पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन –पंजाब राज्य के नागरिकों को घर बैठे सुविधा प्रदान करने हेतु खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। अब नागरिक पोर्टल के माध्यम से सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन रूप में प्राप्त कर सकते है। राशन कार्ड सभी नागरिकों के लिए वह महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके आधार पर वह बहुत सस्ती दर पर आवश्यक खाद्य वस्तुएं खरीद सकते है और इसके अन्य लाभ भी है जैसे- विभिन्न सरकारी योजनाओं का आवेदन करने हेतु Punjab Ration Card List को भी नागरिक ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा देख सकते है।
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से पंजाब राशन कार्ड आवेदन 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। अतः सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिक हमारे इस लेख को पूरा पढ़े।

पंजाब राशन कार्ड आवेदन 2023
राज्य के सभी नागरिक अब अपने परिवार का नाम राशन कार्ड सूची में ऑनलाइन मोड में चेक कर सकते है। नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के माध्यम से पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल में नागरिक पंजाब राशन कार्ड आवेदन 2023 से संबंधी सभी आवश्यक सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। पोर्टल में लोगो की आर्थिक श्रेणी के आधार पर Punjab Ration Card List को दर्शाया गया है। नागरिक एपीएल, बीपीएल, और अंत्योदय श्रेणी के माध्यम से अपना परिवार का नाम सूची में चेक कर सकते है।
पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2023 को नागरिक अपने कम्प्यूटर,लैपटॉप ,मोबाइल फ़ोन के माध्यम से इंटरेनट की सहायता से ऑनलाइन देख सकते है। अब राशन कार्ड सूची में अपने परिवार का नाम चेक करने के लिए नागरिकों को किसी सरकारी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
यह भी देखें :- पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन
Punjab Ration Card List 2023
Punjab Ration Card के माध्यम से नागरिक सरकारी राशन की दूकान से कम मूल्य दर में खाद्य वस्तुओं जैसे गेहूं, चावल, चीनी, केरोसिन, और दाल आदि चीजे प्राप्त कर सकते है। राशन कार्ड नागरिकों के लिए वह उपयोगी दस्तावेज के रूप में कार्य करता है। जिसके आधार पर वह आसानी से सभी केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारकों को एक विशेष प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करने के लिए स्मार्ट राशन कार्ड भी वितरित किये जा रहें है।
इन कार्डों के अंतर्गत नागरिक किसी भी शहर में राशन को प्राप्त कर सकते है।आर्थिक रूप से निम्न श्रेणी के लोगो को राशन कार्ड के तहत बहुत ही कम मूल्य में खाद्य वस्तुएं लेने का लाभ प्राप्त होता है।
Ration Card Punjab Highlights
आर्टिकल का नाम | पंजाब राशन कार्ड आवेदन |
विभाग | खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग पंजाब |
राज्य का नाम | पंजाब |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के सभी राशन कार्ड धारक नागरिक |
लाभ | प्रतिमाह खाद्य वस्तुओं की प्राप्ति |
उद्देश्य | नागरिकों को कम मूल्य दर में खाद्य वस्तुएं वितरित करना |
आवेदन | ऑनलाइन ,ऑफलाइन |
राशन कार्ड लिस्ट | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | epos.punjab.gov.in |
Punjab Ration Card के उद्देश्य क्या है ?
पंजाब राशन कार्ड 2023 का मुख्य उद्देश्य है राज्य के सभी नागरिकों को राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करवाना। नागरिक प्रतिमाह राशन कार्ड के माध्यम से सस्ते गल्ले की दूकान से गेहूं चावल ,चीनी ,दाल इत्यादि जैसे खाद्य पदार्थों को बहुत ही कम मूल्य दर में प्राप्त कर सकते है। नागरिकों को राशन कार्ड की सेवाओं को पोर्टल के माध्यम ऑनलाइन रूप में प्रदान करने के लिए पंजाब खाद्य विभाग द्वारा ए.ई.पी.डी.एस पोर्टल को लॉन्च किया गया है।
अब नागरिक बिना किसी समस्या के सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते है ,पहले लोगो को राशन कार्ड से संबंधी जानकारी के लिए सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ता था जिससे लोगो का समय और खर्च दोनों बर्बाद होते थे। लेकिन आमजन नागरिकों तक सेवाओं को पारदर्शी रूप में उपलब्ध करवाने हेतु खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें विभाग पंजाब पोर्टल जारी की गयी है।
पंजाब राशन कार्ड के प्रकार
राज्य के नागरिकों के लिए पंजाब सरकार के द्वारा उनकी आय के आधार पर राशन कार्ड जारी किये जाते है राज्य में मौजूद सभी श्रेणियों की राशन कार्ड के विवरण को नीचे दर्शाया गया है।
- AAY अन्तोदय राशन कार्ड -यह कार्ड राज्य के उन सभी लोगो को वितरित किये जाते है जिनके परिवार में आय के कोई स्रोत उपलब्ध नहीं है। ऐसे बेसहारा लोगो के लिए पंजाब सरकार के द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड जारी किये गए है प्रत्येक माह इस राशन कार्ड के माध्यम से नागरिकों को 35 किलो ग्राम राशन 1 रूपए मूल्य की दर से वितरित की जाती है।
- बीपीएल राशन कार्ड -के अंतर्गत राज्य के उन सभी परिवारों को शामिल किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत करते है जिनके परिवार की सालाना आय 10 हजार रूपए से कम है ऐसे परिवारों को 2 रूपए मूल्य दर से 25 किलो राशन खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड के तहत प्रदान की जाती है।
- एपीएल राशन कार्ड -के माध्यम राज्य के उन सभी परिवारों को शामिल किया गया है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है जो किसी सरकारी सेवा में कार्यरत है एवं जिनकी वार्षिक आय 10 हजार रूपए से अधिक है। एपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक माह 15 किलो राशन वितरित किया जाता है।
पंजाब दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना
NFSA के तहत पंजाब स्मार्ट राशन कार्ड योजना
पंजाब सरकार के द्वारा आटा दाल योजना शुरू की गयी है , जिसे बाद में स्मार्ट कार्ड योजना के नाम से जाना गया। यह योजना 1 अप्रैल 2018 को शुरू हुई है, जिसमें सरकार नागरिकों को दाल, गेहूं, चावल आदि प्रदान करती है।
- NFSA के तहत पंजाब स्मार्ट राशन कार्ड योजना के अंतर्गत 1.42 करोड़ लाभार्थियों को शामिल किया गया है।
- योजना के लिए परिवार की सबसे बड़ी महिला योजना के लिए पात्र है
- प्रतिमाह लाभार्थियों को योजना के माध्यम से 2 रूपए किलों की दर से गेहूं वितरित किया जायेगा।
- राज्य के लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत गेहूं का द्विवार्षिक हक एक बार में दिया जायेगा।
- पंजाब स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत लाभार्थी नागरिकों को वितरण विभाग के द्वारा राशन सीधे घर में पहुंचाया जायेगा।
- Punjab Smart Ration Card Yojana परिवार के प्र्तेक सदस्य को 5 किलों गेहूं वितरित किया जायेगा।
- योजना के अंतर्गत गेहूं वितरण का कार्य विभाग के अधिकारी ट्रांसपोर्टर, लाभार्थी ग्राम पंचायत, निगरानी समिति सभी लोगो द्वारा मिल जुल कर किया जायेगा।
- जिन राशन कार्ड धारकों को Smart Ration Card Yojana के माध्यम से उनकी पात्रता के आधार पर गेहूं वितरण नहीं किये जायेंगे वह उपभोक्ता न्यायालय में जाकर शिकायत दर्ज कर सकते है।
- लाभार्थियों को योजना के माध्यम से 30 किलों गेहूं की मानक पैकिंग डिलीवरी की जाएगी।
राशन कार्ड के लाभ पंजाब
- राशन कार्ड सभी नागरिकों के लिए वैध दस्तावेज के रूप में कार्य करता है।
- पंजाब राशन कार्ड के तहत नागरिक केंद्र एवं राज्य स्तर में संचालित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- स्कूल में एडमिशन, पासपोर्ट बनाने हेतु, एलपीजी कनेक्शन लेने हेतु, बिजली का कनेक्शन लेने हेतु एवं अन्य प्रकार के किसी भी दस्तावेज संबंधी आवेदन करने हेतु Punjab Ration Card का उपयोग एक वैध दस्तावेज के रूप में किया जाता है।
- राशन की दूकान से खाद्य वस्तुओं को कम दर में प्राप्त कर सकते है।
- राशन कार्ड के माध्यम से नागरिकों को गेहूं, चावल, चीनी, दाल आदि वस्तुएं लेने का लाभ प्राप्त होता है।
- राशन कार्ड सभी नागरिकों के लिए वह उपयोगी दस्तावेज है जो राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी किया जाता है।
पंजाब राशन कार्ड पात्रता
आवेदकों को Punjab Ration Card अप्लाई करने के लिए पहले कुछ आवश्यक पात्रता को पूरा करना होगा। जो आवेदनकर्ता इन पात्रताओं को पूरा करेंगे केवल वही राशन कार्ड आवेदन फॉर्म भर सकते है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –
- पंजाब राशन कार्ड आवेदन हेतु नागरिक को राज्य का मूल निवासी नागरिक होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आवेदक के पास परिवार के मुखिया का आधार कार्ड एवं अन्य सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- Punjab Ration Card के लिए परिवार के मुखिया के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार को परिवार की पासपोर्ट साइज फोटो और कुछ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में सक्षम होना चाहिए
- आवेदक के नाम पर केवल एक ही राशन कार्ड हो सकता है
- आवेदक को AAY और PHH योजनाओं के अनुसार आय श्रेणी के तहत योग्यता प्राप्त करनी आवश्यक है
पंजाब राशन कार्ड आवेदन हेतु दस्तावेज
वे इच्छुक नागरिक जो पंजाब राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरकर अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है उन्हें कुछ प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनके बारे में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के जरिये बता रहें है। ये प्रमुख दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- पते का प्रमाण जैसे आधार, उपयोगिता बिल आदि।
- किराए की रसीद यदि आवेदक किराए के मकान में रह रहा है।
- यदि आप एक आवेदक के रूप में एक शहर से दूसरे शहर में जा रहे हैं, तो समर्पण प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
- निवास प्रमाण पत्र और उपलब्ध परिवार के सदस्यों की कुल संख्या को दिखाया जाना है यदि आवेदक किसी सरकारी या निजी फर्म में काम कर रहा है।
- यदि आप पंजीकृत औद्योगिक संस्थानों में काम कर रहे हैं तो संस्थागत प्रमुख या रिपोर्टिंग अधिकारी द्वारा निवास प्रमाण पत्र और सदस्यों की संख्या।
- आवासीय पता और शिक्षा प्रमाण पत्र यदि आप शहरी क्षेत्र में रहने वाले छात्र हैं।
- पैन कार्ड देना होगा।
- परिवार के मुखिया के दो पासपोर्ट आकार के फोटो और परिवार के पासपोर्ट आकार के फोटो उपलब्ध कराने होंगे।
पंजाब में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये
वर्तमान में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजाब राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है। हालाँकि, पंजाब सरकार जल्द ही अपने ऑनलाइन पोर्टल पर प्रक्रिया शुरू करेगी।
- नागरिक EPDS पंजाब विभाग में जाकर और राशन कार्ड आवेदन पत्र के लिए अनुरोध करके राशन कार्ड के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।
- Punjab EPDS कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करके आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।
- सभी जानकारी पढ़ने के बाद फॉर्म में समस्त आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
- समस्त सूचनाएं दर्ज करने के पश्चात आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को कार्यालय में जमा करें।
- आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात आवेदक नागरिक को निर्धारित शुल्क देना होगा जिसके बाद आवेदक को एक पावती संख्या प्राप्त होगी।
- एक बार आवेदन पत्र जमा हो जाने के बाद, अधिकारियों के द्वारा आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। फॉर्म में दिया गया सभी विवरण सही हैं, तो आवेदक को 15-20 दिनों के भीतर अपना राशन कार्ड प्राप्त हो जाएगा।
- इस प्रकार पंजाब राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया नागरिक की पूरी हो जाएगी।
Punjab Ration Card List कैसे देखें ?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी नागरिक अपना नाम राशन कार्ड सूची में ऑनलाइन माध्यम से चेक करना चाहते है वह नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है। Punjab Ration Card List चेक करने की प्रोसेस निम्न प्रकार है –
- Punjab Ration Card List देखने हेतु epos.punjab.gov.in/index.jsp की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज में Month Abstract के ऑप्शन में क्लिक करें।
- Next Page में नागरिक को अपने District का नाम चुनना होगा।
- District चुनने के बाद अगले पेज में INSPECTOR को चुने।
- नए पेज में FPS ID में क्लिक करें।
- इसके पश्चात राशन कार्ड सूची से संबंधित सभी विवरण खुल जायेगा।
- अब इस सूची में नागरिक अपना नाम ढूंढ सकते है।
अपने परिवार का नाम पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में कैसे देखें ?
- अपने परिवार का नाम राशन कार्ड लिस्ट में देखने हेतु खाद्य विभाग पंजाब पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट epos.punjab.gov.in/index.jsp में जाएँ।
- आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- पोर्टल में विजिट करने के पश्चात होम पेज में Beneficiary Details के विकल्प में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में SRC No दर्ज करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र ने दर्शाया गया है।
- नंबर दर्ज करने के बाद Submit बटन में क्लिक करें।
- अब आवेदक की स्क्रीन में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दिखाई देगा।
- इस प्रकार पंजाब राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी देखने की प्रक्रिया नागरिक की पूर्ण हो जाएगी।
AePDS पोर्टल में लॉगिन कैसे करें ?
- पंजाब AePDS पोर्टल में लॉगिन के लिए epos.punjab.gov.in वेबसाइट में जाएँ।
- उसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज में Login के विकल्प में क्लिक करें।
- नए पेज में आवेदक नागरिक को LOGIN FORM प्राप्त होगा।
- लॉगिन फॉर्म में User Type ,User ID ,Password और Captcha कोड दर्ज करना है।
- इसके बाद Login वाले ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस प्रकार पंजाब AePDS पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
राशन कार्ड ड्रावल स्टेटस कैसे चेक करें ?
- पंजाब राशन कार्ड ड्रावल के लिए EPDS पोर्टल epos.punjab.gov.in/index.jsp में प्रवेश करें।
- पोर्टल के होम पेज में RATION DRAWL STATUS के लिंक में क्लिक करें।
- इसके पश्चात आवेदक की स्क्रीन में नया पेज खुल कर आएगा।
- नए पेज में Alloted Month, District ,Inspector आदि जानकारी कर submit बटन में क्लिक करें।
- इसके पश्चात राशन कार्ड स्टेटस से संबंधी सभी महत्वपूर्ण विवरण स्क्रीन में दिखाई देगा।
Process to know stock details
- stock details से संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए Aadhaar enabled Public Distribution System AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करें।
- ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करने के पश्चात होम पेज में FPS सेक्शन में stock details के विकल्प में क्लिक करें।
- next page में STOCK DETAILS जानकारी के लिए Alloted Month, District FPS Id का चयन करें।
- अब स्क्रीन में स्टॉक डिटेल्स से संबंधी सभी विवरण दिखाई देगा।
Active Inactive Shops Viewing Process
- राज्य में Active और Inactive Shops देखने के लिए Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department Government of Punjab की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में MIS के सेक्शन में Active Inactive Shops लिंक में क्लिक करें।
- अब नए पेज में राज्य में मौजूद सभी एक्टिव और इन एक्टिव शॉप का विवरण दिखाई देगा।
Sales Register कैसे देखें?
- पंजाब राशन कार्ड सेल्स रजिस्टर देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट epos.punjab.gov.in में जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- पोर्टल में जाने के पश्चात होम पेज में sales के सेक्शन में Sales Register के लिंक को चुने।
- अब अगले पेज में SALES TRANSACTION DETAILS देखने के लिए Alloted Month का विवरण दर्ज करें।
- इसके पश्चात submit बटन में क्लिक करें।
- इस प्रकार सेल्स रजिस्टर का सभी विवरण आवेदक नागरिक के स्क्रीन में मौजूद होगा।
FPS Status कैसे चेक करें ?
- FPS Status चेक करने के लिए EPDS पंजाब पोर्टल में विजिट करें।
- उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- पोर्टल के होम पेज में रिपोर्ट वाले सेक्शन में FPS Status के लिंक में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में FPS ID नंबर को दर्ज करें।
- इसके बाद submit के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में आवेदक नागरिक को एफपीएस से संबंधी सभी विवरण दिखाई देगा।
FPS Wise Stock कैसे चेक करें ?
- FPS Wise Stock चेक करने हेतु AePDS Punjab Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करें।
- खाद्य विभाग की वेबसाइट में प्रवेश करने के पश्चात होम पेज में रिपोर्ट वाले सेक्शन में FPS Wise Stock के ऑप्शन में क्लिक करें।
- next page में Alloted Month की जानकरी को दर्ज कर सबमिट बटन में क्लिक करें।
- इसके पश्चात एफपीएस वाइस स्टॉक से संबंधी सभी विवरण आपकी स्क्रीन में प्रदर्शित हो जाएगी।
Date wise transaction details Process
- डेट वाइज ट्रांसक्शन डिटेल्स जानने के लिए पंजाब खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में date wise transaction details के लिंक में क्लिक करें।
- अगले पेज में डेट वाइज ट्रांसक्शन डिटेल्स जानने हेतु दी गयी जानकारी को दर्ज करें।
- जैसे District ,From Date ,To Date सभी जानकारी भरने के बाद अब नागरिक को सबमिट बटन में क्लिक करना है।
पंजाब राशन कार्ड योजना से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
Punjab Ration Card के अंतर्गत नागरिक कौन सी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है ?
राज्य के नागरिक राशन कार्ड से सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। प्रतिमाह नागरिकों को Punjab Ration Card के तहत खाद्य पदार्थों को प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, इसके साथ ही नागरिक सरकार द्वारा संचालित अन्य प्रकार की योजनाओं का लाभ भी राशन कार्ड के तहत प्राप्त कर सकते है।
आटा दाल योजना क्या है?
यह पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसमें लोगों को दाल, चाय और चीनी गेहूं आदि खाद्य पदार्थों का लाभ वितरण किया जाता है। इस योजना को पंजाब सरकार के द्वारा स्मार्ट राशन कार्ड योजना में परिवर्तित कर दिया गया।
पंजाब राशन कार्ड आवेदन करने हेतु परिवार के मुखिया की उम्र कितनी होनी चाहिए?
परिवार के मुखिया की आयु पंजाब राशन कार्ड में आवेदन करने हेतु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और साथ ही परिवार में मुख्य कमाने वाला सदस्य होना चाहिए।
क्या पंजाब राशन कार्ड को राज्य सरकार के द्वारा आय श्रेणी के आधार पर नागरिकों को राशन कार्ड वितरित किये गए है ?
हाँ लाभार्थी राशन कार्ड धारकों के परिवार को पंजाब सरकार के द्वारा आय श्रेणी के आधार पर राशन कार्ड को अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया। जिसके माध्यम से नागरिक अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ को प्राप्त कर सकते है।
राशन कार्ड की सेवाओं के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा हेतु कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है ?
राशन कार्ड की सेवाओं के लिए Aadhaar enabled Public Distribution System-AePDS Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department Government of Punjab epos.punjab.gov.in पोर्टल को नागरिकों की सुविधा हेतु लॉन्च किया गया है।
AePDS पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को क्या फायदे हुए है ?
नागरिकों को AePDS पोर्टल के माध्यम से सभी प्रकार के लाभ प्राप्त हुए है इस पोर्टल की सहायता से नागरिक राशन कार्ड की सेवाओं को ऑनलाइन से घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
जैसा कि हमने आपसे पंजाब राशन कार्ड आवेदन और लिस्ट से संबंधित जानकारी साझा की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।