हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2023: ऑनलाइन आवेदन, Haryana Kaushal Rogar Nigam

हरियाणा राज्य में कौशल रोजगार निगम को 13 अक्टूबर 2021 के दिन अधिनियम 2013 के अंतर्गत शामिल किया गया है। इसकी स्थापना का मुख्य लक्ष्य सभी सरकारी संस्थाओ को पारदर्शी और मजबूत बनाना तथा भ्रष्टाचार को समाप्त करना है।

हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल रोजगार निगम पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को ऑनलाइन रोजगार प्राप्त कराये जाएंगे।

इस लेख में आपको हरियाणा सरकार के कौशल रोज़गार निगम की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, जरुरी योग्यताएं एवं प्रमाण-पत्र से जुडी जानकारी दी जाएगी।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2023: ऑनलाइन आवेदन, Haryana Kaushal Rogar Nigam
Haryana Kaushal Rojgaar

हरियाणा कौशल रोजगार निगम

हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवा अपनी रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण केंद्र में भाग लेकर कुशल रोजगार प्राप्त कर सकते है। यह योजना रोजगार निगम के अंतर्गत कंपनियों में आउटसोर्सिंग के द्वारा भर्ती कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई की सुविधाओं का लाभ प्रदान करती है।

हरियाणा सरकार के अनुसार यह योजना ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करेगी और कॉन्ट्रैक्ट में रखे जाने वाले कर्मचारियों पर होने वाले शोषण पर प्रतिबन्ध लगाएगी। यह योजना कर्मचारियों की नियुक्तियों में पारदर्शिता लाएगी। हरियाणा सरकार ने बेरोज़गार युवको की मदद के लिए सक्षम पोर्टल की भी शुरुआत की है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम हाईलाइट

योजना का नाम हरियाणा कौशल रोजगार निगम
लाभार्थी हरियाणा के बेरोजगार युवा
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्यबेरोजगार युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग और कंपनियों में
आउटसोर्सिंग भर्ती को ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से करना।
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के लाभ तथा विशेषताएं

  • युवाओं को रोजगार देने के लिए स्किल डेवलपमेंट टेस्ट का आयोजन होगा।
  • आउटसोर्सिंग नीतियों में भर्ती की जाएगी जिससे भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी रुकेगी।
  • योजना के अंतर्गत पदों के लिए युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • इपीएफ, ईएसआई आदि सुविधाएं भी नागरिकों के लिए पोर्टल में उपलब्ध करायी गयी है।
  • अनुबंधन के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों के शोषण पर रोकथाम की जाएगी।
  • पारदर्शिता और पर्याप्त रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित किये जायेंगे।
  • रोजगार निगम के अंतर्गत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पोर्टल के तहत चुना जायेगा।
  • कौशल विकास प्रशिक्षण सत्र भी योग्य युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु आयोजित किये जायेंगे।
  • संविदा भर्ती इस नई व्यवस्था के अंतर्गत मेरिट के आधार पर की जाएगी।
  • योजना के माध्यम से ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया जायेगा।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में जरुरी पात्रताएँ एवं मापदंड

  • आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी हो।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।
  • आवेदक बेरोजगार श्रेणी से हो।
  • आवेदन सभी वर्ग के लोग कर सकते है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • हरियाणा का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र ( 10वीं, 12वीं, स्नातक )
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले हरियाणा सरकार की कौशल रोज़गार निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ पर जाएं।
  • होम पेज में “रजिस्ट्रेशन” विकल्प पर क्लिक करें।
  • होम पेज में अपनी “फैमिली आईडी” दर्ज करके “डिस्प्ले मेंबर” विकल्प पर क्लिक करें। हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2023: ऑनलाइन आवेदन, Haryana Kaushal Rogar Nigam
  • यहाँ से अपने नाम को सेलेक्ट करें।
  • रजिस्टर्ड नंबर पर मिले ओटीपी को सत्यापित करें।
  • मिले आवेदन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे – नाम, पता, जन्मतिथि इत्यादि दर्ज करें।
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद उसमे मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके “सबमिट” कर दें।
  • इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम से जुड़े प्रश्न

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के लिए क्या पात्रताएँ है ?

इस योजना के लिए आवेदक को हरियाणा का स्थाई निवासी हो तभी वह इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

हरियाणा रोजगार निगम की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिसियल वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल कब लांच हुआ है ?

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 1 नवम्बर 2021 को लांच किया गया है।

Leave a Comment

Join Telegram