National Scholarship Portal (NSP) 2023: Registration, Login & Status

National Scholarship Portal (NSP) 2023: केंद्र सरकार द्वारा छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर होनहार छात्रों को प्रदान किया जाता है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत सरकार द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप योजना के नाम से उन सभी छात्र/छात्राओं को आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से की गई है, जो पढ़ाई में बेहतर होने के बावजूद अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अपनी शिक्षा पूरी करने में असमर्थ होते हैं, ऐसे सभी छात्रों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) की शुरुआत की गई है। इसके लिए एनएसपी पोर्टल पर छात्रों को खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद वह पोर्टल पर उपलब्ध सभी योजनाओं की जनकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

एएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र किस तरह खुद का पोर्टल पर पंजीकरण और लॉगिन कर सकेंगे, पोर्टल पर उन्हें किन छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी व लाभ मिल सकेगा और स्कॉलरशिप योजनाओं के लिए निर्धारित पात्रता क्या रहेगी इसकी पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

National Scholarship Portal (NSP) 2023: Registration, Login & Status
National Scholarship Portal (NSP)

Table of Contents

नेशनल स्कॉलरशिप योजना 2023

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एक डिजिटल स्कॉलरशिप प्लेटफार्म है, जिसके संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया जाता है। एनएसपी पोर्टल के अंतर्गत केंद्र व राज्य एवं अन्य प्रकार की एजेंसियों द्वारा UGC, AICTE के तहत छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है। इस पोर्टल पर एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों को लभगभ 50 तरह की स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहयोग प्राप्त होता है, जिसके माध्यम से अब तक देश के 120 करोड़ बच्चों को छात्रवृति का लाभ प्रदान किया जा चुका है। एनपीएस पोर्टल के अंतर्गत अभी तक 110 लाख आवेदनों के दावे का प्रावधान किया जा चुका है, जिसमे निर्धारित किए गए आवेदनों की संख्या में 85 लाख से अधिक आवेदन पत्र सत्यापित किए जा चुके हैं।

इस डिजिटल प्लेटफार्म पर देश के जो भी पात्र छात्र जारी छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह पोर्टल पर पंजीकरण कर योजना में आवेदन कर सकेंगे, जिसके बाद ही योजना की पात्रता को पूरा करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति राशि का लाभ उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा।

National Scholarship Portal (NSP) 2023: Details

आर्टिकल का नाम National Scholarship Portal
पोर्टल नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल
शुरू किया गया केंद्र सरकार द्वारा
साल 2023
आवेदन माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी देश के कमजोर आय वर्ग परिवार के छात्र
उद्देश्य पोर्टल माध्यम से होनहर व मेधावी छात्रों शिक्षा में प्रोत्साहन देना
श्रेणी छात्रवृत्ति योजना
आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • राष्ट्रीय छात्रवित्ती योजना की शुरुआत सरकार द्वारा देश के होनहार व जरूरतमंद छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए छात्रवृति के रूप में सहयोग देने हेतु की गई थी।
  • छात्रों को देश में चल रही छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार द्वारा एनएसपी पोर्टल जारी किया गया है।
  • NSP पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसकी अंतर्गत केंद्र व राज्य एवं अन्य प्रकार की एजेंसियों द्वारा UGC, AICTE के तहत छात्रों को दी जाने वाली सभी स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाई गई हैं।
  • इस पोर्टल पर सभी छात्रवृत्ति योजनाओं के साथ सभी इंस्टीट्यूट्स की जानकारी भी उपलब्ध की गई है।
  • अब छात्रों को एक ही मंच पर सभी लाभकारी छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी प्राप्त होने से उन्हें अलग-अलग जगह योजनाओं के बारे में पता लगाने की समस्या से राहत मिल सकेगी।
  • इससे छात्रों के समय व पैसे दोनों की बचत जो सकेगी।
  • छात्र आसानी से NSP पोर्टल पर खुद को पंजीकृत कर संबंधित छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • योजना के तहत पात्र आवेदक छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  • एनपीएस के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से छात्रों उनकी शिक्षा बिना किस आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगे।

नेशनल स्कॉलरशिप पॉर्टल में जारी केंद्रीय योजनाएँ

एनपीएस पोर्टल पर देश के सभी होनहार व जरूरतमंद छात्रों के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है, यह योजनाएँ विभिन्न मंत्रालयों द्वारा छात्रों के लिए संचालित की जाती है, पोर्टल पर केंद्रीय स्तर की योजनाओं में कई विभागों से संबंधत योजनाओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (Ministry of Minority Affairs) – अल्पसंख्यको के लिए पूर्व मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अल्पसंख्यको के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप सीएस, व्यावसायिक और तकनिकी पाठ्यक्रमों के लिए
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice & Empowerment) – अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा योजना
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) – Beedi/Cine/IOMC/LSDM श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता- मेट्रिक के बाद, Beedi/Cine/IOMC/LSDM श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता- प्री-मेट्रिक, Aam Aadmi Bima Yojana Scholarship for Andhra Pradesh
  • विकलांग व्यक्ति अधिकारिता विभाग (Department of Empowerment of Person With Disablities) – विकलांग छात्रों के लिए पूर्व मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना, विकलांग छात्रों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना, विकलांग छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना
  • जनजातीय मामलों के मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) – अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप और छात्रवृत्ति – छात्रवृत्ति (अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए औपचारिक रूप से शीर्ष श्रेणी की शिक्षा)- केवल छात्रवृत्ति के लिए
  • WARB गृह मंत्रालय (WARB, Ministry of Home Affairs) – केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बालों और असम राइफल्स के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना आतंकवाद/नकसल हमलों के दौरान शहीद हुए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस कर्मियों की अग्रेषण योजना
  • स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy) – माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों को प्रोत्साहन की राष्ट्रीय योजना (एनएसआईजीएसई), नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप
  • उच्च शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) – कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए केंद्रीय क्षेत्र की छात्रवृत्ति योजना
  • आरपीएफ/आरपीएसएफ रेल मंत्रालय (RPF/RPSF, Ministry of Railway) – आरपीएफ/आरपीएसएफ के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना

National Scholarship Portal का उद्देश्य

एनपीएस पोर्टल को आरम्भ करने हेतु केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के सभी होनहार व जरूरतमंद छात्रों को आसानी से डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से केंद्र, राज्य व अन्य संस्थानों द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की पहुँच प्रदान करना है, जिसके लिए एनपीएस प्लेटफार्म के अंतर्गत 50 तरह की स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। इन स्कॉलरशिप योजनाओं से जुडी सभी तरह की सेवाएँ छात्रों को एनपीएस पोर्टल पर आसानी से रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी, जिससे देश के सभी पात्र विद्यार्थी जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण वह अपनी शिक्षा का खर्च उठाने में असमर्थ होते हैं वह स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करके अपनी शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के आत्मनिर्भर होकर पूरी कर सकेंगे।

एनएसपी पोर्टल के अंतर्गत छात्रवृत्ति योजनाएँ आवेदन तिथि

छात्रवृत्ति योजनाएँ आवेदन की समय सीमा
अल्पसंख्यको के लिए पूर्व मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना 31 दिसंबर 2022
अल्पसंख्यको के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना31 दिसंबर 2022
ऐसी छात्रों के लिए शीर्ष कक्षा शिक्षा योजना 31 दिसंबर 2022
मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप सीएस, व्यावसायिक और तकनिकी पाठ्यक्रमों के लिए सीएससी 31 दिसंबर 2022
विकलांग छात्रों के लिए प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना31 दिसंबर 2022
विकलांग छात्रों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना 31 दिसंबर 2022
विकलांग छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना31 दिसंबर 2022
Beedi/Cine/IOMC/LSDM श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता- प्री-मेट्रिक31 दिसंबर 2022
Beedi/Cine/IOMC/LSDM श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता- मेट्रिक के बाद31 दिसंबर 2022
अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप और छात्रवृत्ति – छात्रवृत्ति (अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए औपचारिक रूप से शीर्ष श्रेणी की शिक्षा)- केवल छात्रवृत्ति के लिए 31 दिसंबर 2022
आंध्र प्रदेश के लिए आम आदमी बीमा योजना छात्रवृत्ति ऑफलाइन आवेदन
एनईआर क्षेत्र के लिए एनईसी मेरिट छात्रवृत्ति 31 दिसंबर 2022
कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की केंद्रीय क्षेत्र योजना 31 दिसंबर 2022
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 31 दिसंबर 2022
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बालों और असम राइफल्स के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 31 दिसंबर 2022
कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए केंद्रीय क्षेत्र की छात्रवृत्ति योजना 31 दिसंबर 2022
आरपीएफ/आरपीएसएफ के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 31 दिसंबर 2022

एनएसपी पोर्टल के अंतर्गत आने वाले AICTE छात्रवृत्ति योजनाएँ

स्कॉलरशिप के नाम आवेदन की समय सीमा प्रोवाइडर
तकनिकी शिक्षा के लिए अलग से एबल्ड (डिप्लोमा)
छात्रों के लिए सक्षम छात्रवृत्ति योजना
31 दिसंबर 2022 मानव संसाधन विकास मंत्रालय-AICTE
तकनिकी शिक्षा के लिए अलग-अलग से एबल्ड (डिग्री)
छात्रों के लिए सक्षम छात्रवृत्ति योजना
31 दिसंबर 2022 मानव संसाधन विकास मंत्रालय-AICTE
तकनिकी शिक्षा के लिए लड़कियों (डिप्लोमा) के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना31 दिसंबर 2022 मानव संसाधन विकास मंत्रालय-AICTE
तकनिकी शिक्षा के लिए लड़कियों (डिग्री) के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना31 दिसंबर 2022 मानव संसाधन विकास मंत्रालय-AICTE

NPS पोर्टल के अंतर्गत आने वाले UGC छात्रवृत्ति योजनाएँ

स्कॉलरशिप के नाम आवेदन की समय सीमा प्रोवाइडर
सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए पीजी इंदिरा गाँधी छात्रवृत्ति योजना 31 दिसंबर 2022 युनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC)-MHRD
विश्वविद्यालय रैंक धारकों के लिए पीजी छात्रवृत्ति (पहली और दूसरी रैंक धारक)31 दिसंबर 2022 युनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC)
यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए SC ST छात्रों के लिए पीजी छात्रवृत्ति योजना 31 दिसंबर 2022 युनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC)-MHRD
ISHAN UDAY-उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए वशेष छात्रवृत्ति योजना 31 दिसंबर 2022 युनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC)

राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल पर योजनाओं हेतु पात्रता

एनपीएस पर उपलब्ध योजनाओं में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, जिसकी जानकारी निम्न अनुसार है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक छात्र भारत के स्थाई निवासी होने आवश्यक है।
  • पोर्टल पर उपलब्ध सभी योजनाओं में आवेदन के लिए आवेदक छात्र केवल उनकी पत्रता अनुसार संबंधित योजनाओं में आवेदन के पात्र माने जाएँगे, जिसकी पात्रता वह पूरा करते हैं।
  • AICTE स्कॉलरशिप के लिए टेक्निकल की पढ़ाई कर रहे छात्र और UGC स्कॉलरशिप के लिए केवल उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे छात्र आवेदन के पात्र होंगे।
  • आवेदक छात्र के पास छात्रवृत्ति योजनाओं में आवेदन के लिए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • आवेदक का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

National Scholarship Portal में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

पोर्टल पर जारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

National Scholarship Portal 2023: NSP Registration 

जो छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एनएसपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • एनएसपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा। NSP-portal-new-registration
  • अब अगले पेज में आपको New User ? Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। new-user-register
  • इसके बाद आपको दिए गए दिशा-निर्देशों पर पढ़कर I agree to follow के ऑप्शन पर टिक करके Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।NSP-Registration
  • अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
  • जैसे स्कॉलरशिप श्रेणी, छात्र का नाम, छात्र का नाम, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता नंबर, जन्म तिथि, IFSC Code आदि दर्ज करनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा।
  • अब आपको लॉगिन सेक्शन में जाकर एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड भरना होगा।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आप लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • एएसपी पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद आप जिस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, आपको उस श्रेणी का चयन करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकरी जैसे छात्र का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक विवरण सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा।
  • अब आखिर में सभी जानकारी को पढ़कर आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी योजना में रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पेमेंट स्टेटस चेक ऐसे करें

पोर्टल पर आवेदन करने वाले छात्र जो अपने आवेदन के पेमेंट स्टेटस की जानकारी देखना चाहते हैं, की आपके खाते में छात्रवृत्ति की राशि आई है या नहीं इसे चेक करने के लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदन स्थिति की जाँच के लिए आवेदक सबसे पहले PFMS पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Know Your Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Know-your-NPS-payment-status
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज आ जाएगा, यहाँ पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
  • जैसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, कन्फर्म अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा।
  • इसके बाद आपको Send OTP on Registered Mobile No. के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में भरना होगा।
  • अब आखिर में आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद NSP पेमेंट से संबंधित सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी, जिससे छात्रवृत्ति का पैसा आपके अकाउंट में आया है या नहीं आप इसकी जाँच कर सकेंगे।

NSP पर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया

एनएसपी योजनाओं में पंजीकरण के लिए सरकार द्वारा मोबाइल एप भी जारी किया गया है, जिसे डाउनलोड करके आवेदक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करा स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

  • आवेदक सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब यहाँ सर्च बॉक्स में NSP मोबाइल एप टाइप करके इसे इनस्टॉल कर लें।
  • इसके अलावा आपको Umang एप में भी एएसपी पोर्टल पर भी मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध हो जाएगा।
  • जिसे भी डाउनलोड करके आप योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आपके मोबाइल में पहले से ही मोबाइल एप डाउनलोड है तो आप इसमें स्कॉलरशिप योजनाओं की सभी जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

एनएसपी पोर्टल पर न्यू पासवर्ड जेनरेट करने की प्रक्रिया

यदि आप पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हैं, लेकिन आप अपने पासवर्ड भूल गए हैं, तो इसे दोबारा जेनरेट करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • पासवर्ड जेनरेट करने के लिए आवेदक सबसे पहले NSP की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको लॉगिन सेक्शन में Forgot Password के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आप एप्लीकेशन आईडी और कैप्चा कोड भरके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आप अपना पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

AISHE Code जानने की प्रक्रिया

AISHE Code जानने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले NSP की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब होम पेज पर आपको Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ नीचे दी गई लिस्ट में आपको Know Your AISHE Code के विकल्प पर क्लिक करना होगा। know-your-institute-AISHE-code
  • अब अगले पेज में आप इंस्टीट्यूट टाइप, राज्य, जिला, युनिवेर्सिटी टाइप और नाम का चयन करें।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर कॉलेजों की लिस्ट AISHE कोड के साथ खुलकर आ जाएगी।

NSP रिन्यूअल के लिए आवेदन ऐसे करें

जिन छात्रों द्वारा एनपीएस योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन किया गया था, उन्हें नए साल में दोबारा नए साल में छात्रवृत्ति पाने के लिए अपने पुराने लॉगिन आईडी और पासवर्ड द्वारा छात्रवृत्ति के लिए रिन्यूअल की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके लिए वह यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर रिन्यूअल की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • NSP रिन्यूअल के लिए आवेदक सबसे पहले NSP की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब होम पेज पर आपको Apply For Renewal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Apply-for-renewal-form
  • इसके बाद नए पेज पर आपको एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
  • जानकारी भरकर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अप्लाई फॉर रिन्यूअल पर क्लिक करके आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपके रिन्यूअल की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

National Scholarship Portal (NSP) 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल क्या है ?

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जिसके अंतर्गत छात्रों को केंद्र, राज्य एवं अन्य प्रकार की एजेंसियों द्वारा UGC, AICTE के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी उपलब्ध की गई हैं।

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in है।

नेशनल स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से कौन-कौन से राज्यों द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ?

नेशनल स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से असम, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, गोवा, उत्तराखंड, त्रिपुरा राज्यों द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ?

NSP के माध्यम से कौन-कौन से शिक्षा स्तर के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है ?

NSP के माध्यम से कक्षा एक से यूजी, पीजी और पीएचडी की शिक्षा अध्ययनरत छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है

एनएसपी पोर्टल से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

एनएसपी पोर्टल से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर: 0120 – 6619540 है।

National Scholarship Portal (NSP) 2023 से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है। और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे। इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram