अगर आप डाक द्वारा किसी पोस्ट या पार्सल को भेजते हैं, तो यह आप साधारण डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं, साधारण डाक से भेजने पर हम अपने द्वारा भेजी गयी डाक को ट्रैक (speed Post Tracking) नहीं कर सकते हैं या उसके बारे में हमें कोई भी स्टेटस चेक करने की सुविधा नहीं मिलती है, वही अगर हम अपनी डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजते हैं तो हम उस डाक को ट्रैक कर सकते हैं की हमारी डाक का अभी क्या स्टेटस है। यह सुविधा डाक विभाग के द्वारा उपलब्ध करवाई गयी है, इसके लिए अधिकारी वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा। यहां हम आपको बताएंगे की आप अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें। Apna Speed Post Tracking Kaise Kare, कैसे चेक करें की पार्सल कहाँ पहुंच गया है या पहुंचने वाला है।
यह भी देखें :- पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम: डाकघर बचत योजना PPF, NSC,FD
Table of Contents
स्पीड पोस्ट [Speed Post] क्या है ?
स्पीड पोस्ट की शुरुआत भारत में 1986 में हुई थी। स्पीड पोस्ट (Speed Post) पोस्टल सर्विस की सबसे फ़ास्ट सेवाओं में से एक है। जिसके द्वारा भारत का कोई भी व्यक्ति कही से भी भारत के किसी भी कोने में कोई भी वस्तु को जल्द से जल्द पंहुचा सकता है। और यह सुरक्षित भी होता है। इस सर्विस के द्वारा अपना सामान जल्द से जल्द और कम मूल्य पर किसी को भी भेज सकते है। क्योकि आज के समय में भारतीय डाक सेवा भी समय के साथ विकसित हो गया है। आजकल की डिजिटल दुनिया की वजह से भारतीय डाक सेवा ने कई प्रकार की ऑनलाइन सेवा लोगो को प्रदान करदी है। और यहाँ तक की भारत में लगभग 15 लाख से भी ज्यादा शहरों में डाक घर खुल चुके है।
और इनकी ऑनलाइन सर्विसेज की मदद से आप ये भी पता कर सकते है। की आपका पार्सल (Registered Post tracking) कहा तक पहुंच गया है। और अगर आप आने वाले पार्सल की लोकेशन पता करना चाहते है तो ये सुविधा भी उपलब्ध है। ये सब आप अपने पार्सल के Consignment no . द्वारा पता कर सकते है। या फिर स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नम्बर (Speed post tracking number) द्वारा भी पता लगा सकते है। तो आइये जानते है की आप ये सब कैसे पता कर सकते है।
स्पीड पोस्ट की लोकेशन कैसे पता करें ? –Speed post Online tracking
अगर आप अपने पार्सल की लोकेशन पता करना चाहते है तो आप इसको दो प्रकार से चेक कर सकते है। तो पहला माध्यम है वेबसाइट द्वारा और दूसरा माध्यम है इसके एप्प द्वारा।
Apna Speed Post Tracking Kaise Kare
- अगर आप अपना Speed Post Location जानना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी official website indiapost.gov.in पर जाना होगा।
- यहाँ पर आपको स्पीड पोस्ट नम्बर / Consignment Number/Tracking ID/Parcel Tracking No. तथा कैप्चा कोड पर डालकर Track Now पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके स्पीड पोस्ट की सारी जानकारी दिख जायेगी।
Speed Post की लोकेशन मोबाइल एप से कैसे पता करे ?
- इसके लिए आप को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च के ऑप्शन पर जाकर Speed Post Tracking app को सर्च कर लेना है।
- फिर सर्च करने बाद आपको उस एप्प को डाउनलोड करलेना है।
- इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको उस एप्प में अपना Tracking ID No.[Consignment NO.] भरकर ट्रैक बटन पर क्लिक होगा।
- क्लिक करने बाद आपको आपके पार्सल की सारी जानकारी दे दी जायेगी। जैसे की आपका पार्सल कहा पंहुचा हो और उसको आपके पास पहुंचने के लिए और कितने दिन लगेंगे।
Speed Post के फायदे
स्पीड पोस्ट के बहुत से फायदे है जैसे की –
- इसका सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की अगर आपने किसी को स्पीड पोस्ट किया है या किसी ने आपको स्पीड पोस्ट किया है तो Speed Post Parcel Tracking की वजह से किसी भी तरह की परेशानी नहीं रह जाती। क्योकि इसकी मदद से आप अपने पार्सल के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- इसकी यह भी खासियत है की इस सेवा की मदद की वजह से आपका सामान जल्द से जल्द उस जगह पे पंहुचा दिया जाता है जहा पर आप उसको पहुंचना चाहते है।
- स्पीड पोस्ट एक सस्ता और विश्वसनीय सेवा है जो की आपको डाकघर द्वारा प्रदान की जाती है।
- इनकी ऑनलाइन सेवा की वजह से आपको बार-बार डाकघर के चक्कर नही काटने होंगे।
SMS द्वारा स्पीड पोस्ट कैसे चेक करे ?
अगर आप घर बैठे बैठे अपने स्पीड पोस्ट की लोकेशन sms द्वारा करना चाहते है। तो भारतीय डाक घर ने हमें इसकी भी सुविधा प्राप्त करवाई है। तो निचे दिए गए निर्देशों का पालन करे।
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा
- उसके बाद आपको एक मैसेज टाइप करना होगा कुछ इस प्रकार Tracking<space>स्पीड पोस्ट का मैसेज लिखना होगा।
- फिर आपको इस मैसेज को 55352 नम्बर पर भेज देना होगा।
- मैसेज भेजने के 5 से 10 मिनट बाद आपके नम्बर पर पार्सल की पूरी जानकारी भेजदी जायेगी।
स्पीड पोस्ट करने के लिए पैसे सामान के वजन के हिसाब से लिए जाते है।
स्पीड पोस्ट पहुचने के लिए 2-3 दिन लगते है।
स्पीड पोस्ट करने के लिए आपको अपने नजदीकी डाकघर में जाना होगा।
स्पीड पोस्ट के जरिये हम अधिकतम 35 किलोग्राम का सामान भेज सकते है।
स्पीड पोस्ट कस्टमर केयर नंबर
हमने आपको इस लेख द्वारा स्पीड पोस्ट से जुडी हुई जानकारी दे दी गयी है। अगर आपको उसके बाद भी कोई समस्या जैसे की स्पीड पोस्ट में कितने पैसे लगते है ? आदि जैसी जानकारी प्राप्त करने के लिए कस्टमर केयर नम्बर (Customer Care Number ) 1800–266-6868 पे फोन करके पूछ सकते है।
यह भी देखें :-
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022 PMAY-G नई सूची
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) | Application Form | KYC Form
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन, गर्भावस्था सहायता योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2022 क्या है ? PMVVY Scheme
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, PMKSY 2022