बिहार राज्य में दो कम्पनियाँ बिजली आपूर्ति करती है इनमें से ही एक साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड है। जोकि राज्य के दक्षिणी भाग में बिजली आपूर्ति सम्हालती है। साउथ बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को हर महीना कंपनी से बिजली का बिल (sbpdcl bill) मिलता है।
सही समय पर बिजली बिल नहीं पहुँचने पर ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। कंम्पनी ने ऑनलाइन वेबसाइट से बिल देखने की व्यवस्था की है। ऐसे में ऑनलाइन पोर्टल से बिजली बिल चेक कर सकते है। ऑनलाइन बिजली बिल देखने में ऑनलाइन प्रक्रिया फॉलो करनी है।
बिहार राज्य में बिजली आपूर्ति करने वाली कम्पनियाँ
बिहार राज्य में मुख्य रूप से 2 कम्पनियाँ बिजली वितरण कम्पनियाँ नागरिको को बिजली की आपूर्ति करती है। ये कम्पनियाँ उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिल चेकिंग की सुविधा देती है। बिल चेकिंग की प्रक्रिया भिन्न-भिन्न है। ये दोनो निम्न है –
- नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL)
- साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL)
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड
कंपनी का नाम | साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड |
राज्य का नाम | बिहार |
कार्य | बिजली आपूर्ति कम्पनी |
लाभार्थी | दक्षिणी बिहार के बिजली उपभोक्ता |
आधिकारिक वेबसाइट | http://sbpdcl.co.in |
साउथ बिहार बिजली कम्पनी का बिल चेक करना
साउथ बिहार बिजली कम्पनी अपने सप्लाई क्षेत्र के ग्राहकों को हर महीने की खर्च की गयी बिजली का बिल ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाती है। अगर किसी कारण से ऑफलाइन बिजली बिल नहीं मिल रहा है तो आप नीचे दिए विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते है –
- SBPDCL के ऑफिसियल पोर्टल से बिल चेक करना।
- बिहार बिजली बिल पे ऐप (BBBP) से बिल चेक करना।
SBPDCL कौन है?
यह बिहार राज्य के दक्षिणी भाग में बिजली की आपूर्ति करने वाली एक बिजली आपूर्ति कम्पनी है। राज्य के उत्तरी भाग में बिजली आपूर्ति के लिए अलग कंपनी है। नार्थ बिहार को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिजली की सप्लाई करती है। SBPDCL ने अपने बिजली उपभोक्ताओं को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन वेबपोर्टल पर बिजली बिल देखने की सुविधा दे रखी है। बिजली उपभोक्ताओं को सरकार की हर घर बिजली कार्यक्रम की जानकारी भी होनी चाहिए।
ऑनलाइन साउथ बिहार बिजली बिल चेक करना
इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने CA नंबर को दर्ज़ करना है। उपभोक्ता नंबर सत्यापित होने के बाद आपका बिजली बिल प्रदर्शित होने लगेगा। साउथ बिहार बिजली बिल को चेकिंग निम्न प्रकार से करनी है –
- सबसे पहले साउथ बिहार बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sbpdcl.co.in को ओपन करें।
- होम पेज पर आपको Instant Payment सेक्शन में जाकर “View & Pay” विकल्प को चुनना है।
- अपनी उपभोक्ता संख्या दर्ज़ करके “Submit” बटन दबा दें। उपभोक्ता संख्या को पुराने बिजली बिल की रशीद में से देख सकते है।
- आपको स्क्रीन पर उपभोक्ता नाम, बिल का महीना और “अमाउंट पेबल बिफोर डुयू डेट” कॉलम दिखेगा।
- कॉलम में आपको “बिजली बिल का अमाउंट” दिखाई देगा।
ऐप से साउथ बिहार बिजली बिल चेक करना
- सबसे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के ऑफिसियल ऐप को इनस्टॉल करें।
- ऐप को ओपन करके “Instant bill Payment” बटन को दबाए।
- अब अपनी “उपभोक्ता संख्या/ CA नंबर” दर्ज़ करें। उपभोक्ता संख्या को पुराने बिजली बिल से देख सकते है।
- अब नीचे दिख रहे “Pay Details” बटन को दबा दें।
- स्क्रीन पर बिजली बिल की जानकारी प्रदर्शित होगी।
- बिल में अपना नाम, बिजली बिल के महीने के साथ दिए जाने वाला अमाउंट मिलेगा।
- ऐसे आप देखगे कि आपको कितना बिजली बिल का भुगतान करना है।
साउथ बिहार बिजली कम्पनी का बिल चेकिंग से जुड़े प्रश्न
ऑनलाइन बिजली बिल चेकिंग से क्या फायदा है?
अब उपभोक्ता को अपने बिल की जानकारी के लिए विभाग के कार्यालय नहीं जाना होगा। इस प्रकार से अब एक उपभोक्ता के समय, धन एवं श्रम की काफी बचत होगी।
बिहार बिजली बिल को कहाँ देखते है?
आपको अपनी बिजली वितरण कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना बिजली बिल देखना है। साउथ बिजली वितरण कम्पनी की ऑनलाइन बिल चेकिंग प्रक्रिया ऊपर विस्तृत रूप से बताई है।
साउथ बिहार बिजली कम्पनी में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
आपको जिस भी नंबर को अपडेट करना है उससे 7666008833 नंबर पर कॉल करके अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत करवाना है।
बिहार बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यदि किसी बिजली उपभोक्ता को बिजली बिल से कोई परेशानी होगी तो वह विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर अपनी बात रख सकता है।