Pehchan Portal Rajasthan | pehchan.raj.nic | जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान आवेदन

राजस्थान राज्य की सरकार ने अपने नागरिको को बहुत सी सुविधाओं का लाभ एक ही ऑनलाइन पोर्टल से देने के लिए Pehchan Portal Rajasthan को शुरू किया है। इस पोर्टल से सभी लोग अपने घर से ही जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र एवं शादी का रजिस्ट्रेशन इत्यादि को कर सकेंगे। एक बार सफलतापूर्वक आवेदन कर लेने के बाद आवेदक पोर्टल से ही ऑनलाइन अपने आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकेगा।

इस प्रकार से बिना कही जाये ही लोगो को बहुत से काम ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होंगे। ये सभी सरकारी सुविधाएँ पाने के लिए सभी को बस पोर्टल की ऑनलाइन वेबसाइट को ओपन करना होगा। इस लेख के अंतर्गत आपको राजस्थान सरकार के महत्वपूर्ण एवं लाभकारी पोर्टल में विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए आवेदन की जरुरी डिटेल्स दी जा रही है।

Pehchan Portal Rajasthan - Pehchan Portal Rajasthan
Pehchan Portal Rajasthan

Table of Contents

Pehchan Portal Rajasthan – pehchan.raj.nic

राजस्थान राज्य की सरकार ने जन कल्याण के लिए राजस्थान पहचान पोर्टल की ऑनलाइन वेबसाइट को शुरू किया है। प्रदेश के सभी नागरिक चाहे वे किसी भी जाति, धर्म एवं समुदाय से सम्बंधित हो पोर्टल पर आवेदन और अन्य सुविधा ले सकते है। यह पोर्टल प्रदेश के नागरिको को जरुरी प्रमाण-पत्र जैसे – जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दे रहा है।

राजस्थान पहचान पोर्टल के आने के बाद प्रदेश के सभी नागरिको को इन कामो के लिए किसी ऑफिस में जाने की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। सभी आवेदक घर से ही पोर्टल की मदद से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है। प्रमाण पत्रों के कामो का ऑनलाइन होने से लोगो के धन, परिश्रम एवं समय की काफी बचत होगी।

Pehchan Portal Rajasthan : Overview

पोर्टल का नामPehchan Portal Rajasthan
सम्बंधित विभागराजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली
उद्देश्यऑनलाइन सुविधा देना
लाभार्थीप्रदेश के नागरिक
माध्यमऑनलाइन
सुविधाएँजन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाणपत्र
श्रेणीराज्य सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pehchan.raj.nic.in/

Pehchan Portal Rajasthan : पोर्टल के उद्देश्य

राजस्थान सरकार की योजना है कि उनके प्रदेश के सभी नागरिक जरुरी सरकारी सेवाओं एवं प्रमाण पत्रों को घर से ही ऑनलाइन पा सकें। राजस्थान पहचान पोर्टल का इस्तेमाल करने वाले नागरिक को किसी भी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं रहेगी। पोर्टल पर सभी नागरिक जन्म, मृत्यु एवं शादी के प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस प्रकार से सरकार के सामाजिक और आर्थिक विकास कार्यो को तेज़ी मिलेगी और राज्य के सभी नागरिको तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचेगा।

पोर्टल से मिलने वाले डेटा से प्रदेश सरकार को भविष्य की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं को तैयार करने में काफी मदद मिलेगी। यह पोर्टल केंद्र सरकार के डिजिटल इण्डिया मिशन को आगे बढ़ाता हुआ प्रदेश के नागरिको को ऑनलाइन कामों में भागीदारी देगा।

Pehchan Portal Rajasthan: पोर्टल के लाभ

अब प्रदेश के सभी नागरिको को जरुरी प्रमाणपत्रों को पोर्टल से ऑनलाइन बनवाने में सफलता मिलेगी। इसके अतिरिक्त भी पहचान पोर्टल के अनु लाभ भी है जोकि निम्न प्रकार से है –

  • Pehchan Portal Rajasthan प्रदेश के सभी नागरिको को घर से ही ऑनलाइन मोड पर बहुत से सरकारी प्रमाण पत्रों में आवेदन करने की सुविधा देता है।
  • इस एक ऑनलाइन वेबसाइट पर ही लोग जन्म, मृत्यु एवं शादी के प्रमणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर लेंगे।
  • पुराने समय की तरह प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए लोगो को सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
  • जो भी नागरिक राजस्थान पहचान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करेंगे वो पोर्टल से ही अपने आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे और जरुरत पड़ने पर आवेदन में करेक्शन भी कर सकेंगे।
  • Rajasthan Pehchan Portal आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से ही अपने प्रमाणपत्र को डाउनलोड करने की सुविधा देता है।
  • इस प्रकर इस प्रकार की सभी सुविधाएँ ऑनलाइन मिल जाने से लाभार्थी को किसी सरकारी कार्यालय जाने की सुविधा नहीं रहेगी।
  • Pehchan Portal Rajasthan का उपयोग करने वाले नागरिक का समय एवं धन बच जायेगा।
  • पोर्टल से जनमित्र विभाग को 21 दोनों के अंदर ही आवेदन करने पर किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
  • यह देखा जा सकता है कि राजस्थान पहचान पोर्टल के आने के बाद से प्रदेश के नागरिको को प्रमाणपत्र बनाने के लिए विकसित एवं सरल सुविधा मिलेगी।

Pehchan Portal Rajasthan : जन्म प्रमाण पत्र में जरुरी दस्तावेज़

  • बच्चे का आधार कार्ड
  • माता-पिता के आधार कार्ड
  • आवेदक के व्यावसयिक पते का प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • नवीनतम पासपोर्ट फोटो

Pehchan Portal Rajasthan : विवाह प्रमाण पत्र में जरुरी दस्तावेज़

  • आवेदन पत्र – पति-पत्नी के सिग्नेचर सहित सही प्रकार से भरा गया आवेदन फॉर्म।
  • पहचान प्रमाणपत्र – पति-पत्नी दोनों के ही पहचान पत्र जैसे – वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट एवं डीएल।
  • पता प्रमाणपत्र – पति-पत्नी दोनों के ही पता प्रमाणपत्र जैसे – मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट एवं डीएल।
  • आयु प्रमाणपत्र – पति-पत्नी के आयु प्रमाणपत्र जैसे – बर्थसर्टिफिकेट, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट।
  • शादी का कार्ड – शादी के निमंत्रण कार्ड की एक कॉपी।
  • फोटो – पति-पत्नी दोनों के नवीनतम संयुक्त फोटो।
  • नोटरी से सत्यापित 2 गवाहों के शपथ-पत्र।
  • विवाहिता जोड़े के भ्रूण हत्या न करने का शपथ-पत्र।

Pehchan Portal Rajasthan : मृत्यु प्रमाण पत्र में जरुरी दस्तावेज़

  • आवेदन फॉर्म – सही प्रकार से भरा हुआ आवेदन पत्र।
  • पहचान प्रमाणपत्र – निधन की सूचना देने वाले की आईडी जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट या डीएल।
  • मृत्यु प्रमाण – मृत्यु का प्रमाण जैसे – हॉस्पिटल में मृत्यु सारांश, चिकित्सक का प्रमाणपत्र अथवा पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट।
  • निवास प्रमाण – मरने वाले व्यक्ति का पता प्रमाणपत्र जैसे – मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट अथवा डीएल।
  • फोटो – मरने वाले व्यक्ति के फोटो।

Pehchan Portal Rajasthan : जन्म प्रमाण पत्र की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने पहचान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in/ को ओपन करना है।
  • अब आपने पोर्टल के होम पेज पर “आमजन-आवेदन प्रपत्र भरें” विकल्प को चुनना है। choosing aamjan bahren option - Pehchan Portal Rajasthan
  • आपको स्क्रीन पर दिशा-निर्देशों का एक नया पेज प्राप्त होगा जिन्हे आपने ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है। reading rules on website - Pehchan Portal Rajasthan
  • वेब पेज के नीचे वाले भाग में दिख रहे तीन विकल्पों में से आपने “जन्म प्रमाणपत्र” के विकल्प को चुनना है। choosing jnm praman patr option - Pehchan Portal Rajasthan
  • इस विकल्प को चुनने पर आपको एक नया पेज मिलेगा।
  • आपने यहाँ दिख रहे चार विकल्प में से एक को चुन लेना है।
  • यहाँ पर आप “नए आवेदन हेतु” विकल्प को चुनेंगे।
  • नीचे दिए ‘कैप्चा कोड” को टाइप करने के बाद “प्रवेश करें” बटन को दबा दें। entering captcha code and enters - Pehchan Portal Rajasthan
  • आपको आवेदन पत्र प्राप्त होगा जिसमे आपने मांगी जानी वाली जानकारियों को दर्ज़ करके “सब्मिट” बटन को दबा देना है। birth-certificate-download - Pehchan Portal Rajasthan
  • आवेदन को सब्मिट करते समय आपको “एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड” मिलेगा जिसको आपने भविष्य के लिए नोट करके रखना है।
  • इस प्रकार से आपका जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
  • अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद आपने इसके प्रिट को निकाल लेना है।
  • इस आवेदन के प्रिंट के साथ सभी जरुरी प्रमाण-पत्र संलग्न कर लें।
  • आवेदन के 15 दिनों के अंदर ही अपने इसके प्रिंट और प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय में जाए।
  • आपके आवेदन एवं संलग्न प्रमाण-पत्रों के सत्यापित होने के बाद “जन्म प्रमाण-पत्र” दे दिया जायेगा।

जन्म प्रमाण-पत्र का महत्व

किसी भी बच्चे के जन्म के बाद सबसे जरुरी दस्तावेज़ होता है उसका जन्म प्रमाण पत्र, जोकि भविष्य में बच्चे से संबधित औपचारिक कामों में जरुरी होता है। किसी बच्चे का यह पहला अधिकार है और इसी में उसकी पहचान रहती है। एक जन्म प्रमाणपत्र के अन्य महत्व को भी जाने –

  • बच्चे का स्कूक में प्रवेश करवाने पर।
  • नौकरी/ काम आदि पाने में।
  • शादी में आयु प्रमाण-पत्र के रूप में।
  • बच्चे के अभिभावकों को प्रमाणित करने में।
  • वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने में।
  • पासपोर्ट आवेदन में।
  • भामाशाह कार्ड में नाम जोड़ने में।
  • डीएल आवेदन में।
  • राशन कार्ड में नाम जुड़वाने में।
  • आधार कार्ड आवेदन में।
  • बीमे की स्कीम पाने में।

यह भी पढ़ें : – Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023

Pehchan Portal Rajasthan : विवाह प्रमाण पत्र की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने पहचान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in/ को ओपन करना है।
  • अब आपने पोर्टल के होम पेज पर “आमजन-आवेदन प्रपत्र भरें” विकल्प को चुनना है। choosing aamjan bahren option - Pehchan Portal Rajasthan
  • इस विकल्प को चुनते ही आपको नया पेज मिलेगा जिसके नीचे वाले भाग में आपने “विवाह प्रपत्र” विकल्प को चुनना है। choosing vivah praman patr option - Pehchan Portal Rajasthan
  • आप आपने प्रदर्शित हो रहे “कैप्चा कोड” को सही से टाइप करना है।
  • इसके बाद आपने “प्रवेश करें” बटन को दबा देना है। entering captcha code and enters - Pehchan Portal Rajasthan
  • नए पेज में आपको विवाह का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
  • आपने इस आवेदन फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी डिटेल्स को सही से दर्ज़ करना है।
  • ये सभी कुछ करने के बाद आपने “सब्मिट” बटन को दबा देना है। marriage-certificate-application form - Pehchan Portal Rajasthan
  • इसके बाद आपका विवाह आवेदन पत्र ऑनलाइन पूर्ण हो जायेगा।
  • ऑनलाइन आवेदन को पूर्ण कर लेने के बाद इसका प्रिंट निकाल लें और सभी जरुरी प्रमाणपत्रों को संलग्न करके 15 दिनों के अंदर ही रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करवा दें।
  • आपके आवेदन एवं प्रमाण-पत्रों के सत्यापित होने के बाद शादी का प्रमाण-पत्र दे दिया जायेगा।

Pehchan Portal Rajasthan : मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने पहचान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in/ को ओपन करना है।
  • आपको पोर्टल का होम पेज मिलेगा जिसमे आपने “आमजन-आवेदन प्रपत्र भरें” विकल्प को चुनना है। choosing aamjan bahren option - Pehchan Portal Rajasthan
  • आपको एक नए पेज में कुछ दिशा-निर्देश मिलेंगे जिनको आपने ध्यान से पढ़ लेना है।
  • अब आपने नीचे वाले भाग में तीन विकल्पों में से “मृत्यु प्रपत्र” विकल्प को चुनना है। choosing mrityu praman patr option - Pehchan Portal Rajasthan
  • नए पेज में आपको “नए आवेदन” के विकल्प को चुनना है।
  • अब आपने दिख रहे “कैप्चा कोड” को सही प्रकार से टाइप करके “प्रवेश करें” बटन दबाना है। entering captcha code and enters - Pehchan Portal Rajasthan
  • नए पेज में आपको मृत्यु प्रमाणपत्र का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
  • आपने इस आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी विवरण को सही प्रकार से दर्ज़ करना है।
  • इसके बाद आपने “सब्मिट” विकल्प को चुनना है। death-certificate-application form - Pehchan Portal Rajasthan
  • ये सभी प्रक्रिया करने के बाद आपका मृत्यु प्रमाण-पत्र आवेदन पूरा हो जायेगा।
  • आवेदन पत्र के सब्मिट होने पर आपको एक “रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड” मिलेगा जिसको आपने भविष्य के लॉगिन के लिए नोट कर लेना है।
  • अपने आवेदन को भर लेने के बाद इसका एक प्रिंट ले लें और 15 दिनों के अंदर ही इसे जरुरी प्रमाण-पत्रों के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा कर दें।
  • आवेदन एवं प्रमाणपत्रो के सत्यापन के बाद आप ऑनलाइन पोर्टल से आप मृत्यु प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

मृत्यु प्रमाण-पत्र के लाभ

ये प्रमाण-पत्र किसी भी परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाने का सरकारी प्रमाण होता है। इसके बहुत से उपयोग होते है जैसे मृत व्यक्ति के उत्तराधिकारी को उसकी प्रॉपर्टी का क़ानूनी अधिकार प्रदान करने में, पेंशन अथवा बीमा रकम पाने में, नौकरी पाने में और बैंक के पैसे इत्यादि पर दावा करने में। प्रॉपर्टी के दावे के निपटान, सामाजिक सुरक्षा में दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के फायदे और जमीन के बदलाव में भी मृत्यु प्रमाण-पत्र काफी अनिवार्य हो जाता है।

पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन खोजने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपने पहचान पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in/ को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज में नीचे के भाग में आपने “पंजीकरण खोजे” विकल्प को चुनना है।
  • आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आएगा जिसमे एक फॉर्म में बहुत से विवरण मांगे जायेंगे।
  • इस फॉर्म में मांगी गयी सभी डिटेल्स को सही प्रकार से दर्ज़ कर दें।
  • फॉर्म के सभी विवरण देने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा।
पहचान पोर्टल पर आवेदन स्टेटस देखना
  • सबसे पहले आपने पहचान पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपने “ईमित्र पंजीकरण स्थिति” विकल्प को चुनना है।
  • आपको एक नया पेज मिलेगा और यहाँ पर आपने जन्म, विवाह एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र में से एक को चुनकर “प्रवेश करें” बटन दबाना है।
  • अगले पेज में आपने “आवेदन स्थिति एवं सर्टिफिकेट प्रिंट” विकल्प को चुनना है।
  • यहाँ पर आपने कुछ विवरण देने है जैसे – टोकन संख्या, कोड एवं कैप्चा कोड।
  • ये विवरण देने के बाद आपने “प्रवेश करें” बटन दबा देना है।
  • अब आपको स्क्रीन पर अपने चुने प्रमाण पत्र की स्थिति देखने को मिलेगी।

पहचान पोर्टल राजस्थान से प्रमाण-पत्र डाउनलोड करना

  • सबसे पहले आपने पहचान पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम पेज में से आपने “डाउनलोड सेर्टिफिकेट” विकल्प को चुनना है।
  • आपको अगला पेज मिलेगा जिसमे आपसे कुछ विवरण मांगे जायेंगे जैसे – जन्म, मृत्यु, विवाह इत्यदि।
  • आपने सम्बंधित घटना को चुनना है।
  • फिर आपने रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ करना है।
  • इसके बाद आपने दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज़ करके “खोजे” बटन को दबाना है।
  • विवरण सही होने पर आपका प्रमाण-पत्र डाउनलोड हो जायेगा।

अपने बच्चे का नाम जोड़ना

अगर किसी नागरिक ने अपने बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र बनवा लिया है किन्तु 1 साल की उम्र के बच्चे का नाम प्रमाण पत्र में नहीं दर्ज़ किया है तो वह पहचान पोर्टल राजस्थान पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद रजिस्ट्रार कार्यालय में सत्यापन के बाद बच्चे के नाम को दर्ज़ कर लिया जाएगा। सत्यापन के बाद आवेदक डिजिटली सिग्नेचर किया हुआ प्रमाण-पत्र सीधे पोर्टल से ही डाउनलोड कर सकेंगे। बच्चे के नाम का ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार से करना है –

  • सबसे पहले आप पहचान पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in/ को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपने “आवेदन – बच्चे के नाम जोड़े” विकल्प को चुनना है।
  • आपको नया पेज प्राप्त होगा जिसके अंतर्गत आपने मांगी गयी डिटेल्स को दर्ज़ करना है।
  • आपने इस पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, आवेदन स्थिति, आवेदन में संशोधन आदि में से किसी एक को चुनना है।
  • इसके बाद आपने कैप्चा कोड को दर्ज़ करने के बाद “खोजे” बटन को दबा देना है।

पहचान पोर्टल राजस्थान अपडेट

सरकार ने पहचान पोर्टल में कुछ बदलाव और सुधार भी किये है। इसके बाद से यूजर की मदद के लिए पोर्टल का इंटरफ़ेस और मेन्यू में कुछ परिवर्तन हुए है। इसके बाद से किसी भी व्यक्ति के लिए पोर्टल का इस्तेमाल करना और समझना काफी आसान हो गया है। अब यूजर बड़ी आसानी से जन्म, पहचान, मृत्यु इत्यादि के प्रमाण पत्रों की सुविधा को ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।  अतिरिक्त भी लोगो को पोर्टल से दूसरी सुविधाएं भी मिलने लगेगी जैसे – ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई, ऑनलाइन प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन इत्यादि।

पहचान पोर्टल राजस्थान से जुड़े प्रश्न

पहचान पोर्टल राजस्थान क्या है?

राजस्थान के नागरिको के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिसमे सभी लोग ऑनलाइन ही जन्म, मृत्यु एवं विवाह के प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। और पुराणी प्रणाली की तरह ऑफिस जाने की जरुरत नहीं रहेगी।

पहचान पोर्टल राजस्थान के क्या उद्देश्य है?

प्रदेश सरकार सभी नागरिको को ऑनलाइन ही घर से प्रमाण पत्रों की आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सुविधा देना चाहती है। इस प्रकार से लोगो का समय, शक्ति एवं धन बचेगा और साथ ही प्रदेश की उन्नति में भी काफी तेज़ी देखने को मिलेगी।

पहचान पोर्टल राजस्थान के क्या-क्या फायदे है?

राजस्थान के नागरिको को इस पोर्टल से सीधे ही बहुत से फायदे मिल रहे है। अब सभी नागरिक अपना और अपने परिजनों का जन्म, मृत्यु एवं विवाह के प्रमाण-पत्र बना सकते है और वो भी एकदम ऑनलाइन माध्यम से कम समय में। ऑनलाइन सुविधा मिलने से लोगो को किसी ऑफिस जाने की जरुरत नहीं होगी।

पहचान पोर्टल राजस्थान में प्रमाण-पत्र के लिए कितनी फीस देनी है?

अगर आवेदक जन्म, मृत्यु एवं शादी के 21 दिनों के समय के अंदर ही आवदेन प्रक्रिया पूर्ण कर लेता है तो उसे कोई फीस नहीं देनी होगी। इस अवधि के बाद आवेदक से विलम्ब के रूप में कुछ फीस वसूली जाएगी।

पहचान पोर्टल राजस्थान ने यूजर के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पहचान पोर्टल पर किसी प्रकार की समस्या अथवा कोई जानकारी लेनी है टोल फ्री नंबर 1800-180-6785 पर संपर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप ईमेल से भी अपनी बात ईमेल आईडी pehchan.raj@gov.in पर भेज सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram