Paymanager : pri paymanager, Pay manager, paymanager.raj.nic.in

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को पर आप बिल बनाने, डीए ऐरियर, बोनस ,सैलरी आदि की जानकारी Paymanager पोर्टल लॉन्च किया है। पेमैनेजर, प्रीपेमैनेजर का एक ऐडवांस रूप है। राजस्थान के वित्त विभाग ने एनआईसी (NIC – National Informatics Centre) के साथ मिलकर Paymanager पोर्टल को विकसित किया है। पेमैनेजर में वही सुविधाएँ मिलेगी जो प्रीपेमैनेजर पर मिलती रही हैं । पोर्टल की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको प्रीपेमैनेजर की आधिकारिक वेबसाइट pripaymanager.raj.nic.in पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

Paymanager : pri paymanager, Pay manager, paymanager.raj.nic.in
Paymanager Salary Slip डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानें

प्रीपेमैनेजर पोर्टल क्या है?

प्रीपेमैनेजर राजस्थान सरकार के वित्त मंत्रालय, विभाग के द्वारा बनाया गया एक डिजिटल वेब प्लेटफॉर्म है। राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी Paymanager ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अपनी सैलरी, डीए एरियर, बोनस, पेंशन व अन्य भत्तों के डिटेल्स घर बैठे ऑनलाइन पाएंगे। प्रदेश सरकार ये सभी सुविधाओं पेपरलेस तरीके से देना चाहती है। पोर्टल से सरकारी कर्मचारी अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा सैलरी स्लिप की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं । राजस्थान सरकार की अन्य प्रकार की योजनाएँ भी काफी लाभदायक है।

पेमैनेजर पोर्टल के बारे में जानकारी

प्रीपेमैनेजर से संबंधित पेमैनेजर के बारे में जानकारी
वेब पोर्टल का नाम प्रीपेमैनेजर (Pri Pay Manager) या पेमैनेजर
प्रीपेमैनेजर के लाभार्थी राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी
उद्देश्यसरकारी कर्मचारियों को उनके वेतन , बोनस , पेंशन संबंधी जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करवाना
प्रीपेमैन्जर की आधिकारीक वेबसाइट कृपया यहाँ क्लिक करें
पेमैनेजर की आधिकारीक वेबसाइट कृपया यहाँ क्लिक करें

पेमैनेजर (Paymanager) पोर्टल के लाभ

  • पेमैनेजर पोर्टल के लॉन्च होने कर्मचारी घर बैठे अपनी सैलरी स्लिप के डिटेल्स ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यह उनका समय और पैसा दोनों बचाएगा।
  • पोर्टल पर कर्मचारी अपने वेतन में कटौती, पेंशन, दैनिक भत्ते व अन्य जरूरी डिटेल्स अपने मोबाईल/ कंप्युटर पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
  • कर्मचारी अवकाश का आवेदन भी पोर्टल से ऑनलाइन कर सकेंगे।
  • यह कर्मचारियों से जुडी सेवाओं को लगभग पेपरलेस बना देता है।
  • पोर्टल ने बैंक रजिस्ट्रेशन और एचओडी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाओं को सरल बनाया है।

पेमैनेजर पर लॉगिन करना

  • Step 1:- सबसे पहले आपको पे मैनेजर की ऑफिसियल वेबसाइट http://paymanager.raj.nic.in पर जाकर “For DDO/Employee Login” लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद होम पेज पर लॉगिन फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरें और अगर आप कर्मचारी हैं तो “Employee” ऑप्शन चुनकर कैप्चा कोड डालकर “लॉगिन” बटन क्लिक करें। paymanger login online process
  • Step 2 :- लॉगिन होने के बाद आपके सामने ऐसा पेज होगा और आप पोर्टल पर लॉगिन होंगे । paymanager after login see this page

पेमैनेजर पर GA 55 एम्प्लोयी डीटेल देखना

  • Step 1:- सबसे पहले पे मैनेजर की ऑफिसियल वेबसाइट http://paymanager.raj.nic.in पर जाकर “For DDO/Employee Login” लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद लॉगिन फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरकर “Employee” ऑप्शन को चुनने के बाद कैप्चा कोड डालकर “लॉगिन” बटन क्लिक करें। लॉगिन के बाद नए पेज में “Employee Corner” लिंक पर क्लिक करें । paymanager employee corner link click
  • Step 2:- इसके बाद “Employee Report” के अंदर “GA 55 Employee Details” लिंक पर क्लिक करके अपनी फाइनेंसीयल ईयर और नाम आदि डीटेल भरकर “PDF Format” बटन क्लिक करना है। ऐसे आप अपनी GA 55 डाउनलोड कर पाएंगे । paymanager ga 55 employee detail download in pdf

पेमैनेजर (Paymanager) से सैलरी पे स्लिप कैसे निकालें ?

  • Step 1:- सबसे पे मैनेजर की ऑफिसियल वेबसाइट http://paymanager.raj.nic.in पर login डिटेल्स भरकर कैप्चा कोड टाइप करके “लॉगिन” बटन क्लिक करें। लॉगिन होकर नए पेज में “Employee Corner” में “Employee Report” लिंक पर क्लिक करें । paymanager employee report link click
  • Step 2:- यदि पे स्लिप को आप मंथ-वाइज़ देखना है तो “Pay slip Monthwise” के लिंक पर क्लिक करें और यदि पूरे फाइनेंसीयल ईयर की पे स्लिप देखनी हो तो “Pay slip” के लिंक पर क्लिक करें।
    paymanager employee pay slip details
  • Step 3:- अब अगले पेज में मांगी गई डिटेल्स को भरकर “Submit” बटन क्लिक करें। इसके बाद आप अपनी पे स्लिप को पीडीएफ़ फॉर्म में “डाउनलोड” कर पाएंगे।paymanager pay slip download in pdf

पेमैनेजर पोर्टल पर पासवर्ड रीसेट करना

  • Step 1:- सबसे पहले पेमैनेजर की वेबसाइट में “Forgot Password (Employee Login)” लिंक को क्लिक करें । paymanger login password reset online process
  • Step 2:- अब फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को भरकर “Verify Contact No” बटन क्लिक करने ओटीपी दर्ज़ करके “Submit Details” बटन पर क्लिक करें । paymanger login password reset fill details
  • Step 3:- अब आपसे नया पासवर्ड बनाने को कहा जाएगा और पासवर्ड बनने पर “Congratulation आपका पासवर्ड रिसेट हो चुका है” मैसेज दिखेगा। इस तरह लॉगिन पासवर्ड रिसेट कर सकेंगे।

पेमैनेजर में बैंक रजिस्ट्रेशन करना

  • Step 1 :- सबसे पहले आपको पेमैनेजर की वेबसाइट में जाकर “Bank Registration” लिंक पर क्लिक करना है । paymanager bank registration online process
  • Step 2 :- इसके बाद फॉर्म को भरकर “Verify Contact ” बटन क्लिक करें।paymanager bank registration form
  • Step 3 :- इसके बाद ओटीपी डालकर सत्यापित करके आप पेमैनेजर पर ‘बैंक रेजिस्ट्रेशन’ कर लेगे।

पेमैनेजर एम्प्लॉई डिटेल्स ऐप

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
  • अब सर्च बॉक्स में “Pay Manager Employee Details” टाइप करके सर्च करना होगा।
  • अब स्क्रीन पर मोबाइल ऐप के नीचे “Install” विकल्प पर क्लिक करना होगा।Pay-Manager-Employee-Details-mobile-app
  • ऐप ओपन करके “यूज़र आईडी और पासवर्ड” दर्ज करके लॉगिन करें।
  • इस तरह आप अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड कर सकते हैं।

पे मैनेजर से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

पे मैनेजर क्या है ?

पे मैनेजर एक डिजिटल वेब प्लेटफॉर्म है जो राजस्थान सरकार ने राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी देखने के लिए बनाया है ।

पे मैनेजर एप को कहाँ से डाउनलोड करें ?

एंड्रॉयड फोन यूजर PayManager Employee डिटेल्स एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड का सकते हैं ।

पे मैनेजर पर लॉगिन कैसे करें ?

यदि आप पोर्टल पर पहले से रजिस्टर हैं तो आप पोर्टल की “एम्प्लोयी आईडी और पासवर्ड” से पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं ।

GA 55 details कैसे निकालें ?

इसके लिए आपको सबसे पहले पे मैनेजर पर लॉगिन करना होगा डिटेल्स निकालने की पूरी प्रक्रिया को ऊपर आर्टिकल के अनुसार करके आप अपनी GA 55 डीटेल निकाल पाएंगे।

पे मैनेजर पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पे मैनेजर पोर्टल से जुडी जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन फोन नंबर 0141-5111007
0141-5111010 है। इसके साथ ही आप ईमेल आईडी [email protected] और
[email protected] पर भी मेल भेज सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram