आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें : How to Check Bank Balance Using Aadhar Card in Hindi

आधारकार्ड जो की एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। सरकारी कार्यो के लिए, प्रतियोगी एग्जाम के लिए, बोर्ड एक्सामिनेशन फॉर्म भरने पर, बैंक में अनेक जगह पर आधार कार्ड माँगा जाता है जनता की पहचान उसके आधारकार्ड से होती है।

आधारकार्ड के आधार पर पहचान सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य होता है जिससे जनता की पहचान होती है। आधार कार्ड के बिना प्रत्येक कार्य असंभव सा हो गया है। जनता को अपने खाते का जानकारी जानने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है।

आधार कार्ड के माध्यम से आप बैंक खाते का पूरी जानकारी ऑनलाइन चैक कर सकते है आप आसानी से घर बैठे बैठे सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है जिससे जनता का समय के साथ पैसों की बचत भी होगी इस सुविधा का ऑनलाइन लाभ ले सकेंगे। जनता को भागदौड़ से राहत मिलेगी।

How to Check Bank Balance Using Aadhar Card in Hindi
How to Check Bank Balance Using Aadhar Card in Hindi

यदि आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका आधार और बैंक खाता लिंक होना जरूरी है तो पहले जान लेते हैं की हमारा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है की नहीं।

Table of Contents

आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं चेक करने का प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर एम आधार का ऑप्शन आएगा आप उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको बैंक लिंक स्थिति व चेक आधार पर का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • आपको आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेरिफिकेशन के लिए एक कोड आएगा जो आपको भरना होगा।
  • अब आपको सेन्ड ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको OTP आयेगा।
  • ओटीपी भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर बैंक अकाउंट से अटैच आधार नंबर आपको दिख जायेगा।

इस प्रक्रिया से आपको पता चल जाएगा आपका बैंक अकाउंट आधारकार्ड से लिंक है या नहीं

आधार कार्ड बैंक बेलेन्स चेक प्रक्रिया

  • आधार कार्ड के माध्यम से बैंक की कुल राशि चैक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड से नंबर लिंक करना अनिवार्य है तभी आप बैंक जानकारी चैक कर पाएंगे।
  • आप अपना बैंक बैलेंस फ़ोन की मदद से चैक कर सकते है यदि आपका खाता मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक कराए ।
  • अगर आप पहले से किसी भी सरकारी योजना से जुड़े है तो आपको अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना आवश्यक है। लिंक होने के बाद ही योजना का पैसा आपको आपके खाते में मिलेगा। आपके द्वारा जुडी गयी योजना का पैसा ऑनलाइन माध्यम से पता चलेगा।

इसे भी पढ़े : Baal Aadhaar Card Registration link

आधार कार्ड से बैंक बेलेन्स चेक करने के प्रकार

अब हम आपको बतायेंगे किस किस तरह से आप आधार कार्ड के माध्यम से बैंक खाते का विवरण जान सकते है। बैंक बैलेंस को जानने की प्रक्रिया के तीन प्रकार है।

आधारकार्ड से बैंक बेलेंस जानने का तरीका 1

अब हम आपको बतायेंगे कि आधार कार्ड की मदद से कैसे आप बैंक बेलेन्स की जानकारी ले सकते है प्रक्रिया 1 नीचे देखकर आप फॉलो कर सकते है

  • सबसे पहले आप मोबाइल का कीपेड ओपन करें।
  • कीपेड को ओपन करने के बाद कीपेड पर *99 # डायल करें।
  • अब आपके फ़ोन पर बहुत सारे ऑप्शन आएंगे।
  • सेंड मनी
  • ट्रांजेक्शन
  • चैक बेलेन्स
  • पेंडिंग रिक्वेस्ट
  • यूपीआई पिन
  • माई प्रोफाइल
  • रिकवेस्ट मनी
  • अब आपको चैक बेलेन्स पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके पास यूपीआई पिन को डालने का विकल्प आया होगा।
  • अब आप यूपीआई पिन डालें और ओके करें खाते से संबंधी जानकारी आ जायेगी

आधारकार्ड से बैंक बेलेन्स चेक प्रक्रिया 2

अब हम आपको बताएँगे दूसरे तरीके से कैसे आप बैंक बेलेन्स की जानकारी ले सकते है यूएसएसडी के माध्यम से बैंक बेलेन्स चैक कर सकते है। प्रक्रिया 2 आपको नीचे दिया है अगर आप दूसरी विधि से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप मोबाइल का कीपेड ओपन करें।
  • अब आप अपना यूएसएसडी कोड डायल करें |
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएँगे।
  • अब आपको उस पर क्लिक करना है।
  • जनरल ओटीपी
  • मिनी स्टेटमेंट
  • शो एमएमआईडी
  • अकाउंट बेलेन्स
  • चेंज पिन
  • सेंड मनी यूजिंग आईएफएससी
  • आपको अकाउंट बेलेन्स ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आप अपना अकाउंट नंबर डालें और सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अकाउंट बेलेन्स का पूरा डिटेल स्क्रीन पर आ जायेगा।

इस प्रकार आपकी 2 प्रोसेस पूरी होती है

आधारकार्ड से बैंक बैलेंस चैक करने की प्रक्रिया -3

यहाँ पर हम आपको बतायेंगे कि कैसे आपको बैंक बेलेन्स चैक करना है अगर आप इस तरीके से बैंक बेलेन्स चैक करना चाहते है तो नीचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करें।

  • आपको अपने मोबाइल कीपेड पर *99 *99 *1# डायल करना होगा।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आपको कन्फर्म करने के लिए दोबारा से आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
  • अब आप कन्फर्म पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर बैंक बेलेन्स से रिल्टेड जानकारी मिल जायेगी।

यहाँ पर हमारी 3 प्रोसेस पूरी होती है इस तरह से तीनो प्रोसेस से आप आप बैंक बेलेन्स चेक कर सकते है।

अन्य प्रकार से बैंक बैलेंस चैक करने की प्रक्रिया

मिस्ड कॉल के माध्यम से बैंक बेलेन्स चैक करना

मिस्ड कॉल के माध्यम से आप अपना बैंक बैलेंस चैक कर सकते है इस सुविधा का लाभ सभी ले सकते है निर्धारित नंबर पर आपको मिस्ड कॉल देनी होगा बैंक बेलेंस की जानकारी आपकी स्क्रीन पर होगी जो लोग एंड्रॉइड फोन रखने में असमर्थ है वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकते है किसी भी प्रकार के फोन में इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

ई -मित्र की मदद से बेलेन्स चैक

ई – मित्र को यूज करने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। अब बैंक बैलेंस चैक करने के लिए जन सेवा केंद्र या ई -मित्र पर चैक कर सकते है। ई- मित्र में जनता को पैसे निकलने की सुविधा दी जाती है।

बैंक का नाम यूएसएसडी कोड

यदि आप किसी वजह से अपना यूएसएसडी कोड याद नहीं है या आप यूएसएसडी कोड भूल गये है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है हमने आपकी सुविधा के लिए आपको नीचे हर बैंक के यूएसएसडी कोड नीचे दिए है जिसकी मदद से आप अपना बैंक बेलेन्स चैक कर सकते है।

  1. *99*42# – पंजाब नेशनल बैंक
  2. *99*43# – एचडीएफसी बैंक
  3. *99*44# –आईसीआईसी बैंक
  4. *99*45# – एक्सिस बैंक
  5. *99*46# – केनेरा बैंक
  6. *99*47# – बैंक ऑफ़ इंडिया
  7. *99*48# –बैंक ऑफ़ बरोदा
  8. *99*49# – आईडीबीआई बैंक
  9. *99*50# – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  10. *99*51# – सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  11. *99*52# – इंडिया ओवरसीस बैंक
  12. *99*53# – ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
  13. *99*54# – अलाहाबाद बैंक
  14. *99*55# – सिंडिकेट बैंक
  15. *99*56# – यूसीओ बैंक
  16. *99*57# – कॉर्पोरेशन बैंक
  17. *99*58# – इंडिया बैंक
  18. *99*59# – आंध्र बैंक
  19. *99*60# – स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद
  20. *99*61# – बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा
  21. *99*62# –स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला
  22. *99*63# – यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
  23. *99*64# – विजया बैंक
  24. *99*65# – देना बैंक
  25. *99*66# – यश बैंक(यूथ एंटरप्राइज स्कीम बैंक
  26. *99*67# – स्टेट बैंक ऑफ़ ट्रावेंकोर
  27. *99*68# – कोटक महिंद्रा बैंक  
  28. *99*69# – इंडसइंड बैंक
  29. *99*70# – स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर
  30. *99*71# – पंजाब ऑफ़ सिंड बैंक
  31. *99*72# – फेडरल बैंक
  32. *99*73# – स्टेट बैंक ऑफ़ मेशोर
  33. *99*74# – साउथ इंडिया बैंक
  34. *99*75# – करुर वेस्या बैंक
  35. *99*76# – कर्नाटका बैंक
  36. *99*77# – तमिलनाड मर्केन्टाइल बैंक
  37. *99*78# – डीसीबी बैंक
  38. *99*79# – रत्नाकर बैंक
  39. *99*80# – नैनीताल बैंक
  40. *99*81# – जनता सहकारी बैंक
  41. *99*82# – मेहसाना अर्बन को- ऑपरेटिव बैंक
  42. *99*83# –एनकेजीएसबी बैंक
  43. *99*84# – सरस्वत बैंक
  44. *99*85# –अपना सरकारी बैंक
  45. *99*86# – भारतीय महिला बैंक
  46. *99*87# – अभ्युदय कोऑपरेटिव बैंक
  47. *99*88# – पंजाब एंड महाराष्ट्रा को-ऑपरेटिव बैंक
  48. *99*89# – हस्ती को -ऑपरेटिव बैंक
  49. *99*90# – गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक  
  50. *99*91# – कालूपुर कॉमर्सियल को-ऑपरेटिव बैंक

यूएसएसडी कोड़ की मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चैक कर सकते है पर आधार कार्ड आपके बैंक खाता से लिंक होना अनिवार्य है।

आधारकार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करने की प्रक्रिया

अगर आप भी आधार कार्ड के माध्यम से घर बैठे – बैठे जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप भी आधार कार्ड से अपना बैंक खाता लिंक कर सकते है इस सुविधा का लाभ ले सकते है। इसमें हम आपको बतायेंगे कैसे आपको आधार कार्ड से अपना बैंक खाता लिंक करना है।

  • जिस बैंक में आपका खाता है, उस बैंक में जाकर उससे संबंधी ऑफिसर से अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक कर सकते है।
  • आप घर बैठे -बैठे अपने मोबाइल फ़ोन में बैंक की एप्पलीकेशन डाउनलोड करके बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।
  • इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in में जाकर अपना आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक कर सकते है।
  • यदि आपके पास अपना एटीएम है तो आप अपने एटीएम की मदद से आप अपना आधारकार्ड बैंक खाता से लिंक करा सकते है।
  • इस प्रकार आप अपना आधार कार्ड बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक करा सकते है।

आशा करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अवश्य पसंद आयी होगी अगर आप और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताये।

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें से संबंधित प्रश्न

आधार कार्ड क्या है ?

आधारकार्ड एक व्यक्ति की पहचान है जिससे प्रमाणित होता है यह वही व्यक्ति है।

आधार कार्ड का उपयोग कहाँ -कहाँ हो रहा है ?

स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि हर जगह उपयोग होता है, यह एक जरूरी दस्तावेज़ है।

बैंक बैलेंस चैक करने के लिए किस चीज़ का होना अनिवार्य है ?

बैंक बैलेंस चैक करने के लिए आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

आधार कार्ड को बैंक खाते से कैसे लिंक करना है ?

बैंक से एटीएम मोबाइल फ़ोन, इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करा सकते है।

क्या आप अन्य माध्यम से बैंक बैलेंस चैक कर सकते है ?

जी हाँ, ई मित्र, मिस्ड कॉल के माध्यम से आप अपना बैंक खाता बैलेंस चैक कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram