RESS Salary Slip Railway Employee। AIMS Portal, Download Pay Slip – रेलवे सैलरी स्लिप

रेलवे में वित्त एवं लेखा विभाग समय पर वित्तीय सलाह, आय और खर्च के मामले में रेलवे के खातों का रखरखाव प्रतिपादन और समय प्रबंधन सूचना में उपलब्ध कराने, निर्णय लेने में अभिन्न भूमिका निभाता हैं।

भारतीय रेलवे के अंतर्गत लगभग 13,08,000 कर्मचारियों का स्टाफ कार्यरत हैं। इतनी ज्यादा संख्या में कर्मियों के वेतन का हिसाब सही समय पर उन तक पहुँचाना जटिल कार्य हैं। इस काम के लिए भारतीय रेलवे ने AIMS Portal तैयार किया गया हैं।

RESS Salary Slip Railway Employee
RESS Salary Slip Railway Employee

Table of Contents

RESS Salary Slip एम्स पोर्टल

यह भारतीय रेलवे के वित्त और लेखा विभाग की सभी वित्तीय गतिविधियो एवं पेरोल को सुचारु रूप से क्रियान्वित करता हैं। पोर्टल का कार्यान्वित भारतीय रेल के लेखा विभाग करता हैं। AIMS Portal से कर्मचारी अपनी वित्तीय जानकारियाँ जैसे – पेरोल प्रोसेसिंग, छुट्टी, इनकम टैक्स, ऋण पा सकेंगे। इसके अतिरिक्त कर्मचारी को पीएफ, बजट, पेंशन की जानकारी भी मिलेगी। रेलवे के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की जानकारी प्राप्त करें।

RESS Salary Slip एम्स पोर्टल के उद्देश्य और लाभ

  • सैलरी की जानकारी के लिए रेलवे कार्यालयों के बंधन से मुक्ति हैं चूँकि कर्मचारी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से जानकारियाँ देख सकता हैं।
  • वेबसाइट से किसी भी माह और वर्ष की पेस्लिप डाउनलोड की जा सकती हैं।
  • सैलरी स्लिप के लिए ऑफिस जाकर लम्बे समय तक इंतज़ार नहीं करना होगा जिससे समय और श्रम बच जायगा।
  • पोर्टल पर कर्मचारी अपनी सेवा से जुडी ट्रेनों के समय, वर्तमान स्थिति और रूट की जानकारियों को ऑनलाइन पहले से पा सकेंगे।
  • इससे उन्हें अपने कार्य को सही प्रकार से करने में आसानी होगी।
  • पोर्टल को समझने एवं कार्यान्वित करने में सुलभता के साथ तैयार किया गया हैं।

एम्स पोर्टल में अकाउंट इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम में सुविधाएँ

  • नौकरी एवं वेतन से सम्बंधित व्यक्तिगत विवरण
  • पीडीएफ रूप में पेस्लिप डाउनलोड करना
  • परिवार का विवरण
  • वित्तीय वर्ष के अनुसार अनुपूरक भुगतान
  • ऋण और अग्रिम देयता की जानकारी
  • वित्तीय वर्ष में एनपीएस वसूली
  • आयकर अनुमानों और संचयी कटौती
  • छुट्टीयों का विवरण
  • पिछले पीएफ निकासी आवेदन की स्थिति
  • भविष्य निधि खाता
  • वेतन का मासिक और वार्षिक सारांश
  • ओटी, टीए, एनडीए, एनएचए, केएमए, बाल शिक्षा भत्ते का विवरण

RESS Salary एम्स पोर्टल पर पंजीकरण करना

  • सबसे पहले कर्मचारी को “SMS START” को टेक्स्ट मैसेज 08860622020 नंबर पर भेजना होगा
  • आपको प्रारम्भिक पासवर्ड मिल जायगा।
  • जिन कर्मचारियों के पास यूजर आईडी और पासवर्ड हैं, वे दोनों फील्ड में भरकर लॉगिन करें।
  • आपको अपनी ईमेल आईडी पर एक सत्यापन ईमेल मिलेगा इस लिंक को क्लिक करें।
  • अब एम्स पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aims.indianrailways.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के बाई तरफ “कर्मचारी स्वयं सेवा” के विकल्प को क्लिक करे। RESS Salary Slip Railway Employee - choosing karmchari svyam seva option
  • आपको स्क्रीन पर “रेलवे कर्मचारी स्वयं सेवा” नाम की विंडो प्राप्त होगी।
  • इस विंडो में कर्मचारी को नीचे की ओर “नया उपयोगकर्ता पंजीकरण” विकल्प चुनना होगा।RESS Salary Slip Railway Employee - New registration
  • आपको लॉगिन फॉर्म में अपना कर्मचारी नंबर, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि डालकर सब्मिट का बटन दबाए।RESS Salary Slip Railway Employee - filling details for new registration
  • सफलतापूर्वक सत्यापन करने के बाद यूजर रजिस्टर्ड हो जायगा।
  • आवेदक को लॉगिन डिटेल्स दर्ज़ करने है जिससे अंत में RESS होमपेज दिखेगा।

ईएमएस पोर्टल पर लॉगिन करना

  • सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aims.indianrailways.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट पर “कर्मचारी स्वयं सेवा” पर लॉग-इन कर लें।
  • लॉगिन मेनू में अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाले।
  • दोनों फ़ील्ड्स भरने के बाद सब्मिट बटन दबाए।RESS Salary Slip Railway Employee - aims service login

एम्स पोर्टल से RESS Salary Slip डाउनलोड करना

  • भारतीय रेलवे वेतन सूची के लिए आधिकारिक पोर्टल www.aims.indianrailways.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के बाई ओर “कर्मचारी स्वयं सेवा” के विकल्प को क्लिक करना हैं।
  • अपनी कर्मचारी संख्या और पासवर्ड दर्ज़ करके “Submit” बटन दबाए।
  • नए पेज पर अपने क्रेडेंटिअल के साथ लॉगिन करके “पेस्लिप” विकल्प को चुने।RESS Salary Slip Railway Employee - clicking salary option on portal
  • इस प्रकार से आप अपनी वेतन सूची देख सकेंगे।

मोबाइल ऐप के द्वारा वेतन सूची डाउनलोड करना

  • अपने फ़ोन में “आरईएस एप्लीकेशन” इनस्टॉल करके ओपन करें।
  • अपना लॉगिन विवरण सही प्रकार से डाले जैसे वेबसाइट पर डालते हैं।
  • अपना नाम और कर्मचारी संख्या सत्यापित करें।
  • ऐप में वेतन लिंक को चुने।
  • वेतन के लिए “मासिक/ वार्षिक/ पूरक टाइप” को चुन लें।
  • वेतन का वर्ष और महीना तय करें।
  • डिटेल्स चेक करके “सब्मिट” बटन दबाएं।

एम्स SMS अलर्ट सेवा शुरू करना

  • एसएमएस सेवा शुरू करने के लिए “START” टाइप करके 09821736069 नंबर पर भेजे।
  • इसके बाद आपको एक पुष्टि सन्देश प्राप्त हो जायगा।

पोर्टल पर आपूर्तिकर्ता की बिल स्थिति जांचे

  • सबसे पहले कर्मचारी एम्स पोर्टल www.aims.indianrailways.gov.in को ओपन करें
  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज में बाई ओर “प्रदायक बिल स्थिति” के विकल्प को क्लिक करेRESS Salary Slip Railway Employee - details of supplier bill status
  • नई विंडो मेनू में रेलवे एवं तारीख का चुनाव करके “GO” बटन दबाए।RESS Salary Slip Railway Employee - Filling details of supplier bill status report
  • आपको आपूर्तिकर्ता बिल की स्थिति देखने को मिलेगी

पोर्टल का नया लॉगिन पासवर्ड बनाना

  • सबसे पहले एम्स पोर्टल के आधिकारिक होमपेज www.aims.indianrailways.gov.in को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के बाई ओर “कर्मचारी स्वयं सेवा” विकल्प को क्लिक कर लें।
  • नीचे “पासवर्ड भूल गए” विकल्प को चुनना होगा।
  • नए टैब में कर्मचारी को अपना आधार संख्या, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि डालकर “सब्मिट” बटन दबाए।
  • विवरण होने पर पंजीकृत मोबाइल पर नया पासवर्ड प्राप्त होगा।

एम्स पोर्टल से जुडी शिकायत करना

  • एम्स पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.aims.indianrailways.gov.in को ओपन करे
  • वेबसाइट के होमपेज पर दायी ओर “जन शिकायत” विकल्प को चुनेRESS Salary Slip Railway Employee - clicking complaint option on aims portal
  • आपको एक नए विंडो पर अलग वेबसाइट प्राप्त होगी
  • नयी वेबसाइट की होम मेनू पर “शिकायत” विकल्प को चुनेRESS Salary Slip Railway Employee - clicking complaint option on site
  • वेबसाइट पर नए यूजर की तरह पंजीकरण कर लें, यदि पहले से पंजीकृत हैं तो सीधे ही लॉगिन करेंRESS Salary Slip Railway Employee - new user registration on portal
  • लॉगिंग करने के बाद अपनी शिकायत की जानकारी भरकर सब्मिट का बटन दबा दें

शिकायत का स्टेटस चेक करना

  • एम्स पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.aims.indianrailways.gov.in को ओपन करें।
  • होम पेज पर “जन शिकायत” विकल्प पर क्लिक करें।
    RESS Salary Slip Railway Employee - clicking complaint option on aims portal
  • आपको नए विंडो पर वेबसाइट प्राप्त होगी।
  • वेब साइट की होम मेनू पर “शिकायत” विकल्प को चुने।RESS Salary Slip Railway Employee - clicking complaint option on site
  • आपको एक सबमेनु प्राप्त होगा, इसमें “शिकायत की स्थिति” विकल्प के चुने।
  • आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जायगी इसमें सही डिटेल्स भरकर कैप्चा कोड डालकर “जमा करें” विकल्प को चुने।RESS Salary Slip Railway Employee - Filling details to see complaint status

पोर्टल के उपयोगकर्ता यह ना करें

एम्स पोर्टल पर रजिस्टर्ड यूजर पर नियम-निषेध मान्य है। कुछ काम यूजर को कभी नहीं करना है जैसे पोर्टल से मिली सामग्री का प्रसार, वितरण करना एवं बदलना, पोर्टल पर उपलब्ध सामग्री का गलत संशोधन या छेड़खानी करना। ये काम पोर्टल पर उपलब्ध सभी जानकारियों के लिए प्रतिबंधित है। यदि उपयोगकर्ता इस पोर्टल के लिए हाइपरटेक्स्ट या अन्य लिंक प्रदान करना चाहता हो तो कृपया वेबसाइट व्यवस्थापक से संपर्क करें।

एम्स पोर्टल सैलरी स्लिप से जुड़े प्रश्न

एम्स पोर्टल से कितने महीने की पेस्लिप डाउनलोड कर सकते हैं?

रेलवे विभाग के ऑनलाइन पोर्टल आने की तारीख से पेस्लिप महीना और वर्ष डालकर जानकारी लेने की अनुमति देता हैं।

एम्स पोर्टल में मोबाइल नंबर एडिट क्यों नहीं होगा?

ये निषेध कर्मचारी के सैलरी डिटेल्स की सुरक्षा के लिए है। परन्तु किसी संशोधन करने के लिए एक लिखित अनुरोध प्राधिकारी (वरिष्ठ डीपीओ कार्यालय) को देकर मोबाइल नंबर में परिवर्तन करवाया जा सकता हैं।

एम्स पोर्टल की तकनीकी समस्या की ऑनलाइन सूचना कैसे दें?

रेलवे कर्मचारी तकनीकी समस्या की जानकारी aims@cris.org.in पर ईमेल से भेज सकते हैं। कर्मचारी को सिर्फ पोर्टल और वेतन से सम्बंधित प्रश्न भेजने है।

एम्स पोर्टल से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

कर्मचारी के वेतन की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर (91)8130353466 हैं।

Leave a Comment

Join Telegram