर्ण कालीन डिग्री प्राप्त ली है। मैंने स्टार गुड्स कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर एवं असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर के पद में कार्य किया है। वहाँ पर एक एरिया सेल्स मैनेजर के तौर पर अपने काम के समय, मैंने एक ग्राहक सगाई प्रोग्राम की अवधरणा करके क्रियान्वित भी किया।

इसका यह लाभ हुआ कि पहले की तुलना में कंपनी की सेल में वृद्धि हुई। एक असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर की तरह मैंने नये प्रोडक्ट लाने की स्कीम लाकर कार्यान्वित भी की। B2B (सेल्स एन्ड मार्केटिंग) के अंतर्गत मुझे 4 वर्षो का अनुभव है साथ ही मुझको इसकी प्रक्रिया में गहराई से जानकारी भी है।

इस प्रकार से मुझे पूर्ण विश्वास है कि मैं इस पद के लिए पूरी तरह से योग्य सिद्ध होऊंगा। मैंने अपनी योग्यता और कार्य अनुभव को लेकर अपना रिज्यूमे भी ईमेल किया है। आप इसको जरूर देख लें।

मुझे इस बारे में आपसे मिलने एवं अधिक बात करने की उम्मीद है। भूमिका के रूप में मेरे इस आवेदन पत्र पर विचार करने के लिए आपका शुक्रिया।

अनुग्राही,

नाम – _____

मोबाइल नंबर – ______

ईमेल पता – ______

नौकरी के लिए आवेदन पत्र – चौथा नमूना

विषय – सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद हेतु आवेदन पत्र

महोदय/ श्रीमान/ श्रीमति। (पाने वाले का नाम)

यह आवेदन आपकी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए प्लेसमेंट पोर्टल पर की गयी आपकी पोस्ट से सम्बंधित है। कृपा करके मेरे आवेदन को इसी हेतु स्वीकार करें।

मैं इसमें अपने बारे में संक्षिप्त विवरण पेश कर रहा हूँ। मैंने राजकीय तकनीक विश्वविद्यालय, हरिद्वार से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पूर्णकालीन उपाधि प्राप्त की है। मुझे अपनी डिग्री की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में 90 अंक मिले है और मेरी डिग्री का कुल प्रतिशत 85% रहा है।

कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही मैंने बहुत प्रकार की तकनीकी प्रतियोगिताओं में भी भागीदारी की है और एक विश्वविद्यालयी स्तर पर कम्पटीशन में स्मार्टफोन ऐप डेवलपमेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।

मेरा यह भरोसा है कि आपकी गतिशील कंपनी में इस क्षेत्र की महारत पाने के कौशल है। मैं बहुत समय से आपकी कंपनी द्वारा दिए जाने वाले उन्नति के मौको की वजह से कंपनी में पद पाने का सपना देख रहा हूँ। मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मुझको इस जॉब पर नियुक्त करके अपने इस सम्मानित संघठन में सीखने एवं बढ़ने का मौका दें।

अधिक विवरण को आप मेरी ईमेल में जुड़े कवर पेज को देखकर प्राप्त कर सकते है।

धन्यवाद।

भवदीय,

नाम – सुनील वर्मा

फ़ोन नंबर – _________

ईमेल पता – _________

application for school

नौकरी के आवेदन पत्र से जुड़े प्रश्न

नौकरी का आवेदन पत्र क्या है?

ये एक प्रकार का लिखित दस्तावेज़ है जोकि किसी नियोक्ता को इस उम्मीदवार की रूचि एवं योग्यता के विषय में विस्तृत जानकारी देता है।

नौकरी आवेदन पत्र में कंपनी संपर्क की क्या जरुरत है?

नौकरी के आवेदन पत्र में इसके कवर पेज पर कंपनी के सम्पर्क विवरण को देना जरुरी है। इन्ही में से है – हियरिंग प्रबंधक का नाम। ये सभी डिटेल्स कंपनी की वेबसाइट में देख सकते है।

नौकरी आवेदन पत्र लिखने से पहले क्या करें?

आवेदन को लिखने से पूर्व आपको कुछ रिसर्च करना होगा। नौकरी के इंटरव्यू के सुझाव से पहले यह जाने कि आप कंपनी में किसी व्यक्ति को जानते हो, यह आपके लिए अच्छा रहेगा। जाने उस कंपनी को आपको नियुक्त करने पर क्या लाभ होगा और अपनी योग्यता एवं अनुभव को ध्यान में लाये।

Leave a Comment

Join Telegram