केंद्र सरकार ने देश में रहने वाले वंचित वर्ग के नागरिको के लिए पीएम आवास योजना को तैयार किया है। सरकार की आवास योजना में जिन लोगों ने आवेदन किया है वे Beneficiary List को ऑनलाइन पोर्टल पर चेक भी कर सकते है। सरकार योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर लाभार्थियों की सूची को अपलोड करती है तो आवेदन करने वाले लोगों को यह जरूर देखना चाहिए कि उनका नाम इस लिस्ट में है अथवा नहीं है। सरकार ने इस योजना के माध्यम से साल 2024 तक देश के प्रत्येक गरीब परिवार को अपना पक्का मकान दिलवाना है। इस लेख के अंतर्गत आपको पीएम आवास योजना में लाभार्थियों की लिस्ट देखने की जानकारी दी जा रही है।

rhreporting.nic.in New List पीएम आवास योजना
लेख का विषय | पीएम आवास स्कीम लिस्ट |
सम्बंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
उद्देश्य | निर्धन नागरिक को आवास देना |
लाभार्थी | देश के गरीब नागरिक |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | rhreporting.nic.in |
पीएम आवास योजना
भारत सरकार ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको के अपने घर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए “प्रधानमंत्री आवास योजना” को शुरू किया है। PMAYG योजना का उद्देश्य सभी वंचित लोगो को अपना घर खरीदने में मदद देना है। यह योजना समाज के अति गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को अपना घर लेने में मदद देगी। सरकार की इस ग्रामीण आवास स्कीम को पहले समय में ‘इंदिरा आवास योजना’ कहते थे। वर्तमान सरकार ने इस योजना का लक्ष्य साल 2022 तक सभी नागरिको को घर देने का रखा था किन्तु समय के साथ इस योजना में लक्ष्य को साल 2024 तक बढ़ा दिया गया है। यह योजना लाभार्थी व्यक्ति को 25 मीटर का पक्का मकान (आधारभूत सुविधाओं के साथ) प्रदान करती है।
ग्रामीण पीएम आवास योजना की पात्रताएँ
- जिस परिवार का कोई सदस्य 16 से 59 वर्ष के मध्य की उम्र का न होने पर प्राथमिकता के पात्र होंगे।
- जिन परिवार में एक महिला मुख्य सदस्य है और कोई अन्य बालिग मेंबर नहीं है तो वे परिवार प्राथमिकता के पात्र होंगे।
- परिवार का कोई भी सदस्य 25 साल से ज्यादा पढ़ाई ना किया हो।
- घर में कोई दिव्यांग सदस्य हो एवं कोई अन्य बालिग़ सदस्य न हों।
- इस प्रकार के कुछ ऐसे पात्र परिवार होंगे जिनको गाँव के क्षेत्र में तय किया जायेगा।
पीएम आवास योजना में दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- पता प्रमाण-पत्र
- घर का नक्शा
- स्टीमेट
- पक्का घर ना होने के प्रमाण-पत्र
पीएम आवास योजना लाभार्थी लिस्ट देखना
- सबसे पहले आपने योजना के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट rhreporting.nic.in को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर दाई ओर “FTO Transation summary” विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद आपने “स्वीकृत वित्तीय वर्ष के अनुसार” को टिक देना है।
- अब आप “स्वीकृत वित्तीय वर्ष” को टिक दें।
- अब “प्रधानमंत्री आवास योजना” को चुनना है।
- आपको लाभार्थी सुची प्रदर्शित होगी।
- यहाँ आप अपना नाम देख सकते है।
- आप चाहे तो ऊपर दायी ओर दिख रहे डाउनलोड बटन से लिस्ट को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है।
PMAY-ग्रामीण लाभार्थी सूची (रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना)
- सबसे पहले आपने पीएम ग्रामीण आवस स्कीम के आधिकारिक पोर्टल rhreporting.nic.in को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज की मेनू में “Stakeholders” विकल्प चुनना है।
- इस विकल्प के टैब में ही आपने “IAY/ PMAGY Beneficiary” विकल्प को चुनना है।
- रजिस्ट्रेशन मेनू में नीचे दायी ओर आपने “Advanced Search” विकल्प को चुनना है।
- अब आपको कुछ विवरणों जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत को दर्ज़ करना है।
- इसके बाद आपको पिता/ पति/ पत्नी का नाम, BPL खाता संख्या, स्वीकृति पत्र इत्यादि विवरण को देने के बाद “Search” बटन को दबाना है।
- इसके बाद आपको पीएम-ग्रामीण आवास की लिस्ट प्राप्त हो जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट चेक करना
- सबसे पहले आपने पीएम आवास स्कीम के आधिकारिक पोर्टल http://rhreporting.nic.in को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर आपको “Stakeholders” विकल्प को चुनना होगा।
- इस विकल्प के टैब में ही आपने “IAY/ PMAGY Beneficiary” विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद आपको अगले पेज में अपने “Registration Number” को भी दर्ज़ करके “SUMBIT” बटन को दबाना है।
- अगले पेज पर आपको योजना के लाभार्थियों की पूरी सूची मिल जाएगी।
- इस सूची में अपने नाम को सुनिश्चित करने के बाद आप योजना का पूरा लाभ ले सकते है।
फ़ोन नंबर से लाभार्थी सूची देखना
यदि आप अपने पंजीकृत फ़ोन नंबर की मदद से लाभार्थी लिस्ट देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना है। इसके बाद आपको प्रदान किये स्थान पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज़ करके “Submit” बटन दबाना है। इसके बाद आप पीएम आवास योजना की लिस्ट एवं इससे सम्बंधित विवरणों को देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें :- PM Awas Yojana: ऑनलाइन आवेदन
पीएम आवास योजना के लाभ
- यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को अपना पक्का घर प्रदान करने में मदद करती है।
- केंद्र सरकार योजना के माध्यम से लाभार्थियों को 3 भिन्न किस्तों में वित्तीय सहायता देगी।
- इस प्रकार से यह योजना देश के ग्रामीण गरीब परिवार को अपने घर का सपना पूरा करने में मदद करेगी।
- इस योजना के लाभार्थी को कुल 40 हजार रुपयों की 3 किस्ते मिलती है यानी कि लाभार्थी को 1 लाख 20 हजार रुपए की वित्तीय मदद मिल जाएगी।
- इस राशि की मदद से बेघर ग्रामीण नागरिक लाभार्थी अपने खुद का सपना पूरा कर सकेंगे।
योजना में अयोग्य नागरिको की जानकारी
सरकार ने आवास योजना के अंतर्गत कुछ ऐसी शर्ते भी रखी है जिनके कारण एक आवेदक योजना में अयोग्य हो सकता है। ये शर्ते निम्न प्रकार से है –
- आवेदक के पास मोटर चलित गाडी, दो पहिला गाडी एवं खेती उपकरण हो।
- किसी आवेदक के पास 50 हजार रुपए के समान अथवा इससे भी अधिक सीमा का किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) होने पर वह अयोग्य होगा।
- परिवार का कोई भी एक सदस्य सरकारी नौकरी में हो और 10 हजार रुपए से ज्यादा वेतन मिलता हो।
- प्रॉपर्टी टैक्स देने वाला व्यक्ति एवं उसके पास फ्रिज अथव लैंडलाइन सुविधा हों।
पीएम आवास योजना की लिस्ट कैसे तैयार होती है?
देश में साल 2011 में सामाजिक-आर्थिक और जाति की जनगणना में वित्तीय रूप से पिछड़े नागरिको को मदद देने के लिए 640 से ज्यादा जिलों में पहली पेपरलेस जनगणना हुई थी। इस प्रकार से इन वित्तीय केटेगरी के अंतर्गत आने वाले नागरिको को घर दिलवाने में सहायता दी जाती है। केंद्र सरकार इस आवसीय स्कीम के अंतर्गत आपने वाले पात्र उम्मीदवारों की पहचान एवं चुनाव करने में SECC 2011 को ध्यान में रखती है। इसके अतिरिक्त योजना की लिस्ट को तैयार करने में पंचायतो एवं तहसीलों से विमर्श भी करते है।
लाभार्थी लिस्ट के लिए केंद्र से राज्य सरकार को निर्देश
- लाभार्थी के नेतृत्व में अपने परिवार के लिए घर बनाने में सब्सिडी के रूप में धनराशि केंद्र/ राज्य सरकार सीधे बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर करेगी।
- व्यक्तिगत घर निर्माण के प्रोजेक्ट को स्वीकृति देने के पूर्व आधार/मतदाता पत्र/ दूसरा पहचान नंबर अथवा व्यक्ति के मूल जिले के राजस्व प्राधिकरण द्वारा घर के मालिकाना अधिकार का प्रमाण-पत्र और बैंक अकाउंट नंबर सहित पात्र व्यक्तियों की इलेक्ट्रॉनिक सूची को बनायेगे।
PMAY ग्रामीण का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना
पीएम आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्र के लिए किफायती मकान मुहैया करवाने में बहुत फायदा मिला है। इस कार्य को और सुविधाजनक तरीके से करने के उद्देश्य से सरकार ने “आवास” नाम की मोबाइल ऐप को भी तैयार किया है। सम्बंधित व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से स्कीम के कार्य एवं सब्सिडी के स्टेटस की जानकारी ले सकेंगे। आवास ऐप के प्रयोग से मॉनिटरिंग लॉगिन, लाभार्थी लॉगिन, FTO ट्रैकिंग, लाभार्थी सर्च एवं वर्तमान मकान के स्टेटस को अपलोड करने के काम हो सकेंगे। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने आवास ऐप को विकसित किया है।
PMAY योजना की विशेषताएँ
- सभी को अपना घर – केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2024 तक दो फेज में 2.9 करोड़ पक्के मकान बनाने की योजना है। इसक स्कीम में पहला फेज तो पूर्ण हो गया है और दूसरे फेज की तैयारी है।
- रोजगार के अवसर – कम मूल्य के घरों के साथ ही योजना के लाभार्थियों को मनरेगा रोजगार अधिनियम के अंतर्गत 90 से 95 दिनों का रोजगार भी मिल जाएगा।
- लोन की सुविधा – घर निर्माण कार्य के लिए किसी भी फाइनेंसियल आर्गेनाईजेशन से लोन ले सकते है। यह संस्थान एवं लोन पूरी तरह से अधिकृत होना चाहिए एवं लोन राशि 70 हजार रुपए तक हो।
- कैश मदद – पीएम ग्रामीण आवास योजना में मकान को बनाने के लिए 1.2 लाख रुपए (मैदानी क्षेत्र) एवं 1.3 लाख रुपए ( पर्वतीय क्षेत्र) की नकद मदद भी दी जाएगी।
- शौचालय मदद – केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एवं दूसरी स्कीम के माध्यम से टायलेट को बनाने के लिए व्यक्ति को 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
- हाउसिंग इकाई का आकार – पुराने समय के हाउसिंग इकाई के कम से कम आकार 20 वर्ग मीटर में वृद्धि करके 25 वर्ग मीटर किया है।
- मकान का डिजाइन – योजना के लाभार्थी को मौषम, भौगोलिक स्थिति, संस्कृति एवं मकान को बनाने से जुड़े दूसरे प्रथाओं के अनुसार अपने मकान के डिजाइन को चुनने का विकल्प रहेगा।
पीएम आवास योजना में लाइट हाउस प्रोजेक्ट
आवास एवं शहरी मामलो की मिनिस्ट्री ने PMAY स्कीम में ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ नाम की स्कीम को भी शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत मंत्रालय के लक्ष्य विभिन्न नवीन निर्माण तकनीकों को पहचानना एवं उनको मुख्यधारा में लेकर आना है। इस परियोजना का लक्ष्य पर्यावरण के अनुकूल, आपदारोधी, नवीन निर्माण तकनीक को सपोर्ट करना। यह एक प्रकार की वैकल्पिक मकान निर्माण तकनीक है जिसको उस इलाके के भू-जलवायु एवं जोखिमयुक्त हालातों के अनुकूल बनाया गया है। देश के छह प्रदेशों के भिन्न-भिन्न जगहों पर छह विभिन्न ‘लाइट हाउस प्रोजेट्स’ को बनाने के लिए कड़ी ऑनलाइन बिडिंग प्रक्रिया के पश्चात 6 प्रौद्योगिकी सप्लायर को काम दिया गया है। इन प्रोजेक्ट्स में निर्माण एजेंसी को बनाने की समयसीमा साइट ट्रांसफर की तिथि से 12 माह से ज्यादा नहीं होगी।
पीएम आवास योजना हेल्पलाइन नंबर
यदि किसी व्यक्ति को पीएम आवास योजना में आवेदन एवं पात्रता को लेकर अथवा अन्य किसी प्रकार की जानकारी की जरुरत है तो वह अपनी बात को योजना के हेल्पलाइन नंबर से पहुँचा सकते है। योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6446 पर संपर्क कर सकते है। आप चाहे तो योजना की ईमेल आईडी pmayg@gov.in पर अपनी बात ईमेल से भी भेज सकते है।
पीएम आवास योजना से जुड़े प्रश्न
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?
इस योजना के माध्यम से देशभर के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को अपना घर उपलब्ध करवाने के कार्य होता है। यह स्कीम निम्न आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग एवं झोपड़ियों में रहने वाले नागरिको को अपना पक्का घर दिलवाती है।
पीएम आवास योजना में आवेदन कैसे करें?
कोई भी गरीब व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकता है। सबसे पहले आपने अपनी पात्रता को चेक करना है। पात्रता पूर्ण होने पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आधार कार्ड न होने पर पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा?
नहीं, पीएम आवास योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म उम्मीदवार के आधार संख्या दर्ज़ करने पर ही खुलता है। साथ ही आधार कार्ड के बगैर ऑफलाइन आवेदन भी नहीं हो सकेगा।