IAY List 2024: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in List), एप्लीकेशन स्टेटस

इंदिरा गांधी आवास योजना सूची – इंदिरा गांधी आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा उन गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगो के लिए शुरू की गयी है जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं हैं और जिनके पास रहने का आवास नहीं हैं। इस योजना (Indira Awas Yojana) का लाभ देश के सभी राज्य के लोगो को दिया जा रहा हैं। Indira Gandhi Awas Yojana के अंतर्गत लोगो को आवास निर्माण की सुविधा दी जायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना /इंदिरा गांधी आवास योजना का आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।

यहाँ हम आपको बताएंगे कि इंदिरा गांधी आवास योजना क्या हैं? Indira Awas Yojana Online आवेदन कैसे कर सकते हैं ? Indira Awas Yojana आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ? Indira Awas Yojana का आवेदन कौन कर सकते हैं ? Indira Awas Yojana List कैसे देख सकते हैं ? Indira Awas Yojana एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देख सकते हैं इन सभी के बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे।

IAY List: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in List), एप्लीकेशन स्टेटस
IAY List: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in List), एप्लीकेशन स्टेटस

Indira Gandhi Awas Yojana

जिन लोगो ने इंदिरा गांधी आवास योजना का आवेदन फॉर्म भरें हैं उन सभी उम्मीदवारों के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry Of Rural Development) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) के माध्यम से जारी की जाती हैं। सभी लाभार्थी IAY List 2024 में अपना नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। जिन लोगो का नाम इंदिरा गांधी आवास योजना सूची 2024 में दर्ज होगा उन्हें आवस निर्माण की सुविधा प्रदान की जाएगी। IAY List 202 देखने की प्रक्रिया हम आपको आगे दी गयी जानकारी के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताएंगे।

Indira Awas Yojana List Highlights

आर्टिकल का नाम इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (Indira Awas Yojana List)
शुरू की गयीकेंद्रीय सरकार द्वारा
विभाग का नामजिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण
योजना का नामIndira Awas Yojana
उद्देश्यग्रीव एवं कमजोर वर्ग के लोगो को आवास निमार्ण की सुविधा देना
लाभार्थीसभी बेघर, गरीब और बीपीएल परिवार
आवेदन मोडऑनलाइन
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in

इंदिरा गांधी आवास योजना सूची

Indira Awas Yojana List – क्या आप जानते हैं इंदिरा गांधी आवास योजना क्या हैं ? आईएवाई को 1 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना के रूप में पुनर्गठित किया गया। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल/गरीब रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों को पक्के मकान निर्माण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करना हैं। Indira Awas Yojana List के तहत अब तक बहुत से देशवासियों को पक्के मकान उपलब्ध कराये जा चुके हैं और अभी भी Indira Gandhi Awas Yojana के अंतर्गत नागरिको को योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा हैं।

Indira Gandhi Awas Yojana – योजना के उद्देश्य

Indira Gandhi Awas Yojana (IAY) को 1 जनवरी, 1996 को एक स्वतंत्र कार्यक्रम बना दिया गया था जिसका एक मात्र उद्देश्य राष्ट्र के सभी लोगो को पक्के मकान उपलब्ध कराना था। आईएवाई कार्यक्रम का उद्देश्य सभी परिवारों जिनके मकान कच्चे या टूटे हुए या जो लोग आवासहीन हैं उन्हें इस योजना के तहत पक्के मकान निर्माण की सुविधा प्रदान करना हैं। ‘सबके के लिए घर’ के उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए वर्ष 2021-22 तक 2.95 करोड़ पक्के मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस प्रकार Indira Gandhi Yojana के अंतर्गत सभी बेघर परिवारों तक लाभ पहुँचाया जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन

Indira Gandhi Awas Yojana – योजना में जरुरी पात्रताएँ

इन पात्रताओं के आधार पर ही आवेदन पत्र भरकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। Indira Awas Yojana आवेदन के लिए पात्रता निम्न प्रकार हैं –

  1. केवल भारत देश के स्थायी नागरिक Indira Awas Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र होंगे।
  2. बीपीएल राशन कार्ड धारक नागरिको योजना का आवेदन करने के पात्र होंगे।
  3. जो नागरिक गरीबी रेखा से जीवन व्यतीत कर रहें हैं वह इस योजना का पात्र होंगे।
  4. जिन लोगो के मकान कच्चे हैं या टूटे हुए हैं वे नागरिक Indira Gandhi Awas Yojana में आवेदन करने के पात्र होंगे।
  5. ऐसे परिवार जिनमें महिलाएं मुखिया हैं और 18-59 वर्ष का कोई अन्य व्यस्क सदस्य नहीं हैं।
  6. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के नागरिको को आवेदन करने की प्राथमिकता दी जाएगी।

Indira Gandhi Awas Yojana – आवेदन में जरुरी दस्तावेज

  • मजदूरी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

Indira Gandhi Awas Yojana – योजना के लाभार्थी

नीचे दी गयी सूची के माध्यम से हमने आपको Indira Awas Yojana के लाभार्थियों के विषय में सोचित करने जा रहें हैं। ये सूची निम्न प्रकार हैं –

  • महिलाएं
  • अनुसूचित जाति श्रेणियां
  • अनुसूचित जनजाति श्रेणियां
  • विकलांग नागरिक
  • पूर्व सेवा कर्मी
  • मुफ्त बंधुआ मजदूर
  • विधवा महिलाएं
  • कार्यवाही में मारे गए रक्षा या सांसदीय कर्मियों के परिजन
  • समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक
Indira Gandhi Awas Yojana – योजना के लाभ एवं विशेषताएं
  1. इस योजना के अंतर्गत सभी बेघर परिवारों को पक्के मकान की सुविधा दी जाएगी।
  2. जिन लोगो के मकानों की छत कच्ची हैं उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  3. वर्ष 2021-22 तक 2.95 करोड़ आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया हैं।
  4. इस योजना का लाभ योजना की पात्रता को पूरा करने वाले परिवारों को दिया जायेगा।
  5. योजना आवेदन करने के बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
  6. शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिको को आवास निर्माण के लिए इस योजना के अंतर्गत 70 हजार रूपये दिए जाते हैं लेकिन अब इस राशि में वृद्धि कर दी गयी हैं। अब 1 लाख 20 हजार रूपये लाभार्थी को दिए जायेंगे।
  7. इस योजना के अंतर्गत सर्वप्रथम एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के परिवारों को आवेदन करने की प्राथमिकता दी जाएगी।
Indira Gandhi Awass Yojana – विगत वर्षों में दी गई धनराशि
क्रम संख्या वर्ष 2015-16वर्ष 2016-17वर्ष 2017-18
1969606.934512692495516
2101079216058002988986
3138698410508435583116
Indira Gandhi Awas Yojana – राज्यवार विवरण सूची

नीचे दी गयी सूची में हमने आपको सभी राज्यों और निर्धारित आवास निर्माण लक्ष्यों के विषय में सूचित करने का प्रयास किया हैं। इस सूची के माध्यम से आप जानेंगे कि कितने प्रतिशत आवास निर्माण लक्ष्य को पूरा कर लिया गया हैं और अभी कितना प्रतिशत लक्ष्य पूरा करना शेष हैं। आइये जानते है दी गयी सारणी के माध्यम से –

क्रम
संख्या
राज्यों के नाम निर्धारित लक्ष्यपूरा कर लिया हैसमापन
प्रतिशत
1अरुणाचल प्रदेश18,7212091.12%
2असम5,15,8572,30,44444.67%
3बिहार21,88,9768,82,20840.3%
4छत्तीसगढ़9,39,3357,39,42078.72%
5गोवा427255.85%
6गुजरात3,35,0042,02,62160.48%
7हरियाणा21,50217,24080.18%
8हिमाचल प्रदेश8,2856,88883.14%
9जम्मू और कश्मीर1,01,70421,19020.83%
10मध्य प्रदेश22,35,69315,23,69968.15%
11नागालैंड14,3811,48310.31%
12झारखण्ड8,50,7915,72,99967.35%
13केरला42,43116,63539.2%
14पंजाब24,00013,62356.76%
15मणिपुर18,6408,49645.58%
16मेघालय37,94515,87341.83%
17मिजोरम8,1002,52631.19%
18महाराष्ट्र8,04,3214,03,19250.13%
19ओडिशा17,33,02210,96,41363.27%
20राजस्थान11,37,9077,43,07265.3%
21सिक्किम1,0791,04596.85%
22तमिल नाडु5,27,5522,19,18241.55%
23त्रिपुरा53,82726,22048.71%
24उत्तर प्रदेश14,61,51613,89,50795.04%
25उत्तराखंड12,66612,35497.54%
26वेस्ट बंगाल24,80,96214,22,45157.33%
27अंडमान निकोबार1,37227319.9%
28दादरा & नगर हवेली7,6054115.4%
29दमन एंड दिउ151386.67%
30लक्षद्वीप11532.61%
31पुडुचेर्री0Nil0
32आंध्र प्रदेश1,70,91246,71827.33%
33कर्नाटक2,31,34979,54734.38%
34तेलंगाना0Nil0
कुल1,59,86,01296,95,53060.65%

इंदिरा आवास लिस्ट देखने की प्रक्रिया

आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स के माध्यम से आसानी से इंदिरा गांधी आवास योजना लाभार्थी सूची 2022 देख सकते हैं। आइये देखते हैं नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से –

  • इंदिरा आवास योजना online देखने के लिए आपको सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in पर जाना होगा। जिसका यूआरएल आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से देख सकते हैं।
    इंदिरा गांधी आवास योजना सूची
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाता हैं। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया हैं।
  • होम पेज पर आपको मेन्यू में हितधारक का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इंदिरा गांधी आवास योजना सूची एप्लीकेशन स्टेटस
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक सूची खुलेगी जिसमें आपको सबसे ऊपर वाले ऑप्शन आईएवाई/पीएमएवाई लाभार्थी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया हैं –iay application status
  • इस पेज में आपको लाभार्थी सूचना देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • और उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी सूची संबंधी जानकारी आ जाएगी।
  • उम्मीदवार ध्यान दें यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं हैं तो आपको नीचे दिए गए Advanced Search पर क्लिक करके सभी जानकारी दर्ज करके search पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर इंदिरा आवास लिस्ट सारी डिटेल्स आ जाएँगी।
  • इस प्रकार आपकी Indira Awas Yojana List देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

Indira Gandhi Awas Yojana – ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो इंदिरा आवास योजना Online Apply करना चाहते हैं उन सभी उम्मीदवारों को इंदिरा आवास योजना online प्रक्रिया को कुछ आसान से स्टेप्स के जरिये बताने जा रहें हैं। ये स्टेप्स निम्न प्रकार हैं –

  1. Indira Gandhi Awas Yojana Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। इसी पेज पर आपको मेन्यू में Awassoft के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक सूची खुलेगी जिसमे आपको Data Entry पर क्लिक करना होगा।
  3. Data Entry पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Login करने के लिए तीन ऑप्शन आ जायेंगे। आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन करना होगा।
  4. उसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और उसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शन आ जाएंगे आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर इंदिरा आवास योजना online आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  6. फॉर्म खुलने के बाद आपको पूछी गयी सभी आवश्यक सूचनाएँ फॉर्म में दर्ज करनी होगी।
  7. और उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
  8. उसके बाद फॉर्म में दर्ज सभी सूचनाओं को एक बार जांच लें और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  9. इस प्रकार आपकी इंदिरा आवास योजना online आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

Indira Gandhi Awas Yojana – आवेदक स्टेटस चेक करना

जिन उम्मीदवारों ने इंदिरा आवास योजना online आवेदन फॉर्म भरा है और वह सभी अपने एप्लीकेशन स्टेटस/आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं वे नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से देख सकते हैं। ये स्टेप्स निम्न प्रकार हैं –

  • एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले मिनिस्ट्री ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इसी पेज पर आपको आवेदन की स्थिति देखें का लिंक दिखाई देगा। आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको उस फॉर्म में एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेटस आ जायेगा।
  • इस प्रकार से इंदिरा आवास योजना online आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

FTO Track करने की प्रक्रिया

यदि आप एफटीओ ट्रैक (FTO Track) करना चाहते हैं और आपको इसकी प्रोसेस नहीं पता हैं तो आप बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से एफटीओ ट्रैक कर सकते हैं। एफटीओ ट्रैकिंग चेक करने की प्रोसेस हम कुछ आसान से स्टेप्स के जरिये आपको बता रहें हैं। ये स्टेस्प निम्न प्रकार हैं –

  1. FTO Track करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in पर जाएँ।
  2. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको मेन्यू में उपलब्ध Awassoft के विकल्प पर जाना होगा।
  4. उसके बाद आपके सामने एक सूची खुलेगी जिसमें आपको एफटीओ ट्रैकिंग के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  5. अब आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया हैं।
  6. फॉर्म में आपको FTO No. या PMFS ID कोई भी एक दर्ज करना होगा।
  7. उसके बाद आपको Captcha Code दर्ज करके Submit के बटन पर क्लीक करना होगा।
  8. सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर एफटीओ संबंधित पूरा विवरण आ जायेगा।
  9. इस प्रकार आपकी FTO Track करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

Indira Awas Yojana – पोर्टल फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

हम आपको फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया बताने जा रहें हैं कि किस प्रकार आप फीडबैक दर्ज कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के विषय में हम आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स के द्वारा बताएंगे। ये स्टेप्स निम्न प्रकार हैं –

  • फीडबैक दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाता हैं।
  • होम पेज पर आपको फीडबैक का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर फीडबैक दर्ज करने हेतु एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, विषय, आदि जानकारी दर्ज करनी होंगी।
  • और उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार आपकी फीडबैक दर्ज हो जाएगी और आपकी यह प्रक्रिया भी समाप्त हो जाएगी।

SECC परिवार के सदस्यों का विवरण कैसे देखें ?

SECC Family Members Details देखने की प्रोसेस के आसान से स्टेप्स निम्न प्रकार है –

  • एसईसीसी परिवार सदस्यों का विवरण देखने के लिए सबसे पहले indira awas yojana की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in पर जाएँ।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • इसी पेज पर आपको मेन्यू में हितधारक के विकल्प पर जाना होगा एक सूची खुल जाएगी।
  • इसमें आपको एसईसीसी परिवार के सदस्यों का विवरण देखें पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा। जिसमे आपको स्टेट सेलेक्ट करके PMAY ID दर्ज करनी होगी।
  • और उसके बाद आपको Get Family Members Details के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने एसईसीसी परिवार सदस्यों का विवरण आ जायेगा।
  • इस प्रकार आपको SECC Family Members Details देखने की प्रोसेस पूरी हो जाती है।
आवास मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

आइये जानते हैं आवास मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर का होम पेज खुल जायेगा।
  3. आपको ऊपर दिए गए सर्च बार में जाकर आवास एप्प टाइप करना होगा।
  4. और उसके बाद सर्च के आइकॉन पर टैप करना होगा।
  5. उसके बाद बहुत सी एप्प आपके सामने खुल कर आएँगी।
  6. आपको सबसे ऊपर वाले एप्प पर टैप करना होगा।
  7. एप्प के आइकॉन पर टैप करेंगे आपके सामने एप्प को इनस्टॉल करने का ऑप्शन आएगा।
  8. आपको इनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  9. उसके बाद एप्प इनस्टॉल हो जाएगी और आपके सामने ओपन का ऑप्शन आएगा।
  10. और उसके बाद आप इस एप्प को यूज़ कर सकते हैं।
  11. इस प्रकार आपकी मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ग्रीवांस दर्ज करने की प्रक्रिया
  • ग्रीवांस दर्ज करने के लिए सबसे पहले indira awas yojana की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको पब्लिक ग्रीवांस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज आपके सामने दूसरा पोर्टल खुलेगा अगर आप इस पोर्टल पर पहले से पंजीकृत हों तो लॉगिन करें अगर पंजीकृत नहीं हैं तो साइन अप करें।
  • होम पेज पर मेन्यू में ग्रीवांस पर जाएँ एक लिस्ट खुलेगी उसमे लॉज ग्रीवांस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा
  • उसके बाद पूछी गयी जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपका ग्रीवांस दर्ज हो जायेगा और आपकी यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

जैसा कि हमने इस लेख के माध्यम से आपको इंदिरा गांधी आवास योजना से संबंधित आपको समस्त जानकारी प्रदान की हैं। यदि आपको indira awas yojana से जुडी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। हमारे द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर आवश्य दिया जायेगा। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी। इस योजना से जुडी शिकायत या समस्या समाधान के लिए आप इस 1800-11-6446 हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Indira Gandhi Awass Yojana संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

Indira Gandhi Awas Yojana से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट कौन सी हैं ?

इस योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

एफटीओ ट्रैक करने की प्रक्रिया क्या हैं ?

एफटीओ ट्रक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। वेबसाइट प् होम पेज आ जायेगा। इसी पेज पर आवाससोफ्ट का ऑप्शन जाएँ एक लिस्ट खुलेगी उसमे एफटीओ ट्रैक पर क्लिक करें। एक फॉर्म खुल जायेगा उसमें एफटीओ नंबर या पीएमएफएस आईडी दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें। आपकी स्क्रीन पर पूरा विवरण आ जायेगा।

इंदिरा गांधी आवास योजना क्या हैं?

इंदिरा गांधी आवास योजना को 1 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना के रूप में पुनर्गठित किया गया। इस योजना के अंतर्गत बेघर और आवासहीन परिवारों या जिनके मकान की छत कच्ची हैं उन्हें आवास निर्माण की सुविधा उपलब्ध कराना हैं।

Indira Gandhi Awas Yojana आवेदन हेतु क्या पात्रता होनी चाहिए ?

यदि आप Indira Gandhi Awas Yojana का आवेदन करना चाहते है तो आपको सर्कार द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करना विषय में हमने अपने लेख में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। आवेदनकर्ता भारत देश का स्थायी नागरिक हो, जिन परिवारों की मुखिया महिलाएं है और परिवार में कोई व्यस्क पुरुष नहीं है। इस योजना का आवेदन करने के पात्र होंगे।

आईएवाई आवेदन हेतु किन लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी ?

आईएवाई आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाती,अनुसूचित जनजाति और जिन लोगो के माकानों की छत कच्ची है उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।

इंदिरा गाँधी आवास योजना सूची ऑनलाइन कैसे देखें ?

आईएवाई/इंदिरा योजना सूची देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑनलाइन सूची देखने की पूरी प्रोसेस हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको पूर्ण विस्तार से समझाने का प्रयास किया हैं। जानने के लिए आप इस लेख में दी गयी जानकारी पढ़ सकते हैं।

शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिको को योजना के अंर्तगत आवास निर्माण हेतु कितनी राशि दी जाती हैं ?

जो लाभार्थी शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं उन्हें आवास निर्माण के लिए पहले 70 हजार रूपये दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर अब 1 लाख 20 हजार रूपये कर दिया गया हैं।

इंदिरा गांधी आवास योजना से संबंधित जानकारी के लिए किस हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें ?

अगर आप इंदिरा गांधी आवास योजना से जुडी किसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं या किसी प्रकार की सूचना प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस 1800-11-6446 हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

SECC परिवार के सदस्यों का विवरण कैसे देखें ?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। होमगे पेज पर आपको मेन्यू में हितधारक के विकल्प पर जाकर SECC परिवार के सदस्यों का विवरण देखें पर क्लिक करना है। एक फॉर्म खुल जाएगा। राज्य सेलेक्ट करें और उसके बाद पीएमएवाई आईडी दर्ज करने गेट फैमिली मेंबर डिटेल्स पर क्लिक कर दें। पूरा विवरण आपके सामने आ जायेगा। इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ग्रीवांस दर्ज करने की प्रकिया क्या है ?

ग्रीवांस दर्ज करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा आपको पब्लिक ग्रीवांस पर क्लिक करना होगा। आपके सामने नया पेज खुल जायेगा यहाँ आपको लॉज योर ग्रीवांस पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने ग्रीवांस फॉर्म खुल जायेगा। फॉर्म में आपको समस्त सूचना दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और आपकी यह प्रक्रिया सम्पत हो जाएगी।

IAY से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

इंदिरा आवास योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6446 है। योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram