Fino Payment Bank CSP Register -Fino CSP Bankmitra Apply online

ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक सीएसपी खोलकर कमाई करने का एक अच्छा मौका है। इच्छुक पात्र नागरिक सीएसपी खोलने के लिए ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन कर सकते है।

फिनो पेमेंट बैंक में सीएसपी रजिस्ट्रेशन के बाद आपको मिनी बैंक के रूप में बैंकिंग सेवाएँ देने की स्वीकृति मिलेगी। एक बार अपना रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद आप फिनो बैंकिंग सेवा देकर अपना कमिशन पा सकते है।

इस लेख में आपको फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऑनलाइन बैंक मित्र आवेदन प्रक्रिया, सीएसपी खोलने के लिए योग्यता/ पात्रता, सीएसपी से दी जाने वाली सेवाएँ और शिकायत दर्ज करने की जानकारी मिलेगी।

Fino Payment Bank CSP Register
Fino Payment Bank CSP Register

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी क्या है?

फिनो पेमेंट बैंक एक मिनी बैंक की तरह ही बैंकिंग सुविधाएँ जैसे – पैसे जमा करना, पैसे निकालना, बिल पेमेंट, पैसा ट्रांसफर आदि देता है। फिनो बैंक में ग्राहकों का अकाउंट बायोमेट्रिक और ओटीपी से खोला जाएगा। फिनो बैंक खाता 15 मिनट में खोल सकते है और मिनी एटीएम की सुविधा मिलेगी। नागरिक फिनो सीएसपी बैंकमित्र के ऑनलाइन आवेदन से बैंक आईडी पाने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

फिनो सीएसपी बैंकमित्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आर्टिकल का नाम फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी रजिस्ट्रेशन
उद्देश्य ऑनलाइन पंजीकरण सेवाएं प्रदान करना
लाभार्थी देश के नागरिक
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.finobank.com

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए योग्यता/ पात्रता

  • आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक हो।
  • आवेदक के पास कोई दुकान या ऑफिस हो।
  • दुकान या ऑफिस में इंटरनेट कनेक्शन हो।
  • फिंगर प्रिंट डिवाइस भी होना अनिवार्य है।

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी में जरुरी दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड आधार कार्ड)
  • एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, नया बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, बैंक स्टेटमेंट)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • शिक्षा संबंधित प्रमाण पत्र

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.finobank.com पर जाएँ।Register Fino Payment Bank CSP
  • होम पेज में “Merchant” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज में “Register” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर रजिस्टर फॉर्म में फॉर्म में जानकारी पहला नाम, अंतिम नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर, दुकान का नाम और पता, शहर का नाम एवं पिनकोड इत्यादि भरकर “Apply Now” बटन क्लिक कर दे।
    Fino CSP Bankmitra Apply online

सीएसपी फिनो पेमेंट बैंक सर्विस लिस्ट

  • खाता खोलना
  • पैसे निकालना
  • पैसे जमा करना
  • पैसो का लेन-देन
  • इन्स्योरेन्स और म्यूच्यूअल फण्ड
  • रिचार्ज
  • बिल का भुगतान करना
  • AEPS मिनी एटीएम (स्वाइप कार्ड)

पेपरलेस बैंकिंग सर्विस

बायोमेट्रिक और ओटीपी से ग्राहक फिनो पेमेंट बैंक में अकाउंट खुलवाते है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दस्तावेजों कागजातों संबंधी कार्यवाही नहीं की जाएगी। फिनो पेमेंट बैंक पूर्णतया पेपरलेस सुविधा प्रदान करेगी। ग्राहक बायोमेट्रिक द्वारा पैसे जमा कर सकते है और निकाल सकते है। देश के सभी बैंक ग्राहक अपने आधार कार्ड से बैलेंस की जानकारी ले सकते है।

शिकायत दर्ज करना

  1. सबसे पहले फिनो पेमेंट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.finobank.com पर जाएँ।
  2. होम पेज पर “Customer Care” ऑप्शन क्लिक करें।
  3. नए पेज में “Register Complaints” ऑप्शन क्लिक करें।
  4. आपके सामने कम्प्लेन दर्ज करने का फॉर्म आ जाएगा।
    फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी ऑनलाइन अप्लाई
  5. फॉर्म में आपको “आप फिनो बैंक पेमेंट्स कस्टमर है या नहीं” इसका चुनाव करना होगा।
  6. फिर केटेगरी और सब केटेगरी सेलेक्ट करें।
  7. फॉर्म में अन्य सूचनाएं दर्ज करने के बाद दस्तावेज संलग्न करके “Submit” बटन क्लिक कर दे।

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी से जुड़े प्रश्न

फिनो पेमेंट बैंक में खाता कैसे खुलवा सकते है ?

ग्राहक फिनो बैंक में बायोमेट्रिक और ओटीपी द्वारा खाता खुलवा सकते है।

फिनो बैंक पेमेंट सीएसपी रजिस्टर कैसे करें ?

फिनो बैंक की वेबसाइट के होम पेज में “मर्चेंट” ऑप्शन क्लिक करके अगले पेज में “रजिस्टर” ऑप्शन क्लिक करें। फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई डिटेल्स भरकर “अप्लाई नाउ” पर क्लिक करें।

फिनो बैंक पेमेंट सीएसपी शिकायत दर्ज कैसे करें ?

शिकायत दर्ज करने के लिए फिनो बैंक पोर्टल पर जाएँ। होम पेज पर “कस्टमर केयर” ऑप्शन पर क्लिक करें। नए पेज में “रजिस्टर कंप्लेंट” क्लिक करें। मिले फॉर्म में केटेगरी और सब-केटेगरी चुनकर डिटेल्स भरकर “सबमिट” क्लिक कर दें।

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी का हेल्पलाइन नम्बर है?

फिनो पेमेंट्स बैंक से जुडी शिकायत दर्ज करने के लिए 022 6868 1414 हेल्पलाइन नंबर है।

2 thoughts on “Fino Payment Bank CSP Register -Fino CSP Bankmitra Apply online”

Leave a Comment

Join Telegram