[Prerna up.in] मिशन प्रेरणा : Login, Registration, Edit student.

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की बेसिक एजुकेशन का स्तर बढ़ाने के लिए मिशन प्रेरणा शुरू किया है। इसमें छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने में कोई समस्या नहीं होगी।

छात्र छात्राए आगे की शिक्षा भी अच्छे से ग्रहण कर सके। शिक्षा को मजबूत बनाने के लिएउम्मीदवारो को आवेदन करना होगा।इस लेख में मिशन prerna up in पोर्टल, इसके मुख्य उदेश्य, मुख्य लाभ, आवेदन करना और स्टूडेंट्स वेरिफिकेशन करने के बारे में जानकारी दे रहे है।

[Prerna up.in] मिशन प्रेरणा : Login, Registration, Edit student.
Mission-Prerna-portal-uttarpradesh : Login, Registration, Edit student.

मिशन prerna up.in पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार का prerna up.in पोर्टल लांच करने का मुख्य उद्देश्य प्राइमरी के स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा देना है जिससे बच्चो का बेसिक स्तर बढ़ सके और आगे की शिक्षा बेहतर हो सके। हम जानते है कि हमारे जीवन में शिक्षा का काफी महत्व है। शिक्षा से बच्चे अपने सपनो को साकार करते है और आगे बढ़ते है।

बच्चो की शुरुआती पढ़ाई अच्छी होनी जरूरी है। अगर बच्चे की शुरुआती पढ़ाई की नीव अच्छी होगी तभी उसके मानसिक स्तर बुद्धि का विकास होगा और बच्चे की माध्यमिक शिक्षा भी अच्छी होगी। इससे स्टूडेंट भविष्य में कुछ अच्छा कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश में स्कूली शिक्षा लेने वाले छात्र यूपी स्कॉलरशिप का आवेदन कर सकते है।

उत्तर प्रदेश prerna up.in पोर्टल हाईलाइट

पोर्टल का नाम प्रेरणा पोर्टल
लांच की गयी उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा
उद्देश्यबेसिक एजुकेशन को मजबूत करना
लाभार्थीप्राइमरी स्तर के छात्र छात्राए
ऑफिसियल वेबसाइट Prerna up.in

मिशन प्रेरणा के लाभ

  • उत्तर प्रदेश की सरकार ने मिशन prerna up in पोर्टल लांच किया।
  • राज्य के छात्र-छात्राओं के बेसिक एजुकेशन पर ध्यान दिया जायेगा।
  • छात्र छात्राओं के मानसिक स्तर का भी विकास होगा।
  • गणित के साथ भाषा की भी अच्छी नॉलेज होगी।
  • prerna up.in पोर्टल से स्टूडेंट का सत्यापन भी हो सकता है।
  • बच्चो की माध्यमिक शिक्षा का स्तर और उच्च होगा।

यूपी मिशन प्रेरणा पोर्टल पर आवेदन करना

  • सबसे पहले मिशन प्रेरणा की ऑफिसियल साइट पर Prerna up.in जाए।
  • होम पेज पर “टीचर लॉगिन” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज में “न्यू रजिस्ट्रेशन” ऑप्शन के नीचे अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करें।
  • वेरिफाई के ऑप्शन आपने पर ऑप्शन पर क्लिक करें। AAVEDAN KEISE KREN PRERNA PORTAL PR
  • इसके बाद “सेंड ओटीपी” ऑप्शन पर क्लिक करके मिले ओटीपी को सत्यापित करें।
  • अब अपनी आईडी लॉगिन करें।
  • स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आयेगा वर्तमान वर्ष सेलेक्ट करें।
  • स्टूडेंट्स से सम्बंधित पूछी गई डिटेल्स दर्ज करके” प्रोसीड टू सेव” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है।

नोट :- आवेदन करने के लिए छात्र छात्रों का वेरिफिकेशन करना जरूरी है।

मिशन पोर्टल पर आईडी लॉगिन करना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट पर Prerna up.in जाए।
  • अपनी आईडी लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड कैप्चा कोड दर्ज करके “लागिन” ऑप्शन पर क्लिक करें। PRERNA PORTAL ID LOGIN
  • ऐसे आईडी पोर्टल पर लॉगिन हो जायेगी।

छात्र छात्राओं की डिटेल्स एडिट करना

  • सबसे पहले मिशन प्रेरणा की ऑफिसियल साइट Prerna up.in में जाए।
  • होम पेज पर लॉगिन पेज पर अपनी आईडी लागिन करें।
  • लिस्ट ओपन होगी जिसमे छात्र-छात्रा के नाम के सामने “कक्षा/ अन्य विवरण संसोधित करें” ऑप्शन पर क्लिक करें । INFORMATION EDIT PROCESS
  • नए पेज मे जो भी डिटेल्स एडिट करनी है वो कर सकते है।
  • अब “अपडेट करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टूडेंट्स की जानकारी एडिट हो जायेगी।

मिशन स्टूडेंट्स वेरिफिकेशन करना

  • सबसे पहले मिशन प्रेरणा पोर्टल की ऑफिसियल साइट Prerna up.in में जाए।
  • अब पोर्टल पर आईडी लॉगिन करें।
  • अब एक लिस्ट ओपन हो जायेगी।
  • VERIFICATION PROCESS STUDENT PRERNA PORTAL
  • आपको एक नोटिफिकेशन आयेगा जिसमे पुछा जायेगा क्या छात्र छात्रा की जानकारी सही है।
  • अगर जानकारी सही है तो आपको ओके के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • स्टूडेंट्स के वेरिफीकेशन करने की प्रक्रिया पूरी होती है।

प्रेरणा वेबसाइट के माध्यम से स्टूडेंट्स का नाम हटाना

  • सबसे पहले प्रेरणा पोर्टल की ऑफिसियल साइट prerna up in में जाए।
  • होम पेज पर लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा आपको अब आईडी लॉगिन करनी होगी।
  • जिस स्टूडेंट्स का नाम हटाना हो उसके नाम के सामने “डिलीट” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • छात्र छात्राओं के नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी होती है।
  • STUDENTS KA NAAM KEISE HATAAYE

prerna up पोर्टल से जुड़े प्रश्न

प्रेरणा पोर्टल क्या है ?

प्रेरणा पोर्टल उत्तर प्रदेश का पोर्टल है जोकि प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सशक्त करेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार का पोर्टल लांच करने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

यूपी की सरकार का पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य बच्चो की शिक्षा स्तर को बढ़ाना है।

यूपी प्रेरणा पोर्टल पर स्टूडेंट्स आवेदन कैसे करें?

मिशन प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

टीचर्स पोर्टल पर आईडी लॉगिन कैसे करें ?

प्रेरणा पोर्टल की मदद से टीचर्स आईडी लॉगिन कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram