डेमो- APAAR ID – छात्रों के लिए आधार जैसा काम करेगा अपार कार्ड

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों की एक अलग पहचान के लिए APAAR ID बनाने की घोषणा की है। केंद्र सरकार अपार आईडी कार्ड के माध्यम से हर छात्र का एकेडमिक रिकॉर्ड रखेगी। इस कार्ड को वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी या ऑटोमेटेड परमानेंट अकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री- अपार (APAAR) कहा जाएगा। यह कार्ड आधार कार्ड जैसा यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर से बनेगा।

डेमो- APAAR ID - छात्रों के लिए आधार जैसा काम करेगा अपार कार्ड
डेमो- APAAR ID – छात्रों के लिए आधार जैसा काम करेगा अपार कार्ड

अपार आईडी कार्ड प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजूकेशन तक के सभी छात्रों के लिए बनाना अनिवार्य होगा, इस काम का जिम्मा शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दे दिया है। सभी राज्यों को छात्रों का वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड बनवाना होगा।

क्या है वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी

अपार आईडी का पूरा नाम Automated Permanent Academic Account Registry है, जिसे वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी भी कहते है। यह आईडी स्कूल जाने वाले छात्र की बनाई जाएगी, सरकार अपने देश के छात्रों डेटा पूरा एक साथ कलेक्ट करना चाहता है। जिसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्टूडेंट का आपार आईडी कार्ड बनाने का निर्देश दिया है।  यह आईडी स्टूडेंट की एक आधार कार्ड जैसी काम करेगी सेम उस आईडी में भी एक यूनिक नंबर होगा जिससे छात्रों का पूरा डेटा मिल जाएगा। 

आर्टिकल का नाम वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी
लाभार्थीस्कूल कालेज जाने वाले सभी छात्र
कार्ड बनाने के उद्देश्यछात्र का सारा डेटा एक साथ ट्रैक करना
वर्ष 2023
ऑफिसियल वेबसाइट CLICK HERE
कार्ड बनवाने की घोषणा की गई श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
सम्बंधित मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय

यह भी पढ़े -: डिजिटल वोटर आईडी कार्ड

अपार आईडी कार्ड बनाने का उद्देश्य

सरकार का अपार आईडी कार्ड बनाने का एकमात्र उद्देश्य देश के सभी स्कूली छात्रों का एकेडमिक रिकॉर्ड रखना है।ताकि सरकार को छात्रों के भविष्य के लिए नई योजनाएं बनाने में आसानी हो। साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों में आधार की भांति ही अपार कार्ड का प्रयोग किया जाएगा। इससे छात्र का रिजल्ट, करीकुलर एक्टिविटीज, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के साथ ही सभी शैक्षणिक जानकारियों का डिजिटल रिकॉर्ड बन जाएगा।

APAAR ID कार्ड से जुडी कुछ जरूरी जानकारियां

अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है क्योंकि इस कार्ड में जो यूनिक नंबर दिया जाएगा, वह छात्रों के आधार कार्ड नंबर से लिंक होगा।

इस APAAR ID कार्ड में छात्रों के एजुकेशन लोन, छात्रवृति, और खेल से जुड़ी जानकारी होगी। इस कार्ड का पूरा डेटा शिक्षा मंत्रालय के पास सुरक्षित रहेगा। इसलिए कोई भी छात्र इस कार्ड का गलत यूज नहीं कर सकते है। 

अगर किसी छात्र का वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी बनाने के बाद किसी कारण ख़राब हो जाता है तो उसमें दिए गए नंबर के माध्यम से आप पूरी डिटेल्स प्राप्त कर सकते है और दोबारा कार्ड बनवा सकते है। 

अपार आईडी कार्ड के लाभ

  • अपार आईडी में एकेडमिक रिकॉर्ड या अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का सारा डेटा रहेगा।
  • सरकार के पास स्कूल छोड़ने वालों का डाटा मौजूद होगा।
  • वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी का पूरा डेटा स्टूडेंट के पास परमानेंट सेव रहेगा और इसका डेटा पर्सनल रखा जाएगा। 
  • स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन, या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।
  • प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजूकेशन तक एक ही आईडी रहेगी।
  • छात्रों को इस कार्ड बनाने से क्रेडिट स्कोर भी मिलेंगे जिसका फायदा वह अपने फ्यूचर में जॉब करने के लिए उठा सकते है। 
  • स्टूडेंट इस APAAR ID कार्ड को विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित की गई( National Testing Agency) के एंट्रेंस एग्जाम में भी यूज कर सकते है।

कैसे बनेगी अपार आईडी ?

अपार आईडी (APAAR ID) स्कूल मैनेजमेंट द्वारा बनाई जाएगी, इसके लिए छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों की अनुमति जरूरी है। इसके लिए छात्र का नाम, फोटो, आधार नंबर, माता-पिता की जानकारी आदि स्कूल द्वारा इकट्ठा की जाएगी। और छात्रों का APAAR ID कार्ड बनाया जाएगा।

स्टूडेंट APAAR ID कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करें

  • स्टूडेंट APAAR ID कार्ड बनवाने के लिए ABC | Academic Bank of Credits की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। 
  • यहाँ My Account के विकल्प पर क्लिक करके Student के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब आपको मोबाइल नंबर डालकर sign in करना है आप चाहे तो पोर्टल पर डिजिलॉकर के जरिए खाता बना सकते है। 
  • अब फॉर्म में पूछी गई डिटेल्स भरनी है जैसे स्टूडेंट जेंडर, यूजर नेम, और लास्ट में पिन डालकर Verify पर क्लिक कर देना है। 
  • पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपसे विद्यालय का नाम सलेक्ट करना है इतना करने के बाद आपको लास्ट सबमिट पर क्लिक कर देना है। 
  • इस तरह के स्टेफ को फॉलो करके सभी स्टूडेंट अपना APAAR ID कार्ड आसानी से बना सकते है। 

स्टूडेंट आपार आईडी कार्ड से सम्बंधित कुछ प्रश्न/ उत्तर

आपार आईडी कार्ड ऑफलाइन कैसे बना सकते हैं?

स्टूडेंट APAAR ID कार्ड अगर ऑफलाइन बनाना चाहते है तो वह उसके लिए अपने किसी नजदीकी ई-मित्र सेंटर में जाकर पता कर सकते हैं। 

क्या अपार आईडी कार्ड को और किस नाम से जाना जाता है?

अपार आईडी कार्ड को वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी भी कहा जाता है। 

APAAR ID कार्ड की फुल फॉर्म क्या है?

अपार आईडी कार्ड का पूरा नाम ऑटोमोटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री है। 

अपार आईडी कार्ड कौन से स्टूडेंट बनवा सकते है?

सरकार की शिक्षा मंत्रालय ने देश के सभी प्राइमरी स्कूल से लेकर हायर एजुकेशन तक के स्टूडेंट का अपार आईडी कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है। 

Leave a Comment

Join Telegram