स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें – Apna Speed Post Tracking Kaise Kare

अगर डाक से किसी पोस्ट या पार्सल को भेजते हैं तो यह आप साधारण डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। साधारण डाक से भेजने पर भेजी गयी डाक पार्सल की जानकारी नहीं कर सकते हैं। उसके बारे में हमें कोई भी स्टेटस चेक करने की सुविधा नहीं मिलती है।

अगर पार्सल को भारतीय डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजते हैं तो उस डाक की स्पीड पोस्ट लोकेशन चेक कर सकते हैं कि डाक का अभी स्टेटस क्या है। भारतीय डाक स्पीड पोस्ट की लोकेशन चेक सुविधा डाक विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गयी है। डाक पार्सल की जानकारी के लिए अधिकारी वेबसाइट पर जाना होता है।

इस लेख में स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने, भारतीय डाक स्पीड पोस्ट लोकेशन चेक करके पार्सल के पहुँच चुके होने या पहुंचने की जानकारी लेने के विषय में बताया जा रहा है।

Apna Speed Post Tracking Kaise Kare - स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें
Apna Speed Post Tracking Kaise Kare

भारतीय डाक स्पीड पोस्ट क्या है?

भारत में स्पीड पोस्ट की शुरुआत 1986 में हुई थी। स्पीड पोस्ट पोस्टल सर्विस की सबसे फ़ास्ट सेवाओं में से एक है। इसके द्वारा भारत का कोई भी व्यक्ति कही से भी देश के किसी भी कोने में कोई भी वस्तु को जल्द से जल्द भेज सकता है। यह सुरक्षित भी होता है। इस सर्विस से अपना सामान जल्द से जल्द और कम मूल्य पर किसी को भी भेज सकते है।

आज के समय में भारतीय डाक सेवा भी समय के साथ विकसित हुई है। डिजिटल दुनिया की वजह से भारतीय डाक सेवा ने कई प्रकार की ऑनलाइन सेवा लोगो को प्रदान कर दी है। यहाँ तक की भारत में लगभग 15 लाख से भी ज्यादा शहरों में डाकघर है। इनकी ऑनलाइन सर्विसेज की मदद से डाक पार्सल की जानकारी जान सकते है कि पार्सल कहाँ तक पहुँचा है।

पार्सल की लोकेशन पता करने की सुविधा भी उपलब्ध है। ये सब अपने पार्सल के Consignment no. से पता कर सकते है। स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नम्बर द्वारा भी पता लगा सकते है। नागरिक पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में निवेश करके अच्छा लाभ ले सकते है।

स्पीड पोस्ट लोकेशन चेक करना

अपने पार्सल की लोकेशन पता करना चाहते है तो इसको दो प्रकार से चेक कर सकते है। पहला माध्यम है वेबसाइट से और दूसरा माध्यम है ऐप से। नीचे लेख में दी गई जानकारी के अनुसार जान सकते है कि कैसे ऑनलाइन भारतीय डाक स्पीड पोस्ट लोकेशन चेक कर सकते है।

स्पीड पोस्ट लोकेशन चेक करना

  • सबसे पहले भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाए।
  • होम पेज में स्पीड पोस्ट नम्बर/ Consignment Number/ Tracking ID/ Parcel Tracking No. और कैप्चा कोड दर्ज़ करके “Track Now” बटन क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर डाक पार्सल की जानकारी दिख जायेगी।

मोबाइल एप से स्पीड पोस्ट लोकेशन चेक करना

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बॉक्स में “Speed Post Tracking app” सर्च करें।
    स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें - Apna Speed Post Tracking Kaise Kare
  • फिर उस ऐप को डाउनलोड कर ले।
  • ऐप में अपना Tracking ID No. [Consignment NO.] दर्ज़ करके “ट्रैक” बटन क्लिक करें।
  • क्लिक करने बाद डाक पार्सल की जानकारी मिलेगी जैसे – पार्सल कहाँ पंहुचा है और उसको आप तक पहुंचने में और कितने दिन लगेंगे।

स्पीड पोस्ट के फायदे

  • अपने भेजे गए पार्सल को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी क्योकि स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग की मदद से आप अपने पार्सल के बारे में सभी जानकारी पा सकते है।
  • इस सेवा की मदद की वजह से सामान जल्द से जल्द भेजी गई जगह पर पंहुचा दिया जाता है।
  • स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग एक सस्ती और विश्वसनीय सेवा है।
  • ऑनलाइन सेवा की वजह से बार-बार डाकघर के चक्कर नही काटने होंगे।

SMS से स्पीड पोस्ट लोकेशन चेक करना

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स में जाए।
  • एक मैसेज टाइप करें, Tracking<space>स्पीड पोस्ट का मैसेज लिखना है।
  • फिर इस मैसेज को 55352 नम्बर पर भेज दे।
  • मैसेज भेजने के 5 से 10 मिनट बाद मोबाइल नम्बर पर स्पीड पोस्ट लोकेशन चेक की पूरी जानकारी भेज दी जायेगी।

भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट- www.indiapost.gov.in

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग से जुड़े प्रश्न

भारतीय डाक स्पीड पोस्ट में कितने पैसे लगते है ?

स्पीड पोस्ट करने के लिए पैसे सामान के वजन के हिसाब से लिए जाते है।

स्पीड पोस्ट पहुंचने के लिए कितने दिन लगते है?

स्पीड पोस्ट पहुचने के लिए 2-3 दिन लगते है।

स्पीड पोस्ट के जरिये हम अधिकतम कितने वजन का सामान भेज सकते है?

स्पीड पोस्ट के जरिये हम अधिकतम 35 किलोग्राम का सामान भेज सकते है।

भारतीय डाक स्पीड पोस्ट कस्टमर केयर नंबर

जानकारी प्राप्त करने के लिए कस्टमर केयर नम्बर 1800-266-6868 पे फोन करके पूछ सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram