E Sewa Punjab | Sewa Kendra Appointment, Center Slot Booking

E Sewa Punjab-पंजाब राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए एक डिजिटल वेब प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसका नाम है “ई – सेवा पंजाब” इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको पंजाब ई – सेवा की ऑफिसियल वेबसाईट esewa.punjab.gov.in पर जाकर लॉगिन करना होगा। ई – सेवा पंजाब वेब पोर्टल पर आप पंजीकरण करके पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं (जैसे – जन्म प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन स्कीम, जाति प्रमाण पत्र आदि) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर आपको ऐप्लकैशन ट्रैकिंग, सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन , Appointment Booking आदि सुविधाएँ मिलती हैं ।

E Sewa Punjab | Sewa Kendra Appointment, Center Slot Booking
E Sewa Punjab | Sewa Kendra Appointment, Center Slot Booking

Table of Contents

क्या है ई – सेवा पंजाब ?

ई-सेवा पंजाब- भारत की डिजिटल क्रांति मुहिम के तहत पंजाब राज्य के नागरिकों के लिए शुरू किया गया एक वेब पोर्टल है। आप ई -सेवा पोर्टल के माध्यम से आप पंजाब के निवासियों के लिए चलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन अपॉइन्ट्मन्ट स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। यदि आपके पास स्मार्टफोन/कंप्युटर है तो आप घर बैठे ई-सेवा का लाभ ले सकते हैं। E Sewa Punjab के लॉन्च होने से राज्य के नागरिकों को जन सेवा केंद्र , कॉमन सर्विस केंद्र , साइबर इंटरनेट शॉप आदि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

यदि आप पंजाब राज्य के निवासी हैं तो पोर्टल पर किया जाने वाले स्लॉट बुकिंग , ट्रैक एप्लिकेशन आदि के लिए कैसे अप्लाई करना है यह जानना चाहते हैं तो कृपया आर्टिकल को पढ़ना जारी रखें और आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

क्रम संख्या आर्टिकल से संबंधित संबंधित जानकारी
1 वेब पोर्टल का नाम E-Sewa, Punjab (ई -सेवा , पंजाब)
2 वेब पोर्टल कब शुरू किया गया फ़रवरी 2019
3 किसने लॉन्च किया ई – सेवा पोर्टल पंजाब राज्य सरकार ने
4 पोर्टल के लाभार्थी पंजाब राज्य के नागरिक
5 ई – सेवा की ऑफिसियल वेबसाईट यहाँ क्लिक करें
6 ई -सेवा का उद्देश्य राज्य के नागरिकों ऑनलाइन सेवा उपलब्ध करवाना
7आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
8 डिजिटल पंजाब (One Unified Platform) की ऑफिसियल वेबसाईट यहाँ क्लिक करें
9हेल्पलाइन फोन नंबर 0172 2602164
10शिकायत व सुझाव हेतु ऑफिसियल ई – मेल आईडी dgr@punjab.gov.in
complaint.sewakendra@gmail.com
11 डिजिटल पंजाब का टोल फ्री नंबर 1100
12 पंजाब सेवा केंद्र के ऑफिस का पता Plot No. D-241, Industrial Area, Phase – 8B, Sector – 74, Mohali – 160071

पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन ई-लेबर पोर्टल

E-Sewa पंजाब में रजिस्ट्रैशन कैसे करे?

ई-सेवा पंजाब में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको डिजिटल पंजाब की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा। वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को हमने यहाँ स्टेप बाय स्टेप बताया है।

  • Step 1: – सबसे पहले आपको डिजिटल पंजाब की ऑफिसियल वेबसाईट connect.punjab.gov.in पर जाना है। और वेबसाईट पर आने के बाद होम पेज पर एक “Register” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करना है । digital punjab official web portal online registration
  • Step 2: – इसके बाद कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन होगा उसको भरें। और फॉर्म भरने के बाद “Register” के बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आप ई – सेवा पंजाब की विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर पाएंगे । digital punjab registration form

E-Sewa पंजाब में Appointment बुक कैसे करें ?

E Sewa Punjab में सेवा केंद्र अपॉइन्ट्मन्ट बुकिंग के लिए ई – सेवा पंजाब की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा । इसके आगे की प्रक्रिया निम्नलिखित है जो हमने नीचे बताई है –

  • Step 1: – सबसे पहले आप ई- सेवा पंजाब की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर “Sewa Kendra Appointment Booking” के बटन पर क्लिक करें । E-sewa punjab appointment booking online process
  • Step 2:- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन होगा फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें तथा अपने हिसाब से टाइम स्लॉट बुक करें । और “I am not a Robot” के चेकबॉक्स पर क्लिक कर फॉर्म को फाइनल सबमिट करें । इस तरह से आपका Appointment बुक हो जाएगा । E-sewa punjab appointment booking form

पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये

E-Sewa पंजाब में लॉगिन करने की प्रक्रिया क्या है?

E-Sewa पंजाब में लॉगिन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • Step 1:- सबसे पहले आप ई – सेवा पंजाब की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर “Citizen Login” के लिंक पर क्लिक करें ।E-sewa punjab login process
  • Step 2:- link पर क्लिक करने के बाद आप डिजिटल पंजाब की ऑफिसियल वेबसाईट पर पहुँच जाएंगे । वेबसाईट पर आने के बाद login के लिंक पर क्लिक करें तो आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म ओपन होगा । यहाँ अपनी लॉगिन डिटेल्स भरकर “Login” के बटन पर क्लिक करें । इस तरह से आप E-Sewa पंजाब की वेबसाईट पर लॉगिन कर पाएंगे ।
    e-sewa punjab login online process

E-Sewa पंजाब के पोर्टल पर एप्लिकेशन ट्रैक कैसे करें ?

यदि आप ई – सेवा वेब पोर्टल पर अपने द्वारा किए गए आवेदन का स्टैटस देखना चाहते हैं तो आप वेब पोर्टल पर ट्रैक एप्लिकेशन के बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन स्टैटस चेक कर सकते हैं । प्रक्रिया को समझने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • Step 1:- सबसे पहले E-Sewa पंजाब पोर्टल पर जाईए और पोर्टल पर मौजूद “Track Status” के बटन पर क्लिक करें।
    e-sewa punjab application track status
  • Step 2:- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस ओपन होकर आएगा । यहाँ अपनी ऍप्लिकेशन आईडी को डालें और “I am not a Robot” के चेक बॉक्स पर क्लिक कर “Submit “ के बटन पर क्लिक करें । e-sewa punjab application track status fill the details
  • Step 3:- अंत में आपके सामने आपका ऍप्लिकेशन स्टैटस इस तरह से ओपन होकर आ जाएगा । e-sewa punjab application status details

E-Sewa पंजाब के पोर्टल पर Certificate Verification की प्रक्रिया क्या है?

यदि आप पंजाब राज्य के निवासी हैं और आपने पंजाब के इनमें से कोई मूल निवास (Domicile)/जाति/आय/जन्म प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट बनवाया है तो आप अपने सर्टिफिकेट को ऑनलाइन verify करने के लिए चेक कर सकते है पूरी प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है।

  • Step 1:- सबसे पहले आप ई – सेवा पंजाब की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर “Certification Verification” के बटन पर क्लिक करें ।e-sewa punjab certification verification online process
  • Step 2:- इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस ओपन होगा। यहाँ अपने डॉक्यूमेंट का serial नंबर डालें और “Submit” पर क्लिक करें । e-sewa punjab certification verification fill the details and submit form

e-Sewa Punjab मोबाईल App क्या है ?

पंजाब राज्य के Punjab State eGovernance Society के द्वारा develop किया गया यह एप पंजाब के नागरिकों को ई – सेवा पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाओं को अपने मोबाईल पर पाने की सुविधा प्रदान करता है। इस एप का उपयोग करके आप ऍप्लिकेशन ट्रैक, Appointment बुकिंग, सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन आदि सेवाओं को मोबाईल से एक्सेस कर पाएंगे। एप पर आप अपने नजदीकी सेवा केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप को आप Government of India की apps.mgov.gov.in की वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। e sewa punjab App download

App डाउनलोड करने का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

ई – सेवा पंजाब से जुड़े FAQs

ई – सेवा पंजाब क्या है ?

जैसा की हम आपको ऊपर आर्टिकल में बता चुके हैं की ई – सेवा पंजाब एक डिजिटल वेब प्लेटफॉर्म हैं । जो पंजाब सरकार ने पंजाब के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम बेहतर सरकारी सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया है ।

e-Sewa Punjab मोबाईल App क्या है ?

यह App पंजाब ई – गवर्नमेंट सोसाइटी द्वारा निर्मित क्या गया है । ई – सेवा पंजाब पोर्टल की सारी सुविधाओं को आपके मोबाईल फोन पर बिना किसी बाधा के पहुँचा सके इसलिए पंजाब सरकार ने App को लॉन्च किया गया है। एप के माध्यम से आप इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी किए गए विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों / प्रमाणपत्रों को भी सत्यापित कर सकते हैं।
e-Sewa Punjab मोबाईल App को आप apps.mgov.gov.in की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।

ई – सेवा पंजाब पर सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया क्या है ?

E-Sewa की आधिकारीक वेबसाईट पर जाकर आप अपने डॉक्यूमेंट का serial नंबर डालकर डॉक्यूमेंट को सत्यापित कर सकते हैं । वेबसाईट पर आप किसी भी तरह के (जैसे :- जन्म प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , शैक्षणिक दस्तावेज , प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज आदि) सत्यापित किया जा सकता है ।

E-Sewa पंजाब पोर्टल पर आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें ?

E-Sewa पंजाब पोर्टल की Application ट्रैक सुविधा की सहायता से आप अपने अपने आवेदन की स्थिति घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं । ऊपर आर्टिकल में हमने पूरा प्रोसेस बताया है ।

डिजिटल पंजाब की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?

डिजिटल पंजाब की ऑफिसियल वेबसाईट connect.punjab.gov.in है ।

E-Sewa पंजाब पोर्टल पर Appointment स्लॉट बुकिंग कैसे करें ?

E-Sewa पंजाब पोर्टल पर Appointment बुक करने संबंधी प्रक्रिया उपरोक्त आर्टिकल में दी गई है आप पढ़ सकते हैं ।

E-Sewa पंजाब पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?

E-Sewa पंजाब पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाईट esewa.punjab.gov.in है ।

पंजाब सरकार के दस्तावेजों की लिए प्रोफॉर्मा फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें ?

पंजाब सरकार के दस्तावेजों की लिए प्रोफॉर्मा फॉर्म आप इस लिंक यहाँ क्लिक करें पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं ।
पंजाब सरकार की ऑफिसियल वेबसाईट punjab.gov.in है ।

आशा करते हैं इस आर्टिकल ने आपको ई – सेवा पंजाब वेब पोर्टल को समझने में मदद की होगी। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ताकि हम ऐसी काम की जानकारियाँ आप तक पहुंचाते रहें । यदि आप अपनी शिकायत या सुझाव हमें भेजना चाहते हैं तो आप कमेन्ट बॉक्स में मैसेज लिखकर भेज सकते हैं । धन्यवाद

Leave a Comment

Join Telegram