UP Labour Card Download PDF 2023| श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित श्रमिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा यूपी श्रमिक कार्ड की व्यवस्था की गयी हैं। इस कार्ड के होने से दो तरफ से लाभ होते हैं। एक तरफ राज्य सरकार के पास अपने श्रमिक की मुख्य जानकारी एवं संख्या बल का सही-सही हिसाब रहता हैं तो दूसरी ओर एक सामान्य श्रमिक भी अपने से सम्बंधित सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ आसानी से लें सकता हैं।

श्रमिक कार्ड के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवदेन करना होता हैं, उसके बाद अपनी पंजीकरण संख्या के द्वारा UP Labour Card Download करना होता हैं।

राज्य सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना हैं कि राज्य में मज़दूर वर्ग के कितने नागरिक हैं। कार्ड होने पर श्रमिक के परिवार एवं बच्चो को भी विभिन्न सुविधाएँ समय-समय पर मिलती रहेंगी। कार्ड धारक किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं लें सकेंगे।

श्रमिक कार्ड की सदस्यता 1 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष की अवधि की होती हैं। यदि उत्तर प्रदेश में किसी श्रमिक के पास श्रमिक कार्ड नहीं हो तो वह इस लेख को पढ़कर अपना यूपी श्रमिक कार्ड सरलता से प्राप्त कर सकता हैं।

UP Labour Card Download

यह भी देखें :- (पंजीकरण) उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना

लेख का विषययूपी लेबर कार्ड डाउनलोड करना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के श्रमिक
उद्देश्यश्रमिकों को लेबर कार्ड देना
कार्यान्वकउत्तर प्रदेश सरकार
आधिकारिक वेबसाइटhttp://upbocw.in

यूपी श्रमिक कार्ड के लाभ

  • श्रमिक कार्ड धारक को राज्य सरकार से मज़दूर वर्ग के लिए मिलने वाले सभी लाभ प्राप्त होंगे।
  • श्रमिकों की 2 बेटियों को शादी होने पर 51 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • बच्चो को पढ़ाई के लिए कक्षा 5 से डिग्री-डिप्लोमा तक प्रत्येक वर्ष छात्रवृति दी जाएगी।
  • कार्ड धारक को 12 हज़ार से 1 लाख रुपयों तक की आर्थिक सहायता मिल सकती हैं।
  • श्रमिक को लड़की होने पर 12 हज़ार एवं लड़का होने पर 10 हज़ार रुपए दिए जायेंगे।

UPBOCW Labour Card Download कैसे करे? Step By Step

  • सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की ओर “डाउनलोड करें” विकल्प को चुन लें। UP Labour Card Download - lobour card download option on home page
  • आपको एक नई विंडो में श्रमिकों को अपना आधार या पंजीकरण संख्या डालना होगा।
  • इसके बाद “Search” विकल्प को चुन लें। UP Labour Card Download - entering adhaar or registration number
  • आपको अपना श्रमिक कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा इसको पीडीएफ रूप में डाउनलोड कर लें अथवा प्रिंट लें

यूपी श्रमिक कार्ड के अंतर्गत आने वाले श्रमिक

यूपी श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने से पहले एक श्रमिक को यह जाँच लेना चाहिए कि उसका कार्य श्रमिक कार्ड बनवाने वाली सूची में आता हैं या नहीं। इस बिंदु की पुष्टि करने के लिए नीचे कुछ श्रमिक कार्यों की सूची दी गयी हैं –

  • भवन निर्माण कार्य के श्रमिक
  • सड़क निर्माण कार्य के श्रमिक
  • रोलर चालक
  • नरेगा श्रमिक
  • लोहार
  • कुम्हार
  • पुताई करने वाले
  • सीमेंट एवं पत्थर ढोने वाले
  • खिड़की और ग्रिल की गड़ाई एवं स्थापना करने वाले
  • वेल्डिंग कार्य करने वाले श्रमिक
  • आर्टिजन कारीगर
  • कुँआ खोदने वाले
  • लकड़ी चीरने वाले श्रमिक
  • राज मिस्त्री कारीगर
  • चट्टान तोड़ने वाले श्रमिक
  • ईंट भट्टा श्रमिक
  • बढ़ईगिरी करने वाले
  • क्रेसर या कंक्रीट मिश्रण मशीन के श्रमिक
  • चौकीदारी करने वाले

इन सभी श्रमिक श्रेणियों से अतिरिक्त भी अन्य प्रकार के कार्य करने वाले श्रमिक हैं जो यूपी श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करके सरकारी सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र भरते समय इन कार्यो की सूची विस्तृत रुप से मिलेगी जिसमे से अपना कार्य चुन सकते हैं।

यूपी श्रमिक कार्ड डाउनलोड से संबंधी प्रश्न

यूपी श्रमिक कार्ड का क्या उद्देश्य है?

राज्य में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों पंजीकृत करके विभिन्न सरकारी लाभ पहुँचाने के लिए श्रमिक कार्ड की व्यवस्था की गयी हैं।

श्रमिक कार्ड के आवदेक की आयु कितनी होनी चाहिए?

श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करते समय श्रमिक की उम्र 18 से 59 वर्ष होनी चाहिए। आवदेन के साथ आयु सत्यापित करने वाला प्रमाण पत्र देना होगा।

यूपी श्रमिक कार्ड के लिए किस प्रकार से आवदेन होता हैं?

श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवदेन ही प्रचलित एवं सुविधा जनक हैं। परन्तु किसी प्रकार की समस्या होने पर श्रमिक ऑफलाइन माध्यम से भी आवदेन कर सकता हैं

यूपी श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं?

जी हाँ, यूपी श्रमिक की ऊपर बताई गयी वेबसाइट पर जा कर आधार कार्ड के माध्यम से श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

श्रमिक कार्ड के सम्बन्ध में किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

यदि किसी श्रमिक को किसी प्रकार की तकनीकी सहायता की आवश्यकता हैं तो  05122297142, 05122295176 एवं +91 (7505030713) आदि नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram