RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन 2023: ऑनलाइन आवेदन, RTE UP Admission Apply

देश में केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2009 में एक अधिनियम के तहत शिक्षा का अधिकार प्रणाली को शुरू किया गया था जिसे RTE (Right To Education) के नाम से भी जाना जाता हैं। इसके अंतर्गत देश के सभी राज्यों के विद्यालयों में प्रवेश दिए जाते हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य में RTE के अंतर्गत छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा हैं। यूपी आरटीई प्रवेश के अंतर्गत वित्तीय क्षेत्र में कमज़ोर और सामाजिक रूप से वंचित परिवारों के बच्चो को निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों में प्रवेश दिया जाता हैं। RTE UP Admission योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार यूपी आरटीई 25 प्रवेश प्रपत्र भर सकते हैं। यह आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाना हैं।

राज्य में निवास करने वाले सभी बच्चो के लिए शिक्षा एक अनिवार्य तत्व हैं जिसके बिना एक भावी नागरिक और समाज की कल्पना करना नामुमकिन हैं। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर यूपी आरटीई प्रवेश प्रणाली के तहत 6 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे इस योजना के अंतर्गत आवदेन करने के लिए पात्र होंगे। अधिनियम के आने के समय आरटीई के अंतर्गत कक्षा 8 ही आती थी परन्तु वर्ष 2019 में संसोधन के बाद कक्षा बाहरवीं तक की मान्यता कर दी गयी हैं। यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे को इस आयु में प्रवेश दिलाने में रूचि रखता हो तो वे इस लेख में बताई जा रही आवदेन एवं अन्य जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

RTE UP Admission Apply online
RTE UP Admission Apply online – RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन ऑनलाइन आवेदन

[Prerna up.in] मिशन प्रेरणा : Login, Registration, Edit student

Table of Contents

यूपी आरटीई में आवेदन करने के लिए निर्देश

  • अभिभावकों को अपने बच्चे को अधिनियम 2009 की धारा 12-1 (ग) के तहत प्रवेश के लिए वेब पोर्टल में उपलब्ध ई-प्रपत्र के द्वारा आवेदन करना होगा
  • आवदेन करने से पूर्व वेब पोर्टल पर उपलब्ध “यूजर मैन्युअल” के विकल्प को चुनकर सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना हैं
  • आवेदन करते समय अभिभावक अपनी रूचि के अनुसार वरीयता क्रम में आसपास के विद्यालय को चुनेगे
  • यूपी निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार नियमावली 2011 के अनुसार आसपड़ोस विद्यालय परिभाषा के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी छात्र के प्रवेश में उचित कार्यवाही करेंगे
  • यदि आवदेक के समीप ऐसा कोई विद्यालय हैं जिसको पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं किया गया हैं और अभिभावक उसका चुनाव करना चाहते हो तो विद्यालय का नाम एवं विवरण पोर्टल पर डालना होगा।
  • इस प्रकार के विद्यालयों को बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जांचने के बाद प्रामाणिक रूप से पोर्टल के मुख्य डाटा में शामिल कर दिया जायगा
  • अभिभावको को ऑनलाइन आवेदन करने का अधिकतम प्रयास करना होगा
  • यदि कोई अभिभावक किन्ही करने से ऑफलाइन आवेदन करता हैं तो ऐसी स्थिति में बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारी से आवेदन प्रपत्र को सत्यापित करवाकर वेब पोर्टल पर अपलोड करना होगा
  • बेसिक शिक्षा निदेशक के पास वेब पोर्टल के सही प्रकार से क्रियान्वन की जिम्मेदारी होगी
लेख का विषयRTE प्रवेश आवदेन प्रपत्र
लाभार्थीराज्य के निर्धन बच्चे
उद्देश्यनिर्धन परिवार के बच्चो को शिक्षित करना
आवदेन प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीराज्य सरकार स्तरीय
आधिकारिक वेबसाइटhttp://rte25.upsdc.gov.in/index.aspx

यूपी आरटीई हेतु आवश्यक पात्रताएँ

यदि कोई अभिभावक इस अधिनियम से मिलने वाली शिक्षा सुविधा से प्रभावित होकर अपने बच्चे का प्रवेश पाने की आशा करता हो तो पहले इसके अंतर्गत मांगे जाने वाली पात्रताओं को ध्यान से पढ़ लें। पात्रता से सम्बंधित मुख्य बिंदु इस प्रकार से हैं –

  • यूपी RTE के आवदेन के लिए अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी होना होगा
  • अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख से कम होने चाहिए
  • प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए आवेदन करते समय आवेदक के पास जरुरी प्रमाण पत्र उपलब्ध हो
  • आरटीई के अंतर्गत बिन माता-पिता के बच्चे, अकेली माता के बच्चे, बेसहारा बेघर बच्चे, विधवा के बच्चो को प्रवेश दिया जायगा
  • यदि कोई बच्चा दिव्यांश हैं तो वह प्रवेश के लिए आवदेन कर सकेगा, यद्यपि दिव्यांश प्रमाण पत्र उपलब्ध होना चाहिए
  • आवेदन के समय बच्चे की आयु के आधार पर निम्न कक्षाओं में प्रवेश मिलेगा
    • एलकेजी/यूकेजी – शैक्षिक सत्र (1 अप्रैल) को बच्चे की आयु 3 वर्ष से 6 वर्ष के मध्य हो
    • पहली कक्षा – बच्चे की आयु 6 वर्ष हो

यूपी आरटीई में प्रवेश के लिए जरुरी प्रमाण पत्र

  • बच्चे का नवीनतम पासपोर्ट फोटो
  • आवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली/पानी बिल की रसीद इत्यादि)
  • बच्चे का आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड इत्यादि)
  • स्व प्रमाणित शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का पेन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)
  • बैंक पासबुक
  • अभिभावक का आय प्रमाण पत्र

यूपी आरटीई वेब पोर्टल पर मैप्ड विद्यालयों को देखना

जो भी अभिभावक आरटीई के अंतर्गत वेब पोर्टल पर अपने बच्चे के लिए आवेदन करने के इच्छुक हो वे पोर्टल पर उपलब्ध विद्यालयों की सूची को एक बार अवश्य देख लें। वेब पोर्टल पर विद्यालयों की सूची को निम्न बिंदुओं के अनुसार देख सकते हैं

  • सर्वप्रथम आवेदक अभिभावक यूपी आरटीई पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें
  • वेबसाइट के होम पेज के बाई ओर “List Of Mapped School” विकल्प को चुन लेंRTE UP Admission Apply - mapped school option on home page
  • आपको नए विंडो में मैप्ड स्कूल मेनू के अंतर्गत अपने से सम्बंधित फ़ील्ड्स (ज़िले का नाम, एरिया टाइप -ग्रामीण/शहरी, ब्लॉक, ग्राम पंचायत/वार्ड) को भरकर विद्यालय की डिटेल्स देखेRTE UP Admission Apply - checking list of mapped school
  • अपने आवश्यकता के अनुसार विद्यालय का चयन करके नोट कर लें और आवेदन करने में प्रयोग करें

यूपी आरटीई प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम अपने ब्राउज़र पर आरटीई यूपी की आधिकारिक वेबसाइट http://rte25.upsdc.gov.in/ को ओपन कर लें
  • वेबसाइट के होम पेज पर दायी ओर “ऑनलाइन आप्लिकेशन/स्टूडेंट लॉगिन” विकल्प को चुनना होगाRTE UP Admission Apply - online application & login option on home page
  • आपको नई विंडो में स्टूडेंट पंजीकरण फॉर्म भरना होगा
  • इसके अंतर्गत ज़िले का नाम, छात्र का नाम, जन्म तिथि, शहर/ब्लॉक का नाम, मोबाइल नंबर, लिंग आदि जानकारी को सही प्रकार से भर लेंRTE UP Admission Apply - filling student details
  • भरी गयी जानकारी को अच्छी प्रकार से जाँच लें और कॅप्टचा कोड को टाइप करके “Register” बटन दबा दें
  • आपको एक पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी इसे नोट करले और “Complete The Form” बटन दबा देंRTE UP Admission Apply - student registration slip
  • अगली विंडो बच्चे के माता-पिता के व्यक्तिगत जानकारी को भरने के लिए होगी इसके अंतर्गत पिता का नाम, मोबाइल नंबर, माता का नाम, आवासीय पता, पर्मनेंट पता, वार्ड इत्यादि को सही प्रकार से पूर्ण कर लेंRTE UP Admission Apply - filling student parent details
  • सभी जानकारियों को टाइप करने के बाद मांगे जा रहे प्रमाण पत्रों के इमेज (साइज 100 KB हो) अपलोड करें RTE UP Admission Apply - uploading of cetificates
  • अगले विंडो में छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो (साइज 100 KB हो) अपलोड करेंRTE UP Admission Apply - uploading student photgraph
  • आपको स्क्रीन पर आवदेन प्रपत्र सभी जानकारियों के साथ प्रदर्शित होगा
  • अभी इस प्रपत्र का “प्रिंटआउट” ना लें अपितु इसकी सही प्रकार से जाँच करे और गलत होने पर “एडिट” करें
  • जाँच में सही पाने पर या एडिट करने के बाद आवदेन प्रपत्र का “फाइनल प्रिंट” विकल्प से प्रिंट प्राप्त कर लेंUP rte addmission - student application form final print
  • आवदेन प्रपत्र का फाइनल प्रिंट लेने के बाद आपको स्क्रीन पर आवेदन पूर्ण होने का सन्देश प्राप्त होगाRTE UP Admission Apply - final application form complete message
  • इन सभी चरणों को सही प्रकार से पूर्ण करने के बाद छात्र का यूपी आरटीई आवेदन पूर्ण हो जायगा

यूपी आरटीई प्रवेश के आवेदन की स्थिति जाँचे

यदि आप आरटीई के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवदेन कर लेते हैं तो उसके बाद आपको अपने द्वारा किये गए आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन देखते रहना होगा। आवेदन के स्वीकृति अथवा अस्वीकृति होने की सुचना सही समय पर पाने से आप उचित कार्य कर सकेंगे। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवदेन की स्थिति देखने की विधि निम्न प्रकार से हैं –

  • सर्वप्रथम यूपी आरटीई की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें
  • वेबसाइट के होम पेज के बाई ओर “स्टूडेंट एप्लीकेशन स्टेटस” विकल्प को चुन लेंUP rte addmission - application status checking option on home page
  • आपको स्क्रीन पर एक आवेदन स्थिति मेनू देखेगी इसमें ज़िले, पंजीकरण आईडी, सुरक्षा कोड को टाइप करके “सर्च” बटन को दबा देंUP RTE addmission - application status checking
  • आपको अपने आवदेन की स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायगी

आवदेन की सत्यापन प्रक्रिया

  • अभिभावकों द्वारा अपने बच्चे के प्रवेश का आवेदन सफलतापूर्वक करने के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा सफल बच्चो की सूची वेब पोर्टल पर अपलोड कर दी जायगी
  • यदि किसी अभिभावक ने अपने बच्चे के प्रवेश के लिए पोर्टल पर एक से ज्यादा आवदेन प्रपत्र जमा करे होंगे। तब सभी आवेदन प्रपत्रो में से अंतिम आवदेन के आधार पर प्रवेश देने की प्रक्रिया को किया जायगा
  • प्रवेश प्रक्रिया में असफल/अयोग्य आवेदन प्रपत्रो के सूची तैयार करके अलग से पोर्टल पर अपलोड कर दी जायगी साथ ही निरस्ती का कारण भी दर्ज़ किया जायगा

यूपी आरटीई में प्रवेश की लॉटरी प्रक्रिया

अभिभावकों द्वारा विद्यालय में प्रवेश के लिए किये गए आवदनो पर प्रवेश के आवंटन का काम ज़िले स्तर पर केंद्रीकृत लॉटरी के माध्यम से पूर्ण किया जाता हैं। लॉटरी की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से जानने के लिए निम्न बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़े –

  • जिलाधिकारी के द्वारा वेब पोर्टल पर लॉटरी की तिथि एवं प्रक्रिया को प्रेषित कर दिया जायगा, अभिभावक लॉगिन करके देख सकते हैं
  • सबसे पहले सभी सफल आवेदकों को एक रैंडम नंबर प्रदान होगा
  • आवेदकों को प्राप्त लॉटरी नंबर के आरोही क्रम में अभिभावकों को उनकी वरीयता सूची के आधार पर विद्यालय प्रदान किया जायगा
  • विद्यालय आवंटन का काम पूर्ण होने पर चुने गए विद्यालयों को पंजीकृत ईमेल के द्वारा बच्चो के नामो की सूची पहुंचाई जायगी
  • इसके अतिरिक्त सम्बंधित विद्यालय वेब पोर्टल से अपना नाम एवं उसमे प्रवेश लेने वाले बच्चो के नाम की सूची प्राप्त कर सकते हैं
  • लॉटरी का कार्य पूर्ण होने के बाद चयनित एवं असफल आवेदकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा सूचना पहुंचा दी जायगी

यूपी आरटीई में विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया

जो अभिभावक लॉटरी प्रक्रिया में सफल हो जायगे उनको विद्यालय द्वारा लॉटरी परिणाम के अनुसार सम्बंधित विद्यालय प्रवेश प्रदान करेंगे। विद्यालयों द्वारा बच्चे के प्रवेश जो प्रक्रिया अपनाई जाती हैं वह निम्न बिन्दुओं से समझ सकते हैं –

  • अभिभावकों के द्वारा आवेदन प्रपत्र में दी गई जानकारी के अनुसार सम्बंधित विद्यालय की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शैक्षणिक स्तर आरम्भ होने पर (1 अप्रैल) बच्चे की उम्र 03 वर्ष से 06 वर्ष पाए जाने पर प्रवेश दिया जायगा
  • यदि किसी बच्चे की उम्र 1 अप्रैल में 6 वर्ष से अधिक हैं तो विद्यालय बच्चे का नामांकन कक्षा 1 में करेगा
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा विद्यालयों को एनआईसी से प्रेषित एक विद्यालय लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सुचना प्रदान की जायगी
  • जब अभ्यर्थी विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए जाएंगे तो प्रवेश प्रक्रिया के दौरान वेब पोर्टल पर लॉगिन आई द्वारा लॉगिन करके अभ्यर्थी की आवदेन संख्या डाली जायगी जिसकी सुचना ओटीपी/एसएमएस के द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी
  • यह ओटीपी अभ्यर्थी के द्वारा सत्यापित करवाकर प्रवेश की प्रक्रिया को पूर्ण किया जायगा
  • अभ्यर्थी की उपस्थिति में वेबपोर्टल पर डाले गए प्रमाण पत्रों को डाउनलोड किया जायगा
  • आवेदक के पप्रवेश की प्रक्रिया के पूर्ण करने के बाद विद्यालयों की प्रवेश की स्थिति को वेब पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायगा
  • विद्यालयों द्वारा अभ्यर्थी को प्रवेश ना देने की स्थिति में इसका कारण प्रधानाचार्य द्वारा वेब पोर्टल पर डाला जायगा
  • अध्यर्थियों की सूची का सत्यापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी करने के बाद डिजिटल हस्ताक्षर के साथ वेब पोर्टल पर डाल देंगे
  • नामांकन की यह सूची शिक्षा निदेशक (बेसिक) एवं राज्य परियोजना निदेशक, सर्वशिक्षा अभियान को सौप दी जायगी, इसके आधार पर वे विद्यालयों को छात्रों की फीस आवंटित कर देंगे

यूपी आरटीई प्रवेश से सम्बंधित कुछ प्रश्न

यूपी आरटीई के लिए किन बच्चो का चयन होता हैं?

योजना के अंतर्गत वे बच्चे जो वित्तीय रूप से कमज़ोर परिवारों से सम्बंधित हैं उन्हें इस अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के अंतर्गत 25 प्रतिशत आरक्षण के द्वारा निजी विद्यालयों में पड़ने का अवसर दिया जायगा

आरटीई प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनने के लिए यूपी बेसिक शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर आरटीई प्रवेश आवदेन लिंक प्रदर्शित हो रहा होगा, इसको क्लिक कर लें। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व सभी निर्देश पढ़कर ही आवदेन करें और आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने पर अपना पंजीकरण नंबर अवश्य प्रिंट करके सुरक्षित रख लें

यूपी RTE के तहत विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं?

यदि अभिभावक ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो पोर्टल पर इसकी प्रक्रिया दी गई हैं

यूपी आरटीई के सम्बन्धी में किसी अन्य प्रकार की शंका/समस्या होने पर समाधान कैसे प्राप्त करें?

यदि किसी व्यक्ति को यूपी आरटीई के सम्बन्ध में कोई समस्या आ रही हो तो हेल्पलाइन नंबर 0522-2782853 पर संपर्क कर सकता हैं। यदि ईमेल के माध्यम से संपर्क स्थापित करना हैं तो ईमेल एड्रेस rteup25@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं

Leave a Comment

Join Telegram