विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना रजिस्ट्रेशन – Vishwakarma Shram Samman Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से राज्य में स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाने व कमजोर वर्ग के कामगारों को आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी। इसके लिए सरकार से राज्य के 15 हजार से भी अधिक कामगारों, दस्तकारों व पारम्परिक कारीगरों को उनकी प्रतिभा बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यालयों में 6 दिन की निशुल्क ट्रेनिंग मिलेगी।

प्रशिक्षुओ को पेशेवर कामगारों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका पूरा खर्चा राज्य सरकार ही वहन करेगी। सरकार की इस पहल से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर कामगारी श्रमिकों के कार्यों को पहचान मिल सकेगी। उनके रोजगार में वृद्धी होगी और जीवन स्तर में भी सुधार होगा।

विश्वकर्मा योजना में राज्य के सभी छोटे कामगार, हस्तशिल्प श्रमिक प्रशिक्षण केंद्र में भाग लेकर अपने छोटे उद्योग व रोजगार की स्थापना करने के लिए उद्योग एवं उद्योग प्रोत्साहन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Vishwakarma Shram Samman Yojana - विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना रजिस्ट्रेशन
Vishwakarma Shram Samman Yojana

Table of Contents

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के छोटे उद्योगों से जुड़े असंगठित क्षेत्रों के कामगारों जैसे हस्तशिल्पियों, नाई, सुनार, बढ़ई, दर्जी, लोहार, कुम्हार, हलवाई, राजमिस्त्री व टोकरी बुनकर आदि कार्य करने वाले नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के अंतर्गत सरकार इन सभी क्षेत्रों के कामगारों के कौशलत को निखारने के लिए प्रशिक्षण शिविर में 6 दिनों का निःशुल्क प्रशिक्षण देगी। प्रशिक्षण के समय मजदूरी की दर से ही उन्हें आर्थिक सहायता भी मिलेगी। प्रशिक्षण के बाद उन्हें आधुनिक तकनीकों पर आधारित टूल किट भी प्रदान किए जाएँगे। अपने खुद का रोजगार स्थापित करने वालो को भी आर्थिक सहयोग के रूप में 10 हजार से 10 लाख रूपये तक की राशि दी जाएगी।

इससे लघु उद्योगों के कामगार अपने उद्योग या नए रोजगार को स्थापित करके उन्नति कर सकेंगे। योजना में राज्य के पंजीकृत श्रमिकों का बैंक में आधार कार्ड से लिंक खाता होना अनिवार्य है। जिससे योजना में आवेदक को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जा सकेगी।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना हाईलाइट

योजना का नामविश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
उद्देश्यकामगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के कामगारी श्रमिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ

  • योजना में राज्य के पारम्परिक कारीगर हस्तशिल्पियों, नाई, सुनार, बढ़ई, दर्जी, लोहार, कुम्हार, हलवाई, राजमिस्त्री, हलवाई व टोकरी बुनकर आदि क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ मिल सकेगा।
  • योजना में राज्य के शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के नागरिक लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • सरकार द्वारा राज्य के 15 हजार के अधिक नागरिकों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • लाभार्थियों के कौशल को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रशिक्षण कार्यालयों में 6 दिनों का निशुल्क प्रशिक्षण देगी।
  • योजना से राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • राज्य के इच्छुक नागरिको को अपने नए लघु उद्योग की शुरुआत के लिए सरकार से 10 हजार से 10 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • सहायता राशि सीधे आवेदकों के बैंक खातों में ट्रांसफर होगी।
  • आवेदकों को प्रशिक्षण के बाद टूल किट की सुविधा भी प्रदान होगी।
  • इन नागरिकों के कार्यों को प्रोत्साहन मिलेगा और इनके जीवन स्तर में सुधार होगा।

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा योजना के उद्देश्य

देश में बहुत से पारम्परिक कामगारों जैसे हस्तशिल्पियों, नाई, सुनार, बढ़ई, दर्जी, लोहार के पास बहुत ही बेहतरीन हुनर तो है परन्तु आय बेहतर ना होने के कारण वह अपने क्षेत्रों में ज्यादा लाभ अर्जित नहीं कर पाते है। और उनकी कला को प्रोत्साहन नहीं मिल पाता जिससे उन्हें बेहद ही कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन व्यतीत करना पड़ता है,

ऐसे सभी कामगारों को उनके क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए आर्थिक सहयोग देने और उन्हें निशुल्क बेहतर प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें उनके क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से उन्हें लाभ प्रदान करवाती है।

इससे ये कामगार बिना किसी समस्या के आत्मनिर्भर होकर अपने उद्योग या रोजगार की शुरुआत कर सकेंगे। इससे राज्य में लघु उद्योगों व स्वरोजगार की स्थापना से देश का विकास हो सकेगा। श्रमिक वर्ग के नागरिक ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन करके सरकार की विभिन्न योजनों और सेवाओं का लाभ ले सकते है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में जरुरी पात्रताएँ

  • नागरिक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
  • कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है।
  • योजना में परिवार का केवल एक ही सदस्य यानि पति या पत्नी में से कोई एक आवेदन कर सकेगा।
  • आवेदक का बैंक में खाता होना अनिवार्य है जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र

आधारकार्ड5. बैंक की पासबुक
2. पहचान पत्र (पैनकार्ड, वोटर आईडीकार्ड)6. मोबाइल नंबर
3. निवास प्रमाण पत्र 7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
4. जाति प्रमाण पत्र

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन करना

  • सबसे पहले उद्योग एवं उद्योग प्रोत्साहन निदेशाल्य, उत्तरप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” विकल्प में योजना के दिशा-निर्देश, पात्रता एवं डिटेल्स दिए होंगे। यूपी-विश्वकर्मा-श्रम-सम्मान-योजना
  • अगले पेज में आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” का विकल्प क्लिक करना है। विश्वकर्मा-श्रम-सम्मान-योजना
  • फिर “आवेदन करें” विकल्प को क्लिक करें।
  • मिले “नवीन पंजीकरण” फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे योजना का नाम, आपका नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य, जिला आदि दर्ज करें। यूपी-रजिस्ट्रेशन-फॉर्म
  • फिर कैप्चा कोड को दर्ज करके “सबमिट” बटन क्लिक करें।
  • अपना यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त करें।
  • अब लॉगिन करने के लिए आपको आपना पासवर्ड बदलना है। फिर लॉगिन पेज पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके “लॉगिन” कर दे।
  • मिले आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण की जानकारी दर्ज कर दे।
  • फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करके “सबमिट” कर दे।
  • इस तरह आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

योजना में आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” विकल्प पर क्लिक करें। आवेदन-स्थिति-की-जाँच
  • अगले पेज में आवेदन स्थिति के विकल्प में अपनी “आवेदन संख्या” दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जुड़े प्रश्न

विश्वकर्मा योजना क्या है ?

विश्वकर्मा योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई योजना है जिसके अंतर्गत सरकार राज्य के पारम्परिक कारीगरों को रोजगार के अवसर प्रदान करने व उनके स्वरोजगार की स्थापना हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करती है।

यूपी विश्वकर्मा योजना के संचालक विभाग कौन सा है ?

यूपी विश्वकर्मा योजना का संचालन उद्योग एवं उद्योग प्रोत्साहन निदेशाल्य द्वारा किया जाता है।

एमपी विश्वकर्मा योजना में लाभार्थी को क्या फायदा मिलेगा?

योजना के अंतर्गत कामगारों को सरकार द्वारा 6 दिनों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण, अपने स्वरोजगार की स्थापना हेतु 10,000 से 10 लाख रूपये तक का आर्थिक सहयोग व उन्नत किस्म के टूल किट आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ एक परिवार के कितने सदस्यों को मिल सकेगा?

योजना का लाभ एक बार में एक परिवार के केवल एक ही सस्दस्य को प्राप्त हो सकेगा।

योजना के अंतर्गत राज्य के किन कामगारों को शामिल किया गया है ?

योजना के अंतर्गत राज्य के हस्तशिल्पियों, नाई, सुनार, बढ़ई, दर्जी, लोहार, कुम्हार, हलवाई, राजमिस्त्री, हलवाई व टोकरी बुनकर आदि कामगारों को शामिल किया गया है।

Leave a Comment

Join Telegram