Jan Aadhaar Download -आज हम आपको राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए एक आईडी सिस्टम के बारे में बताएंगे जिसका नाम है “जन आधार कार्ड ” पहले इस कार्ड का नाम “भामाशाह कार्ड” था परंतु 18 दिसम्बर 2019 को इस कार्ड का नाम बदलकर जन आधार कार्ड कर दिया गया। राजस्थान राज्य में चलने वाली जन कल्याण सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास यह जन आधार कार्ड होना चाहिए। इस कार्ड का उद्देश्य एक परिवार और एक व्यक्ति की एक पहचान होना है । इस आर्टिकल में आप जानेगे इस जन आधार कार्ड कैसे बनवाया जाता है, Jan Aadhaar Download कैसे किया जाता है।

क्या है जन आधार कार्ड ? (Jan Aadhaar Download)
Jan Aadhaar Download जिस तरह से भारत की केंद्र सरकार के द्वारा 12 अंकों का आधार कार्ड नागरिकों को जारी किया जाता है ठीक उसी तरह जन आधार कार्ड एक 10 अंकों का राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसके लिए आपको राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है। इस कार्ड को माननीय मुख्यमंत्री “श्री अशोक गहलोत जी ” के द्वारा पूरे प्रदेश में 18 दिसम्बर 2019 को सरकारी जन कल्याणकारी सुविधाओं/योजनाओं का लाभ राज्य के सुदूर/पिछड़े और गाँव के क्षेत्रों के हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए “एक नंबर , एक कार्ड , एक पहचान “ के नारे के साथ लॉन्च किया गया।
आर्टिकल | Jan Aadhaar Download |
जन आधार कार्ड से संबंधित | जन आधार कार्ड के बारे में जानकारी |
योजना का नाम | जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card) |
योजना प्रारंभ कब हुई | 18 दिसम्बर 2019 |
किसके द्वारा शुरू की गई | राजस्थान सरकार के द्वारा |
योजना का उद्देश्य | राजस्थान राज्य के नागरिकों के हर एक निवासी नागरिक और परिवारों को एक पहचान कार्ड जारी करना |
योजना के लाभार्थी | राजस्थान राज्य के निवासी नागरिक |
योजना की ऑफिसियल वेबसाईट | यहाँ क्लिक करें |
हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर और फोन नंबर | 1800-180-6127 0141-2921336 |
कार्यालय का पता | आईटी बिल्डिंग, योजना भवन परिसर, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर, राजस्थान इंडिया – 302005 |
शिकायत व सुझाव हेतु ऑफिसियल ई – मेल आईडी | helpdesk.janaadhaar@rajasthan.gov.in |
राजस्थान में कितने जिले हैं ए टू जेड जानकारी पाइए
जन आधार कार्ड (JAC) के क्या – क्या लाभ हैं
राज्य के नागरिकों Jan Aadhaar Download से मिलने वाले लाभ इस प्रकार निम्नलिखित हैं –
- राजस्थान राज्य की अनेकों सरकारी जन कल्याण/योजनाओं से मिलने वाली सुविधाएं ।
- पहचान(POI) एवं पते के प्रमाण (POA) के लिए मान्य ।
- आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ।
- योजना की पात्रता एवं निर्धारण में उपयोगी ।
- विवाह के पंजीकरण में भी कार्ड आपकी सहायता करता है ।
- जन आधार मोबाईल एप से आप अपने परिवार का और अपना पूरा ब्यौरा घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं ।
- राज्य में चलने वाली पेंशन स्कीम में जीवित होने के प्रमाण के लिए जन आधार कार्ड मान्य है ।
जन आधार कार्ड (JAC) के लिए जरुरी दस्तावेज
जन आधार कार्ड बनवाने के लिए आपके निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से आपके पास होने चाहिए।
- राजस्थान का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- बैंक या डाक विभाग की पासबुक
- मानरेगा कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- किसान फोटो पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेन्स
- राज्य के किसी तहसीलदार या राजपत्रित अधिकारी के द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
जन आधार कार्ड के अंतर्गत राज्य में सेवाएं
यदि आपके पास Jan Aadhaar Card है तो आप जन आधार कार्ड के अंतर्गत राज्य में चलने वाली सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। राज्य में संचालित सेवाएं निम्नलिखित हैं।
- राज किसान
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा
- जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण
- आपदा प्रबंधन सूचना प्रणाली
- जन सूचना
- ई – मित्र / ई – मित्र प्लस / ई – वालेट
- सिंगल साइन ऑन
- राजस्थान राज्य गंगा नगर चीनी मिल योजना
- सीमाज्ञान के लिए आवेदन
- सहमति भूमि विभाजन के लिए आवेदन
- जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी /ओबीसी) के लिए आवेदन
- सीमाज्ञान के लिए आवेदन
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट-टीएसपी के लिए आवेदन
- विकेन्द्रीकृत खरीद योजना
- शाला दर्पण पर छात्र पंजीकरण
- एंड टू एंड परीक्षा समाधान आदि
राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र
जन आधार कार्ड (JAC) को डाउनलोड कैसे करें
यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और आपने जन आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप अपना जन आधार कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं यहाँ हमने पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है –
- Step 1:- सबसे पहले आपको जन आधार की ऑफिसियल वेबसाईट http://janapp.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
- Step 2:- इसके बाद वेबसाईट पर आपको “Know your Janadhar ID” का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- Step 3:- link पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा। इस नए पेज अपना वो मोबाईल नंबर डालें जो आपके जन आधार कार्ड से लिंक है। यदि मोबाईल नंबर नहीं है तो आप जन आधार कार्ड संख्या और कैपचा कोड डालकर जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- Step 4:- इसके बाद पेज पर दिए “E-KYC” के लिंक पर क्लिक करें। तो इस तरह आप जन आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे ।
SMS के माध्यम से जन आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त करना :
आप एसएमएस सुविधा का उपयोग करके भी अपने जन आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह मेथड उनके लिए लाभकारी है जिनके पास स्मार्टफोन/कंप्यूटर नहीं है इसके लिए आपको अपने फोन से इस नंबर पर 7065051222 नीचे बताए गए फॉर्मैट के अनुसार मैसेज भेजना होगा। जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है
- JAN JID <15 लेटर्स का जन आधार नामांकन आईडी>
- JAN JID <12 अंकों का UID नंबर>
- JAN JID <10 अंकों का मोबाइल नंबर>
जन आधार एप (Jan aadhaar App) क्या है ?
राजस्थान सरकार ने एक जन-आधार योजना मोबाइल App लॉन्च की है। जन आधार ऐप का उपयोग करके आप सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए सीधे अपने मोबाईल से आवेदन कर सकेंगे । इस एप में नागरिक जन आधार ई-कार्ड डाउनलोड , जन-आधार नामांकन और कार्ड की स्थिति, प्राप्त डीबीटी सेवाओं की स्थिति जैसी विभिन्न सेवाओं की सुविधा पा सकेंगे। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।
App Download Link : Click here
जन आधार कार्ड से संबंधित FAQs:
जन आधार कार्ड क्या है ?
जन – आधार कार्ड “एक नंबर , एक कार्ड , एक पहचान “नारे के साथ राजस्थान नागरिकों के लिए शुरू की गई पहचान पत्र योजना है। जिसका उद्देश्य राज्य के परिवार व नागरिकों की सूचनाओं का एक डेटाबेस तैयार करना है ।
क्या जन – आधार नामांकन के लिए कोई शुल्क देना होगा ?
नहीं नागिरक को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना है यह नामांकन निः शुल्क किया जाएगा।
जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाईट janapp.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाईट पर जाकर आप अपने मोबाईल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे, पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में दी है आप पढ़ सकते हैं।
जन आधार की शिकायत हेतु कहाँ सपर्क करें ?
शिकायत दर्ज करने हेतु आप जन आधार को ई-मेल के माध्यम अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं
ऑफिसियल मेल :- helpdesk.janaadhaar@rajasthan.gov.in
जन आधार का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 समय :- सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सोमवार से शुक्रवार।
क्या जन – आधार में संसोधन किया जा सकता है ?
जी हाँ ऑनलाइन या किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपने जन आधार कार्ड में संसोधन / सुधार करा सकते हैं । इसके लिए आपको नामांकन application फॉर्म भरकर साथ में आवशयक दस्तावेजों को सलग्न कर जमा करवाना होगा।
जन आधार App क्या हैं ?
नागरिकों की सुविधा के लिए राजस्थान सरकार ने यह एप लॉन्च की है। जिसमें आप विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन व उनके लाभ ले सकते हैं।
आशा करते हैं हमारे इस आर्टिकल ने जन आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड किया जाता है आपकी इस समस्या का समाधान किया होगा । किसी भी शंका या प्रश्न के लिए आप कमेन्ट बॉक्स में मैसेज कर सकते हैं । धन्यवाद