केंद्र सरकार ने देश के निर्धन नागरिको के अच्छे स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। इस योजना में आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार की इस योजना को विभिन्न राज्यों ने अपने प्रदेश में शुरू किया है। किसी भी व्यक्ति को इस योजना का लाभ लेने के लिए एक कार्ड बनवाना होता है। इस कार्ड के माध्यम से आप 5 लाख रूपये का हेल्थ बेनिफिट ले सकते है।
लेख का विषय | आयुष्मान कार्ड बनवाना |
संबधित विभाग | राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | निर्धन परिवार को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देना |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | pmjay.gov.in |
आयुष्मान कार्ड के उद्देश्य
देश के प्रधानमन्त्री द्वारा ऐसी योजना को शुरू किया गया है जो निर्धन एवं पिछड़े परिवारों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर स्वास्थ्य बीमा देता है। जिन भी नागरिकों को यह स्वास्थ्य बीमा मिलेगा उन्हें कम से कम 1350 बिमारियों की चिकित्सा एकदम निःशुल्क मिलेगी। जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कम से कम 10 करोड़ परिवारों को लाभार्थी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आयुष्मान भारत योजना को “पीएम जन आरोग्य योजना” के नाम से भी जानते है। इस योजना में राजकीय एवं निजी हॉस्पिटल (पैनल) में लाभार्थियों के उपचार खर्च को केंद्र सरकार वहन करेगी।
आयुष्मान कार्ड में जरुरी प्रमाण-पत्र
आयुष्मान भारत योजना में तय योग्यता रखने होने पर आपको आवेदन प्रक्रिया में कुछ प्रमाण-पत्रों की जरुरत होगी –
- परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पते का प्रूफ
- मोबाइल नंबर
आयुष्मान कार्ड योजना के मुख्य लाभार्थी
- भूमिहीन नागरिक
- परिवार के दिव्यांग सदस्य
- ग्रामीण नागरिक
- अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के नागरिक
- कच्चे मकान के नागरिक
- दिहाड़ी मजदूर
- निराश्रित लोग
- आदिवासी समुदाय के नागरिक
- ट्रांसजेंडर नागरिक
जो भी भारतीय नागरिक निर्धन वर्ग से सबंधित है वे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर सकते है। आयुष्मान कार्ड की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी निम्न प्रकार से करनी है –
Total Time: 1 day
पंजीकरण करना
जिन भी उम्मीदवारों ने इस योजना में लाभार्थी बनना है उन्हें सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है। अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसकी प्रक्रिया को अच्छे से समझ लेना चाहिए।
दस्तावेज जमा करना
सबसे पहले आपको अपने नजदीक के अटल सेवा केंद्र अथवा जन सेवा केंद्र (सीएससी) में जाकर योजना से जुड़े प्रमाण-पत्रों की कॉपी जमा करवानी है।
प्रमाण-पत्रों का सत्यापन
केंद्र के कर्मचारी आपके प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करेंगे और सही पाए जाने पर आपका पंजीकरण करके आपको पंजीकरण नंबर दे देंगे।
गोल्डन कार्ड प्राप्त करें
योजना में अपना पंजीकरण होने के 10 से 15 दिनो के बाद आपने अपने पंजीकरण केंद्र कार्यालय में जाकर ‘गोल्डन कार्ड’ लेना है। यह कार्ड सिर्फ उन आवेदकों को मिलेगा जो योग्य होंगे और सही प्रकार से आवेदन करेंगे।
योजना का लाभ लें
जिन भी उम्मीदवारों को गोल्डन कार्ड मिलेगा वो आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकते है।
यह भी पढ़ें :- PM Modi Yojana 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची
आयुष्मान कार्ड की ऑनलाइन डाउनलोड प्रक्रिया
- सबसे पहले आप आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmjay.gov.in को ओपन करें।
- पोर्टल के होमपेज पर अपनी ईमेल आईडी एवं पासवर्ड डाले।
- अपनी आधार संख्या दर्ज़ करें।
- इसके अगले वेब पेज पर अंगूठे का निशान सत्यापित करें।
- अब आपने “Approve Beneficiary” विकल्प को चुनना है।
- आपके सामने अप्रूव गोल्डन कार्ड की सूची होगी।
- इस सूची में अपना नाम ढूंढने के बाद “कन्फर्म प्रिंट” विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद आपको CSC वेलेट दिखेगा जिसमे आपने अपना पासवर्ड दर्ज़ करना है।
- यहाँ अपने पिन डालकर होम पेज पर आए।
- लाभार्थी के नाम से डाउनलोड कार्ड का विकल्प मिलेगा।
- यहाँ से आपने अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना है।
आयुष्मान कार्ड में पात्रता चेक करें
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज़ करके OTP बटन दबा दें।
- प्राप्त ओटीपी को सत्यापित कर दें।
- मांगी जाने वाली डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि को भर दें।
- सभी विकल्प को चुनकर अपना नाम खोजकर जानकारी दर्ज़ कर दें।
- आपको स्क्रीन पर खोज रिजल्ट मिलेंगे।
आयुष्मान कार्ड के लाभ
- कार्ड धारक व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
- परिवार के सदस्यों के बीमे के लिए कोई आयुसीमा तय नहीं होगी।
- योजना के लाभार्थी को पहले कोई बीमारी थी अथवा अभी है तो उसको कवर किया जायेगा।
- सरकार ने देश के 50 करोड़ नागरिको को योजना एक लाभ देने का लक्ष्य रखा है।
- योजना का लाभार्थी बनने के लिए किसी भी राजकीय एवं निजी हॉस्पिटल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है।
- कार्ड धारक व्यक्ति के हॉस्पिटल में एडमिट होने पर उपचार के खर्च को सरकार वहन करेगी।
- योजना के लाभार्थी परिवार की महिला को डिलीवरी के समय 9 हजार रुपए तक की रिहायत मिलेगी।
- परिवार के बच्चे, महिला एवं बूढ़ों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
आयुष्मान कार्ड से जुड़े प्रश्न
आयुष्मान भारत योजना की सूची कैसे देखें?
एक बार सही प्रकार से आवेदन कर लेने के बाद आपको योजना की वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची देखनी है।
आयुष्मान कार्ड कहाँ बनाना है?
आपने कॉमन सर्विस केंद्र (CSC) अथवा राजकीय हॉस्पिटल में अपना आयुष्मान कार्ड बनाना है। यह प्रक्रिया निशुल्क रहेगी।
आयुष्मान भारत योजना में हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यदि आपको योजना के बारे में कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आपको टोल फ्री नंबर 14555 अथवा 1800111565 पर संपर्क करना है।