CG Scholarship 2023: छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन, स्कालरशिप स्टेटस

CG Scholarship 2023 मित्रों नमस्कार, दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की भारत की केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अलग – अलग छात्र योजनाएँ चलाती रहती हैं जिससे की देश के हर एक बच्चे को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। यहाँ हम बात करने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ राज्य की छात्रवृत्ति योजना के बारे में जिसे मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के नाम से जाना जाता है।

यह ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के सोशल वेलफेयर विभाग के द्वारा राज्य के स्कूलों में पढ़ने वाले सभी मेधावी छात्रों को बेहतर शिक्षा तथा छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु शुरू की गई है। यदि आप भी छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। हमारे इस आर्टिकल में आप छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति से संबंधित पात्रता, उद्देश्य, लाभ, आवशयक दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे । तो चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं।

CG Scholarship 2023 : छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन, स्कालरशिप स्टेटस
CG Scholarship 2023: छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन, स्कालरशिप स्टेटस

Table of Contents

क्या है छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना CG Scholarship 2023

CG Scholarship 2023 दोस्तों आप सब यह जरूर जानते होंगे की कई बार बच्चों को उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के कमजोर होने के कारण अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित होना पड़ता है। इस समस्या के निदान हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना शुरू की। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक बच्चों और आर्थिक रूप से कमजोर को छात्रवृत्ति का लाभ पहुंचाया जाएगा।

आय प्रमाण पत्र कैसे बनता है ? – Aay Praman Patra

योजना के अनुसार राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के 87,000 विद्यार्थियों को 12.42 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। CG Scholarship Scheme के लागू होने विद्यार्थियों को किसी भी कारणवश अपनी पढ़ाई छोड़ने से मुक्ति मिलेगी। योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना है। योजना का लाभ लेने के लिए आपको योजना की आधिकारीक वेबसाईट eduportal.cg.nic.in पर रजिस्टर करना होगा ।

क्रम संख्या योजना के बारे में योजना से जुड़ी जानकारियाँ
1योजना का नाम छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना CG Scholarship
2योजना की शुरुआत कब हुई
3योजना किसके द्वारा शुरू की गई छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा
4योजना से संबंधित विभाग छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का सोशल वेलफेयर विभाग
5योजना का उद्देश्य राज्य में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
6योजना के लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे
7योजना की आधिकारीक वेबसाईट eduportal.cg.nic.in

schoolscholarship.cg.nic.in

shiksha.cg.nic.in
8योजना के अनुसार दी जाने वाली छात्रवृत्ति प्रोत्साहन धनराशि ₹15,000/-
9योजना का हेल्पलाइन नंबर :0771-2511192
7999266960
10योजना के संपर्क हेतु कार्यालय का पता लोक शिक्षण संचालनालय
ब्लॉक -C इंद्रावती भवन
नवा रायपुर , अटल नगर छत्तीसगढ़ – 492015
11सुझाव एवं शिकायत हेतु आधिकारीक ईमेल आईडी [email protected]
12योजना के अंतर्गत एजुकेशन बोर्ड ICSE , CBSE , CGBSE

योजना के CGBSE की 2019-20 की अंतिम मेरिट क्रमांक सूची:-

क्रम संख्या कक्षा SCST
110 वीं 144 (लक्ष्य) , 417 (अंतिम मेरिट क्रमांक)336(लक्ष्य) , 828 (अंतिम मेरिट क्रमांक)
212 वीं 144 (लक्ष्य) , 409 (अंतिम मेरिट क्रमांक)336(लक्ष्य) , 814 (अंतिम मेरिट क्रमांक)

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना का लाभ :-

  • उपरोक्त छात्रवृत्ति योजना के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • राज्य सरकार का कहना है विद्यार्थी द्वारा अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देने के प्रतिशत दर में कमी आएगी।
  • समाज के वंचित वर्ग के छात्र योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
  • विद्यार्थियों के शिक्षित होने से वह अपने बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
  • छात्रवृत्ति का लाभ सीधे आवेदक के बैंक खातों में पहुंचाया जाएगा जिससे की योजना में भ्रष्टाचारी की संभावना को खत्म किया जा सके।

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना तथा अन्य योजनाओं के लिए पात्रतायेँ :-

क्रम संख्या छत्तीसगढ़ स्कालरशिप योजनाएं योजना हेतु कैटेगरी पात्रताएँ
1मेट्रिक स्तर से कम की कक्षा के विद्यार्थियों के लिए SC/ST/OBC1. CG Scholarship 2023 के अनुसार विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक मेट्रिक स्तर से कम की कक्षा का विद्यार्थी होना चाहिए ।
3. योजना के अंतर्गत विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹2,00,000/- या इससे कम होनी चाहिए।
2राज्य छात्रवृत्ति योजना SC/ST/OBC1. योजना के अनुसार विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक 3rd क्लास से 8th क्लास का विद्यार्थी होना चाहिए।
3. यह योजना सिर्फ लड़की विद्यार्थी हेतु मान्य है।
4. योजना के अनुसार आवेदक विद्यार्थी के पास 10 एकड़ से अधिक की भूमि नहीं होनी चाहिए।
5. आवेदनकर्ता का परिवार आयकर का भुगतान ना करता हो।
3मेट्रिक स्तर से ऊपर की कक्षा के विद्यार्थियों के लिएSC/ST/OBC1. CG Scholarship 2023 के अनुसार विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2. योजना के अंतर्गत एससी / एसटी वर्ग के विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹2,50,000/- या इससे कम होनी चाहिए।
3. योजना के अंतर्गत ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹1,00,000/- या इससे कम होनी चाहिए ।
4. आवेदक मेट्रिक स्तर से ऊपर की कक्षा का विद्यार्थी होना चाहिए।
4कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना SC/ST1. CG Scholarship 2023 के अनुसार आवेदक कन्या विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
2. यह योजना सिर्फ लड़की विद्यार्थी हेतु मान्य है।
3. आवेदक कन्या 5th क्लास या इससे ऊपर की कक्षा की छात्रा होनी चाहिए।
5अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीमSC/ST/OBC1. योजना के अनुसार विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक छात्र 1st क्लास से 5th क्लास तक या इससे ऊपर की क्लास का विद्यार्थी होना चाहिए।
6.मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजनासभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 1. योजना के अनुसार विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2. योजना के अनुसार विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी बोर्ड के 10th और 12th क्लास का छात्र होना चाहिए ।
7डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीमसभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए1. CG Scholarship 2023 के अनुसार विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक विद्यार्थी 40% से अधिक विकलांग श्रेणी के अंतर्गत आना चाहिए।
3. आवेदक विद्यार्थी के परिवार की प्रतिमाह आय ₹8,000/- से कम होनी चाहिए।
8DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिपसभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए1. योजना के अनुसार विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक विद्यार्थी के 12th क्लास में कम से कम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए ।
3. आवेदक विद्यार्थी जिस स्कूल/कॉलेज का छात्र है वह AICTE से मन्यता प्राप्त होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना के आवेदन हेतु आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए ।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • उत्तीर्ण कक्षा का अंक पत्र (Marks Sheet)
  • आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता के बैंक पासबुक की छाया प्रति

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि

क्रम संख्या छत्तीसगढ़ स्कालरशिप योजनाएंOBC वर्ग की छात्रा के लिए
प्रोत्साहन धनराशि
OBC वर्ग के छात्र के लिए
प्रोत्साहन धनराशि
SC/ST वर्ग की छात्रा के लिए
प्रोत्साहन धनराशि
SC/ST वर्ग के छात्र के लिए
प्रोत्साहन धनराशि
1मेट्रिक स्तर से कम की कक्षा के विद्यार्थियों के लिए₹600/-₹450/-₹1,000/-₹800/-
2राज्य छात्रवृत्ति योजना₹600/- प्रतिवर्ष (क्लास 6th से क्लास 8th तक के लिए)₹450/- प्रतिवर्ष (क्लास 6th से क्लास 8th तक के लिए)₹500/- प्रतिवर्ष (क्लास 3rd से क्लास 5th तक के लिए)₹800/- प्रतिवर्ष (क्लास 6th से क्लास 8th तक के लिए)

मेट्रिक स्तर से ऊपर की कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन राशि :-

  • SC/ST वर्ग के होस्टेलर के लिए :- ₹3,800/- प्रतिवर्ष
  • SC/ST वर्ग के नॉन होस्टेलर के लिए :- ₹2,250/- प्रतिवर्ष
  • ओबीसी वर्ग के होस्टेलर के लिए :- ₹1,000/- प्रतिवर्ष
  • ओबीसी वर्ग के होस्टेलर कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए :- ₹1,100/- प्रतिवर्ष
  • ओबीसी वर्ग के नॉन होस्टेलर कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए :- ₹600/- प्रतिवर्ष
  • ओबीसी वर्ग के नॉन होस्टेलर कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए :- ₹700/- प्रतिवर्ष

कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना के लिए प्रोत्साहन राशि :-

  • योजना के पात्र लाभार्थी विद्यार्थी को ₹500/- प्रतिवर्ष की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाएगी।

अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए प्रोत्साहन राशि :-

  • इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को ₹1,850/- प्रतिवर्ष की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीम के लिए प्रोत्साहन राशि :-

  • क्लास 1st से क्लास 5th के विद्यार्थियों के लिए :- ₹150/-
  • क्लास 6th से क्लास 8th के विद्यार्थियों के लिए :- ₹170/-
  • क्लास 9th से क्लास 12th के विद्यार्थियों के लिए :- ₹190/-

DTE छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति के लिए प्रोत्साहन राशि :-

  • योजना के पात्र लाभार्थी विद्यार्थी को ₹2,000/- प्रतिवर्ष की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाएगी ।

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारीक वेबसाईट eduportal.cg.nic.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट आने के बाद आपको “मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना” का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
  • इस नए पेज पर आपको “आवेदन फॉर्म “ का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें । CG Scholarship - application form option
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म एक पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा । फॉर्म को आप प्रिन्ट भी कर सकते हैं ।
  • इसके बाद प्रिन्ट हुए फॉर्म को भरकर तथा फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावजों को संलग्न करें। आवशयक दस्तावेजों की सूची को हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताया है ।
  • अंत में स्कूल बोर्ड फॉर्म को संबंधित विभाग में जमा करवा दें। इस तरह से आप मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे। CG Scholarship - application form

आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

CG BOARD SC/ST Class 10th List को चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले आप डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारीक वेबसाईट eduportal.cg.nic.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट आने के बाद आपको “मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना ” का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब ओपन हुए नए पेज पर CG BOARD SC Class 10th List तथा CG BOARD ST Class 10th List के दो लिंक दिखाई देंगे।
  • अपनी आवश्यकता अनुसार लिस्ट देखने के लिए किसी एक लिंक पर क्लिक करें।
  • उदाहरण के लिए यदि आपने CG BOARD SC Class 10th List के लिंक पर क्लिक करा तो SC वर्ग की 10th क्लास की मेरिट लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी । जिसको आप एक पीडीएफ़ फाइल के रूप में सेव कर सकते हैं ।
  • इस तरह से आप योजना से संबंधित लिस्ट डाउनलोड कर पाएंगे।

छत्तीसगढ़ बोर्ड SC/ST Class 12th List को चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले आप डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारीक वेबसाईट eduportal.cg.nic.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट आने के बाद आपको “मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2020-21 ” का लिंक दिखाई देगा । लिंक पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
  • अब ओपन हुए नए पेज पर CG BOARD SC Class 12th List तथा CG BOARD ST Class 12th List के दो लिंक दिखाई देंगे ।
  • अपनी आवश्यकता अनुसार लिस्ट देखने के लिए किसी एक लिंक पर क्लिक करें ।
  • उदाहरण के लिए यदि आपने CG BOARD ST Class 12th List के लिंक पर क्लिक करा तो ST वर्ग की 12th क्लास की मेरिट लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी । जिसको आप एक पीडीएफ़ फाइल के रूप में सेव कर सकते हैं ।
  • इस तरह से आप योजना से संबंधित लिस्ट डाउनलोड कर पाएंगे ।

CG ज्ञान प्रोत्साहन योजना से जुड़े प्रश्न :- CG Scholarship 2023

विद्यार्थी पंजीकरण प्रारूप फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?

सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति के आधिकारीक http://schoolscholarship.cg.nic.in/ पोर्टल पर जाएँ ।
इसके बाद आपको प्रपत्र (अ) और प्रपत्र (ब) के लिंक दिखाई देंगे । फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

प्रपत्र (अ ) फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक :- यहाँ क्लिक करें
प्रपत्र (ब ) फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना के लिए हेल्पलाइन 0771 – 2511192 है ।

छत्तीसगढ़ शिक्षा पोर्टल से संबंधी आँकड़े क्या हैं ?

छत्तीसगढ़ शिक्षा पोर्टल के आँकड़ें इस प्रकार निम्नलिखित हैं
स्कूलों की कुल संख्या :- 56,535
छात्रों की कुल संख्या :- 58,60,894
शिक्षकों की कुल संख्या :- 1,81,021

Leave a Comment

Join Telegram