(पंजीकरण) समर्थ योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Samarth Yojana लॉगिन

समर्थ योजना 2023: – मित्रों नमस्कार , कैसे हैं आप लोग उम्मींद करते हैं की आप सब लोग स्वस्थ और अच्छे होंगे । दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं केंद्र सरकार के कपड़ा एवं वस्त्र मंत्रालय ने देश के वस्त्र उद्योग को विस्तृत और विनिर्माण करने के लिए एक योजना लॉन्च की है जिसका नाम है “समर्थ योजना 2023 केंद्र सरकार समर्थ योजना के तहत वस्त्र उद्योग में नए उद्योगों को स्थापित करने और युवाओं को रोजगार प्रदान का काम करेगी।

केंद्र सरकार ने योजना में खर्च करने हेतु 1,300 करोड़ रुपये का बजट रखा है । केंद्र सरकार ने अपनी स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत योजना के अनुरूप देश के युवाओं को कुशल प्रशिक्षण देकर संगठित क्षेत्रों में कार्य और रोजगार हेतु तैयार करना है।

समर्थ योजना को पहले वस्‍त्र क्षेत्र क्षमता विनिर्माण योजना (एससीबीटीएस) के नाम से जाना जाता रहा पर बाद में इस योजना का नाम बदलकर समर्थ योजना कर दिया गया । यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप समर्थ योजना की आधिकारीक वेबसाईट samarth-textiles.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा सकते हैं । बहरहाल आगे आर्टिकल में आप जानेंगे योजना का उद्देश्य,आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में। आपसे अनुरोध है की इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

समर्थ योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Samarth Yojana
vatstra udyog samrth yojnaa registration

क्या है समर्थ योजना ?

भारत की केंद्र सरकार ने अपने स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत इस समर्थ योजना को लॉन्च किया है । सरकार चाहती है देश के कपड़ा उद्योग का विस्तारीकरण और विनिर्माण के क्षेत्र में रोजगार के नए – नए अवसर पैदा हों जिससे यहाँ के कुशल कामगार व कपड़ा व्यवसायी को दुनियाभर में एक पहचान मिल सके । केंद्र सरकार कपड़ा उद्योग से संबंधित हथकरघा, हस्‍तशिल्‍प, रेशम उत्‍पादन और पटसन आदि के परंपरागत क्षेत्रों में प्रशिक्षण और कौशल विकास कर नौकरियों का सृजन करना है ।

देश भर में सभी सामज वर्ग के लोगों को स्वयं रोजगार प्रदान कर उनकी आजीविका को बेहतर बना है। सरकार का कहना है की योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं में प्लेसमेंट प्रोग्राम के द्वारा 70% युवाओं को कपड़ा उद्योग के अलग – अलग क्षेत्रों में नौकरियों पर रखा जाएगा जिसमें युवाओं निर्धारित न्यूनतम वेतन के समान वेतन दिया जाएगा । सरकार का कहना है की परंपरागत क्षेत्रों में कम से कम 50% वेतन आधारित रोजगार होना चाहिए । प्रशिक्षण पूरा कर चुके छात्रों को सरकार की तरफ से प्रमाण – पत्र भी दिया जाएगा ।

Samarth Yojana

सरकार युवाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षण देने के लिए मान्यता प्राप्त समितियों/एजिंसियों का गठन करेगी जो की प्रशिक्षणों के संबंध में प्‍लेसमेंट के मानदंड में छूट देकर स्वरोजगार और वेतन के प्रतिशत में बदलाव कर सकती है । गठित समितियों को केंद्र सरकार की तरफ प्रत्येक प्रशिक्षित अभ्यर्थी हेतु 800 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी । योजना के अनुसार जो युवा नौकरी पर रखे जाएंगे उन्हें संबंधित क्षेत्र में 3 महीनों तक नौकरी करना आवश्यक है।

योजना में प्लेसमेंट के बाद नौकरी प्राप्त कर चुके युवा को प्रशिक्षण समाप्त करने से एक वर्ष अवधि तक ट्रैक किया जाएगा । केंद्र सरकार का लक्ष्य है की योजना के अनुसार देश के 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार प्रदान करना ।

क्रम संख्या योजना से संबंधित योजना की महत्व पूर्ण जानकारियाँ
1योजना का नाम समर्थ योजना 2023
2योजना की शुरुआत कब हुई 20 दिसंबर 2017
3योजना किसके द्वारा शुरू की गई भारत सरकार के वस्त्र एवं कपड़ा उद्योग मंत्रालय के द्वारा
4योजना के लाभार्थी भारत के निवासी नागरिक
5योजना का उद्देश्य देश के संगठित क्षेत्र में
9 लाख एवं परंपरागत क्षेत्र में 1 लाख) नागरिकों को प्रशिक्षित करना और रोजगार प्रदान करना है।
6योजना की आधिकारीक वेबसाइटsamarth-textiles.gov.in
7योजना का हेल्पलाइन और फोन नंबर सेवा : 1800-258-7150
नोट :- यह हेल्पलाइन सुविधा भारत की आठ भाषाओं में उपलब्ध है।
+91-011-23062445
8शिकायत और सुझाव हेतु ऑफिसियल ईमेल आईडी :[email protected]
[email protected]
[email protected]
9Ministry of Textiles के कार्यालय का पता :Ministry of Textiles
Udyog Bhawan
New Delhi-110011

इंदिरा गांधी आवास योजना सूची

योजना के अनुसार बजट राशि का खर्च की प्रक्रिया :-

योजना के अनुसार योजना के बजट राशि का खर्च निर्धारित निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा –

क्रम संख्या बजट राशि की कुल लागत का प्रतिशत परिणाम मापदंड
130%योजना में रजिस्टर अभ्यर्थियों के वेरीफाइड होने पर
250%प्रशिक्षण के पश्चात अभ्यर्थी का सफलतापूर्वक प्लेसमेंट होने पर
320%प्लेसमेंट होने के 3 महीने के बाद तक

समर्थ योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची :-

समर्थ योजना के लिए देश के 18 राज्यों ने MOU(Memorandum of Understanding) एग्रीमन्ट पर केंद्र सरकार के साथ हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत इन सभी राज्यों के 4 लाख लोगों को प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान किया जाएगा । राज्यों की सूची इस प्रकार निम्नलिखित है –

क्रम संख्या राज्यों के नाम
1अरुणाचल प्रदेश
2जम्मू – कश्मीर
3केरल
4मिजोरम
5तमिलनाडु
6तेलंगाना
7उत्तर प्रदेश
8मध्य प्रदेश
9असम
10आंध्र प्रदेश
11त्रिपुरा
12कर्नाटक
13ओड़ीशा
14मणिपुर
15हरियाणा
16मेघालय
17झारखंड
18उत्तराखंड

योजना के अंतर्गत सिखाए जाने वाले कार्य :-

योजना के अनुसार निम्नलिखित क्षेत्रों के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा –

  • सादे और डिजाइनर परिधानों को तैयार करना
  • कपड़ों और धातु की हस्तकला
  • हथकरघा उद्योग का कार्य
  • कालीन व चटाई से संबंधित कार्य
  • वस्त्र उत्पादन का कार्य
  • फर्नीचर, लेआउट और संकेत बोर्ड आदि का कार्य
  • रेशम उत्‍पादन और पटसन का कार्य
  • कंबल और चादर बनाने का कार्य
  • जुट से संबंधित कार्य

योजना के लिए पात्रता :-

योजना के आवेदन हेतु आपको निम्नलिखित पात्रताएँ पूर्ण करनी होगी –

  • योजना के अनुसार आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए । किसी भी नौकरीपेशा और व्यवसायी के लिए यह योजना मान्य नहीं होगी ।

समर्थ योजना के ऑनलाइन आवेदन लिए आवश्यक दस्तावेज :-

योजना के अंतर्गत स्वयं को रजिस्टर करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए ।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का राशन कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • आवेदक का ऐक्टिव मोबाईल नंबर

समर्थ योजना के आवेदन की प्रक्रिया :-

यदि आप योजना के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन करवाना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर आप आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले समर्थ योजना की आधिकारीक वेबसाईट samarth-textiles.gov.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको “Candidate Registration” का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें । samarth yojna candidate registration process
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रेजिस्ट्रैशन फॉर्म ओपन हो जाएगा । फॉर्म में अपना नाम , ईमेल आईडी , पता , मोबाईल नंबर , राज्य , ट्रैनिंग सेंटर आदि की जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें । samarth yojna registration form
  • फर्म भरने के बाद फॉर्म में नीचे दिए गए “Submit” के बटन पर क्लिक करें ।

समर्थ योजना में लॉगिन की प्रक्रिया :-

योजना के समर्थ पोर्टल पर आपको लॉगिन के दो विकल्प मिलेंगे “Empanelment Login” और “MIS Login” यहाँ हम आपको दोनों की ही लॉगिन करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं जो की इस प्रकार से है –

Empanelment Login करने की प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले समर्थ योजना की आधिकारीक वेबसाईट samarth-textiles.gov.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको “Empanelment Login” का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको चार विकल्प “Samarth – Entry Level Training” , “Samarth – UpSkilling” ,”Textile Industry Association – MSME” , “Technical Textile “ दिखेंगे । इन विकल्पों में से आपको Empanelment Login के रूप में लॉगिन करने के लिए “Samarth – Entry Level Training” का चयन करना होगा ।
  • इसके बाद अपना ईमेल और पासवर्ड को डालें ।
  • अंत में कैपचा कोड भरकर “लॉगिन “ के बटन पर क्लिक करें । इस तरह से आप समर्थ पोर्टल पर Empanelment Login के रूप में लॉगिन कर पाएंगे ।

MIS Login करने की प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले समर्थ योजना की आधिकारिक वेबसाईट samarth-textiles.gov.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको “MIS Login” का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको चार विकल्प “Samarth – Entry Level Training”, “Samarth – UpSkilling”,”Textile Industry Association – MSME”, “Technical Textile “ दिखेंगे । इन विकल्पों में से आपको Empanelment Login के रूप में लॉगिन करने के लिए “Samarth – UPSkilling “ का चयन करना होगा ।
  • इसके बाद अपना ईमेल और पासवर्ड को डालें ।
  • अंत में कैपचा कोड भरकर “लॉगिन “ के बटन पर क्लिक करें । इस तरह से आप समर्थ पोर्टल पर MIS Login के रूप में लॉगिन कर पाएंगे ।

आशा करते हैं की समर्थ योजना के बारे में आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । आर्टिकल से संबंधित किसी भी जानकारी को के बारे में पूछने के लिए आप कमेन्ट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं । हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने का भरपूर प्रयास करेंगे । धन्यवाद

Leave a Comment

Join Telegram