यूपी स्कॉलरशिप आवेदन , स्टेटस | UP Scholarship Status

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कॉलरशिप योजना शुरू की है। प्रदेश सरकार नौनिहालों का शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने और मेधावी बच्चों को प्रेरित करने के लिए स्कॉलरशिप योजना शुरु कर रही है। इस स्कॉलरशिप योजना से राज्य सरकार बच्चों को छात्रवृत्ति देगी।

यूपी स्कॉलरशिप योजना में सरकार बहुत वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा में छात्रवृति की सहायता देती है। ताकि वे पारिवारिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई को बीच में ना छोड़े। इस योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है।

इस लेख में आपको उत्तर प्रदेश स्कालरशिप योजना में जरुरी पात्रताएँ एवं दस्तावेज़ों एवं आवदेन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।

UP Scholarship Status - यूपी स्कॉलरशिप आवेदन , स्टेटस
UP Scholarship Status

Table of Contents

यूपी स्कॉलरशिप आवेदन 2023

स्कॉलरशिप योजना प्रदेश में आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढाई पूरी करने में असमर्थ बच्चों के लिए शुरू हुई हैं। ऐसे बच्चों की पढाई पूरी करवाने के लिए सरकार छात्रवृत्ति प्रदान करके मदद करेगी। इसके लिए एक पोर्टल भी तैयार किया है जिससे सभी बच्चे आवेदन करके छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं।

यूपी स्कॉलरशिप योजना में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी बच्चे आवेदन के पात्र होंगे। उन्हें योजना में लाभान्वित किया जाएगा और उनकी पढाई में किसी प्रकार की परेशानी न आये इसके लिए छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता दी जाएगी। यदि किसी बच्चे को अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना है तो वो ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन कर सकता है।

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना हाईलाइट

लेख का विषय यूपी स्कॉलरशिप आवेदन
सम्बंधित विभाग समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश
लाभार्थी प्रदेश के बालक एवं बालिकाएं
उद्देश्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
आवेदन मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट Scholarship (up.gov.in)

यूपी स्कॉलरशिप आवेदन के उद्देश्य

प्रदेश सरकार ने योजना की शुरुआत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बच्चों की पढाई जारी रखने के लिए की है। स्कीम को शुरू करके सरकार सभी छात्रों को शिक्षा का समान अवसर देना चाहती है।

स्कीम से उन सभी छात्रों को भी पढ़ने का मौका मिलेगा जो गरीबी और आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढाई पूरी न कर सके। अब इस स्कीम में आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति दी जाएगी जिससे वे अपनी पढाई जारी रख सकेंगे।

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2023

यूपी स्कॉलरशिप आवेदन के लिए सम्बंधित विभाग ने वर्तमान शैक्षिक सत्र के आवेदन की नयी सारणी जारी कर दी है। इसके अनुसार कक्षा 9-10 के छात्र 20 जुलाई से 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 11, 12, स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए 20 जुलाई से 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

दूसरी ओर नयी मान्यता प्राप्त संस्थान या वो संस्थान जहाँ नए पाठ्यक्रम जारी होंगे उनके लिए मास्टर डाटा 15 जुलाई से खोला जाएगा। दशमोत्तर कक्षाओं में मास्टर प्लान हेतु संस्थान अपने नाम के लिए आवेदन 10 अगस्त तक कर सकेंगे। ऐसे ही नए कोर्स शुरू करने वाले संस्थान भी आवेदन कर सकते हैं।

जो छात्र योजना में नवीनीकरण आवेदन करना चाहते हो वो 20 जुलाई से 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र 28 अगस्त तक आवेदन कर देते हैं उन्हें अक्टूबर तक भुगतान कर दिया जाएगा। दोनों सेमेस्टर का रिजल्ट न निकलने की स्थिति में विद्यार्थियों को सम्बंधित विकल्प चुनने का अवसर भी दिया जाएगा।

जिन संस्थानों को कक्षा 9 -10वीं की नई मान्यता मिली हो वो मास्टर डाटा में अपना नाम 20 जुलाई से 12 अगस्त तक जोड़ सकेंगे। कक्षा 11 और 12 तथा स्नातक एवं स्नात्कोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी 20 जुलाई से 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अगर 23 अगस्त तक कोई छात्र आवेदन करते हैं तो उन्हें अक्टूबर में इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति के प्रकार

  • माइनोरोटी वेलफ़ेयर
  • बैकवर्ड क्लास वेलफ़ेयर
  • एससी / एसटी
  • जनरल

यूपी स्कॉलरशिप आवेदन के लिए पात्रता मानदंड

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल/ स्थायी निवासी हो।
  • प्री-मैट्रिक स्कालरशिप : ये आवश्यक है कि आवेदक की सालाना पारिवारिक आय 1.5 लाख से अधिक नहीं हो।
  • पिछली कक्षा में उस विद्यार्थी की 50% या अधिक प्रतिशत मार्क्स मिले हो।
  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप : आवेदक की सालाना पारिवारिक आय 2.5 लाख या उस से कम हो। पिछली कक्षा में उस विद्यार्थी की 50% या अधिक प्रतिशत मार्क्स मिले हो।
  • छात्र 12वीं के बाद किसी उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित हो।

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप आवेदन में जरुरी प्रमाण-पत्र

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक की विद्यार्थी आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • वर्तमान वर्ष की फीस रसीद
  • बैंक पासबुक की जानकारी
  • वर्तमान स्कूल संस्था का विवरण पंजीकरण क्रमांक, स्कूल का नाम आदि।

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/index.aspx पर जाए।
  • होम पेज में “student ” विकल्प चुने। यूपी छात्रवृत्ति  योजना
  • ड्रापडाउन मेनू के 3 विकल्प मे से “रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें।
  • नए पेज के विकल्पों में से अपनी आवश्यकतानुसार सही विकल्प चुने।
  • उदाहरण के लिए हम यहाँ prematric (fresh ) को चुनते हैं।up scholarship scheme
  • अगले पेज में आवेदन पत्र मे पूछी गयी जानकारी जैसे – जिला, अपना नाम, शिक्षण संस्थान इत्यादि देनी है।उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना
  • इसके अलावा अपना पासवर्ड बनाकर करके कैप्चा चुने और “सबमिट” पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने पर “पंजीकरण संख्या” मिलेगी और जो आपको अगले पेज पर सभी जानकारी के साथ मिलेगी।
  • इसको पीडीऍफ़ फाइल के रूप में भी सेव कर सकते हैं।

लॉगिन प्रक्रिया और आवेदन

  • होम पेज पर वापस आकर “लॉगिन” बटन क्लिक करने पर 3 विकल्प ड्राप डाउन मेनू में दिखेंगे।
  • यहाँ “फ्रेश लॉगिन और प्री मेट्रिक लॉगिन” पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में माँगी गई जानकारी जैसे – पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर “सबमिट” क्लिक करें।
  • अगले पेज में मिले निर्देशों को पढ़कर नियत स्थान पर टिक करके “प्रोसीड” विकल्प चुने।
  • नए पेज में “आवेदन करें” विकल्प को क्लिक करके आवेदन पत्र भरकर “सबमिट” क्लिक करें।
  • अगले चरण में “फोटो” अपलोड करने पर आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

यूपी स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति में भुगतान स्थिति देखना

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाए
  • वेबसाइट के होम पेज पर “अपनी भुगतान की स्थिति जानने के लिए क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें।up scholarship payment status new link
  • नए पेज पर बैंक डिटेल्स देकर “send OTP” बटन क्लिक करें । up scholarship payment status fill details
  • आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाईल नंबर पर मिले ओटीपी को सत्यापित करें।
  • छात्रवृत्ति योजना के भुगतान का स्टेटस स्क्रीन दिखेगा।

यूपी स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति योजना में आवेदन स्थिति देखना

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में Student मेनू के अंदर “Fresh Login Server-1” के तहत “Prematric Student Login” लिंक क्लिक करें। up scholarship application form staus online check
  • फॉर्म की डिटेल्स भरकर “Submit” बटन क्लिक करें ।
  • आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी।

कैटेगरी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले आवेदनों से संबंधित आँकड़े :-

क्रम संख्या कैटेगरीकिए गए आवेदन
1ओबीसी 32.1 लाख (50.3%)
2SC16.3 लाख (25.6%)
3ST1,80,100 (0.3%)
4अल्पसंख्यक 6 लाख (9.4%)
5सामान्य 9.2 लाख (14.4%)

कैटेगरी के अनुसार संस्थान के द्वारा आगे बढ़ाए गए आवेदनों की संख्या

क्रम संख्या कैटेगरीआवेदनों की संख्या
1ओबीसी 28.1 लाख
2SC14.3 लाख
3ST15,500
4अल्पसंख्यक 5.2 लाख
5सामान्य 8.1 लाख

उत्तर प्रदेश स्कालरशिप योजना के अंतर्गत दी जाने वाली स्कॉलरशिप की सूची

क्रम संख्या स्कालरशिप का नाम स्कॉलरशिप प्रोवाइडर के नाम
1पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसीबैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
2पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीफॉर माइनॉरिटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
3पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंटबैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
4पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीमाइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
5पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी, एस टी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
6पोस्ट मैट्रिक other स्टेट स्कॉलरशिप फॉर एससी, एस टी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
7पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर एस टी, एस सी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
8प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्सबैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
9प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीमाइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
10प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी, एससी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार

यूपी स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति योजना के लिए संपर्क

क्रम संख्या उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर
1 श्री पी के त्रिपाठी (संयुक्त निदेशक)9621650064
2 श्री अजित प्रताप सिंह (उप निदेशक)0522-2288861
3 उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (OBC) 18001805131
4 उत्तर प्रदेश अल्प संख्यक कल्याण विभाग (Minority)18001805229
5 राघवेंद्र प्रताप सिंह (अल्प संख्यक विभाग संयुक्त निदेशक)0522-2286199

यूपी स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति योजना से जुड़े प्रश्न

यूपी स्कॉलरशिप योजना क्या है ?

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना से सभी गरीब छात्र और छात्राओं के लिए मुख्य रूप से सहायता मिलेगी।

यूपी स्कॉलरशिप स्कीम के क्या उद्देश्य है ?

इसका उद्देश्य सभी गरीब बच्चों की शिक्षा को जारी रखने के लिए लायी गयी है। इस योजना के तहत सभी विद्यार्थिओं को पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी ताकि वो अपनी पढाई आर्थिक समस्याओं के चलते न छोड़े।

यूपी स्कॉलरशिप योजना में आवेदन स्टेटस कैसे देखें ?

आपको सबसे पहले छात्रवृत्ति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर लॉगिन करना होगा। फिर आर्टिकल में ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने आवेदन का स्टैटस देख पाएंगे ।

Leave a Comment

Join Telegram