पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये | Punjab Ration Card epos.punjab.gov.in

खाद्य आपूर्ति विभाग पंजाब ने राज्य के नागरिकों को घर बैठे राशन कार्ड से संबंधित सेवाओं को देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है। अब नागरिक पोर्टल से राशन कार्ड की सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकते है। राशन कार्ड से बहुत सस्ती दर पर आवश्यक खाद्य वस्तुएं मिलती है।

राशन कार्ड के अन्य लाभ भी है जैसे विभिन्न सरकारी योजनाओं में आवेदन, नागरिक ऑनलाइन पोर्टल से राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते है। अब नागरिको को अपने राशन कार्ड को बनाने के लिए कार्यालय नहीं जाना है, ये काम ऑनलाइन पोर्टल से हो सकेगा।

इस लेख से पंजाब राशन कार्ड आवेदन की सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है।

Punjab Ration Card online apply - पंजाब में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये
Punjab Ration Card online apply

Table of Contents

पंजाब राशन कार्ड आवेदन 2023

राज्य के सभी नागरिक अपने परिवार का नाम राशन कार्ड सूची में ऑनलाइन चेक कर सकते है। पोर्टल में नागरिक पंजाब राशन कार्ड आवेदन की आवश्यक सेवाओं का लाभ ले सकते है। पोर्टल में लोगो की आर्थिक श्रेणी के आधार पर पंजाब राशन कार्ड लिस्ट को दर्शाया है। नागरिक एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय श्रेणी से अपने परिवार का नाम लिस्ट में चेक कर सकते है।

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन देख सकते है। अब राशन कार्ड सूची में अपने परिवार का नाम चेक करने के लिए नागरिकों को किसी सरकारी दफ्तर जाने की जरुरत नहीं है। राशन कार्ड की कैटेगरी का लाभ लेने के लिए बीपीएल लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते है।

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट

राशन कार्ड लिस्ट से नागरिक सरकारी राशन की दुकान से कम मूल्य दर में खाद्य वस्तुओं जैसे गेहूं, चावल, चीनी, केरोसिन, और दाल आदि खरीद सकते है। राशन कार्ड नागरिकों के लिए उपयोगी दस्तावेज का कार्य करता है जिससे वे सभी केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते है। राशन कार्ड धारकों को एक विशेष प्रकार की सुविधाएँ देने के लिए स्मार्ट राशन कार्ड भी वितरित हो रहें है।

इन कार्डों से नागरिक किसी भी शहर में राशन प्राप्त कर सकते है। आर्थिक रूप से निम्न श्रेणी के लोगो को राशन कार्ड के तहत बहुत ही कम मूल्य में खाद्य वस्तुएं लेने का लाभ प्राप्त होता है।

Ration Card Punjab Highlights

आर्टिकल का नाम पंजाब राशन कार्ड आवेदन
विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग पंजाब
लाभार्थी राज्य के सभी राशन कार्ड धारक नागरिक
लाभ प्रतिमाह खाद्य वस्तुओं की प्राप्ति
उद्देश्य नागरिकों को कम मूल्य दर में खाद्य वस्तुएं वितरित करना
आवेदन ऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट लिंक epos.punjab.gov.in

पंजाब राशन कार्ड के उद्देश्य

राज्य के सभी नागरिकों को राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ देना। नागरिक प्रतिमाह राशन कार्ड से सस्ते गल्ले की दुकान से गेहूं चावल, चीनी, दाल इत्यादि जैसे खाद्य पदार्थों को बहुत ही कम मूल्य दर में पा सकते है। राशन कार्ड की सेवाओं को पोर्टल से ऑनलाइन देने के लिए पंजाब खाद्य विभाग ने ए.ई.पी.डी.एस पोर्टल लॉन्च किया है।

नागरिक को बिना समस्या के सभी सेवाओं का लाभ घर में ही मिलेगा। पहले लोगो को राशन कार्ड की डिटेल्स के लिए सरकारी दफ्तरों जाना पड़ता था और उनका समय और पैसे दोनों बर्बाद होते थे। लेकिन आमजन नागरिकों को सेवाएँ पारदर्शी रूप से देने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें विभाग पंजाब पोर्टल जारी की गयी है।

पंजाब राशन कार्ड के प्रकार

राज्य के नागरिकों के लिए पंजाब सरकार के द्वारा उनकी आय के आधार पर राशन कार्ड जारी किये जाते है राज्य में मौजूद सभी श्रेणियों की राशन कार्ड के विवरण को नीचे दर्शाया गया है –

  • AAY अन्तोदय राशन कार्ड – यह कार्ड राज्य के उन सभी लोगो को वितरित किये जाते है जिनके परिवार में आय के कोई स्रोत उपलब्ध नहीं है। ऐसे बेसहारा लोगो के लिए पंजाब सरकार के द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड जारी किये गए है। प्रत्येक माह इस राशन कार्ड से नागरिकों को 35 किलो ग्राम राशन 1 रूपए मूल्य की दर से मिलता है।
  • बीपीएल राशन कार्ड – इसके अंतर्गत राज्य के वे परिवारों को शामिल है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत करते है यानी जिनके परिवार की सालाना आय 10 हजार रूपए से कम है। ऐसे परिवारों को 2 रूपए मूल्य दर से 25 किलो राशन खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड के तहत प्रदान की जाती है।
  • एपीएल राशन कार्ड – यह राज्य के उन सभी परिवारों को शामिल करता है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है जो किसी सरकारी सेवा में कार्यरत है एवं जिनकी वार्षिक आय 10 हजार रूपए से अधिक है। एपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक माह 15 किलो राशन वितरित किया जाता है।

NFSA के तहत पंजाब स्मार्ट राशन कार्ड योजना

पंजाब सरकार के द्वारा आटा दाल योजना शुरू की गयी है जिसे बाद में स्मार्ट कार्ड योजना के नाम से जाना गया। यह योजना 1 अप्रैल 2018 को शुरू हुई है जिसमें सरकार नागरिकों को दाल, गेहूं, चावल आदि प्रदान करती है।

  • NFSA में पंजाब स्मार्ट राशन कार्ड योजना के अंतर्गत 1.42 करोड़ लाभार्थियों को शामिल किया गया है।
  • योजना में परिवार की सबसे बड़ी महिला पात्र है।
  • लाभार्थियों को 2 रूपए किलों की दर से गेहूं प्रतिमाह मिलेगा।
  • योजना में गेहूं का द्विवार्षिक हक एक बार में दिया जायेगा।
  • लाभार्थी नागरिकों को वितरण विभाग से राशन सीधे घर में पहुंचाया जायेगा।
  • परिवार के हर सदस्य को 5 किलों गेहूं वितरित होगा।
  • गेहूं वितरण का कार्य विभाग के अधिकारी ट्रांसपोर्टर, लाभार्थी ग्राम पंचायत, निगरानी समिति के लोग मिलकर करेंगे।
  • जिन राशन कार्ड धारकों को स्मार्ट राशन कार्ड से पात्रता के आधार पर गेहूं वितरण नहीं होंगे वो उपभोक्ता न्यायालय में शिकायत दर्ज कर सकते है।
  • लाभार्थियों को योजना से 30 किलों गेहूं की मानक पैकिंग डिलीवरी की जाएगी।

पंजाब राशन कार्ड के लाभ

  • राशन कार्ड नागरिकों के वैध दस्तावेज के रूप में कार्य करता है।
  • पंजाब राशन कार्ड में नागरिक केंद्र एवं राज्य स्तर की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है।
  • स्कूल में एडमिशन, पासपोर्ट आवेदन, एलपीजी कनेक्शन लेने में, बिजली कनेक्शन में एवं अन्य प्रकार के किसी भी दस्तावेज संबंधी आवेदन करने हेतु पंजाब राशन कार्ड एक वैध दस्तावेज होता है।
  • राशन की दुकान से खाद्य वस्तुओं को कम दर में प्राप्त कर सकते है।
  • राशन कार्ड से नागरिकों को गेहूं, चावल, चीनी, दाल आदि वस्तुएं ले सकते है।
  • राशन कार्ड सभी नागरिकों के लिए वह उपयोगी दस्तावेज है जो राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग से जारी होता है।

पंजाब राशन कार्ड के लिए पात्रताएँ

  • आवेदक राज्य का मूल निवासी नागरिक हो।
  • आवेदक के पास परिवार के मुखिया का आधार कार्ड एवं अन्य सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • परिवार के मुखिया के पास बैंक खाता हो।
  • परिवार की पासपोर्ट साइज फोटो और कुछ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
  • आवेदक के नाम पर केवल एक ही राशन कार्ड हो सकता है
  • आवेदक को AAY और PHH योजनाओं के अनुसार आय श्रेणी के तहत योग्यता पानी आवश्यक है।

पंजाब राशन कार्ड आवेदन में जरुरी दस्तावेज

  • पते का प्रमाण जैसे आधार, उपयोगिता बिल आदि।
  • किराए की रसीद यदि आवेदक किराए के मकान में रह रहा है।
  • यदि आप एक आवेदक के रूप में एक शहर से दूसरे शहर में जा रहे हैं, तो समर्पण प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
  • निवास प्रमाण पत्र और उपलब्ध परिवार के सदस्यों की कुल संख्या को दिखाया जाना है यदि आवेदक किसी सरकारी या निजी फर्म में काम कर रहा है।
  • यदि आप पंजीकृत औद्योगिक संस्थानों में काम कर रहे हैं तो संस्थागत प्रमुख या रिपोर्टिंग अधिकारी द्वारा निवास प्रमाण-पत्र और सदस्यों की संख्या।
  • आवासीय पता और शिक्षा प्रमाण पत्र यदि आप शहरी क्षेत्र में रहने वाले छात्र हैं।
  • पैन कार्ड
  • परिवार के मुखिया के दो पासपोर्ट आकार के फोटो और परिवार के पासपोर्ट आकार के फोटो।

पंजाब राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना

  • नागरिक EPDS पंजाब विभाग में जाकर और राशन कार्ड आवेदन पत्र के लिए अनुरोध करके राशन कार्ड के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • पंजाब EPDS कार्यालय से आवेदन फॉर्म लेकर पूछी गयी डिटेल्स ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • जानकारी पढ़ने के बाद फॉर्म में समस्त आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
  • भरे गए फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में जमा करें।
  • आवेदक को आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क देना होगा जिसकी एक पावती संख्या भी मिलेगी।
  • अधिकारियों आवेदन की जांच करके आवेदक को 15-20 दिनों के भीतर अपना राशन कार्ड देंगे।
  • इस प्रकार पंजाब राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट देखना

  • लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट epos.punjab.gov.in/index.jsp में जाए।
  • होम पेज में “Month Abstract” ऑप्शन पर क्लिक करें। पंजाब-राशन-कार्ड-लिस्ट
  • अगले पेज में नागरिक को अपना “जिला” चुने।
  • नए पेज में “INSPECTOR” को चुनजार FPS ID में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात राशन कार्ड सूची से जुड़े सभी डिटेल्स आएगी।
  • अब इस सूची में नागरिक अपना नाम ढूंढ सकते है।

परिवार का नाम पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में देखना

  • सबसे पहले खाद्य विभाग पंजाब पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट epos.punjab.gov.in/index.jsp में जाएँ।
  • होम पेज में “Beneficiary Details” विकल्प को क्लिक करें।
  • अगले पेज में “SRC No” नंबर दर्ज करने के बाद “Submit” बटन क्लिक करें।पंजाब-राशन-कार्ड-लिस्ट
  • स्क्रीन में परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल्स होगी।

AePDS पोर्टल में लॉगिन करना

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट epos.punjab.gov.in में जाएँ।
  • होम पेज में “Login” विकल्प क्लिक करें।
  • नए पेज में आवेदक को “LOGIN FORM” प्राप्त होगा। AePDS-पोर्टल-में-लॉगिन
  • इस लॉगिन फॉर्म में यूजर प्रकार,यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” ऑप्शन क्लिक करें।
  • इस प्रकार पंजाब AePDS पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राशन कार्ड ड्रावल स्टेटस चेक करना

  • सबसे पहले EPDS पोर्टल epos.punjab.gov.in/index.jsp में प्रवेश करें।
  • होम पेज में “RATION DRAWL STATUS” लिंक क्लिक करें।
  • नए पेज में Alloted Month, District, Inspector आदि डिटेल्स देकर “submit” बटन क्लिक करें। पंजाब-राशन-कार्ड-ड्रावल
  • इसके पश्चात राशन कार्ड स्टेटस से संबंधी सभी महत्वपूर्ण विवरण स्क्रीन में दिखाई देगा।

स्टॉक डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधार एनेबल पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • होम पेज के FPS सेक्शन में “stock details” विकल्प क्लिक करें। स्टॉक-डिटेल्स
  • अगले पेज में स्टॉक डिटेल्स के लिए Alloted Month, District FPS Id को चुने।
  • स्क्रीन में स्टॉक डिटेल्स दिखाई देगा।
एक्टिव इनएक्टिव शॉप देखने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले खाद्य सिविल आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • होम पेज में MIS सेक्शन में “Active Inactive Shops” लिंक क्लिक करें। एक्टिव-और-इन-एक्टिव-शॉप
  • नए पेज में राज्य में मौजूद सभी एक्टिव और इन एक्टिव शॉप का विवरण दिखेंगे।

सेल रजिस्टर देखना

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट epos.punjab.gov.in में जाएँ।
  • होम पेज में सेल्स सेक्शन में “Sales Register” लिंक चुने। सेल्स-रजिस्टर
  • अगले पेज में सेल्स ट्रांसफोर्ट डिटेल्स के लिए “Alloted Month” के विवरण दर्ज करके “submit” बटन क्लिक करें।
  • सेल्स रजिस्टर का सभी विवरण स्क्रीन में मौजूद होगा।
FPS स्टेटस चेक करना
  • सबसे पहले EPDS पंजाब पोर्टल में विजिट करें।
  • होम पेज में रिपोर्ट सेक्शन में “FPS Status” लिंक क्लिक करें।
  • अगले पेज में “FPS ID” नंबर दर्ज करके submit के ऑप्शन क्लिक करें।एफपीएस-स्टेटस
  • अगले पेज में आवेदक नागरिक को एफपीएस से संबंधी सभी विवरण दिखाई देगा।

FPS वाइस स्टॉक चेक करना

  • सबसे पहले AePDS डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • होम पेज के रिपोर्ट वाले सेक्शन में “FPS Wise Stock” ऑप्शन क्लिक करें। एफपीएस-वाइस-स्टॉक
  • नए पेज में “Alloted Month” की जानकरी को दर्ज करके “सबमिट” बटन क्लिक करें।
  • एफपीएस वाइस स्टॉक संबंधी सभी विवरण स्क्रीन में होंगे।

तारीख के अनुसार ट्रांसेक्शन डिटेल्स देखना

  • सबसे पहले पंजाब खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • होम पेज में “date wise transaction details” लिंक क्लिक करें।
  • अगले पेज में जरुरी डिटेल्स दर्ज करें जैसे जिला, तारीख से, तारीख तक और “सबमिट” बटन क्लिक कर दें। डेट-वाइज-ट्रांसक्शन-डिटेल्स

पंजाब राशन कार्ड योजना से संबंधित कुछ प्रश्न

पंजाब राशन कार्ड में नागरिक कौन सी सुविधाएँ ले सकते है ?

राज्य के नागरिक राशन कार्ड से प्रतिमाह खाद्य पदार्थों को प्राप्त कर सकते है। साथ ही नागरिक सरकार द्वारा संचालित अन्य प्रकार की योजनाओं का लाभ भी राशन कार्ड से प्राप्त कर सकते है।

आटा दाल योजना क्या है?

यह पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसमें लोगों को दाल, चाय और चीनी गेहूं आदि खाद्य पदार्थों का लाभ वितरण किया जाता है। इस योजना को पंजाब सरकार के द्वारा स्मार्ट राशन कार्ड योजना में परिवर्तित कर दिया गया।

पंजाब राशन कार्ड आवेदन करने हेतु परिवार के मुखिया की उम्र कितनी होनी चाहिए?

परिवार के मुखिया की आयु पंजाब राशन कार्ड में आवेदन करने हेतु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और साथ ही परिवार में मुख्य कमाने वाला सदस्य होना चाहिए।

क्या पंजाब राशन कार्ड को राज्य सरकार के द्वारा आय श्रेणी के आधार पर नागरिकों को राशन कार्ड वितरित किये गए है ?

जी हाँ, लाभार्थी राशन कार्ड धारकों के परिवार को पंजाब सरकार के द्वारा आय श्रेणी के आधार पर राशन कार्ड को अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया। जिसके माध्यम से नागरिक अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ को प्राप्त कर सकते है।

AePDS पोर्टल से नागरिकों को क्या फायदे हुए है?

नागरिकों को AePDS पोर्टल से सभी प्रकार के लाभ प्राप्त हुए है इस पोर्टल की सहायता से नागरिक राशन कार्ड की सेवाओं को ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram