राजस्थान राज्य की विभिन्न जन कल्याण योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास ‘जन आधार कार्ड’ होना अनिवार्य है। जन आधार कार्ड का उद्देश्य एक परिवार और एक व्यक्ति को एक पहचान देना है।
जन आधार कार्ड को पहले भामाशाह कार्ड नाम से जानते थे और 18 दिसम्बर 2019 से कार्ड का नाम बदला गया है। आज हम आपको राजस्थान सरकार की नागरिकों के लिए एक आईडी सिस्टम के बारे में बता रहे है। इस लेख में आपको जन आधार कार्ड बनवाने और डाउनलोड करने की जानकारी मिलेगी।
जन आधार कार्ड क्या है ?
केंद्र सरकार के 12 अंकों वाले आधार कार्ड की तरह ही 10 अंकों के जन आधार कार्ड (पहचान पत्र) को राजस्थान सरकार ने प्रदेश के नागरिकों के लिए जारी किया है। यह सिर्फ राजस्थान के स्थायी निवासी के लिए होगा। 18 दिसम्बर 2019 को सरकारी जन कल्याणकारी सुविधाओं/ योजनाओं का लाभ राज्य के शहरी एवं गाँव के हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” के नारे के साथ ये लॉन्च किया गया। जन आधार कार्ड के बनने की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल से चेक कर सकते है।
आर्टिकल | जन आधार कार्ड डाउनलोड |
जन आधार कार्ड से संबंधित | जन आधार कार्ड के बारे में जानकारी |
उद्देश्य | राजस्थान राज्य के नागरिकों के हर एक निवासी नागरिक और परिवारों को एक पहचान कार्ड जारी करना |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के निवासी नागरिक |
माध्यम | ऑनलाइन |
जन आधार कार्ड के लाभ
- राजस्थान राज्य की अनेकों सरकारी जन कल्याण योजनाओं/ सुविधाएं मिलेगी।
- पहचान (POI) एवं पते के प्रमाण (POA) में मान्य।
- आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ।
- योजना की पात्रता एवं निर्धारण में उपयोगी।
- विवाह के पंजीकरण में।
- मोबाइल ऐप से अपने परिवार का पूरा ब्यौरा घर बैठे ऑनलाइन देख सकेंगे।
- राज्य पेंशन स्कीम में जीवित होने के प्रमाण में मान्य है।
जन आधार कार्ड में जरुरी दस्तावेज
- राज्य स्थायी निवास प्रमाण-पत्र
- बैंक/ डाक विभाग पासबुक
- मनरेगा कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- किसान फोटो पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेन्स (डीएल)
- राज्य तहसीलदार या राजपत्रित अधिकारी से जारी फोटो पहचान-पत्र
जन आधार कार्ड के अंतर्गत राज्य में सेवाएं
- राज किसान
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा
- जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण
- आपदा प्रबंधन सूचना प्रणाली
- जन सूचना
- ई-मित्र / ई-मित्र प्लस / ई-वालेट
- सिंगल साइन ऑन
- राजस्थान राज्य गंगा नगर चीनी मिल योजना
- सीमाज्ञान के लिए आवेदन
- सहमति भूमि विभाजन के लिए आवेदन
- जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी /ओबीसी) के लिए आवेदन
- सीमाज्ञान के लिए आवेदन
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट-टीएसपी के लिए आवेदन
- विकेन्द्रीकृत खरीद योजना
- शाला दर्पण पर छात्र पंजीकरण
- एंड टू एंड परीक्षा समाधान आदि
जन आधार कार्ड डाउनलोड करना
- Step 1:- सबसे पहले जन आधार की ऑफिसियल वेबसाइट http://janapp.rajasthan.gov.in पर जाए।
- Step 2:- वेबसाइट पर “Know your Janadhar ID” लिंक पर क्लिक करें।
- Step 3:- नए पेज “जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर” डाले। मोबाइल नंबर न होने पर “जन आधार कार्ड संख्या और कैपचा कोड” डालकर जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- Step 4 :- इसके बाद पेज पर दिए “E-KYC” के लिंक पर क्लिक करके जन आधार कार्ड डाउनलोड कर लें।
SMS के माध्यम से जन आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त करना :
आपको अपने फोन नंबर पर 7065051222 नीचे बताए गए फॉर्मैट के अनुसार मैसेज भेजना होगा –
- JAN JID <15 लेटर्स का जन आधार नामांकन आईडी>
- JAN JID <12 अंकों का UID नंबर>
- JAN JID <10 अंकों का मोबाइल नंबर>
जन आधार ऐप
राजस्थान सरकार की जन आधार ऐप से सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए ले सकेंगे। इस ऐप में नागरिक जन आधार ई-कार्ड डाउनलोड, जन-आधार नामांकन और कार्ड की स्थिति, प्राप्त डीबीटी सेवाओं की स्थिति जैसी विभिन्न सेवाओं की सुविधा पा सकेंगे। गूगल प्ले स्टोर से निम्न प्रकार से ऐप डाउनलोड करें –
जन आधार कार्ड से संबंधित प्रश्न
जन आधार कार्ड क्या है?
राजस्थान नागरिकों के लिए जन आधार कार्ड एक पहचान पत्र योजना है जिसका उद्देश्य राज्य के परिवार व नागरिकों की सूचनाओं का एक डेटाबेस तैयार करना है ।
क्या जन आधार नामांकन के लिए कोई शुल्क देना होगा ?
नहीं, नागरिक को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना है यह नामांकन निःशुल्क किया जाएगा।
क्या जन आधार में संसोधन किया जा सकता है ?
जी हाँ, ऑनलाइन या किसी जन सेवा केंद्र से जन आधार कार्ड में सुधार कर सकते हैं। आपको नामांकन आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेजों सलग्न करके फॉर्म जमा करना है।
जन आधार का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 है और [email protected] पर ई-मेल से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।