उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना 2023 | Uttarakhand Solar Water Heater Yojana

उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के द्वारा पर्यावरण को बचाने और बिजली बिल को कम करने के लिए सरकार के द्वारा उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना 2023 को शुरू किया गया है, योजना के अंतर्गत राज्य के लोगों के द्वारा घरों में सोलर हीटर लगाने पर बिजली के बिल में सब्सिडी दी जाएगी, जिससे बिजली की बचत और पैसो की बचत दोनों होगी, UREDA के द्वारा इस वर्ष 75 हज़ार सोलर वाटर हीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, सोलर हीटर 100 लीटर से 800 लीटर तक क्षमता के लगाए जायेंगे।

उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना 2023 | Uttarakhand Solar Water Heater Yojana
उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना | Uttarakhand Solar Water Heater Yojana

इससे पहले भी उरेडा के द्वारा 55 हज़ार लीटर की क्षमता वाले सोलर वाटर प्लांट लगाए गए थे, उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना 2023

उत्तराखंड राज्य के पारिवारिक लोगों के लिए सोलर वाटर हीटर स्थापित किये जायेंगे, जिसमे 60% तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी। उत्तराखंड राज्य के लोगो को पानी गरम करने के लिए सोलर हीटर लगाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जायेगा, और इसके साथ में व्यवसाय करने वाले लोगों को इसमें 30% की छूट दी जाएगी। सरकार के द्वारा लगाए जा रहें 100 लीटर के वाटर हीटर को लगाने के लिए 15000 से लेकर 22000 हज़ार रूपये तक का खर्चा आता है।

उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा एजेंसी के द्वारा बताया जा रहा है, 75 हज़ार सोलर वाटर हीटर लगाने से प्रतिवर्ष नौ लाख बिजली यूनिट की बचत की जाएगी, और साथ में उपभोक्ताओं को 100 लीटर वाटर हीटर में प्रतिवर्ष 100 रूपये बिजली के बिल की छूट दी जाएगी। उरेडा के इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बिजली की खपत कम होगी, जो लोग अनावश्यक तरीके से बिजली का इस्तेमाल करते है, तो बिजली की बचत की जाएगी, अगर आप उत्तराखंड के स्थायी निवासी है, तो आप भी योजना का लाभ उठा सकते है।

Uttarakhand Solar Water Heater Yojana Key Points

योजना का नाम उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना 2023
Uttarakhand Solar Water Heater Yojana
राज्य उत्तराखंड
वर्ष 2023
न्यूनतम क्षमता वाले सोलर प्लांट लगाने के कुल व्यय 15 हज़ार से 22 हज़ार
सम्बंधित विभाग उत्तराखंड उत्तरखंड अक्षय ऊर्जा एजेंसी (उरेडा)
लाभार्थी उत्तराखंड राज्य के सभी लोग
योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिजली बिल में सब्सिडी देना, और बिजली की बचत करना
आधिकारिक वेबसाइट ureda.uk.gov.in

यह भी देखें :- उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना

Solar Water Heater क्या होता है

सोलर वाटर हीटर पानी गर्म करने का यंत्र है, जोकि कृत्रिम यंत्र है, सोलर वाटर हीटर में पानी धूप से गर्म होता है, यह किसी भी खुली जगह पर लगाया जाता है, जहाँ पर धुप आ सकें, अधिकतर इसको छत पर ही लगाया जाता है। इसका उपयोग घरों में पानी गरम करने जैसे – नहाने, बर्तन धोने, कपडे धोने आदि काम के लिए किया जाता है, यह पानी सूर्य के प्रकाश को इस्तेमाल करके गर्म किया जाता है, सूर्य की धूप से मिलने गर्म होने वाला यह पानी इंसुलेटेड टैंक में एकत्रित किया जाता है।

यह एक सुरक्षित यंत्र है, इसको लगाने के बाद कोई चिंता नहीं होती है, यह सारा पानी धुप से ही गर्म करता है, फिर बिजली की भी बचत हो जाती है। सोलर वाटर हीटर में सौर ऊर्जा को एकत्रित करने के लिए एक कलेक्टर लगा होता है, जिसमे पानी को स्टोर करने के लिए एक वाटर टैंक भी लगा होता है। इसमें एक कोटिंग के साथ के लैपित अवशोषक पैनल परत भी होती है, जो सौर ऊर्जा की घटना गर्मी को अवशोषक पैनल के नीचे रिसर्स पैनल के स्थानांतरित करती है, रिसर्स से निकलने वाला गर्म पानी स्टोरेज तक पहुंचता है।

Solar Water Heater 2 प्रकार के होते है।

  • Flate Plate Collector – FPC सोलर वाटर हीटर में सौर ऊर्जा को फ्लैट प्लेट कलेक्टर्स के द्वारा अवशोषित किया जाता है, और यह सोलर पैनल की तरह काम करती है, इसमें एक काँच की शीट लगी होती है, जिसके शीर्ष पर एक बाहरी बॉक्स लगा होता है, और अंदर एक काले रंग की अवशोषित चादर होती है, जिसके अंदर पानी को लेकर जाने के लिए एक चैनल या ट्यूब लगी होती है, FPC सोलर वाटर हीटर अधिक पावर का होता है, और अधिक ऊर्जा देता है। यह काफी लम्बे समय तक चलता है, इसीलिए इसका इस्तेमाल घरेलु उपयोग के लिए किया जाता है।
  • Evucated Tube Collectors ( ETC ) – ETC के सोलर हीटर FTC की तुलना में थोड़े सस्ते होते है, और कम पावर के होते है, यह सिस्टम शीशे के बने होते है, और इसमें एक ट्यूब लगी होती है, यह ट्यूब Co – axile glass tube से बनी होती है, ट्यूब के भीतर एक कोट होता है, जो इंसुलेशन और absorpstion को कण्ट्रोल करता है, और जो इसमें कांच लगे हुए होते है, ठंडा पानी उनके अंदर भरा जाता है, फिर सूरज की किरणे पड़ने पर पानी गरम होता है।

सोलर वाटर हीटर सिस्टम के लाभ तथा विषेशताएं

  • Solar Water Heater 100 लीटर की क्षमता वाले सोलर वाटर हीटर गीजर की जगह आसानी से ले सकता है।
  • योजना के शुरू होने से सालाना 9 लाख यूनिट बिजली क बचत की जाएगी, और सौर ईंधन की भी बचत होगी।
  • योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट लगाने वाले लोगों को बिजली के बिल पर सब्सिडी दी जाएगी।
  • 100 लीटर का सोलर वाटर हीटर 1.5 टन कार्बोनडाईऑक्साइड के उत्सर्जन को रोक सकता है, जिससे वातावरण भी स्वच्छ बना रहेगा।
  • Solar Water Heate सिस्टम आसानी से 15 से 20 सालों तक चलता है, बिना किसी खराबी के इसका उपयोग लम्बे समय तक किया जा सकता है।
  • सोलर वाटर हीटर लगाने से बिजली के बिल के भी कमी आएगी, और उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्राप्त होगी।
  • योजना को उरेडा के द्वारा शुरू किया गया है।
  • Solar Water Heater भारत एक ऐसा देश है, जो ऐसी भौगोलिक स्थिति में स्थित है, जहाँ साल भर न्यूनतम 10 से 12 घंटे धूप होती है, यह भी एक प्रमुख वजह है, जो हमारे देश में यह योजना सफल हो सकती है।
  • सोलर वाटर हीटर एक ऐसा यंत्र है, जो सौर ऊर्जा की सहायता से पानी को गर्म करता है।
  • Solar Water Heater की कीमत काफी कम है।
  • योजना के अंतर्गत सोलर वाटर हीटर लगवाने पर 60% सब्सिडी दी जाएगी, और कमर्शियल पपर्ज उपभोक्ताओं को 30% सब्सिडी उरेडा के द्वारा दी जाएगी।

यह भी देखें :- उत्तराखंड सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन

सोलर वाटर हीटर सिस्टम के प्रयोग

  • solar water हीटर का उपयोग घरो में कपडे धोने, बर्तन धोने आदि कार्यों में कर सकते है।
  • बाजार में उपयुक्त सौर ऊर्जा के उपकरणों में सबसे अच्छा उपकरण सोलर वाटर हीटर और सबसे अधिक टिकाऊ भी माना जाता है।
  • सोलर हीटर में निवेश भी कम होता है, और बिजली का बिल भी कम आता है।
  • सोलर वाटर हीटर में और उपकरणों में मुकाबले लम्बे समय की वारंटी भी मिलती है।
  • Solar Water Heater का उपयोग घर, कार्यालय, अस्पताल, डेरी, होटल, नर्सिंग होम, कैंटीन, स्विमिंग पूल, छात्रावास और आश्रम आदि जगह किया जाता है।
  • SWH का उपयोग करने से बिजली का बिल भी कम आता है।

Uttarakhand Solar Water Heater Yojana आवेदन प्रक्रिया

यदि आप उत्तराखंड राज्य के निवासी है, और योजना में आवेदन करना चाहते है, तो आप हमारे द्वारा बताये गए चरणों का पालन करके योजना में आवेदन कर सकते हो।

  • उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सोलर वाटर हीटर कंपनी से कांटेक्ट करना होगा।
  • क्यूंकि योजना में आवेदन कंपनी ही कर सकती है।
  • कंपनी में आवेदन करने के बाद आपको कंपनी के कर्मचारी से बात करनी होगी, और हीटर से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करनी होगी, अब उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है, और जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
  • फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज भी अटैच कर दें, जो फॉर्म में मांगे गए है।
  • इसके बाद फॉर्म को कंपनी में जमा कर व दें।
  • उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना इस तरह से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

Solar Water Heater Yojana में आवेदन कैसे कर सकते है ?

योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को हीटर कंपनी से सम्पर्क करना होगा।

सोलर वाटर से क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

सोलर वाटर हीटर योजना से बहुत सारे लाभ प्राप्त होंगे, जैसे – सब्सिडी प्राप्त होगी, बिजली के बिल में कमी आएगी।

योजना का लाभ किन लोगों को दिया जायेगा ?

वाटर हीटर योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के लोगों को दिया जायेगा।

न्यूनतम क्षमता वाले सोलर प्लांट लगाने के कुल व्यय कितना आएगा ?

न्यूनतम क्षमता वाले सोलर प्लांट लगाने के कुल व्यय 15 हज़ार से 22 हज़ार रूपये आएगा।

2 thoughts on “उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना 2023 | Uttarakhand Solar Water Heater Yojana”

  1. २०० लीटर समता वाला सोलर वॉटर हीटर लगाने में क्या खर्चा आयेगा

    Reply
  2. २०० लीटर का सोलर वॉटर हीटर का कितना पैसा देना होगा।

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram