E Sewa Punjab | Sewa Kendra Appointment, Center Slot Booking

पंजाब सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसका नाम है “ई-सेवा पंजाब” है। इस सेवा के लाभ लेने के लिए पंजाब ई-सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना है।

ई-सेवा पंजाब पोर्टल पर पंजीकरण करके पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं (जैसे – जन्म प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन स्कीम, जाति प्रमाण-पत्र आदि) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर आपको एप्लीकेशन ट्रैकिंग, सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन, अपॉइंटमेंट बुकिंग आदि सुविधाएँ मिलती हैं।

इस लेख में पंजाब राज्य के नागरिको के लिए पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग, ट्रैक एप्लीकेशन आदि के विषय में जानकारी दी जा रही है।

Sewa Kendra Appointment, Center Slot Booking
Sewa Kendra Appointment, Center Slot Booking

ई-सेवा पंजाब क्या है?

डिजिटल क्रांति मुहिम में ई-सेवा पोर्टल पंजाब राज्य के नागरिकों के लिए शुरू किया गया एक पोर्टल है। पोर्टल से पंजाब के नागरिको के लिए चलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। स्मार्टफोन/ कंप्युटर से घर बैठे ई-सेवा का लाभ ले सकते हैं।

पोर्टल के लॉन्च होने से नागरिकों को जन सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस केंद्र, साइबर इंटरनेट शॉप आदि के चक्कर नहीं लगाने होंगे। पंजाब सरकार ऑनलाइन पोर्टल से राशन कार्ड बनाने की सुविधा भी दे रही है।

ई-सेवा पंजाब स्लॉट बुकिंग

पोर्टल का नाम ई-सेवा, पंजाब
लाभार्थीपंजाब के नागरिक
उद्देश्यराज्य के नागरिकों ऑनलाइन सेवा उपलब्ध करवाना
डिजिटल पंजाब का टोल फ्री नंबर1100
डिजिटल पंजाब (One Unified Platform) की ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
ई-सेवा की ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

ई-सेवा पंजाब में रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले डिजिटल पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट http://connect.punjab.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर “Register” लिंक पर क्लिक करें । digital punjab official web portal online registration
  • फॉर्म भरकर “Register” बटन क्लिक करें। जिसके बाद आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड से आप ई-सेवा पंजाब की विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। digital punjab registration form

ई-सेवा पंजाब में अपॉइंटमेंट बुक करना

  • सबसे पहले ई- सेवा पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट में जाए।
  • होम पेज में “Sewa Kendra Appointment Booking” बटन क्लिक करें।E-sewa punjab appointment booking online process
  • फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरकर अपने हिसाब से टाइम स्लॉट बुक करें और “I am not a Robot” चेकबॉक्स पर क्लिक करके फॉर्म को फाइनल “सबमिट” करें।
  • ऐसे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी।E-sewa punjab appointment booking form

ई-सेवा पंजाब में लॉगिन करना

  • सबसे पहले ई-सेवा पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट में जाए।
  • होम पेज में “Citizen Login” लिंक क्लिक करें।E-sewa punjab login process
  • डिजिटल पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट पर “login” लिंक क्लिक करें। लॉगिन फॉर्म में अपनी लॉगिन डिटेल्स भरकर “Login” बटन क्लिक करें। ऐसे आप ई-सेवा पंजाब वेबसाइट पर लॉगिन होंगे।
    e-sewa punjab login online process

ई-सेवा पंजाब पोर्टल पर आवेदन ट्रैक करना

  • सबसे पहले ई-सेवा पंजाब पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाए।
  • होम पेज में “Track Status” बटन क्लिक करें।
    e-sewa punjab application track status
  • नए पेज अपनी एप्लीकेशन आईडी डालकर “I am not a Robot” चेक बॉक्स क्लिक करके “Submit” बटन दबाए। e-sewa punjab application track status fill the details
  • स्क्रीन में एप्लीकेशन स्टैटस ओपन होगा।e-sewa punjab application status details

ई-सेवा पंजाब पोर्टल पर प्रमाण-पत्र सत्यापन करना

  • सबसे पहले आप ई-सेवा पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट में जाए।
  • होम पेज में “Certification Verification” बटन क्लिक करें।e-sewa punjab certification verification online process
  • अपने डॉक्यूमेंट का सीरियल नंबर डालकर “Submit” बटन क्लिक करें । e-sewa punjab certification verification fill the details and submit form

ई-सेवा मोबाइल ऐप क्या है?

ये ऐप पंजाब राज्य के पंजाब स्टेट ई गवर्नेंस सोसाइटी के द्वारा विकसित किया गया है। यह पंजाब के नागरिकों को ई-सेवा पोर्टल की सुविधाएँ अपने मोबाइल में पाने की सुविधा देता है। इस ऐप से एप्लीकेशन ट्रैकिंग, अपॉइंटमेंट बुकिंग, सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन आदि सेवाओं को मोबाइल से एक्सेस कर पाएंगे।

ऐप पर अपने नजदीकी सेवा केंद्र के बारे की जानकारी भी पा सकते हैं। ऐप को भारत सरकार की apps.mgov.gov.in की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। e sewa punjab App download

App डाउनलोड करने का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

ई-सेवा पंजाब से जुड़े प्रश्न

ई-सेवा पंजाब क्या है ?

ई-सेवा पंजाब एक डिजिटल वेब प्लेटफॉर्म हैं जो पंजाब सरकार ने राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से बेहतर सरकारी सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया है।

ई-सेवा पंजाब पोर्टल में आवेदन स्थिति कैसे चेक करें?

ई-सेवा पंजाब पोर्टल की एप्लीकेशन ट्रैक सुविधा की सहायता से अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

पंजाब सरकार के दस्तावेजों की लिए प्रोफॉर्मा फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें ?

पंजाब सरकार के दस्तावेजों की लिए प्रोफॉर्मा फॉर्म इस लिंक यहाँ क्लिक करें पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

ई-सेवा पंजाब पोर्टल का हेल्पलाइन फोन नंबर क्या है?

ई-सेवा पंजाब पोर्टल का हेल्पलाइन नम्बर 0172-2602164 है। शिकायत व सुझाव हेतु ऑफिसियल ई-मेल आईडी [email protected] और [email protected] पर ईमेल कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram