How to Activate Windows 10 Free 2023 – Tested and Works

How to Activate Windows 10 Free– पिछले कई दशको से माइक्रोसॉफ्ट विंडो फ्लेटफॉर्म कंप्यूटर और डेस्कटॉप पर बहुत अधिक उपयोग होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम है। विंडो के पुराने वर्जन को इस्तेमाल करने वाले यूजर विंडो 10 को फ्री (Activate Windows 10 Free) में एक्टिवेट करके अच्छे फीचर्स का अनुभव ले सकते है। विंडो के पुराने संस्करण में विंडो 98, NT, 2000 एवं Xp थे और इनके बाद भी विंडो को अपग्रेड करके Window 7, 8, 8.1 और 10 आ चुके है। किन्तु आज भी विश्वभर में ऐसे विंडो यूजर कम ही है जो कि इसकी लीगल माइक्रोसॉफ्ट विंडो को एक्टिवेट करके डेस्कटॉप चला रहे होंगे।

activate windows 10 free
windows 10 free activation

Activate Windows 10 Free

Activate Windows 10 Free बहुत से लोग अपना नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेते है या पुराने यूजर्स को भी किसी कारण जैसे हार्ड डिस्क ख़राब होना, विंडो क्रैश होना इत्यादि से एक बार फिर से विंडो को इनस्टॉल करने की जरुरत हो जाती है। ऐसी स्थिति में यूजर को अपने सिस्टम में काम को जारी रखने के लिए विंडो को एक्टिवेट करना पड़ता है। बिना विंडो एक्टिवेट किये कोई भी यूजर अपने कंप्यूटर को कस्टमाइज भी नहीं कर पायेगा। विंडो के बहुत से पुराने और नए यूजर्स को ऐसा लगता है कि Window 10 एक फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर है किन्तु ऐसा नहीं है। अगर कोई यूजर विंडो की Original CD को खरीदता है तो उसे 8-9 हजार रूपये में लाइसेंस मिलेगा।

यू तो यूजर विंडो 10 को फ्री में ही इंटरनेट के जरिये डाउनलोड कर सकते है। लेकिन इसमें एक समस्या भी है कि वे यूजर्स विंडो को सिस्टम पर एक्टिवेट नहीं कर पाते है चूँकि ये विंडो की ओरिजिनल कॉपी नहीं होती है। साथ ही कुछ यूजर तो ऐसे भी होते है जो विंडो 10 को सिस्टम पर इस्तेमाल करते समय Activate Window के नोटीसिफिकेशन से परेशान रहते है। लेकिन अब ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है चूँकि Windows 10 को बड़ी सरलता से कंप्यूटर पर एक्टिवेट कर सकते है।

Windows 10 : Free Activation

इस लेख में आप Window 10 को एक्टिवेट करने का सरल एवं सुरक्षित मेथड जान पाएंगे। साथ ही ये प्रक्रिया एकदम निःशुल्क भी रहने वाली है। इस तरीके के इस्तेमाल करने पर आपकी विंडो की प्राइवेसी भी कायम रहेगी चूँकि विंडो के ऊपर ही यूजर के सभी प्रोग्राम एवं सॉफ्टवेयर रन होते है। आपके पास विंडो 10 का कोई सा भी एडिशन हो जैसे – Home, Pro, Education, Enterprise, ये तरीका इन सभी पर सही तरीके से कारगर होगा। जिन भी विंडो यूजर्स ने इंटरनेट के माध्यम से विंडो 10 की ISO फॉर्मेट फाइल को डाउनलोड किया होगा। उनको विंडो के इनस्टॉल होने के 1 महीने बाद विंडो एक्टिवेशन के मैसेज दिखने लगते है।

Window 10 एक्टिवेटर क्या है?

यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर टूल है जोकि एक पायरेटेड Window 10 की कॉपी को असली विंडो में बदल देता है। इस सॉफ्टवेयर को ही Activate Windows 10 Free कहा जाता है। किसी भी यूजर को इंटरनेट पर बड़ी आसानी से Window 10, 8, 7 आदि सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के एक्टिवेटर मिल जायेंगे।

Window Activator डाउनलोड kese kare

  • सबसे पहले तो आपने Window Activator को अपने सिस्टम में डाउनलोड करना है और इस एक्टिवेटर का नाम “KMS Activator” है।
  • आपने गूगल पर जाकर “kmspico software” वर्ड को सर्च करना है और आपको इसकी वेबसाइट को क्लिक करना होगा।
    download kmspico software
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “नए वर्जन का डाउनलोड बटन” चुनना है।choosing latest version of kmspico software
  • अगले पेज में आपको सॉफ्टवेयर के डिटेल्स देखने के बाद “Download” बटन दबाना है।
  • एक्टिवेटर की फाइल आपको RAR फॉर्म में मिलेगी जिसको आपने राइट क्लिक करके “EXTRACT HERE” विकल्प चुनना होगा।
  • इसके बाद आपसे Password माँगा जायेगा जोकि आपको kmspico की वेबसाइट के नए वर्जन बटन के नीचे लिखा मिलेगा। entering password
  • आपके My Computer में सेट आप .exc फॉर्मेट में आ चुका है और आपको आइकन पर राइट क्लिक करके “Run as Administator” विकल्प को 2 से 3 बार चुनना है। choosing run as admin option
  • आपको एक नोटिस मिलेगा जिसमे आपने “Ignor” विकल्प चुनना है। choosing ignor option
  • इसके बाद के मैसेज में अपने “Yes और I accept” करते हुए Set Up इनस्टॉल करना है।
  • सभी यूजर्स को विंडो को सिस्टम पर एक्टिवेट करने के दौरान एक बात जरूर ध्यान रखनी है कि विंडो को एक्टिवेट करते समय सभी सेक्युरिटी सॉफ्टवेयर को डिसएबल करना होगा। switch off security

Window 10 Activate करने का तरीका

  • kmspico फाइल को एक्सट्रेक्ट कर लेने के बाद आपको KMS एक्टिवेटर को खोलना है।
  • इसको खोलने के बाद ही आपको स्क्रीन पर नयी विंडो मिलेगी। इस विंडो में आपने “Activation Button” के जरिये विंडो को एक्टिवेट करना है।
  • आप “Activation” विकल्प को दबाकर अपनी विंडो को एक्टिवेट कर सकेंगे। choosing activation option
  • जब आप एक्टिवेट बटन को चुनते है तो आपको कुछ समय तक इंतज़ार भी करना है।
  • इसके बाद आपकी विण्डो Activate हो जाएगी।
  • आपको सिस्टम की स्क्रीन पर एक मैसेज भी मिलेगा कि आपकी विंडो एक्टिवेट हो गयी है।

विंडो के एक्टिवेशन होने के बाद अगर आप देखना चाहते है कि विंडो एक्टिवेट हुई है या नहीं। इसके लिए आपको अपने सिस्टम में “This PC” आइकॉन पर राइट क्लिक करने के बाद मेनू में से “Properties” विकल्प चुनना है। इसके बाद आप विंडो 10 के डिटेल्स देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें :- कंप्यूटर की सभी बेसिक जानकारी? [2023]

Window 10 Activate: डिजिटल लाइसेंस से

  • विंडो के एक्टिवेशन के शुरू होने पर आपको एक विकल्प “Not Have a Product Key” विकल्प को चुनना है।
  • आपने अपने लिंक्ड माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के साथ विंडो 10 में Set Up एवं Login करना है।
  • इसके बाद सिस्टम में विंडो 10 ऑटोमेटिक रूप से एक्टिव हो जाएगी।
  • अगर आपने कुछ हार्डवेयर चेंज किये है तो आपको कुछ स्टेप्स करने होंगे।
  • आपको Window Key को दबाना है और Setting विकल्प के अंदर Update & Security > Activation में जाना है।
  • विंडो एक्टिवेट नहीं होने पर आपने “Troubleshooting” विकल्प में जाना है।
  • यहाँ “Activate WIndow” विकल्प को चुनकर एक्टिव करें। आप चाहे तो “If I have recently changed the hardware on this device” विकल्प चुने।
  • इसके बाद इस्तेमाल हो रहे Device का चुनाव करें।
  • आखिर में आपने “Activate” बटन को दबाना होगा।
  • इसके बाद आपके सिस्टम में Window 10 एक्टिवेट हो जाएगी।

Window 10 Activate : प्रोडक्ट-की के साथ

  • सिस्टम में विंडो एक्टिवेटर के इनस्टॉल होने के बाद आप ये प्रक्रिया करेंगे।
  • अपने विंडो-की और इसके बाद Setting Update Security एवं Activation विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद अपने “Change Product Key” विकल्प चुनना है।
  • आपको एक पॉप-अप मिलेगा इसमें आपने “प्रोडक्ट-की” को टाइप करके “NEXT” बटन दबाना है।
  • इसके बाद आप “Activate” विकल्प चुन लें।

Activate Windows 10 Free से जुड़े प्रश्न

विंडो 10 को फ्री में कैसे ले?

विंडो 7/ 8 के यूजर एकदम फ्री में विंडो 10 पर अपग्रेड हो सकते है। इसके लिए आप इनस्टॉल डिस्क (मिडिया निर्माण उपकरण सहित बना) अथवा विंडो को अपडेट करके अपग्रडेशन कर सकते है।

विंडो एक्टिवेशन वाटरमार्क कैसे हटाते है?

अपने “Window Powershell” पर राइट क्लिक करना है और “Run As Administrator” विकल्प चुनना है। नए पेज में आपने “slmgr/ renew” दर्ज़ करके Enter बटन दबाना है।

Windows 10 का अपडेट वर्जन का साइज क्या है?

इस समय Windows 10 का लेटेस्ट साइज़ करीबन 6 GB है। सभी यूजर विंडो को अपने सिस्टम पर अपडेट करने से पहले अपनी फाइल्स का बैकअप जरूर सुनिश्चित कर लें।

Windows 10 को कैसे डाउनलोड करें?

माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री मिलता है। यहाँ यूजर्स के लिए विंडो डाउनलोड करने की सुविधा है। विंडो 10 (.iso) फॉर्मेट में मिलेगी, जिसे आपको पेन ड्राइव, सीडी-डिविड़ी में कॉपी करना है।

Leave a Comment

Join Telegram