Fino Payment Bank CSP Register -Fino CSP Bankmitra Apply online

Fino Payment Bank CSP 2023 कैसे खोल सकते है ? यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले है तो यह आपके लिए एक सुनेहरा मौका है। क्योंकि फिनो पेमेंट्स बैंक सीएसपी खोलकर बहुत ही अच्छे से चलाई जा सकती है और इसके माध्यम से कमाई भी की जा सकती है। Fino Payment Bank CSP खोलने के लिए आप अब घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल www.finobank.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। यहाँ हम आपको बताएंगे कि Fino Payment Bank CSP क्या है ? Fino Payment Bank CSP Register कैसे करें ? Fino CSP Bankmitra Apply online कैसे करें ?

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए योग्यता/पात्रता होनी चाहिए ? Fino Payment Bank CSP पर कौन-कौन सी सेवाएं दी जाती है? शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया क्या है ? और Register Fino Payment Bank CSP जुडी समस्त जानकारी हम आपको आगे दी गई सूचना के माध्यम से विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराएँगे। ino CSP Bankmitra Apply online से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख में दी गयी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए।

Fino Payment Bank CSP Register -Fino CSP Bankmitra Apply online
Fino CSP Bankmitra Apply online

Table of Contents

Fino Payment Bank CSP 2023 Kya Hai?

फिनो पेमेंट बैंक एक प्रकार का मिनी बैंक है जो बैंक की तरह ही सभी बैंकिंग सुविधाएँ जैसे – पैसे जमा करना, पैसे निकालना, बिल का भुगतान करना, पैसे ट्रांसफर करना आदि प्रदान करता है। फिनो बैंक में ग्राहकों का अकाउंट बायोमेट्रिक और ओटीपी के माध्यम से खोला जाएगा। आप फिनो बैंक के में 15 मिनट में खाता खोल सकते है और इस में मिनी एटीएम की सुविधा भी प्रदान की जाती है। जो भी नागरिक फिनो सीएसपी बैंकमित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करके फिनो बैंक आईडी प्राप्त करना चाहते है वे आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ और स्वयं को पंजीकृत करें। आगे दी गई जानकारी के माध्यम से आपको फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया उपलब्ध करा दी जाएगी।

PFMS की Full Form क्या है?

Fino CSP Bankmitra Apply online Highlights

यहाँ हम आपको फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने से संबंधित कुछ जरूरी सूचनाएं देने जा रहें है। आप इन सूचनाओं को नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। Fino Payment Bank CSP से जुडी सूचना निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम Register Fino Payment Bank CSP
साल 2023
उद्देश्य ऑनलाइन पंजीकरण सेवाएं प्रदान करना
लाभार्थी देश के नागरिक
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.finobank.com

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए योग्यता/पात्रता

वे आवेदक जो Fino Payment Bank CSP खोलना चाहते है उन्हें कुछ योग्यता/पात्रता को पूरा करना होगा। जो आवेदक इन पात्रताओं को पूरा करेंगे वही फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी आईडी ले सकते है। ये योग्यता निम्न प्रकार है-

  • आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए आवेदक के पास कोई दूकान या ऑफिस होना चाहिए।
  • आवेदक की दूकान या ऑफिस में इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था हो।
  • आवेदनकर्ता की दूकान में फिंगर प्रिंट डिवाइस भी होना अनिवार्य है।

Fino Payment Bank CSP के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदकों को Fino Payment Bank CSP लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनके बारे में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से बताने जा रहें है। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप आवेदन कर सकते है। ये डाक्यूमेंट्स निम्न प्रकार है –

  • आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड आधार कार्ड)
  • एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, नया बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, बैंक स्टेटमेंट)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • शिक्षा संबंधित प्रमाण पत्र
सीएसपी फिनो पेमेंट बैंक सर्विस लिस्ट

Fino Payment Bank CSP पर आपको बहुत सी सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी जिनके विषय में हम आपको कुछ पॉइंट्स के माध्यम से सूचित करने जा रहें है। ये पॉइंट्स निम्न प्रकार है –

  • खाता खोलना
  • पैसे निकालना
  • पैसे जमा करना
  • पैसो का लेन-देन
  • इन्स्योरेन्स और म्यूच्यूअल फण्ड
  • रिचार्ज
  • बिल का भुगतान करना
  • AEPS मिनी एटीएम (स्वाइप कार्ड)
पेपरलेस बैंकिंग सर्विस

बायोमेट्रिक और OTP के माध्यम से ग्राहक Fino Payment Bank में अकाउंट खुलवा सकते है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दस्तावेजों कागजातों संबंधी कार्यवाही नहीं की जाएगी। फिनो पेमेंट बैंक पूर्णतया पेपरलेस सुविधा प्रदान करेगी। ग्राहक बायोमेट्रिक द्वारा पैसे जमा कर सकते है और निकाल सकते है।

How To Register Fino Payment Bank CSP Online?

वे इच्छुक उम्मीदवार जो Fino Payment Bank CSP Online Register करना चाहते है वे हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को अपना सकते है। हम आपको (How To Register Fino Payment Bank CSP Online) फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान से स्टेप्स के माध्यम से बता रहें है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स देख सकते है –

  • फिनो पेमेंट्स बैंक सीएसपी ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.finobank.com पर जाएँ। इस वेबसाइट का लिंक हमने ऊपर दी गयी सारणी में उपलब्ध करा दिया है। Register Fino Payment Bank CSP
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको मेन्यू में Merchant का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्टर करने के लिए फॉर्म खुल कर आ जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
    Fino CSP Bankmitra Apply online
  • फॉर्म में आपको ये First name, Last name, Email ID, Mobile No., Shop name, Shop Address, City Name, Pin code सभी डिटेल्स भरनी होंगी।
  • उसके बाद आपको Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आपकी रजिस्टर प्रोसेस पूरी हो जाती है।

NEW CSC REGISTRATION अपना सीएससी रजिस्ट्रेशन

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

यहाँ हम आपको फिनो पेमेंट बैंक से जुडी Complaint Register करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। यदि आप भी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के विषय में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  1. कंप्लेंट दर्ज करने के लिए सबसे पहले फिनो पेमेंट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  3. होम पेज पर आपको Customer Care का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  4. आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहाँ आपको Register Complaints के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. क्लिक करते ही आपके सामने कम्प्लेन दर्ज करने के लिए फॉर्म खुल कर आ जाएगा। आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है।
    फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी ऑनलाइन अप्लाई
  6. फॉर्म में आपको पहले आप फिनो बैंक पेमेंट्स कस्टमर है या नहीं इसका चयन करना होगा।
  7. उसके बाद आपको केटेगरी और सब केटेगरी सेलेक्ट करनी होंगी।
  8. इसके बाद फॉर्म में पूछी गई अन्य सूचनाएं दर्ज करें और दस्तावेज अटैच करें।
  9. और उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  10. इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज हो जाती है और साथ ही आपकी यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Register Fino Payment Bank CSP सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

Fino Payment Bank CSP से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

फिनो पेमेंट सीएसपी से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट www.finobank.com है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी का आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

आपको फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगेजैसे –
आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड आधार कार्ड)
एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, नया बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, बैंक स्टेटमेंट)
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
ईमेल आईडी
शिक्षा संबंधित प्रमाण पत्र, आदि

फिनो पेमेंट बैंक में खाता कैसे खुलवा सकते है ?

ग्राहक फिनो बैंक में बायोमेट्रिक और ओटीपी द्वारा खाता खुलवा सकते है।

Fino Payment Bank CSP रजिस्टर कैसे करें ?

सबसे पहले फिनो बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर मर्चेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगले पेज में रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में पूछी गई डिटेल्स भरें। और अप्लाई नाउ पर क्लिक करें। इस प्रकार पंजीकरण प्रक्रियस पूरी हो जाएगी।

शिकायत दर्ज कैसे करें ?

शिकायत दर्ज करने के लिए फिनो बैंक पोर्टल पर जाएँ। होम पेज ओपन होगा। होम पेज पर आपको कस्टमर केयर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। आपके आपके सामने न्य पेज खुल जायेगा। यहाँ रजिस्टर कंप्लेंट पर क्लिक करें। फॉर्म खुल जायेगा। फॉर्म में केटेगरी और सुब केटेगरी चुने उसके बाद बाकी की डिटेल्स भरें। और सबमिट पर क्लिक कर दें। आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने या शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर है ?

यदि आपको फिनो पेमेंट्स बैंक से जुडी किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आप इस 022 6868 1414 हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके शिकायत दर्ज करवा सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसा कि हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Register Fino Payment Bank CSP 2023 से जुडी समस्त जानकारी प्रदान की है यदि आपको इनके अलावा अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते है। यदि आपको फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी पंजीकरण करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस 022 6868 1414 हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment

Join Telegram