UP High Security Registration Plates : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में सभी वाहनों के लिए UP High Security Registration Plates (HSRP UP) लगाना अनिवार्य कर दिया है। अब जितने भी वाहन होंगे उनपर एचएसआरपी होना आवश्यक होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इन नंबर प्लेट्स के लिए आखिरी तारिख भी तय कर दी है। इस अंतिम तिथि के अंदर यदि वाहनो को एचएसआरपी नहीं लगवाया गया तो ऐसी स्थिति में वाहन मालिकों को बड़ा जुर्माना भरना होगा। तो आइये इस लेख के माध्यम से हम आप को एचएसआरपी के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई 2022 की पूरी प्रक्रिया भी विस्तार से बताएंगे ।
Table of Contents
UP High Security Registration Plates – HSRP UP
उत्तर प्रदेश में सभी वाहनों के लिए ये आवश्यक है की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हो। यदि किसी वाहन में एचएसआरपी स्टीकर नहीं लगी हो तो उन वाहनों पर चालान काटा जाएगा। आप को जुर्माने के तौर पर 10,000 रूपए तक भरने पड़ेंगे। इसलिए आवश्यक है की सभी वाहन मालिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवा लें। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहले उन्हें Book-My HSRP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (www.bookmyhsrp.com) पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद आवदेन की पर्ची आप अपने साथ रख सकते हैं ताकि जब तक आप के वाहन की High Security Registration Plates नहीं लग जाती तब तक आप चालान भरने से बच सकें। आप की (HSRP) आवेदन के लगभग 10 -12 दिनों के भीतर आ जाएगी।
जिन वाहनों पर एचएसआरपी (HSRP) प्लेट नहीं लगी है , उन उनसे संबंधित परिवहन विभाग में विभागीय कार्यों पर भी 1 अक्टूबर से प्रतिबन्ध रहेगा। संबंधित वाहन से जुड़ा कोई भी काम हो जैसे की आरसी ट्रांसफर या कमर्शियल वाहन का टैक्स भरना आदि सभी कार्यं प्रतिबंधित रहेंगे।
UP High Security Registration Plates Highlights
आर्टिकल का नाम | High Security Registration Plates |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | सभी नागरिक |
संबंधित विभाग | परिवहन विभाग |
पोर्टल का नाम | Book-My HSRP |
वर्तमान वर्ष | 2022 |
आवदेन का मोड | ऑनलाइन मोड |
आधिकारिक वेबसाइट | www.bookmyhsrp.com |
जानें क्या है HSRP (हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट)
High Security Registration Plates एक तरह का होलोग्राम स्टीकर है। इस स्टीकर पर आप वाहन का चेसिस नंबर और इंजन का नंबर देख सकते हैं। प्रेशर मशीन द्वारा इस नंबर को लिखा जाता है। HSRP प्लेट एल्युमीनियम की बनी होती है जिस पर 7 अंकों का यूनीक कोड होता है। प्लेट पर एक प्रकार का पिन होगा जो आप के वहां से जोड़ेगा। यह पिन एक बार आपके वाहन से प्लेट को पकड़ लेगा तो यह दोनों ही तरफ से लॉक होगा। आप को बता दें की इस नंबर प्लेट के माध्यम से वहां से संबंधित सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तिथि
सरकार द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तिथि तय कर दी है जिसकी जानकारी हम आप को यहाँ दे रहे हैं। कृपया नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से देखें की आप कब तक HSRP लगा सकते हैं –
नंबर प्लेट की आखिरी संख्या | अंतिम तिथि |
0 या 1 | 15 जुलाई |
2 या 3 | 15 अक्टूबर |
4 या 5 | 15 जनवरी 2022 |
6 या 7 | 15 अप्रैल 2022 |
8 या 9 | 15 जुलाई 2022 |
ये हैं हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स से होने वाले लाभ
- HSRP number plate के माध्यम से वाहन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- राज्य के सभी वाहनों के लिए अलग अलग कोड दिया जाता है।
- हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स से जानकारी का डिजिटलीकरण हुआ है।
- इस कोड के माध्यम से वहां का केंद्रीय रिकॉर्ड चेक किया जा सकता है।
- ये प्लेट्स क्रोमियम और इम्बॉस प्लेटेड होती है जिसकी वजह से ये कैमरे में भी रिकॉर्ड हो सकती हैं।
- इसका उद्देश्य वाहनों की सुरक्षा आदि से संबंधित है।
- इस प्लेट के माध्यम से वाहनों और जनहित वाहनों से संबंधित अपराधों पर रोक लगी है।
ऐसे करें High Security Registration Plates हेतु आवेदन – Book My HSRP UP
यदि आप ने भी अभी तक अपना High Security Registration Plate नहीं बनवायी है तो आप यहाँ दी जा रही प्रक्रिया के माध्यम से UP High Security Registration Plates Online Apply कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप को Book-My HSRP आधिकारिक वेबसाइट (bookmyhsrp.com) पर जाना होगा।
- अब आप के सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- यहाँ आप स्क्रीन पर दिख रहे प्लेट नंबर पर क्लिक करेंगे।
- इस पर क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा जहाँ आप को State , Registration Number , Chassis Number , Engine Number और दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
- इसके बाद click here के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप के सामने अगले पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा जहाँ आप को पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
- यहाँ आप को Vehicle Details जैसे की वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर , फ्यूल टाइप , व्हीकल केटेगरी, व्हीकल टाइप, मेकर आदि जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद Contact Information भरनी होगी जैसे की नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , बिलिंग एड्रेस , राज्य सिटी , आदि भरनी होगी। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आप को Home Delivery या फिर Dealer Appointment के विकल्प दिखेंगे। आप इनमे से अपनी सुविधा के अनुसार चयन करें।
- यदि आप होम डिलीवरी का चुनाव करते हैं तो आप को यहाँ 125 रूपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा। आप को घर पर ये प्लेट उपलब्ध करा दी जाएगी।
- यदि आप डीलर अपॉइंटमेंट का चुनाव करते हैं तो आपको अगले पेज पर अपना राज्य , जिला कर पिनकोड भरना होगा।
- अब आप के चुनाव के आधार पर डीलर की सूची खुल जाएगी आप उनमे से चुनाव करके समय और तिथि का चुनाव करें।
- confirm and Proceed पर क्लिक करें और अगले पेज पर Booking Summary चेक करने के बाद आप को भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- इसके बाद आपको रिसीप्ट डाउनलोड करनी होगी और उसे आगे के उपयोग के लिए सुरक्षित कर लें।
- इस तरह से आप की UP High Security Registration Plates हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑफलाइन अप्लाई ऐसे करें
यदि आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP UP) के लिए ऑनलाइन अप्लाई है करना चाहते तो आप इस के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप को आरटीओ कार्यालय जाना होगा।
- इसके बाद आप को संबंधित अधिकारी से High Security Registration Plates हेतु आवेदन / पंजीकरण पत्र प्राप्त करें।
- अब आप को आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
- साथ ही मांगे गए दस्तावेजों को भी साथ में संलग्न करें।
- इसके बाद सभी जानकारी को जांच लें और इन्हे वहीँ जमा करा दें।
- अब आप को दी गयी तिथि पर आरटीओ ऑफिस में जाकर अपना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त करना है।
इस तरह से आप ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
शुल्क भुगतान
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने पर आप को अलग अलग शुल्क भुगतान करना पड़ सकता है। यदि आप 2 पहिया वाहन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको 300 रूपए से लेकर 400 रूपए तक का भुगतान करना होगा। वहीँ यदि आप 4 पहिया वाहन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप को 600 रूपए से लेकर 1100 रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है। आप की जानकारी के लिए बता दें यदि आप आवेदन के समय होम डिलीवरी का विकल्प का चुनाव करते हैं तो आप को 2 पहिया वाहन के लिए 125 रूपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। साथ ही यदि आप 4 पहिया वाहन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी हेतु आप को 250 रूपए का अतिरिक्त भुगतान करना होता है।
UP High Security Registration Plates से संबंधित प्रश्न उत्तर
ये इसलिए आवश्यक है क्यूंकि इससे वाहन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है।
इस का फुल फॉर्म high-security registration plate है।
high security number plate के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इसकी आधिकारिक वेबसाइट bookmyhsrp.com है।