सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण, शायरी, स्पीच Farewell Retirement Speech in Hindi

जब कोई व्यक्ति अपने कार्य स्थल पर समय अवधि पूर्ण होने के बाद हमेशा के लिए उस स्थान से दूर हो जाता है तो उन्हें सम्मान और शुक्रियादा करने के लिए विदाई समारोह आयोजित किया जाता है।

सेवानिवृति सभी के लिए एक भावनात्मक अवसर होता है। पद एवं उम्र में बड़े हो अथवा जूनियर सभी कही ना कही कुछ खास बातों को याद करते है और कुछ तो शेयर भी करना चाहते है। हर साल स्कूल, कॉलेज के छात्रों से लेकर ऑफ़िस एवं अन्य कार्यस्थल से पुरुष एवं महिला साथियों की विदाई होती ही रहती है। इस लेख के अंतर्गत आपको सेवानिवृत्ति के भावनात्मक कार्यक्रम के भाषण करने की जानकारी देने का प्रयास होगा।

[2023] सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण, शायरी, स्पीच Farewell Retirement Speech in Hindi
Farewell Retirement Speech in Hindi

फेयरवेल का मतलब

जब आप या आपका समूह किसी व्यक्ति (व्यक्तियों) को अपने से अलग होने पर शुभकामनाएँ देता है तो ऐसे विशेष एवं भावपूर्ण अलविदा को ही ‘फेयरवेल अथवा विदाई’ कहते है। Fairwell दो शब्द से बना है – Fair+Well, इनमे से पहला शब्द Faran शब्द से बना है जिसका मतलब है – सफर की ओर। इस प्रकार से अंग्रेजी के फेयरवेल का मतलब किसी व्यक्ति को अलविदा लेने के लिए अच्छे एवं मंगलमय सफर की कामना देना। किसी भी व्यक्ति के मित्र का जन्मदिन विशेष अवसर होता है जिसके लिए बधाई पत्र लिखना जरूर आना चाहिए।

विदाई भाषण

विदाई के मौके पर दिया जाने वाला भाषण एक सामान्य ‘अलविदा’, ‘धन्यवाद’ एवं ‘फिर मिलेंगे’, ‘गुडबाय’ इत्यादि शब्दों से भी बढ़कर है। यह भाषण बोलने वाले, विदाई देने वाले एवं विदा होने वाले लोगों के मनों में हमेशा के लिए अमिट छाप छोड़ जाता है। पूर्व तैयारी के साथ दिया गया विदाई भाषण कार्यक्रम को विशेष बना देता है।

भाषण सभी लोगों के आपसी सम्बन्ध एवं मान को भी बढ़ाता है। विदाई लेने जा रहे व्यक्ति को भी सभी का आभार व्यक्त करने का अवसर मिलता है। एक फेयरवेल भाषण बहुत से अवसरों पर दिया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य सम्बंधित व्यक्ति को शुभकामनाओं के साथ अपने से अलग करते हुए ‘अलविदा’ करना है।

विदाई भाषण के प्रकार

  • विद्यालय एवं कॉलेजों में जूनियर एवं सीनियर विद्यालयों द्वारा दिया जाने वाला विदाई भाषण।
  • कार्यालय से नौकरी छोड़ने पर दिया जाने वाला विदाई भाषण।
  • कार्य से सेवानिवृत होने पर दिया जाने वाला विदाई भाषण।
  • किसी व्यक्ति का देहांत होने पर दिया जाने वाला विदाई भाषण।

विदाई समारोह पर भाषण देने का तरीका

यदि कार्यस्थल से व्यक्ति के नौकरी से जाने की स्थिति में भाषण देना हो तो आपको अपने भाषण को अच्छा एवं भाव पूर्ण बनाना होगा। किसी विदाई समारोह में भाषण या श्रेष्ठ फेयरवेल स्पीच देने के लिए निम्न पांच बिंदुओं पर ध्यान दे –

  • अपने भाषण को अच्छी सी विदाई शायरी अथवा कविता से शुरू करें।
  • भाषण में कुछ पुरानी स्मृतियों को जरूर जगह दे।
  • किसी खास व्यक्ति के विदाई समारोह में स्पीच देते समय उस व्यक्ति के विषय में ज़रुर बताए।
  • अपने फेयरवेल स्पीच को कार्यक्रम में शामिल लोगो का शुक्रिया देकर ही समाप्त करें।
  • भाषण के अंत में किसी खास कविता एवं शायरी को शामिल करें।

विदाई भाषण में जरुरी तत्व

एक फेयरवेल स्पीच को ऐसे तैयार करना चाहिए कि वो सुनने वाले लोगों के मन एवं हृदय को ख़ुशी, स्मृति एवं भावना से भर दें। ऐसे विदाई भाषण में निम्न तत्वों को सम्मिलित कर सकते है –

भावनाएँ

किसी फेयरवेल स्पीच देने की जिम्मेदारी निभाने पर आपको याद रखना होगा कि वे व्यक्ति एवं अन्य भी आपको काफी ध्यान से सुनेंगे। ऐसे अवसर पर बोलते समय अपनी भावनाओं को साफ-सुथरा एवं सच्चा रखें। भाषण में बनावटीपन एवं नकली-ऊपरी का भाव प्रकट होने पर वो ख़राब असर डाल सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोग आपस में काम करने के कारण एक दूसरे के व्यवहार एवं स्वभाव से काफी परिचित होते है। तो अपने भाषण में किसी झूठे तथ्य न रखें।

ईमानदारी एवं असलियत

भाषण में कही गयी बातें नकली एवं साहित्यिक न हो। ऐसा में लोगों को ये भाषण नकली एवं अति प्रभाव छोड़ने वाला लगेगा। ऐसे कार्यक्रम में शामिल लोग भाषण के सच्चे तत्व को भी झूठा एवं ध्यान न देने योग्य समझ सकते है।

सकारात्मक नजरिया

विदाई भाषण में एक प्रकार की सकारत्मक सोच प्रदर्शित होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि आप अच्छी यादों, बातों, घटना एवं गुणों की चर्चा करें। इस कार्यक्रम में पुरानी कटु यादों एवं छींटाकशी को स्थान न दें। यद्यपि यह मौका तो पुरानी किसी कड़वाहट को भूलकर एक-दूसरे को भविष्य के समय एवं काम के लिए शुभकामना देने का है।

भाषण के श्रोताओं को ध्यान में रखें

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अपने भाषण से जरूर जोड़े। ऐसा न होने पर उपस्थित लोग बोझिल एवं ऊब महसूस करते है। भाषण में सम्मिलित लोगों में से कुछ लोगों के बारे में या उनसे जुडी घटनाओं को बताना चाहिए। चाहे तो किसी विशेष व्यक्ति का नाम लेकर भी जुडी अच्छी घटना को साझा कर सकते है।

सेवानिवृति भाषण में सम्मिलित होने वाली बातें

  • आप उस कार्यालय, कंपनी अथवा कार्यस्थल में कितने समय के लिए रहें।
  • आपके अनुसार आपको इस कार्यालय, कार्यस्थल एवं कंपनी में अथवा इसके आसपास आपको कौन-सी अच्छी बात ने सर्वाधिक प्रभावित किया है। आपको अच्छा महसूस करवाने वाले अवसर एवं पल बताए।
  • इस स्थल से जुड़े लोगों की क्या विशेष बातें एवं घटनाएँ है।
  • आपको यह जगह छोड़ते समय कैसा महसूस हो रहा है।
  • उन यादगार हिस्सों को दोहरा दें जो लोगों के दिलो को छू ले या फिर हास्य एवं ख़ुशी दें।

विदाई भाषण देने के तरीके

विदाई भाषण देने के तीन मुख्य तरीके है इनको अपनी सुविधा एवं कार्यक्रम के अनुसार प्रयोग कर सकते है –

भाषण को पढ़ना

विदाई से भावनात्मक रूप से प्रभावित होने पर सर्वाधिक सही तरीका तो यह होगा कि जो कुछ भी कहने की इच्छा हो उसकी एक रुप रेखा अवश्य तैयार करें। भाषण के प्रिंटआउट में ध्यान दें कि इसके अक्षरों का आकार पढ़ने योग्य हो और पंक्तियों में पर्याप्त दूरी हो। ये दोनों बातें न होने पर भाषण पढ़ने में कठिनाई और गलती हो सकती है जोकि परेशानी ने डाल सकता है।

क्यू कार्ड्स का इस्तेमाल

खास शब्दों को कार्ड्स पर लिखकर विदाई भाषण देने पर भाषण पढ़ें जाने में ज्यादा प्रभावपूर्ण होगा। इन कार्डों पर नंबर लिखें चूँकि इससे यह लाभ होगा कि आप एक बिंदु से दूसरे को जोड़ते हुए अपनी बात कहेंगे। भाषण में आगे की बातें साफ़ होती है और सम्मिलित लोगो की प्रतिक्रिया लेने में भी सफलता मिलेगी।

भाषण को याद करके देना

पर्याप्त समय होने पर भाषण को अच्छे से याद करके दे सकते है। ये तरीका कार्यक्रम में शामिल लोगो पर अच्छा असर डालेगा। किन्तु ध्यान रखें कि याद किये भाषण में भूल होने पर स्थिति संभालने की कला भी अच्छे से आनी चाहिए। ऐसी स्थिति में भाषण खराब भी हो सकता है।

सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को हमारा सप्रेम अभिनन्दन! विदाई के इस खास मौके पर मुझ को कुछ शब्द कहने का अवसर दिया गया है इस बात से मेरा मन काफी खुश है। मैंने अपनी जिंदगी के 20 वर्ष आप सभी लोगों के साथ कार्य करते हुए व्यतीत किया है। किन्तु यह भी सच है कि आज तक मुझको इस बीते हुए सालों का भी कभी अनुभव नहीं हुआ है।

मुझे ये कल की ही बात लगती है कि मैं डरता एवं घबराता हुआ ऑफ़िस में विस्मय भाव से प्रवेश हुआ था। किन्तु अब जब मेरे जाने का समय आ गया है तो मेरे मन में कुछ निराशा के भाव भी आने लगे है। साथ ही मेरे अंदर ख़ुशी भी पैदा हो रही है कि मुझे आप सभी लोगो के साथ इतना लम्बा एवं अच्छा समय बिताने का मौका मिला।

अब यहाँ से जाते समय मैं खाली हाथ नहीं जाऊँगा यद्यपि मेरे पास आप लोगो के साथ व्यतीत हुए समय की बहुत सी स्मृतियाँ होगी। इस ऑफ़िस में मुझे हर प्रकार से दिन देखने का मौका मिला है जैसे कुछ दिन बहुत परिश्रम के थे तो कुछ विश्राम के भी थे। कभी हमको बॉस से डांटे मिलती थी तो कभी तारीफे और उत्साह के शब्द।

मैं नहीं जानता कि रिटायरमेंट के पश्चात दिन कैसे व्यतीत होंगे। ऑफ़िस के बाहर की दुकान की चाय से ही मेरी सुबह होती है। इसके बात के दिन में आप सभी लोगो का साथ मेरे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। ऐसा लग रहा है कि अभी शुरुआत करना थोड़ा मुश्किल होने वाला है।

इस ऑफ़िस में काम करके मुझको बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है जैसे बॉस के ग़लती बताने से मुझे बहुत-सी नई बातों का ज्ञान हुआ। सबसे बड़ी सीख बॉस से मिली कि हमेशा अपने काम को अच्छे तरीके से करना है। हमारे बॉस ने सिर्फ हम लोगो से काम नहीं करवाया है बल्कि स्वयं हमारे साथ कार्य किया है। वे हमेशा हमको शिक्षा देते रहे कि हमारे जीवन में परिश्रम का महत्व है।

इसके बाद मेरे साथ के कर्मियों ने मेरे कठिन समय में मुझे सहायता प्रदान की है। मेरे छोटे एवं बड़े प्रोजेक्ट एवं प्रेजेंटेशन में उनके द्वारा मदद एवं उत्साह वृद्धि का काम हुआ है। ऑफ़िस में भाई समान मित्रों को भी मैं बहुत सारा प्रेम देना चाहूँगा। इन सभी लोगो ने इतने लम्बे समय तक मेरा साथ दिया है।

एक लम्बे समय से इस ऑफ़िस में कार्य करने के कारण मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मैं अपने घर से दूर काम कर रहा हूँ। ऑफ़िस में कार्य करते समय साथी कर्मियों के साथ वार्तालाप, लंच के समय गप्पे करना आदि बातों को मैं बहुत ज्यादा याद करूँगा।

इस ऑफ़िस में काम करना मेरे लिए किसी सपने जैसा था। मैं बेहद प्रसन्न हूँ कि इसको मैंने भरपूर तरीके से जिया भी है। इस ऑफ़िस में मुझे बहुत से उतार-चढ़ाव एवं संघर्षपूर्ण हालातों को देखने का समय मिला है। ऑफ़िस ने हर प्रकार के समय में खुद को संभाले रखा है ठीक इसी प्रकार से मेरे मित्र एवं वरिष्ठ लोगों ने भी मुझे संभाले रखा है।

अपने रिटायरमेन्ट के मौके पर मैं सभी लोगो को शुक्रिया करना चाहूँगा चूँकि आप सभी लोगों ने हमेशा मेरा साथ निभाया है। साथ ही मुझको वो सभी चीज़े सीखने में सहायता की है जोकि मेरे कार्य के लिए महत्वपूर्ण थी।

विदाई भाषण शायरी एवं कविताएँ

किसी भी भाषण को आप विदाई भाषण शायरी और अच्छी कविता से अधिक आकर्षक एवं प्रभावी बना सकते है। कुछ विदाई भाषण शायरी और कविता के नमूने नीचे दिए गए है –

विदाई की घड़ी है, हर आँख नम पड़ी है
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है
तहे दिल से हमारी।

कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।

विदाई का है दिन
माहौल है गमगिन
है ये आशा पूरी हो तुम्हारी
हरेक अभिलाषा।

सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण से जुड़े प्रश्न

रिटायरमेन्ट पर बधाई कैसे देते है?

आपको सुखद रिटायरमेंट की ढेरों बधाईयाँ। आप अपने जीवन में पीछे पलटकर देखोगे तो आपको अपना परिश्रम, समर्पण एवं अपना प्रेम नजर आएगा। यदि आप अपने भविष्य के जीवन को देखेंगे तो आपको ज्ञात होगा कि अभी तो बहुत कुछ देखने को शेष है। अभी भी आपको अपने बहुत से सपने पूरे करने है। एक बार फिर से सेवानिवृति की बधाईयाँ!

ऑफिस के बॉस की रिटायरमेन्ट स्पीच कैसे लिखें?

आपको बॉस द्वारा ऑफिस में आपके एवं आपके साथियों के लिए किये कार्यो के लिए कृतज्ञता को ज़रुर व्यक्त करना चाहिए। आपने उनको भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ भी देनी होगी। स्पीच के अंत में यह कहना ना भूलें कि उनसे आपका एवं आपने ऑफ़िस एक सम्बन्ध बना रहेगा।

रिटायरमेंट कितने प्रकार का होता है?

पहला रिटायरमेन्ट अपनी नौकरी के पूरे कार्यकाल को पूर्ण करने का होता है जोकि 60 साल की उम्र का है। दूसरा अपनी इच्छा से रिटायर होने का है जोकि नौकरी में कम से कम 20 वर्ष पूर्ण करने के बाद होता है।

रिटायरमेन्ट सेरेमनी में मंच का संचालन कैसे करना है?

इस विदाई कार्यक्रम की मंगल बेला को आगे बढ़ाते हुए अब मैं महोदय से मंच पर पधारने की विनती करूँगा। यहाँ आकर श्रीमान हम सभी और इस समय को अविस्मरणीय बनाये। इसी के साथ मैं अपने शब्दों को कुछ कविता की पंक्ति के साथ विराम देना चाहूँगा।

Leave a Comment

Join Telegram