Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023: राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक आवेदन प्रक्रिया

ओलम्पिक खेल अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली बहु – खेल प्रतियोगिता है, यह पूरी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है, इस प्रतियोगिता में विश्व के सर्वश्रेष्ठ एथलिट भाग लेते है, और अपने देश का प्रतिनिधित्व करते है, तथा ओलम्पिक खेल की समय अवधि को ओलंपियाड कहते है।

वर्तमान समय में नौजवानों में खेलों को लेकर भागीदारी की भावना बढ़ रही है, इसी कारण राजस्थान सरकार ने राज्य के कुशल खिलाडियों को अपनी प्रतिभा ना दिखा पाने पर सहायता देने का निर्णय लिया है।

इस प्रकार के खिलाडियों को चयनित करके उनके हुनर के अनुसार उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा, राजस्थान सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण नागरिकों में खेल को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन की योजना बनाई है।

राजस्थान सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं संचालित की गयी है जिसकी सूची आप यहाँ से देख सकते है।

Rajasthan Gramin Olympic Khel
Rajasthan Gramin Olympic Khel – राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता

एक अनुमान के अनुसार प्रदेश के लगभग 30 लाख नागरिक राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है। इस प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संचालन एवं आयोजन के लिए प्रदेश सरकार से 40 करोड़ रुपयों का बजट प्रस्तावित हुआ है।

खेलों की प्रतियोगिता में 6 प्रकार के खेलों का आयोजन होगा, जो कि कबड्डी, खो-खो, शूटिंग बॉल, बॉलीवाल, टेनिस एवं क्रिकेट है।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल

राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से ऐसे व्यक्ति है, जो अच्छी खेल प्रतिभा रखने के बाद भी माली हालात के कारण खेल का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है, प्रदेश में इस प्रकार के लोगों के लिए राज्य सरकार ने राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता को शुरू किया है।

इस खेल प्रतियोगिता के द्वारा प्रदेश के हर जिले से हुनरमंद खिलाडियों को चुनकर उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाता है।

सभी इच्छुक खिलाड़ी मोबाइल ऐप एवं आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है, इसके अतिरिक्त ऑफलाइन माध्यम से भी उम्मीदवार अपना आवेदन भेज सकते है।

Rajasthan Gramin Olympic Khel Key Points

योजना का नामराजस्थान ग्रामीण ओलंपिक
सम्बंधित विभागराजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद
उद्देश्यखेल प्रतियोगिता में भागीदारी देना
लाभार्थीप्रदेश के नागरिक
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन/ ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.rssc.in/

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के उद्देश्य

प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह खेल महाकुम्भ प्रदेश में अविश्मरणीय खेल का वातावरण निर्मित करेगा।

इसके माध्यम से प्रदेश के गाँव-ढाणी की खेल प्रतिभाओं को राज्य स्तर तक आने का अवसर मिलेगा, इस प्रकार से प्रदेश को भविष्य के भावी खिलाडी मिलने वाले है।

राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक की मुख्य विशेषता यह है, कि इसमें किसी भी आयु वर्ग का नागरिक भागीदारी कर सकता है।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक के मुख्य तथ्य

  • प्रतियोगिता का आयोजन कॉमन वेल्थ खेल 2010 के डिस्क थ्रो स्वर्ण पदक विजेता सादुलपुर विधायक एवं खेल परिषद् की अध्यक्ष कृष्णा पुनिया करेंगे।
  • खेलों में हिस्सा लेने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, प्रदेश के किसी भी गाँव का व्यक्ति ओलम्पिक में भाग ले सकता है।
  • अनुमान के अनुसार प्रदेश के लगभग 30 लाख नागरिक राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है
  • इन अनुमानित लोगों में 20 लाख पुरुष एवं 10 लाख महिला आवेदक है।
  • कबड्डी खेल के लिए सर्वाधिक 11 लाख आवेदन प्राप्त हुए है।
  • Olympic Khel के लिए 40 करोड़ रुपयों का बजट आवंटित हुआ है।
  • प्रदेश के खेल एवं शिक्षा विभाग को यह बजट ग्रामीण स्तर पर खेल सुविधाएँ देने के लिए दिया जा रहा है।
  • खेलों में जीतने वाले अभ्यर्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा
  • अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ होंगे।

ओलम्पिक प्रतियोगिता में शामिल खेलों की सूची

  • क्रिकेट
  • कबड्डी
  • खो – खो
  • शूटिंग बॉल
  • बॉलीबाल
  • टेनिस

आवेदन हेतु पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का स्थानीय निवासी होना है।
  • व्यक्ति प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र से हो।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल के बच्चों से लेकर बड़े सभी नागरिक आवेदन कर सकते है।

Rajasthan Gramin Olympic Khel प्रतियोगिता आवेदन प्रक्रिया

  • राजस्थान राज्य खेल कॉउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rssc.in/ में जाएं।
  • होम पेज पर नीचे की ओर “रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल” विक्लप पर क्लिक करें। Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023: राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक आवेदन प्रक्रिया
  • अब ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म प्राप्त होगा, इसमें मांगी गयी सभी जानकारी जैसे – नाम, जिले का नाम आदि दर्ज करें।
  • अब फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि अपलोड कर दें। Rajasthan Gramin Olympic Khel - online application form
  • दर्ज की गयी जानकारी एक बार चेक कर लें, और फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • यह सभी चरण पूर्ण करने के बाद आपका ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

Gramin Olympic Khel में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • अपने गाँव से सम्बंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर ओलंपिक प्रतियोगिता का आवेदन पत्र प्राप्त कर लें।
  • आवेदक फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों को संलग्नित कर दें।
  • अब अपना आवेदन फॉर्म एक बाद पढ़कर जाँच ले, और ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर दें।
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा हो जायेगा।

ग्रामीण ओलम्पिक के आयोजन के स्तर

ओलम्पिक खेलों का आयोजन प्रदेश में चार स्तरों पर होना है – ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर, जिला एवं राज्य स्तर, आयोजन के लिए सभी प्रकार की जरुरी तैयारी कर ली गयी है।

अधिकारी के अनुसार पंजीकरण करवाने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा हो सकेंगे, इसके लिए उम्मीदवार अपना नाम सम्बंधित पंचायत के प्रधानाचार्य अथवा शारीरिक शिक्षक के पास लिखवा सकते है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री की बजट घोषणा संख्या – 62 के अनुसार ग्राम/ ब्लॉक/ जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता के माध्यम से नयी प्रतिभाओं को खोजकर राज्य स्तर तक लाने का प्रयास किया जाएगा।

प्रतियोगिताओं का वर्गखेल की तिथिसमयावधि
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता

Rajasthan Olympic Khel मोबाइल एप्लीकेशन

  • आवेदक स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल का ऐप इंस्टॉल कर लें। Rajasthan Gramin Olympic Khel - mobile app
  • ऐप को ओपन कर लें।
  • ऐप के होमपेज पर आपको लॉगिन पेज दिखेगा।
  • इसके बाद बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर टाइप कर दें, आपको मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी का सत्यापन “verify” कर लें।
  • अब आपको राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल का ऑनलाइन आवेदन पत्र मिलेगा।
  • इस आवेदन पत्र में मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज़ कर दें, और “Register” बटन को दबा दें।
  • इस प्रकार से मोबाइल ऐप के द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल में आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

Rajasthan Gramin Olympic Khel सम्बंधित प्रश्न

ग्रामीण खेल योजना क्या है?

इस खेल प्रतियोगिता के द्वारा प्रदेश के हर जिले से हुनरमंद खिलाडियों को चुनकर उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाता है।

राजस्थान ग्रामीण प्रतियोगिता में कौन कौन से खेलों को शामिल किया गया है ?

ग्रामीण प्रतियोगिता में कबड्डी, बॉलीवॉल, हॉकी, शूटिंग बॉलीवॉल, खो-खो एवं टेनिस बॉल आदि खेलों को शामिल किया गया है।

खेल प्रतियोगिता में आवेदन की प्रक्रिया क्या है ?

उम्मीदवार प्रतियोगिता में आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकता है।

राजस्थान ग्रामीण प्रतियोगिता में कितना बजट निर्धारित है?

राजस्थान ग्रामीण प्रतियोगिता में 40 करोड़ रुपयों का बजट निर्धारित किया गया है।

Leave a Comment

Join Telegram