वर्ष 2004-2005 में राजस्थान सरकार के द्वारा आपकी बेटी योजना प्रारम्भ की गयी। इस योजना के अंतर्गत वह बालिकाएँ आती हैं जो की निर्धन हो माता या पिता में से कोई एक न हो। उन बालिकाओ की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना (Rajasthan Aapki Beti Yojana)को शुरू किया गया। अभिभावक के चले जाने से घर की आर्थिक स्थिति डगमगा जाती है। जिससे बच्चे अपने परिवार के विषय में ज्यादा चिंतन करने की वजह से डिप्प्रेशन का शिकार हो जाते है।
और उनकी घर की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो जाती है उनको अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। इस वजह से छात्राओं को या तो कही जॉब करनी पड़ती है या मजदूरी करनी होती है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उनका विवाह करा दिया जाता है इसलिए बालिकाएँ शिक्षा लेने में पूर्ण रूप से असमर्थ होती है और उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती है।

राजस्थान की सरकार उन छात्राओं को आर्थिक सहायता देती है। पिछले वर्षो में पहली कक्षा से ले के आठवीं 1100 रुपये रूपी प्रत्येक वर्ष नौवीं से बारवी के छात्रों को1500 रुपये प्रतिवर्ष मिलते थे। सरकार ने महगाई को मध्यनज़र रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक के छात्राओं को 2100 रुपये की धनराशि तथा 9वी कक्षा से 12 वी कक्षा तक के छात्रों को 2500 रुपये तक की धनराशि मिलेगी जिससे छात्राये परिवार की आर्थिक स्थिति का चिंतन किए बिना इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
राजस्थान आपकी बेटी योजना
योजना का नाम | राजस्थान आपकी बेटी योजना |
प्रारम्भ | राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू |
लाभ के इच्छुक | राजस्थान की छात्राएं |
वर्ष | सन 2004 -2005 |
ऑफिशियल वेबसाइड | https://rajshaladarpan.nic.in/ |
आवेदन | ऑफलाइन /ऑनलाइन |
(फॉर्म) राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन
राजस्थान आपकी बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है यह है कि अनाथ बच्चो को साक्षर बनाना जिनकी आर्थिक स्थिति खराब हो और माता या पिता न हो जिससे उनकी शिक्षा में रुकावट न आये और वह भविष्य में अपने सपने को साकार कर सके पूर्ण शिक्षा ले सके।
Rajasthan Aapki Beti Yojana के लाभ
- इस योजना का लाभ निर्धन वर्ग की छात्राये ले सकती है जिन छात्राओं के माता- पिता न हो या दोनों में से एक न हो।
- पिछले कुछ वर्षो के मुताबिक़ अब अधिक धनराशि आवेदक को प्राप्त होगी।
- छात्राएं योजना का लाभ लेकर अच्छे से अध्ययन कर सकती है।
- इस योजना की मदद से छात्राए आगे बढ़ेंगी फ्यूचर में अपने सपने को साकार करके माता पिता का नाम रोशन करेंगी।
राजस्थान आपकी बेटी योजना के मुख्य डॉक्यूमेंट
Rajasthan Aapki Beti Yojana में आवेदन के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य हैं।
- रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
- अभिभावक का डेथ सर्टिफिकेट
- आधारकार्ड,पेनकार्ड
- लास्ट ईयर का रिजल्ट
- इनकम सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट डिटेल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- फ़ोन नंबर
निर्धन छात्राओं को दी जाने वाली आर्थिक मदद
कक्षा | आर्थिक रूप से मदद करने हेतु दी जाने वाली धन राशि |
पहली कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये तक की धनराशि |
दूसरी कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये तक की धनराशि |
तीसरी कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये तक की धनराशि |
चौथी कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये तक की धनराशि |
पांचवी कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये तक की धनराशि |
छटवी कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये तक की धनराशि |
सातवीं कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये तक की धनराशि |
आठवीं कक्षा की छात्राओ को | 2100 रूपये तक की धनराशि |
नौवीं कक्षा की छात्राओ को | 2500 रूपये तक की धनराशि |
दशवी कक्षा की छात्राओ को | 2500 रूपये तक की धनराशि |
ग्यारहवी कक्षा की छात्राओ को | 2500 रूपये तक की धनराशि |
बारहवी कक्षा की छात्राओ को | 2500 रूपये तक की धनराशि |
राजस्थान आपकी बेटी योजना में पंजीकरण कराने की प्रक्रिया
राजस्थान आपकी बेटी योजना में पंजीकरण कैसे करें।
- राजस्थान आपकी बेटी योजना में आवेदनकर्ता को आवेदन करने के लिए सबसे सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइड पर जाना होगा।
- उसके पश्चात आवेदनकर्ता के सामने होम पेज ओपन होगा।
- वहां पर आपकी बेटी योजना का विकल्प आएगा आवेदनकर्ता उस विकल्प पर क्लिक करें आवेदक पत्र डाउनलोड करे।
- उसके बाद फॉर्म का प्रिंट निकलवाकर आवेदनकर्ता फार्म में सभी जानकारी सही से भरे।
- फॉर्म भरने के बाद अपने स्कूल के प्रधानाचार्य के पास फॉर्म को जमा करवाये।
- आवेदनकर्ता के प्रधानाचार्य द्वारा अटेस्टेड करने के पश्चात फार्म को सबमिट करें।
- आवेदनकर्ता अगर चाहें तो वह इस फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकता है।
Rajasthan Aapki Beti Yojana से सम्बंधित प्रश्न उत्त्तर
राजस्थान आपकी बेटी योजना किसके द्वारा शुरू की गयी ?
राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान आपकी बेटी योजना शुरू की गयी।
राजस्थान आपकी बेटी योजना से आप क्या समझते है ?
राजस्थान आपकी बेटी राजस्थान की छात्राओं की आर्थिक सहायता करने के लिए यह योजना बनाई गयी।
राजस्थान आपकी बेटी योजना किस वर्ष प्रारम्भ हुई ?
राजस्थान आपकी बेटी योजना 2004 -2005 में प्रारम्भ हुई।
इस योजना का लाभ कौन कौन ले सकते है ?
इस योजना का लाभ राजस्थान के वह छात्रा ले सकती है जिनके माता या पिता न हो और आर्थिक रूप से कमजोर हो।
इस योजना में कौन -कौन से दस्तावेज होने अनिवार्य है ?
ओरिजनल रेजिडेंट सर्टिफिकेट मोबाइल नंबर।
राजस्थान बेटी योजना आवेदनकर्ता पंजीकरण कैसे करा सकते हैं
राजस्थान बेटी स्कीम में आवेदनकर्ता आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा किस विद्यालय से अध्ययन करती हो?
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा या तो किसी सरकारी विद्यालय में पढ़ती हो या राजकीय विद्यालय में पड़ती हो।
इस योजना का लाभ कौन सी सी छात्राओं को नहीं मिलेगा ?
इस योजना का लाभ उन छात्राओं को नहीं मिलेगा जिनके माता पिता दोनों हो और किसी भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
हेल्प लाइन नंबर
यदि आवेदनकर्ता को इस योजना के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए हो तो आवेदनकर्ता हेल्प लाइन नंबर +91-6376248644 पर सम्पर्क कर सकता है।