मध्य प्रदेश सरकार राज्य के नागरिक को समग्र आईडी के रूप में विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान कर रही है। ये आईडी राज्य के एकीकृत सामाजिक सुरक्षा मिशन का एक भाग है जो कि प्रदेश के नागरिको को सामाजिक सुरक्षा देगी। प्रदेश के सभी परिवारों को एक 9 अंको की समग्र आईडी संख्या मिलेगी।
मध्य प्रदेश के नागरिक अपनी समग्र आईडी को डाउनलोड करने के बड़ा सरकार की बहुत सी सामाजिक सुरक्षा सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। सभी परिवारों को समग्र आईडी के पोर्टल पर जाकर नाम, मोबाइल संख्या अथवा परिवार आईडी से समग्र आईडी को डाउनलोड करना है।
समग्र आईडी डाउनलोड प्रक्रिया
मध्य प्रदेश सरकार की समग्र आईडी राज्य में बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के नारे पर कार्य करती है। प्रदेश के नागरिको के पास अपनी समग्र आईडी होना नितांत जरुरी है। आईडी की सहायता से नागरिको को बहुत से सरकारी कार्यों में आसानी होगी।
Samagra id Download
लेख का विषय | समग्र आईडी डाउनलोड प्रक्रिया |
सम्बंधित राज्य | मध्य प्रदेश |
उद्देश्य | परिवारों को समग्र आईडी देना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://samagra.gov.in/ |
समग्र आईडी के उद्देश्य
यह आईडी राज्य के नागरिको के जीवन को अच्छा बनाने में एक जरुरी प्रमाण-पत्र है। सिंगल एवं एक प्रकार की पहचान देकर सरकार सेवाओं की दक्षता को बेहतर करने का कार्य समग्र आईडी से हो सकेगा।
आईडी होने से नागरिको एवं उनके परिवारों के पास जीवन यापन के जरुरी संसाधन सरलता से पहुँचेंगे। समग्र आईडी रखने वाले नागरिक राशन कार्ड पात्रता पर्ची को ऑनलाइन देख सकते है।
समग्र आईडी डाउनलोड से जुड़े निर्देश
- जिन परिवारों के पास समग्र आईडी होगी वो ऑनलाइन पोर्टल से समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है।
- परिवार के किसी एक सदस्य की समग्र आईडी होने पर भी अपनी समग्र आईडी जान सकते है।
- साथ ही परिवार के सदस्य का मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होने पर भी समग्र आईडी को जान सकते है।
- नागरिक को किसी भी तरीके से समग्र आईडी ना वो अपनी ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत ऑफिस के समग्र रजिस्टर से जान सकते है।
- ऐसे ही शहरी क्षेत्र के निवासी ऐसी स्थिति में अपने वार्ड अथवा जोन ऑफिस के समग्र रजिस्टर से समग्र आईडी जान सकते है।
- यदि रजिस्टर में नाम नहीं होगा तो उसी ऑफिस में अपनी समग्र आईडी को फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
समग्र आईडी को डाउनलोड करने के तरीके
सभी इच्छुक नागरिक निम्न तीन तरीको से Samagra id Download कर सकते है –
- अपने नाम से
- फैमिली आईडी
- मोबाइल नम्बर से
अपने नाम से समग्र आईडी पाना
- सबसे पहले समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए।
- पोर्टल के होम पेज पर “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जाने” लिंक को चुने।
- नए पेज में “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें” लिंक को चुने।
- समग्र आईडी दी खोजे पेज पर अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम से माँगी गई डिटेल्स देने के बाद “खोजे” बटन को क्लिक करें।
- सभी डिटेल्स सही होने के बाद एक नए पेज में नाम सहित परिवार की समग्र आईडी, सदस्य आईडी, पिता का नाम, जन्मतिथि इत्यादि की भी डिटेल्स प्राप्त हो जाएगी।
परिवार आईडी से समग्र आईडी पाना
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए।
- होम पेज में “समग्र आईडी जाने” विकल्प को चुने।
- नए पेज में पहले विकल्प “परिवार आईडी से समग्र आईडी जाने” को चुने।
- नए पेज में अपनी परिवार आईडी को दर्ज़ करके समग्र आईडी को प्राप्त करें।
रजिस्टर मोबाइल नम्बर से समग्र आईडी पाना
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए।
- होम पेज पर समग्र आईडी जाने कॉलम में से “मोबाइल नम्बर से समग्र आईडी” विकल्प को चुने।
- समग्र सदस्य की प्रोफाइल देखे नाम से पेज मिलेगा जिसमे सदस्य का मोबाइल नम्बर, आयुवर्ग, उसके नाम के पहले दो अक्षर इत्यादि को डाले।
- दिख रहे कैप्चा कोड को टाइप करके “देखें” बटन को दबाएं।
- नए पेज से समग्र पोर्टल में परिवार के सदस्यों की लिस्ट को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है।
समग्र सदस्य कार्ड ऑनलाइन प्रिंट करना
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए।
- होम पेज पर “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” विकल्प को चुने।
- फिर “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें” विकल्प को चुने।
- नए पेज में अपनी सदस्य समग्र आईडी संख्या दर्ज़ करें।
- फिर दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज़ करके “देखें” बटन को दबाए।
- प्राप्त समग्र आईडी के डिटेल्स को चेक करें।
- फिर “समग्र आईडी प्रिंट करें व डाउनलोड” कर सकते है।
Samagra id Download से जुड़े प्रश्न
समग्र आईडी क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार 9 अंको की विशिष्ठ पहचान संख्या नागरिक परिवारों को देकर विभिन्न सरकारी सेवाओं को सुनिश्चित करेगी।
समग्र आईडी को कैसे डाउनलोड करें?
समग्र पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर समग्र सदस्य आईडी एवं परिवार आईडी से समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है।
राशन कार्ड पात्रता पर्ची बनाने में समग्र आईडी की जरूरत होगी?
जी हाँ, नई राशन कार्ड पात्रता पर्ची के आवेदन में समग्र परिवार आईडी चाहिए।
समग्र आईडी मध्य प्रदेश के लिए हेल्पलाइन नम्बर क्या है?
एमपी समग्र आईडी से जुडी जानकारी पाने के लिए हेल्पलाइन नम्बर +917552-700800 है।