हरियाणा सक्षम योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2016 में हरियाणा सरकार द्वारा की गई हैं। योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं में बढ़ रही बेरोज़गारी को नियन्त्रित करना हैं। नौजवानो के लिए इस योजना को काफी लाभदायक बताया जा रहा हैं, चुकी योजना के अंतर्गत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्य प्रदान किया जायगा। वर्ष 2016 से अब तक हज़ारो युवाओं को योजना के माध्यम से नौकरी एवं बेरोज़गारी भत्ता प्रदान किया जा चुका हैं।
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि भारत के प्रत्येक राज्य में शिक्षित बेरोज़गारों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही थी। हरियाणा सक्षम योजना को युवाओं के बीच लाने का मुख्य उद्देश्य उनको आर्थिक संकटो से उभरना हैं। वर्तमान समय में योजना के माध्यम से कार्य पाने वाले युवा विभिन्न कंपनियों में नौकरी करके अपना और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार रहे हैं। यदि कोई स्नातक नौकरी करता हैं तो उसे 3000 बेरोज़गारी भत्ते को मिलाकर 9000 रुपए वेतन प्रदान किया जायगा। लाभार्थी को 1 महीने में 100 घंटे काम करना होगा और 1 दिन में 4 घंटे कार्य करना होगा।

यह भी देखें :- हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2022
Table of Contents
हरियाणा सक्षम योजना के लिए पात्रताए
- आवेदक को हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए
- आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष तक होने चाहिए
- शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, स्नातक और परास्नातक में से एक या सभी हो
- आवेदन कर रहा व्यक्ति पूर्व से किसी सरकारी, निजी क्षेत्र में कार्यरत ना हो और ना ही अपना व्यवसाय कर रहा हो
- आवेदक के घर में टायलेट होना अनिवार्य हैं ना होने की स्थिति में वह बनवा लें
- परिवार का कोई भी सदस्य को-आपरेटिव बैंक से डिफाल्टर ना हो
- व्यक्ति के परिवार पर सार्वजनिक/ पंचायत भूमि पर अतिक्रमण का मामला ना हो
- यदि आवेदक राज्य का मूल निवासी हो और अन्य राज्य के शैक्षिक प्रमाण पत्र रखता हो तो भी आवेदन कर सकता हैं
हरियाणा सक्षम योजना के लिए ज़रूरी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- परिवार के आय प्रमाण पत्र की नक़ल
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- नवीनतम रंगीन पासपोर्ट फोटो
- बैंक पासबुक
हरियाणा सक्षम योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
चूकि हरियाणा सक्षम योजना राज्य के शिक्षित बेरोज़गारों के लिए हैं अतः बेरोज़गार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता और कार्य प्रदान करके आर्थिक अक्षमता से बचाया जाता हैं। योजना का आरम्भ वर्ष 2016 के अंत में हुआ था तब से अब तक योजना का कार्यान्वन काफी उपयोगी और सफल रहा हैं। कोई भी युवा योजना का लाभ अधिकतम 3 वर्ष तक ही प्राप्त कर सकता हैं। हरियाणा सक्षम योजना के अंतर्गत मैट्रिक उत्तीर्ण को रुपए 100 प्रतिमाह, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण को रूपए 900 प्रतिमाह, स्नातक उत्तीर्ण को रुपए 1500 प्रतिमाह, परास्नातक उत्तीर्ण को 3000 प्रतिमाह बेरोज़गारी भत्ता दिया जाता हैं। यह योजना 21 से 35 वर्ष के बेरोज़गार युवको को ही सहायता पहुंचती हैं। योजना में आवेदन कर रहे अभ्यर्थी के परिवार की आय 3 लाख प्रति वर्ष होनी चाहिए। योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक का इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक में से एक या सभी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।
हरियाणा सक्षम योजना में पंजीकरण करना
- सर्वप्रथम आवेदक को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hreyahs.gov.in को ओपन करना होगा
- वेबसाइट की होम मेनू पर लॉगिन/साइनइन के विकल्प को क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही एक सब मेनु प्रदर्शित हो रहा होगा, इसमें से दूसरे नंबर का विकल्प “SAKSHAM Yuva” चुनना होगा
- आपको अपने स्क्रीन पर एक लॉगिन/साइन इन मेनू प्राप्त होगा, इसमें नीचे की ओर “SingUp/Register” विकल्प पर क्लिक करना होगा
- आपके सामने “सक्षम युवा योजना – 2016 के लिए पंजीकरण” के अंतर्गत अपने अंतिम योग्यता (जैसे बारहवीं, स्नातक, परास्नातक) को चुनकर जो तो रजिस्टर बटन प्रेस करना होगा
- आपसे एक सन्देश/नियम को पढ़ने के बाद टिक करवाया जायगा, जिसमे आपको ध्यानपूर्वक फॉर्म भरने को कहा जायगा
- आपको एक विकल्प मिलेगा जिसमे “क्या आप हरियाणा के निवासी हैं” को Yes करना होगा
- आपको अपने अधिवास आधार में उपयुक्त विकल्प लेना होगा और अपनी जन्म-तिथि भरनी होगी
- इन सभी चरण को सही प्रकार से करने के बाद आपको अपना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म मिलेगा
- इस आवेदन फॉर्म में आपको पूछी जा रही सभी जानकारियों को सही भरना हैं
- आधार संख्या, रोज़गार पंजीकरण संख्या, रोज़गार कार्यालय का नाम, रोज़गार नवीनीकरण की तिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल इत्यादि
- ये सभी फ़ील्ड्स सही प्रकार से भरने के बाद “Submit & next” बटन दबा दें।
योजना की वेबसाइट में आवेदक का लॉगिन करना
- सर्वप्रथम सक्षम योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे
- वेबसाइट के होम पेज मेनू पर लॉगिन/साइन इन टैब पर क्लिक करें
- खुली सब मेनू पर सक्षम युवा विकल्प को क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको लॉगिन मेनू में पंजीकरण संख्या, पासवर्ड, शैक्षिक योग्यता और कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिंग बटन दबाना होगा।
योजना में आवेदक को मानद असाइनमेंट आवंटन का मानदंड
योजना के तहत स्वीकृत आवेदक को मानद असाइनमेंट आवंटन में ज़िलों द्वारा दिए मानदंडों का पालन होना चाहिए, जो निम्न प्रकार से हैं –
- सर्वप्रथम सूची में आयु में अधिक होने वाले आवेदक को अधिक वरिष्ठता दी जानी चाहिए
- यदि आयु सामान हो तो जिस आवेदक ने पहले स्नातकोतर उपाधि प्राप्त की हैं, को वरिष्ठता दी जायगी
- स्नातकोतर के लिए सफल समापन को वर्ष माना जायगा
- यदि आवेदकों के स्नातकोतर वर्ष एवं आयु समान होंगे तो ऐसी स्थिति में स्नातकोतर उपाधि के प्रतिशत में अधिक अंक पाने वाले व्यक्ति पर विचार किया जायगा
आवेदक द्वारा पोर्टल पर गलत प्रविष्टि भर देने पर क्या करें?
यदि कोई आवेदक गलत जानकारी भरता/अपलोड करता हैं तो उसका आवेदन सम्बंधित जिला कार्यालय द्वारा अस्वीकृत का दिया जाता हैं। ऐसे मामले में आवेदन प्रधान कार्यालय (एचओ) को अग्रेषित किया जाता हैं एवं एचओ निम्नलिखित कार्यवाही करेगा –
- गलत प्रमाण पत्र अपलोड होने पर आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जाता हैं
- सम्बंधित प्रमाण पत्र को अपलोड करने के लिए आवेदक को अग्रेषित किया जायगा
- गलत डेटा भरने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायगा एवं आवेदक को सही डेटा के साथ सक्षम फॉर्म को फिर से लागु करने अग्रेषित किया जाता हैं।
सक्षम मोबाइल ऐप डाउनलोड करना
- सर्वप्रथम हरियाणा सक्षम योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें
- आपको होम पेज पर नीचे की ओर Android on Google Play विकल्प को क्लिक करना हैं
- आपको स्क्रीन पर Unnati App प्रदर्शित होगा
- ऐप कप इनस्टॉल करके विभाग की जानकारियां देख सकते हैं
हरियाणा सक्षम वेबसाइट स्किल अवसर देखना
यदि कोई व्यक्ति सक्षम योजना में सफलतापूर्वक पंजीकृत कर लेता हैं तो उसे अपने भविष्य के अच्छे अवसरों के लिए वेबसाइट पर समय-समय पर नए अवसर देखते रहने चाहिए। यदि विभाग द्वारा कोई अच्छी नौकरी या योजना व्यक्ति के प्रोफ़ाइल से मिलती हैं तो कॅरिअर के लिए अच्छा विकल्प प्राप्त हो सकता हैं। इसके लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। वेबसाइट की होम मेनू पर “Latest Update” विकल्प को चुन लें। आपको एक सब मेनु देखेगी जिसमे “Skill Opportunity” विकल्प को क्लिक कर लें। यदि कोई नयी अपडेट होगी तो लाल रंग का नोटिस दिख जायगा। इसके अतिरिक्त नोटिस के नीचे अलग-अलग सेक्शन को चुनकर अपडेट एवं सुचना प्राप्त कर सकते हैं।
सक्षम योजना में जॉब अवसर देखना
हरियाणा सक्षम योजना के आरम्भ से ही सरकार और नौजवानो का योजना का लेकर उत्साह नौकरी के कारण ही रहा हैं, वो सरकारी हो अथवा निजी क्षेत्र में। आवेदकों का कर्तव्य हैं कि विभाग के अंतर्गत पंजीकरण के बाद वेबसाइट पर समय-समय पर विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी नौकरियों को देखे और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदक करे। वेबसाइट पर आवेदक का जॉब देखना बहुत ही सरल प्रक्रिया हैं। आवेदक को वेबसाइट के होम पेज मेनू पर “Job Oppurtunity” विकल्प को क्लिक करना हैं। आपको दो वर्गों में नौकरी के अवसर मिलेंगे – प्रथम सरकारी और द्वितीय निजी क्षेत्र, आवेदक अपनी योग्यता एवं इच्छानुसार विभिन्न नौकरियों के लिए आवेदन कर सकता हैं।
हरियाणा सक्षम योजना से सम्बंधित मुख्य प्रश्न
हरियाणा राज्य का कोई भी निवासी जिसने हरियाणा राज्य, एनसीटी दिल्ली और यूटी चंडीगढ़ में मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय/ सम्बद्ध कालेजों से स्नातक और स्नाकोत्तर (विज्ञान, इंजीनियरिंग और विज्ञान समक्ष) की डिग्री उत्तीर्ण की हो।
हरियाणा राज्य का कोई भी 21 से 35 वर्ष की आयु का निवासी पंजीकरण कर हैं।
नहीं, ऐसी स्थिति में आवेदन नहीं किया जा सकता हैं।
योजना के अंतर्गत न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट एवं बेरोज़गारी भत्ता 900 रुपए प्रतिमाह हैं
जब सक्षम युवा को किसी भी मांग करने वाले विभागों/सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों/विश्विद्यालयों/ बोर्डो द्वारा तैनात किया जाता हैं। आवेदक को कम से कम 3 साल के लिए या 35 वर्ष का होने तक (दोनों में से जो भी पहले हो), तैनात किया जाना चाहिए।
एक आवेदक केवल एक बार योजना के लिए आवेदन कर सकता हैं। यद्यपि सम्बंधित एडीसी/डीसी यह पता लगाने के बाद ही दूसरा अवसर प्रदान करते कि योजना से उनकी अस्वीकृति गलत आधार पर हैं और उन्हें दुबारा आवेदन की आवश्यकता हैं।
कोई भी व्यक्ति योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए 18001802403 नंबर पर संपर्क कर सकता हैं।