ESIC Online Payment 2023: e-Challan Payment, Login & Print Receipt

ESIC केंद्र सरकार द्वारा संचालित संगठन है जो सरकारी और अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को अपनी विभिन्न सेवाएँ प्रदान करता है। ईएसआईसी की सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए केंद्र सरकार ने पोर्टल भी लॉन्च किया है।

ईएसआईसी की सवाओं का लाभ लेने के लिए आधिकारिक पोर्टल में रजिस्टर होना जरुरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद एसआईसी से एक UAN नंबर मिलता है। इस नंबर से पोर्टल की वेबसाइट में लॉगिन होकर ईएसआईसी की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। ईएसआईसी के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में कर्मचारियों का मुफ़्त इलाज किया जाता है।

इस लेख में ईएसआईसी से संबंधित बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियों को दिया जा रहा है।

ESIC Online Payment e-Challan
ESIC Online Payment e-Challan 2023

Table of Contents

ESIC क्या है?

ईएसआईसी को हिन्दी में “कर्मचारी राज्य बीमा निगम” तथा अंग्रेजी में “Employee State Insurance Corporation” कहते है। संसद ने कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 को पारित करके भारत में कामगारों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए यह सरकारी संस्था गठित की है। यह संस्था कामगारों को कर्मचारी पेंशन, श्रम सुविधा, अटल बीमा, आयुष्मान बीमा योजना जैसी सेवाओं का लाभ देती है।

ईएसआईसी में रजिस्टर कर्मचारी के वेतन से वार्षिक प्रीमियम के रूप ₹120/- की कटौती होती है। इससे कर्मचारी और उसके परिवार (पति/ पत्नी और बच्चे) को चिकित्सा देखरेख मिलती है। ईएसआईसी शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों और दिव्यांगों को ₹25,000/- की आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है।

ईएसआईसी की जरुरी डिटेल्स

लेख का विषयESIC से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ
संबंधित मंत्रालय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय , भारत सरकार
लाभार्थीसरकारी और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी

सामान्य जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए
esic.in
आधिकारीक वेबसाइटhttps://www.esic.nic.in/

ईएसआईसी हितलाभ के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएँ

  • उपचार की प्रणाली
  • चिकित्सा हितलाभ
  • सेवानिवृत्त बीमाकृत व्यक्तियों को हितलाभ
  • राज्य प्रशासन के द्वारा चिकित्सा हितलाभ
  • अधिवासीय/ गृह उपचार
  • विशेषज्ञ परामर्श
  • भर्ती रोगी उपचार
  • कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण
  • विशेष व्यवस्थाएं

ईएसआईसी के अंतर्गत अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स

क्रम संख्या ESIC से संबंधित संबंधित लिंक्स
1Employer Loginयहाँ क्लिक करें
2Insured Person Beneficiary यहाँ क्लिक करें
3Insurance Medical Practitioner (IMP)यहाँ क्लिक करें
4mEUDयहाँ क्लिक करें
5ESIC Staff/Pensioner यहाँ क्लिक करें
6Lawyerयहाँ क्लिक करें

ईएसआईसी पोर्टल के अंतर्गत अन्य वेबसाइट के लिंक्स

क्रम संख्या वेबसाइट का नाम वेबसाइट का लिंक
1प्रधानमंत्री इंडिया यहाँ क्लिक करें
2Ministry of Health and Family Welfareयहाँ क्लिक करें
3My Government यहाँ क्लिक करें
4Ministry Of Corporate Affairsयहाँ क्लिक करें
5Ministry of Labour & Employmentयहाँ क्लिक करें

ईएसआईसी पोर्टल में लॉगिन करना

  • सबसे पहले ईएसआई की आधिकारीक वेबसाइट esic.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर “Employee Login” लिंक पर क्लिक करके लॉगिन पेज ओपन करें।
  • पोर्टल पर पहले से रजिस्टर हैं तो अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर “Login” बटन क्लिक करें।

ईएसआईसी पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले आप ESIC की आधिकारिक वेबसाइट http://esic.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर “Employee Login” लिंक क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर “Common Registration Link for ESIC / EPFO” लिंक क्लिक करके ई श्रम की वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद “Registration” मेनू में “Register Under EPF & ESI” विकल्प क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर और दस्तावेज अपलोड करके “Submit” बटन दबा दें।
  • ईएसआईसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

ईएसआईसी के ई-चालान के भुगतान की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप ईएसआईसी की आधिकारीक वेबसाइट esic.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर चालान के भुगतान “Pay e-challan” लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में एम्प्लॉई कोड और कैप्चा कोड डालकर “Search” बटन क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर “चालान की सभी डिटेल्स” आ जाएंगी जिसमे चालान नंबर के ऊपर क्लिक करना है।
  • फिर सामने “Make Payment” पेज ओपन होगा जिसमे “Make Payment” बटन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन बैंकिंग पेमेंट पेज पर रिडारेक्ट होगे जिसमे “अपने बैंक” को चुने।
  • अब “नेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड” या “यूपीआई पेमेंट गेटवे” से पेमेन्ट करें।
  • मोबाइल नंबर मिले ओटीपी को दर्ज़ करके “सबमिट” बटन क्लिक करें।
  • ऐसे ईएसआईसी के ई-चालान का ऑनलाइन पेमेन्ट हो जायेगा।

ESIC के ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया से संबंधित पीडीएफ़ फाइल :- यहाँ क्लिक करें

ईएसआईसी के चालान की रसीद की डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर “Employee Login” लिंक को लॉगिन के लिए क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज में अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • स्क्रीन पर प्रोफाइल ओपन होगी। ESIC Account Login user Profile
  • चालान की रसीद डाउनलोड करने के लिए “File Monthly Contribution” लिंक क्लिक करें।
  • नए पेज में मांगी जा रही डिटेल्स भरकर “View” बटन क्लिक करके चालान की ट्रान्जेक्शन आ जाएगी।
  • अब आप “ई चालान नंबर” क्लिक करके चालान की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड करें।

ईएसआईसी मोबाईल ऐप डाउनलोड करना

केंद्र सरकार के आधीन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा विकसित ईएसआईसी मोबाईल ऐप से यूजर को ईएसआईसी आधिकारिक पोर्टल की सभी सुविधाएँ मिलती है। यह ऐप एंड्रॉयड और एप्पल आई स्टोर दोनों पर डाउनलोड होगा।

ESIC mobile App

ESIC मोबाईल एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

ESIC मोबाईल एप को डाउनलोड करने के लिए एप्पल स्टोर का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

ईएसआईसी ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े प्रश्न

ईएसआईसी पोर्टल पर ABVKY स्कीम के तहत रिलीफ का आवेदन कैसे करें ?

ईएसआईसी की आधिकारीक वेबसाइट में
“Click Here to Apply for relief under ABVKY Scheme” लिंक क्लिक करके आवेदन करना हैं।

UMANG ऐप को कैसे डाउनलोड करें ?

गूगल प्ले स्टोर एप के सर्च बार में UMANG सर्च करें और “Install” बटन क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर लें।

ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ईएसआईसी की आधिकारीक वेबसाइट https://www.esic.in/ और https://www.esic.nic.in/ है।

ईएसआईसी पर शिकायत कैसे दर्ज करें ?

ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट में “Lodge Grievance” लिंक क्लिक करें। नए पेज पर “Register” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म भरकर “सबमिट” बटन क्लिक करें।

ईएसआईसी का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

ईएसआईसी का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2526, 1800-11-3839 है। इसके अलावा आप [email protected] और [email protected] पर ईमेल कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram