EPFO e-statement कैसे डाउनलोड करें EPF Passbook? ऐसे चेक कर सकते हैं अपनी पूरी स्टेटमेंट

EPFO e-statement – मित्रों नमस्कार, आज हम बात करने जा रहे हैं EPFO e-statement की यदि आप एक केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको यह तो पता होगा की हर महीने मिलने वाले वेतन में से कुछ हिस्सा आपके पीएफ (Provident Fund) के रूप में कटना है जो आपकी भविष्य सुरक्षा के काम आता इस फंड में की गई सेविंग आने वाले मुसीबत के समय बहुत सहायक होती है कोरोना काल में इस भविष्य सुरक्षा निधि की महत्ता को बहुत अच्छी से समझा दिया है। EPFO की जाने सेविंग में आपको धारा 80(C) के तहत टैक्स छूट भी दी जाती है। तो आगे आप आर्टिकल में जानेगे की pf statement kaise nikale, कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ना जारी रखें।

EPFO e-statement EPF Passbook
EPFO e-statement EPF Passbook

EPFO क्या है?

EPFO e-statement – EPFO जिसका हिन्दी में पूरा नाम “कर्मचारी भविष्य निधि संगठन” तथा अंग्रेजी में “Employees’ Provident Fund Organization” है। भारत की केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाला यह संगठन केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों/ प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के वेतन, रिटायरमेंट प्लान और भविष्य की सेविंग का लेखा-जोखा अपने पास रखता है। जब भी कोई कर्मचारी चाहे प्राइवेट हो या सरकारी संगठन में काम करता है तो उसके वेतन में कुछ हिस्सा भविष्य निधि सेविंग के लिए काटा जाता है। जिसके कारण उन्हें इनकम पर लगने वाले टैक्स से भी छूट मिलती है। ईपीएफओ दुनिया का सबसे बड़ा “Social Security Organizations” है। वर्तमान में ईपीएफओ में 24.77 करोड़ खाते एक्टिव हैं।

क्रम संख्या EPFO से संबंधित संगठन के बारे में
1 संगठन की स्थापना कब हुई 4 मार्च 1952
2 मंत्रालय और विभाग Ministry of Labour & Employment
3 मुख्यालय Bhavishya Nidhi Bhawan,14,
Bhikaiji Cama Place,
New Delhi, India
4 चेयरमैन Neelam Shammi Rao
5 आधिकारिक वेबसाइट Click Here
6 हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-118-005
7 ऑफिसियल ई-मेल आईडी [email protected]
[email protected]

EPFO ई-नॉमिनेशन के बिना पासबुक भी नहीं देख सकते

EPFO की ई-स्टेटमेंट (ईपीएफ पासबुक) ऑनलाइन देखना

आपकी ईपीएफओ पासबुक (EPFO e-statement) से यह पता लगाया जा सकता है की आप जिस कंपनी/ संगठन में काम करते हैं उसने कितनी रकम आपके खाते में जमा की है। यदि आप भी एक कर्मचारी हैं और आपके पास अपना UAN नंबर है तो आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर अपने EPF खाते का e-statement (ईपीएफ पासबुक) ऑनलाइन चेक कर सकते हैं नीचे हमने ऑनलाइन प्रक्रिया को step बाय step बताया है –

  • Step 1:- सबसे पहले आपको epfo official website पर जाना है और अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना है। याद रखें UAN नंबर के लिए सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट पर रजिस्टर होना होगा । epfo sign in process for e-statement
  • Step 2:- इसके बाद अपना मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को डालकर आप लॉगिन हो जाएंगे, login होने के बाद ईपीएफओ पासबुक के लिए मेंबर आईडी को सिलेक्ट करें तथा इसके बाद आप ईपीएफ खाते का e-स्टेटमेंट को पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर पाएंगे।

इसके अलावा आप EPFO e-statement की जानकारी एसएमएस (SMS)/ Missed Call के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN नंबर का मैसेज भेजना होगा या 01122901406 पर मिस्ड काल करनी होगी । epfo e statement download through sms

ईपीएफ पासबुक क्या है (PF Statement Kaise Nikale)

ईपीएफ पासबुक एक किताब है जैसे आपकी बैंक खाते की पासबुक होती है। जिसमें आपके खाते नंबर, प्राविडन्ट फंड, पेंशन स्कीम की डीटेल, कंपनी/संगठन का नाम, आईडी इत्यादि का लेखा-जोखा निहित रहता है। जिस तरह से आपके बैंक खाते की पासबूक में पैसों के जमा व निकाल का पूरा ब्यौरा रहता है ठीक उसी तरह से EPF खाते की पास बुक में आपके भविष्य सेविंग , पेंशन स्कीम इत्यादि का ब्यौरा लिखा होता है। आइए अब जानते हैं की आप किस तरह से ऑनलाइन EPF पासबुक को डाउनलोड कर सकते हैं –

  • Step 1:- सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट http://epfindia.gov.in पर जाना है । epfo official web portal
  • Step 2:- इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर “e – passbook” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। epfo e paasbook online dwonload process
  • Step 3:- इसके बाद अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी को डालकर अपने आप को सत्यापित कीजिए। तथा इसके बाद अपनी मेम्बर आइडी को सिलेक्ट करें। epfo member iD
  • Step 4:- मेम्बर आईडी सिलेक्ट करने के बाद “view passbook” पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा यहाँ “Download Passbook” पर क्लिक करें। इस तरह से आप आप अपनी EPF खाते की पासबुक को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। epfo paasbook download link click

UMANG App क्या है ? (EPFO e-statement)

केंद्र सरकार के इनफार्मेशन एण्ड टेक्नॉलजी मंत्रालय ने ई- गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत इस एप को डिजाइन किया है जिसमें आप डीजी लॉकर, EPFO, आधार कार्ड इत्यादि की ऑनलाइन सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त हमने EPFO की डीटेल को ऑनलाइन चेक करने के बारे में जो बताया वह आप उमंग एप के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको उमंग एप के EPFO सेक्शन में जाकर ईपीएफओ लॉगिन पासबुक करना होगा। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। umang app google play store download

App डाउनलोड करने का लिंक : यहाँ क्लिक करें

आशा करते हैं की हमारे इस आर्टिकल ने आपके EPFO के e-statement और ईपीएफ पासबुक डाउनलोड (PF Statement Kaise Nikale) की समस्या का निदान किया होगा। यदि फिर भी कोई शंका है तो आप कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर पुछ सकते हैं। धन्यवाद

ईपीएफ पासबुक डाउनलोड से जुड़े प्रश्न उत्तर

EPFO क्या है ?

EPFO एक केन्द्रीय कर्मचारी निधि संगठन है जिसमें अभी तक 24.77 करोड़ खाते एक्टिव हैं।

EPFO के सदस्य कैसे बन सकते हैं ?

EPFO का सदस्य बनने के लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर करना होगा। और इसके लिए कर्मचारी को कम से कम छः महीने तक किसी संगठन में लगातार काम किया हुआ होना चाहिए।

UAN नंबर क्या होता है ?

UAN का अर्थ है Universal Account Number यह 12 अंकों का होता है जब भी आप किसी नए संगठन/कंपनी में जॉइन होते हैं तो आपको खुद को EPFO की वेबसाईट पर रजिस्टर करना होता है उसके बाद आपको ई पी एफ ओ की तरफ से UAN नंबर दिया जाता है। जिससे आपके ईपीएफओ खाते के विवरण की जानकारी प्राप्त होती है।

क्या एक कर्मचारी अपनी रिटाइरमेंट के बाद भी EPFO का सदस्य बना रह सकता है ?

जी हाँ कर्मचारी अपने सेवा से सेवानिवृत होने के बाद भी EPFO का सदस्य होता है।

पेंशन के लिए क्या नामांकन की आवश्यकता है?

जी हाँ पेंशन के लिए परिवार के किसी एक सदस्य की नामांकित करना आवश्यक है क्योंकि पेंशन धारक की मृत्यु हो जाने पर परिवार के नामांकित सदस्य को EPFO की तरफ से पेंशन का भुगतान किया जाता है।

EPFO खाते की पासबुक/ e-statement कैसे डाउनलोड करें ?

EPFO खाते की पासबुक/e-statement को ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है आप पढ़ सकते हैं।

SMS के द्वारा EPF खाते का बैलन्स कैसे चेक करें।

EPF खाते का बैलन्स करने के लिए आपको अपने मोबाईल फोन से 7738299899 के नंबर पर EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा बैलेंस से संबंधित जानकारी EPFO की तरफ से आपके फोन पर भेज दी जाएगी।

UAN का स्टैटस कैसे जान सकते हैं

UAN का स्टैटस की जानकारी के लिए आपको अपने यूएन नंबर से निमलिखित वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
unifiedportal-mem.epfindia.gov.in

कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) का सदस्य क्या कोई किसी भी उम्र में बन सकता है ?

जी हाँ बन सकता है परंतु वह 58 वर्ष की आयु पूर्ण ना कर पाया हो और वह पहले से EPFO का सदस्य ना हो।

ईपीएफओ का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर क्या है ?

हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-118-005 है।

Leave a Comment

Join Telegram