INSPIRE Scholarship 2023 – Scholarship for Higher Education (SHE)

केंद्र सरकार की इंस्पायर योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों में “विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” वर्ग में अध्ययन की रूचि को बढ़ावा देना हैं। योजना से देशभर के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 6 से कक्षा 10 के छात्रों को DBT द्वारा बैंक खातों में 10 हज़ार रुपए मिलते हैं।

योजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर 10 हज़ार एवं राज्य स्तर में 1 हज़ार छात्रों को चयनित किया जाता हैं। योजना से देश के 1 लाख विद्यार्थियों का चयन होगा। इंस्पायर छात्रवृति योजना को विस्तृत रूप में “Innovation in Science Pursuitfor Inspired Research (INSPIRE)” कहते हैं।

inspire scholarship for higher education
inspire scholarship for higher education

Table of Contents

इंस्पायर छात्रवृति योजना

योजना को अधिक प्रभावी बनाने के लिए विद्यालयों में एक अध्यापक इंस्पायर प्रभारी के रूप में नियुक्त होगा। प्रत्येक विद्यालय में 5 छात्रों को योजना के लिए चुना जायेगा। चयनित छात्रों का पिछले 3 महोनो से सक्रीय एक बैंक में खाता अनिवार्य हैं। इन छात्रों के स्कूल को योजना में यु-डाइस पोर्टल परस्कूल का अपडेशन करना हैं।

योजना में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों को आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना हैं। योजना में चयनित होने छात्र को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए 80 हज़ार रुपयों की छात्रवृति मिलेगी।

इंस्पायर छात्रवृति 2023 हाईलाइट

कार्यक्रम का नामइंस्पायर छात्रवृति 2023
विस्तृत नामInnovation in Science Pursuitfor Inspired Research
सम्बंधित विभागविज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी, भारत सरकार
लाभार्थीविज्ञान वर्ग के छात्र
समयावधिअधिकतम 5 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइटhttps://online-inspire.gov.in/

इंस्पायर छात्रवृति योजना के उद्देश्य

यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विज्ञान में प्रतिभा के आकर्षण हेतु प्रायोजित अभिनव कार्यक्रम हैं। योजना देश के छात्रों को कम आयु में विज्ञान की उत्साही खोज की ओर आकर्षित करके विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की उन्नति में मानव संसाधन के पूल को तैयार करेगी।

कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर प्रतिभा की पहचान करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा पर निर्भरता नहीं हैं। इसके स्थान पर मानव प्रतिभा को रौशनी में लाने के लिए वर्तमान के शैक्षिक कार्यक्रम की प्रभाविकता पर बल देता हैं। देश में प्रतिभाओ को अवसर देने के लिए सरकार नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम में रजिस्ट्रेशन दे रही है।inspire scholarship for higher education - sentence

छात्रवृति कार्यक्रम की रूप रेखा

केंद्र सरकार ने लगभग 1979.25 करोड़ रुपयों के बजट के द्वारा 11वी योजना काल में इंस्पायर छात्रवृति योजना को मंजूरी दी हैं। स्वयं माननीय प्रधानमन्त्री ने 13 दिसंबर 2008 के दिन योजना की शुरुआत की थी। यह योजना 12वी योजना काल के 2200 करोड़ के बजटीय आवंटन पर चल रही हैं। इंस्पायर योजना के तीन घटक हैं –

  • शुरूआती आकर्षण रखने वालों के लिए योजना (SEATS) – इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से कक्षा 10 में अध्ययन करने वाले दस से पंद्रह वर्ष आयु के दस लाख छात्रों को 5,000 रुपयों का इंस्पायर इनाम देते हैं। इंस्पायर इंटर्नशिप से सालाना स्तर पर नवाचारों के लिए वैश्विक प्रतिनिधियों के साथ कक्षा-11 के करीब 50 हज़ार विज्ञान विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन शिविर में शामिल करते हैं।
  • उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृति (SHE) इसमें विज्ञान के गहरे कार्यक्रमों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रतिभावान विद्यार्थियों में छात्रवृति एवं परामर्श देकर लगाव की दर वृद्धि करते हैं। इस कार्यक्रम में प्रति वर्ष 17 वर्ष से 22 वर्ष आयु के लगभग 10,000 प्रतिभावान छात्रों को 80,000 रुपयों की छात्रवृतियां दी जाती हैं। योजना की सबसे आकर्षक बात प्रत्येक विद्वान् को परामर्श सहायता देना हैं।
  • अनुसंधानिक के क्षेत्र में निश्चित अवसर (AORC) – आर एन्ड डी की नीव और आधार को सुदृढ़ करने हेतु प्रतिभावान युवा वैज्ञानिक में आकर्षण लाना, सहयोगी बनाना, जोड़े रखना, आवश्यक पोषण देना। इसमें दो उपघटक आते हैं –
    • प्रथम घटक में इंस्पायर फेलोशिप 22 वर्ष से 27 वर्ष आयु वर्ग के युवको को अभियांत्रिकी एवं चिकित्सा समेत आधारभूत एवं अनुप्रयुक्त विज्ञान में पीएचडी की उपाधि लेने के लिए प्रत्येक वर्ष 1000 फ़ेलोशिप दी जाएगी।
    • द्वितीय घटक में इंस्पायर फैकल्टी योजना के अंतर्गत आधारभूत एवं अनुप्रस्थ विज्ञानों के क्षेत्रों में 5 वर्षों तक संविदा एवं कार्यकाल ट्रैक पदों के द्वारा 27 वर्ष से 32 वर्ष की आयु के 1,000 पोस्ट-डॉक्टरेट शोधार्थीयो को प्रत्येक वर्ष मौका देना।

डीएसटी का विवरण

विश्वभर के देशो से साथ आधारभूत अनुसन्धान के क्षेत्र में भारत शीर्ष स्थान वाले देशो में सम्मिलित हैं। उभरती एवं प्रतिस्पर्धा पूर्ण भारतीय विज्ञान की पहचान एक विकास के प्रभावी उपकरण में होती हैं। वर्तमान समय के वैश्विक माहौल एवं विज्ञान के क्षेत्र की नयी माँगों को ध्यान में रखने पर कुछ नए प्रकार की विज्ञान परियोजनाओं की आवश्यक हैं।

ये योजनाएँ देश की वर्तमान जरूरतों के लिए प्रासंगिक हो और भविष्य में तकनीकी क्षेत्र के लिए भी उपयोगी हो। देश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तकनीकी क्षेत्र में अद्वितीय भूमिका अदा करता हैं। विभाग विस्तृत स्तर पर कार्य को करता हैं। एक ओर उच्च स्थान के आधारभूत अनुसन्धान एवं आधुनिक नवीन तकनीकों के लिए एवं दूसरी ओर आवश्यक कौशल एवं तकनीकी के द्वारा देश के तकनीकी जरूरतों को पूर्ण करता है।

छात्रवृति में चयन प्रक्रिया

  • आवेदक छात्रों के बाहरवीं के अंको के अनुसार चयन होता हैं।
  • जो छात्र कटऑफ अंको के सामान अथवा अधिक अंक रखते होंगे, उन्हें डीएसटी इंस्पायर छात्रवृति मिलती हैं।
  • चयनित छात्रों की अंतिम सूची इंस्पायर छात्रवृति के पोर्टल एवं इंस्पायर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित होगी।
  • छात्रों के बोर्ड के अनुसार कटऑफ अंको को पीडीएफ फाइल में आधिकारिक वेबसाइट पर डाला जायेगा।
  • इसके आगे की प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए निश्चित समय सीमा से पूर्व ऑनलाइन पोर्टल पर प्रमाण पत्रों को अपलोड करना हैं।
  • छात्रों के एसबीआई खाते में डीबीटी से इंस्पायर छात्रवृति की धनराशि पहुँचेगी।

पुरस्कार चयन प्रक्रिया के लिए इंस्पायर फैकल्टी

  • आईएनएसए (भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी) एवं डीएसटी दोनों साथ मिलकर योजना में आवेदकों को इंस्पायर फैकल्टी पुरस्कार देने की सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया करते हैं।
  • इसमें दो स्तरों पर चयन प्रक्रिया होती हैं –
    1. डायरेक्ट रूट से आवेदन करने वाले छात्रों का मूल्याङ्कन एवं सूचीकरण करने का कार्य आईएनएसए की अनुशासन आधारित विशेषज्ञ समिति करती हैं। इन आवेदकों को मेजबान संस्थान में तीन महीनो में ही प्रवेश लेना होता हैं।
    2. अंतिम चयन प्रक्रिया एपैक्स स्तर समिति के द्वारा –
      1. डीएसटी की PURSE योजना में चुनी गई केंद्रीय और राज्य विश्विद्यालय को अपनी आंतरिक प्रक्रिया से आवेदकों को सूचीबद्ध करके अंतिम चयन हेतु अपैक्स कमेटी को देनी होगी।
      2. एपैक्स कमेटी प्राप्त सूची के आधार पर आवेदकों को इंस्पायर फैकल्टी पुरस्कार देने के लिए अंतिम रूप से चयनित करती हैं। इन कमेटी का निर्णय ही अंतिम होता हैं।

छात्रवृति योजना के नियम और शर्ते

  • छात्रों को पाँच वर्षो तक अथवा बीएससी, बीएस, इंटीग्रेटेड एमएससी/ एमएस आदि कोर्स के पूर्ण होने तक मिलेगी।
  • छात्रों को पूर्ण आवेदन भरना होगा, अपूर्ण आवेदनों अस्वीकृत होंगे।
  • विज्ञान एवं चिकित्सा के कोर्स की शिक्षा मुक्त विश्विवद्यालय में दूरस्थ शिक्षा माध्यम से लेने वाले छात्र एसएचई छात्रवृति के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदक छात्र के पास एसबीआई बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य हैं एवं यह एक संयुक्त खाता नहीं हो।
  • चयनित छात्रों को छात्रवृति पाने के लिए बीएससी, बीएस अथवा एमएससी/ एमएस आदि कीमार्कशीट जमा करनी हैं।
  • सूची में आने वाले छात्रों को अपनी प्रदर्शन रिपोर्ट्स और अपने कोर्स की मार्कशीट जमा करना जरुरी है।
  • एक छात्रों को शिक्षण वर्ष में छात्रवृति को जारी करना है अथवा नहीं, प्रदर्शन रिपोर्ट्स में साफ लिखना हैं।
  • प्रथम वर्ष के प्रदर्शन रिपोर्ट्स के सत्यापन के बाद छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
  • छात्रों को द्वितीय वर्ष में 1,20,000 रुपयों की छात्रवृति प्राप्त होगी।
  • किसी अन्य राजकीय छात्रवृति का लाभ ले रहे छात्र इस योजना की छात्रवृति नहीं पा सकेगा।
  • सूची में नामित होने वाले छात्रों को अपनी वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट (संस्थान के प्रमुख के हस्ताक्षर के साथ) एवं अपने कोर्स बीएससी, बीएस, इंटीग्रेटेड की अंक तालिका संलग्न करनी हैं।
  • संस्थान के प्रमुख के सन्दर्भ में विश्विद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार, विज्ञान के डीन, कॉलेज के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, प्रभारी अधिकारी, कुलानुशासक मान्य होंगे।
  • संस्थान के प्रमुख से प्राप्त रिपोर्ट में साफ़ विवरण हो कि छात्र की छात्रवृति जारी रखनी हैं अथवा नहीं।

इंस्पायर छात्रवृति योजना में प्रमाण पत्र

  • बाहरवीं कक्षा की मार्कशीट
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • विश्विद्यालय के प्रधानाचार्य/ निर्देशक अथवा विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर किया एंडोर्स्मेंट प्रमाण पत्र
  • केंद्रीय बोर्ड से प्राप्त पात्रता नोट
  • प्रमाण पत्र निर्देशित रैंक
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • छात्र का आधार कार्ड
  • एसबीआई बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • मोबाइल नंबर

इंस्पायर छात्रवृति में जरुरी पात्रताएँ

  • छात्र की आयु 17 वर्ष से 22 वर्ष के मध्य हो।
  • आवेदक अपनी बारहवीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर सफल छात्रों के शीर्ष 1 प्रतिशत में स्थान रखता हो।
  • छात्र को बाहरवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के एक वर्ष में ही बीएससी, बीएस अथवा इंटीग्रेटेड एमएससी/ एमएस कोर्स में प्राकृतिक एवं आधारभूत विज्ञान में रजिस्टर होना होगा।
  • आवेदन आईआईटी, एआईईईई (शीर्ष 20 हज़ार) की प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत पहले 10 हज़ार छात्रों में हो।
  • छात्रों को सीबीएसई-चिकित्सा (एआई-पीटीएम) में स्वीकृति मिली हो एवं प्राकृतिक/ आधारभूत विज्ञान विषय के अध्ययन का विकल्प लिया हो।
  • जिन छात्रों को प्राकृतिक/ आधारभूत विज्ञान में बीएससी एवं एमएससी पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय विज्ञान एवं अनुसन्धान, आधारभूत विज्ञान के लिए परमाणु ऊर्जा केंद्र (डीएईसीबीएस) विभाग, मुम्बई विश्विद्यालय में आगे के अध्ययन के लिए प्रवेश दिया हो, वे भी पात्र होंगे।
  • छात्र किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई), राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई), ओलम्पियाड पदक विजेता, जगदीश बोस राष्ट्रीय विज्ञान खोज (जेबीएनएसटीएस) में विद्वान् हो और प्राकृतिक-आधारभूत विज्ञान में पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हो।

छात्रवृति ऑफर पत्र मिलने के बाद आवश्यक प्रमाण पत्र

  • छात्र और मेजबान संस्था से हस्ताक्षरित अंडरटेकिंग फॉर्मेट।
  • मेजबान संस्थान के बैंक विवरण।
  • अनुसन्धान अनुदान के प्रयोग का प्रारूप
  • छात्र की जोइनिंग रिपोर्ट।
  • फैकल्टी पुरस्कार और अनुसन्धान अनुदान की राशि मेजबान संस्थान के बैंक खाते में प्रत्येक वर्ष हस्तांतरित कर देते हैं।
  • लाभार्थी छात्र के साथ मेजबान संस्थान को स्कैन पत्र को एक नक़ल पहुंचाई जाती हैं।
  • एक छात्र को अपने खर्चो का विवरण, वार्षिक रिपोर्ट को मेजबान संस्थान के माध्यम से उपयोगिता प्रमाण पत्र द्वारा साल के अंत तक देना होगा।

इंस्पायर विद्वानों की ग्रीष्मकालीन परियोजनाओं की शर्तें

  • छात्रवृति में यह अनिवार्य होगा कि सभी विद्वान अपने मूल संस्थानों से बाहर अपनी पसंद के अनुसार देश के किसी मान्यता प्राप्त अनुसन्धान केंद्रों पर प्रत्येक वर्ष ग्रीष्मकालीन परियोजनाओं में अपना नामांकन करें।
  • एसएचई छात्रवृति के अंतर्गत इंस्पायर विद्वानों को ग्रीष्मकालीन अनुसन्धान कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए सदस्यता की तरह प्रत्येक वर्ष 20,000 रुपए मिलेंगे।
  • इस परियोजना की समयसीमा 6 से 8 सप्ताह होगी और परियोजना रिपोर्ट में इसका स्पष्ट विवरण देना होगा।
  • यह ध्यान रखे कि समूह परियोजना को स्वीकृति नहीं मिलती हैं।
  • छात्रवृति विद्वानों को निम्न प्रमाण-पत्र डीएसटी को भेजने होते हैं –
    • अनुसन्धान गाइड द्वारा सत्यापित इंस्पायर विद्वान के ग्रीष्मकालीन परियोजना में नामांकन का पत्र।
    • अपनी परियोजना का उद्देश्य एवं परिणाम का उल्लेख करने वाली एक रिपोर्ट।

छात्रवृति के अंतर्गत आने वाले पाठ्यक्रम

प्राकृतिक एवं मूलभुत विज्ञान में बीएससी/ बीएस/ इंटेग्रल एमएससी पाठ्यक्रम के निम्न विषय इंस्पायर छात्रवृति में सम्मिलित है –

भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, सांख्यिकी, भूगोल, खगोल विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, वनस्पति विज्ञान, प्राणी शास्त्र, जैव रसायन, मानव विज्ञान, भू-भौतिकी, भू-रसायन विज्ञान, वायुमंडलीय विज्ञान, महासागरीय विज्ञान इत्यादि।

इंस्पायर छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना

  • सर्वप्रथम इंस्पायर छात्रवृति की आधिकारिक वेबसाइट https://online-inspire.gov.in/ में जाए।
  • होम पेज पर “यूज़र रजिस्ट्रेशन” विकल्प को चुन लें।
    inspire scholarship for higher education - new user registration
  • नए विंडो में व्यक्तिगत जानकारियों से सम्बंधित फॉर्म मिलेगा।
  • आवेदन फॉर्म में अपना नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पहचान विवरण, उपयोगकर्ता पासवर्ड एवं कैप्चा कोड इत्यादि को भरें।
  • inspire scholarship for higher education - new user registration form
  • पंजीकरण जानकारी भरने के बाद जांचकर “सब्मिट” बटन दबाएं।
  • इसके बाद पोर्टल पर लॉगिन डिटेल्स डालकर लॉगिन हो जाए।
  • छात्रवृति पोर्टल पर “इंस्पायर छात्रवृति” विकल्प को चुने।
  • नए पेज में छात्रवृति का फॉर्म मिलेगा।
  • इसमें सभी जानकारी को शुद्धता के साथ भरें और आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड कर दें।
  • आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी एक बार जाँचे और “सब्मिट” बटन दबा दें।
  • इन सभी चरणों के बाद छात्र का इंस्पायर छात्रवृति आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

पोर्टल पर अपलोडिंग के लिए प्रमाण पत्रों के विवरण

क्रमांकप्रमाण पत्र का नामफाइल का प्रकार एवं आकार आकार
1.छात्र की पासपोर्ट साइज़ फोटो JPEG रूप में 50 केबी से कम आकार
2.ओबीसी/ एससी/ एसटी छात्रों के समुदाय/ जाति प्रमाण-पत्र के लिएPDF रूप में 1 एमबी से कम आकार
3.राज्य/ केंद्रीय बोर्ड से प्राप्त पात्रता नोट अथवा सलाह नोट (यदि हो)PDF रूप में 1 एमबी से कम आकार
4.बाहरवीं कक्षा की अंक तालिकाPDF रूप में 1 एमबी से कम आकार
5.हाई स्कूल की अंक तालिका (जन्मतिथि सत्यापन हेतु)PDF रूप में 1 एमबी से कम आकार
4.विशेष रैंक/ पुरस्कार का प्रमाण पत्र – जेईई (मुख्य)/ जेईई (एडवांस)/ इनईईटी/ केवीपीवाई/ जेबीएनएसटीएस/ एनटीएसई/ अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड पदक विजेता (यदि इनमे से कोई पात्रता हो)PDF रूप में 1 एमबी से कम आकार
5.विश्विद्यालय के प्रधानाचार्य/ संस्थान के निदेशक/ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रट से हस्ताक्षरित एंडोर्स्मेंट प्रमाण पत्रPDF रूप में 1 एमबी से कम आकार
6.छात्र के एसबीआई बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज का विवरणPDF रूप में 1 एमबी से कम आकार

इंस्पायर छात्रवृति में नवीनीकरण के प्रावधान

एक बार आवदेन स्वीकृति के बाद चयनित छात्र को एसएचई छात्रवृति में निरंतरता के लिए नीचे दिए मानदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य हैं –

  • छात्रों को नवीनीकरण का आवेदन करने के लिए वार्षिक परीक्षाओं में अथवा 2 सेमेस्टरों में कम से कम 60 प्रतिशत अंक अथवा 7.0 जीपीए 10.0 – अंक स्केल पर प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • यदि छात्र अपने पाठ्यक्रम (बीएससी/ बीएस/ इंटीग्रेटेड) में अनिवार्य अंको को प्राप्त नहीं करता हैं तो उस शैक्षिक वर्ष के लिए छात्रवृति निरस्त कर दी जाएगी। छात्र का शैक्षिक प्रदर्शन आवश्यक स्तर का होने पर अगले शैक्षिक सत्र की छात्रवृति पुनः शुरू की जाएगी।

इंस्पायर छात्रवृति की स्थिति जाँचना

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन फॉर्म सब्मिट करने के बाद अंतिम तिथि से 3 से 4 महीने के बाद आवेदकों को अस्थाई ऑफर लेटर प्राप्त होता हैं। जिसके अंतर्गत सूचित किया जाता हैं कि इंस्पायर छात्रवृति के अंतर्गत चयन किया गया हैं। चयनित छात्र को पोर्टल पर लॉगिन करके अपना ऑफर लेटर डाउनलोड करना होगा।

पोर्टल पर चयनित एवं गैर-चयनित छात्रों को सूची प्रदर्शित होगी। सभी आवेदकों को निश्चित समय सीमा में अपने प्रमाण पत्रों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा। छात्र पोर्टल पर लॉगिन होकर अपनी छात्रवृति स्थिति देखे। चयन होने पर ऑफर लेटर दिखेगा।

इंस्पायर छात्रवृति पुरस्कार

हर एक चयनित छात्र को SHE योजना के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में शिक्षा और करियर के अनुसन्धान में आगे बढ़ने के लिए 80,000 रुपयों की छात्रवृति प्रति वर्ष मिलती हैं। चयनित छात्र इस छात्रवृति का लाभ कोर्स पूर्ण होने या पाँच वर्ष तक ले सकता हैं।

राष्ट्रपति भवन में इंस्पायर छात्र का विज्ञान मॉडल

इंस्पायर अवार्ड छात्र ने ऊँचाई के अनुसार समायोजित करने वाले बेंच किया हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अंतर्गत हरियाणा राज्य के 8 विद्यार्थियों के मॉडल इंस्पायर मानकों के अनुसार चयनित हुए हैं। राजकीय विद्यालयों के छात्र भी किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं। हरियाणा के फतेहाबाद के गाँव गाजूवाला में नौवीं के विद्यार्थी विशाल ने इस बात को सच किया हैं। यह मॉडल राष्ट्रपति भवन में भी लगाया जाना हैं।

यदि मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होगा तो 1 लाख रुपए की इनाम राशि भी मिलेगी। यद्यपि विद्यार्थी को 50 हज़ार रुपए देकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए प्रेरित किया गया हैं। पहले इंस्पायर अवार्ड के लिए शिक्षा विभाग द्वारा ज़िले में आवेदन की माँग की गयी थी।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह बेंच ऊंचाई के अनुसार ऊपर नीचे करने योग्य हैं। छात्र पढ़ते समय बेंच को ऊपर नीचे करके लिखने-पढ़ने में होने वाली समस्या से मुक्त होगा। इस बेच के कारण अलग-अलग बेंचो के लिए पेड़ों का कटान नहीं होगा।

इंस्पायर छात्रवृति योजना से जुड़े प्रश्न

इंस्पायर छात्रवृति में एक वर्ष में कितने छात्र छात्रवृति पाते हैं?

इंस्पायर छात्रवृति में प्रत्येक वर्ष 10 हज़ार छात्रों को 80 हज़ार रुपयों की छात्रवृति प्रदान की जाती हैं।

इंस्पायर छात्रवृति के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?

यदि कोई छात्र छात्रवृति योजना की पात्रता एवं प्रमाण पत्र रखता हैं तो वे समय पर इंस्पायर पोर्टल पर जाकर SHE छात्रवृति योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता हैं।

इंस्पायर छात्रवृति में चयनित छात्र को ऑफर लेटर नहीं मिलने पर क्या करना होगा?

छात्र को ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करके अपने डैशबोर्ड से ऑफर पत्र प्राप्त करना होगा।

इंस्पायर छात्रवृति पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के बाद पाठ्यक्रम छोड़ देना पर क्या होगा?

यदि कोई छात्र किसी कारणवश पाठ्यक्रम मध्य में छोड़ देता हैं तब छात्रवृति वापिस ले ली जाएगी। छात्र के पुनः पाठ्यक्रम सम्मिलित हो जाने पर भी छात्रवृति निरस्त रहेगी।

इंस्पायर छात्रवृति योजना में हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

छात्रवृति से सम्बंधित समस्या एवं प्रश्न के लिए इंस्पायर प्रोग्राम डिवीज़न (IPD) की हेल्पलाइन नंबर 0124260020/ 669021 और ईमेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram